मा
लदा डिवीजन में सुरक्षा पुरस्कार कार्यक्रम*
आज दिनांक 04.09.2023 को, श्री विकास चौबे, मंडल रेल प्रबंधक/मालदा ने चिकित्सा विभाग में उनके अनुकरणीय कार्य के लिए मालदा मंडल के मंडल रेलवे अस्पताल के ड्रेसर-बी, श्री तन्मय किशोर देब को सम्मानित किया।
इसके साथ ही डीआरएम/एमएलडीटी ने न्यू फरक्का के इंजीनियरिंग विभाग के ट्रैक मेंटेनर-IV श्री सिरिजोल मुर्मू और श्री पबित्रा कुमार मंडल को भी पुरस्कृत किया।
श्री प्रभात कुमार प्रभाकर, लोको पायलट/जी और श्री नीतीश कुमार, सहायक लोको पायलट, साहिबगंज को अप्रिय घटनाओं को रोकने और ट्रेन परिचालन में सुरक्षा सुनिश्चित करने में उनके प्रमुख योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
सुरक्षा से संबंधित उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रेलवे कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने और उनकी सराहना करने तथा जीवन बचाने और बड़ी विफलताओं को रोकने के लिए मालदा मंडल द्वारा हर पंद्रह दिन/पखवाड़े में सुरक्षा पुरस्कार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
पुरस्कार में एक पदक, प्रशस्ति प्रमाणपत्र और अनुकरणीय सुरक्षा कार्य का एक प्रशस्ति पत्र शामिल है।
डीआरएम/एमएलडीटी ने कहा कि पुरस्कार विजेताओं ने सराहनीय काम किया है और सुरक्षित कामकाज के लिए रेलवे कर्मचारियों द्वारा दिखाई गई ऐसी सतर्कता दूसरों को प्रेरित करेगी।
श्री श्यो कुमार प्रसाद, अपर मंडल रेल प्रबंधक।


0 comments: