thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मन की बात" एक अद्भुत पहल है:- संतोष कुमार 


आज नाथनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सबौर मंडल स्थित लोदीपुर ग्राम के बूथ नंबर 236 पर मन की बात का 104 एपिसोड क़ो जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने सुना।

इसकी जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने दी।


जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने मन की बात सुनकर कहा की मन की बात कार्यक्रम के जरिए हर बार एक नया अनुभव मिलता है।

यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रयान-3 सहित G-20, खेल जगत, स्वतंत्रता दिवस, संस्कृत भाषा की महत्वत्ता सहित भारत की विभिन्न उपलब्धियों और प्रेरणादायक तथा ज्ञानवर्द्धक बातों का उल्लेख किया।


सबौर मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा की आजादी के अमृत काल' में देश को एकात्मता के सूत्र में पिरोने की यह पावन यात्रा 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के भाव के साथ 140 करोड़ देश वासियों को जोड़ने जा रही है।


इस अवसर पर मनीष कुमार,जिला मिडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी,प्रवक्ता विनोद सिन्हा,कुमार श्रवण,पांडव कुमार निराला,शरद वाजपेयी,बूथ अध्यक्ष मिथलेश दास,भारत भूषण,नवीन,प्रकाश झा,रूबी देवी, संजय कुमार,सचिन कुशवाहा उपस्थित रहकर मन की


बात सुना।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक 27 अगस्त 2023 दिन रविवार को

 

 *NATIONAL SPORTS DAY* 


हमारे राष्ट्रीय कार्यक्रम अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की तरफ से दिए गए राष्ट्रीय कार्यक्रम 


          *CYCLOTHON 3.0* 


के तहत हमारी भागलपुर की तीनो शाखाओ, *भागलपुर शाखा, भागलपुर सिद्धि शाखा, भागलपुर उदय शाखा के* तत्वधIन से एक बहुत ही सुंदर कार्यक्रम अयोजित किया गयाI ईस कार्यक्रम का Route स्थानिय 

*लाजपत पार्क --क्राइस्ट चर्च विद्यालय -- जिला स्कूल -- नागरमल-- लाजपत पार्क*

 तय किया गया थाI

ईस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण *आस्था राइडर्स थे ,जो डॉ.वर्षा सिन्हा* द्वार संचIलित साइकिलिस्ट टीम है I करीब 200+ बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया जिन्हें मेडल, सर्टिफिकेट और जलपान में चिप्स ट्रॉफी बिस्किट फ्रूटीजूस और पानी की बोतल दी गईI

सभी भाग लेने वाले बच्चों में एवं बडो मे खेलकुद के प्रति काफी उत्साह- जोश थाI


कार्यक्रम में मंडल हमारे मंडलीय उपाध्याय रवि सराफ भैया ,मंडलीय मंत्री रचित बजाज भैया ,अश्विनी मोंटी भैया, आलोक बजाज मोंटी भैया, डॉक्टर वर्षा सिन्हा ,अश्विनी खटौर भैया, संजय सिन्हा जी ,अमित वर्मा सर ,अभिनव जी ,कोतवालीप्रभारी इत्यादि अतिथिगण मौजुद थे I


तीनो शाखाओं के अध्यक्ष अनिल कड़ेल, अर्चना मावंडिया, अर्पित जालान एवं सचिव विनीत बुधिया ,अंबिका शेखर ,राजीव गर्ग मौजुद थेI

साथ ही साथ हमारे तीनों शाखों के सदस्य रोशन सिंघानिया आयुष केजरीवाल, प्रदीप शिवानीवाला, जॉनी संथालिया, नितिन भुवनिया, अरुण बजाज, आयुष केडिया, आकाश गोयनका, कुणाल वर्मा, ध्रुव महेशेका आदि सदस्य मौजूद थे।



धन्यवIद....🙏

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक 27 अगस्त 2023 को मुर्तजा अली दरगाह किलाघाट सराय में छोटी मोहर्रम यानी चेहल्लुम त्यौहार को लेकर सेंट्रल मोहर्रम कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई जिस बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी संयोजक शहाबुद्दीन उर्फ वर्दी खान की जब के बैठक का संचालन सहसंयोजक महबूब आलम ने की जब के बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संयोजक डॉक्टर फारूक अली मौजूद थे जब के बैठक का धन्यवाद ज्ञापन सह संयोजक मोहम्मद तकी अहमद जावेद नेकी बैठक मैं संयोजक ने कहा की क्योंकि चेहल्लुम 8 अगस्त दिन शुक्रवार को होने जा रहा है इसलिए सभी अखाड़े के खलीफा को यह कहा गया है कि शुक्रवार को देखते हुए जुम्मा के अजान अपने मोहल्ले में सुने अखाड़े किला घाट से अपने-अपने मोहल्ले वापस हो जाएं अगर ऐसा नहीं करते इसकी जिम्मेदारी मोहल्ले के खलीफा होंगे हैं उनके खलीफा की जिम्मेदारी होगी शिया समुदाय के जीजा हुसैन ने कहा कि 7 अगस्त को आलम जुलूस मनाया जाएगा जब के बिहार सरकार द्वारा चेहल्लुम का छुट्टी 6 अगस्त को है इसको बदलकर 7 अगस्त को छुट्टी की मांग की गई भोला खान ने कहा पिछले मोहर्रम में कुछ छोटी सी घटना हुई थी पार्वती में और उसे घटना के कारण बहुत सारे माहौल को खराब करने की कोशिश की गई थी आज की बैठक में यह भी मांग किया गया कि उसकी घटना को देखते हुए जो दोषी है उसको बक्सा ना जाए और बेकसूर को फसाया न जाए वर्दी खान ने अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा सभी अखाड़े के खलीफा को टाइम का पालन करना चाहिए और अगर इसका पालन नहीं करते हैं तो उसकी जिम्मेदारी उनकी होगी और बैठक में सभी लोगों ने जिला प्रशासन से यह मांग किया मेला को देखते हुए और सभी अखाड़े को पुलिस बल द्वारा स्कॉट किया जाए और साथ ही यह भी मांग किया गया की सराय किला घाट मुर्तजा अली का दरगाह एवं शाहजांगी की मेला में जलापूर्ति के लिए पानी का टैंकर एवं मोबाइल एम्बुलेंस चलन शौचालय एवं सभी जगह पर पुलिस बल देने की मांग की है बैठक में मौजूद सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के सहसंयोजक प्रोफेसर एजाज अली रोज भोला खान मोहम्मद इम्तियाज मोहम्मद सिराजुल मोहम्मद इलियास नज़ाहट अंसारी मोहम्मद चांद मोहम्मद राजा मोहम्मद ताज सैयद जल हक मोहम्मद असलम मोहम्मद मेराजुल के अलावा ततारपुर के थाना प्रभारी श्रीकांत चौहान विश्वविद्यालय के थाना प्रभारी मोहम्मद दिलशाद के अलावा सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 दिनहाटा नृपेंद्र नारायण मेमोरियल हॉल में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से कूच बिहार जिले की 35वीं आम बैठक।

पश्चिम बंगाल: रविवार को दिनहाटा महाराजा नृपेंद्र नारायण मेमोरियल हॉल में दिनहाटा नगरपालिका चेयरमैन गौरीशंकर माहेश्वरी, समाजसेवी तृणमूल कांग्रेस सिटी मंडल अध्यक्ष विशुधर, दिनहाटा अस्पताल के सुपर डॉक्टर रंजीत मंडल, नगरपालिका चिकित्सा अधिकारी विद्युत कमल साहा बैठक में उपस्थित थे. केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष ने की। बैठक में बोलते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल विकास मंत्री की पहल पर दिनहाटा सॉलिडेरिटी मैदान में दो दिवसीय वार्षिक स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाता है. तथा केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से उक्त आयोजन में विभिन्न औषधियों की आपूर्ति की गई एवं स्वास्थ्य मेले के अवसर पर आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। दिनहाटर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन हर जगह स्वास्थ्य मेलों का समर्थन करने में बहुत गर्व महसूस करता है। इसके अलावा, स्वास्थ्य मेले में हर साल लगभग 10,000 से 12,000 मरीजों को मुफ्त दवाएं दी जाती हैं। आज केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन की इस बैठक में उपस्थित होकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है। दिनहाटर ने कहा, मुझे उम्मीद है कि भविष्य में यह एसोसिएशन पूरे जिले में एक अच्छी जगह पर स्थापित होगा।


Read More»

thumbnail

टीवी एक्टर्स कशिश ठाकुर और रूमा शर्मा अभिनीत विनय सिंह प्रेजेंट्स म्युज़िक वीडियो "कॉफी के बहाने" के ग्रैंड प्रीमियर पर बेनी दयाल, अशर अनीस खान पहुंचे ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

टीवी एक्टर्स कशिश ठाकुर और रूमा शर्मा अभिनीत विनय सिंह प्रेजेंट्स म्युज़िक वीडियो "कॉफी के बहाने" के ग्रैंड प्रीमियर पर बेनी दयाल, अशर अनीस खान पहुंचे* 




टीवी रियलिटी शो रोडीज़ के विनर रहे ऎक्टर कशिश ठाकुर और विख्यात मॉडल व टीवी एक्ट्रेस रूमा शर्मा स्टारर म्युज़िक वीडियो "कॉफी के बहाने" का ग्रैंड प्रीमियर मुम्बई के सिनेपोलीस थिएटर में भव्य रूप से हुआ। विनय सिंह प्रेजेंट्स इस गीत को बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बेनी दयाल ने गाया है जो आमिर खान अभिनीत फिल्म गजनी के गीत कैसे तू मुझे मिल गई जैसे सैकड़ो ब्लॉकबस्टर गीत गा चुके हैं। अशर अनीस खान द्वारा कम्पोज़ और लिखा हुआ गीत विनय सिंह के म्युज़िक लेबल "टॉप शॉट लाइफ" से रिलीज किया गया है जिसे दर्शकों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।


इस शानदार कार्यक्रम में पहले बेनी दयाल की लाइव परफॉर्मेंस हुई उन्होंने गाने को इतनी शिद्दत से गाया कि यहां मौजूद सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए। फिर यह गीत बिग स्क्रीन पर दिखाया गया जिसे सभी ने खूब सराहा और यह गाना किसी फिल्म सॉन्ग का एहसास करवा रहा है। अशर खान ने विनय सिंह, बेनी दयाल को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अशर के मातापिता, कशिश और रूमा शर्मा की माता जी भी मौजूद थीं। स्टेज पर अशर अनीस खान भावुक हो गए जब वह इस गाने की जर्नी बता रहे थे।


अशर अनीस खान के ओरिजिनल म्युज़िक अल्बम "कॉफ़ी के बहाने" के वीडियो डायरेक्टर दीपांशु सैनी और सिंगर्स बेनी दयाल व काव्यकृति हैं। कशिश ठाकुर और रूमा शर्मा स्टारर सॉन्ग के म्युज़िक कम्पोज़र और गीतकार अशर अनीस खान हैं। म्युज़िक प्रोड्यूसर्स गिब्सन जार्ज और शुभम शिरूले (जैम8) हैं। म्युज़िक सुपरवाइजर अना रहमान (जैम8) हैं। सिफर मोशन पिक्चर्स और श्री मारुति प्रोडक्शन्स के बैनर तले बने गीत को अनुज अग्रवाल ने प्रोड्यूस किया है जबकि को प्रोड्यूसर अशर अनीस खान हैं। टॉप शॉट लाइफ की टीम में से आदित्य भदोरिया और शिव्या मिश्रा भी यहां मौजूद रहे।


इस अवसर पर विनय सिंह के अपकमिंग प्रोजेक्ट बता दे ज़रा का टीजर भी दिखाया गया। इस म्युज़िक वीडियो में उदित सक्सेना और छवि प्रधान की आवाज़ है जबकि कशिश ठाकुर और कशिश रत्नानी ने फीचर किया है। जल्द ही यह गीत टॉप शॉट लाइफ द्वारा जारी किया जाएगा।


अशर अनीस खान ने कहा कि सिफर मोशन पिक्चर्स के साथ टॉप शॉट लाइफ ने हाथ मिलाया है। रोमांटिक गीत "कॉफी के बहाने" को मैंने लॉक डाउन के दौरान लिखा था। मैं बेहद उत्साहित हूं कि इस खूबसूरत गीत को बेनी दयाल ने अपनी सुरीली आवाज़ दी है और इसका वीडियो बेहतरीन बना है।


विनय सिंह ने अशर खान की इस कोशिश को सराहा और कहा कि टॉप शॉट लाइफ म्युज़िक लेबल के अंतर्गत हम अच्छे गीत लेकर आ रहे हैं, नए उभरते हुए कलाकारों को भी अवसर दे रहे हैं। आगे हम वेब सीरीज भी बनाएंगे। 

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

रेफरल अस्पताल में गर्भवती महिला का ईलाज नहीं होने पर नबजात शिशु की हुई मौत .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

रेफरल अस्पताल में गर्भवती महिला का ईलाज नहीं होने पर नबजात शिशु की हुई मौत*


*परिजनों ने मुआबजा की मांग को लेकर किया हंगामा| परिजनों ने रेफरल अस्पताल में एनएम की लापरवाही के कारण नबजात शिशु की हुई मौत*

भागलपुर सुलतानगंज के रेफरल अस्पताल में एनएम की लापरवाही के कारण एक गर्भवती महिला के नबजात शिशु की हुई मौत | परिजनों ने मुआबजा को लेकर किया हंगामा| वही गर्भवती महिला शबनम खातुन की माँ सलीना बैगम ने बताया कि गुरुवार को देररात रेफरल अस्पताल पहुंचने पर मेरी बेटी सलीना बैगम जो गर्भवती थी| इसके लिए एनएम को कहने पर कोई व दवा नहीं देने पर पेंट में बल का प्रयोग करते हुए नबजात शिशु को निकासी करने पर फेंक दिया गया| जिससे नबजात शिशु की मौत मौके पर ही हो गई| वही परिजनों ने मुआबजा की मांग को लेकर रेफरल अस्पताल में जमकर किया हंगामा| रेफरल अस्पताल में गरीब परिवारों का ईलाज सही नहीं होने पर यह घटना सामने आ रही है| ऐसे में बिहार सरकार एंव जिला पदाधिकारी को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है| जिससे गरीब परिवारों का ईलाज सही समय पर हो सके कि बात शहर वासीयों द्वारा कही जा रही है| और अकसर रेफरल अस्पताल में गरीब परिवारों का ईलाज सही से नहीं होने की भी बात शहर वासीयों के द्वारा कही जा रही है| वही रेफरल अस्पताल के प्रभारी कुंदन भाई पटेल ने बताया कि ऐसा कोई बात नहीं है| गर्भवती महिला के नबजात शिशु की मौत पेंट में ही हो गई थी| घटना की जानकारी सर जांच कर ली गई है जो परिजनों में समझा बुझाकर घर भेज दिया गया है|h 

Read More»

thumbnail

नगर मंडल अध्यक्ष अजय राय एक माह बाद जेल से रिहा हो गये.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 नगर मंडल अध्यक्ष अजय राय एक माह बाद जेल से रिहा हो गये.


पश्चिम बंगाल: शुक्रवार शाम को दिनहाटा सुधार सुविधा के सामने भाजपा के दापुता नेता को उनके नेता के बिना छोड़ दिया जाएगा। और जैसे ही वह एक लंबे महीने और पांच दिनों के बाद जेल से रिहा हुए, कार्यकर्ता समर्थकों ने फूलों के गुलदस्ते के साथ उनका स्वागत किया और बैंड पार्टियों के साथ एक रोड मार्च का आयोजन किया। जुलूस दिनहाटा सुधार केंद्र से शुरू हुआ और दिनहाटा शहर की मुख्य सड़क का चक्कर लगाते हुए नेता के घर के सामने समाप्त हुआ। जेल से बाहर आने के बाद दापुते में बीजेपी नेता ने कहा कि तृणमूल विभिन्न तरीकों से पुलिस प्रशासन में समस्याएं पैदा करने की कोशिश कर रही है और वह बीजेपी को दबा नहीं सकती. उन्होंने यह भी कहा कि तृणमूल कांग्रेस झूठे मामलों में मुझे जेल में रखने की कोशिश कर रही है. इस वर्ष के पंचायत चुनाव में, जब मैंने पंचायत चुनाव के नतीजों की घोषणा से ठीक पहले दिनहाटा हाई स्कूल परिसर में स्ट्रांग रूम में प्रवेश करने की कोशिश की, तो इसका विरोध करने पर मुझे उस झूठे मामले में फंसा दिया गया। इस तरह वे हमें झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं।' लोकसभा चुनाव का हश्र अगले 24 दिनों में आम जनता बता देगी. कूचबिहार जिला भाजपा अध्यक्ष सुकुमार रॉय, जिला सचिव जिवेश विश्वास, अबू अल आजाद, तापस दास और अन्य लोग दिनहाटा सुधार सुविधा में उनका स्वागत करने आए। उन सभी ने उनका स्वागत किया और उस पहले जुलूस में भाग लिया। हालाँकि, उन पर ग्यारह मामले दर्ज किए गए और उन्हें सभी मामलों से उसी शाम जेल से रिहा कर दिया गया। उनके जेल से रिहा होते ही भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक खुशी से झूम उठे।

Read More»

thumbnail

उत्तर बंगाल राज्य परिवहन की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कई घायल....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 उत्तर बंगाल राज्य परिवहन की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कई घायल. बचा लिया गया और कूचबिहार एमजेएन अस्पताल में इलाज चल रहा है।


पश्चिम बंगाल: घटना शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे कूच बिहार के गारोपारा में हुई. सड़क के किनारे कार पलटने से कई लोग घायल हो गए। स्थानीय निवासियों ने घायलों को बचाने और उन्हें कूच बिहार एमजेएन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजने की व्यवस्था की।

 स्थानीय सूत्रों के अनुसार बस अन्य दिनों की तरह कूचबिहार से दिनहाटा होते हुए सीता जा रही थी. यह हादसा गारोपारा इलाके में एक ऑटो को ओवरटेक करने के दौरान हुआ.

 बस के एक यात्री ने बताया कि वह प्रतिदिन इसी बस से सीता दर्शन करने जाता है. इसलिए मैं साढ़े आठ बजे बस में चढ़ गया. बस यात्रियों से खचाखच भरी थी. उस इलाके में बस के आगे एक ऑटो जा रहा था. हादसा ऑटो को ओवरटेक करने के दौरान हुआ. घटना पूरे इलाके में फैल गई.

  घटना की खबर फैलते ही कूचबिहार के कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. बताया गया है कि स्थानीय लोगों ने घायलों को बचाया और कूचबिहार एमजेएन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया।

Read More»

thumbnail

भागलपुर: अररिया पत्रकार हत्याकांड मामले में नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के द्वारा .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


भागलपुर: अररिया पत्रकार हत्याकांड मामले में नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के द्वारा


निकल गई कैंडल मार्च, मृतक के परिजन को 20 लाख आर्थिक मदद और एक सरकारी नौकरी का किया मांग

अररिया पत्रकार हत्याकांड मामले को लेकर पूरे बिहार के पत्रकारों में आक्रोश है। सरकार और जिला प्रशासन से लगातार पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग कर रहे है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हो रहे हमले को लेकर लगातार पत्रकारों द्वारा सवाल उठाए जा रहे हैं। अररिया में एक प्रिंट मीडिया के पत्रकार विमल यादव को गोली मारकर हत्या कर दी। 


नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अरुण भारती ने कहा कि खबर संगठन करने के दौरान भी पत्रकारों पर हमला होता है एरिया में एक प्रिंट मीडिया के पत्रकार विमल यादव को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी नेता के परिजनों को 20 लख रुपए आर्थिक मदद और एक सरकारी नौकरी सरकार दे। जिसको लेकर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के भागलपुर जिला अध्यक्ष अरुण भारती के नेतृत्व में कचहरी चौक से कैंडल मार्च निकाला गया। बता दें यह मार्च कचहरी चौक से होते हुए सेंडिस कंपाउंड गेट होते हुए तिलकामांझी चौक पर पहुंचा, जहां श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस मौके पर जिले के जिले के पत्रकार श्यामानंद सिंह अरुण भारती, धीरज कुमार अजय कुमार अरविंद कुमार अमरजीत कुमार सिंह, निवास मोदी 'रवि आर्यन 'सुबोध कुमार संजय कुमार एवं कई पत्रकार में मजूद थे।

Read More»

thumbnail

महावीर व्यायामशाला में शिवचर्चा का हुआ भव्य आयोंजन .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

महावीर व्यायामशाला में शिवचर्चा का हुआ भव्य आयोंजन



देवघर। स्थानीय एम•आर•टी• चौक अवस्थित महावीर व्यायामशाला में शिवचर्चा का आयोजन धूमधाम से किया गया। आयोजन का नेतृत्व श्रीमती सावित्री चौधरी द्वारा किया गया जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर शिव जी की महत्ता पर चर्चा की गई एवं परोपकार करने एवं सद्मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर भजन-कीर्तन एवं प्रसाद वितरण आगंतुकों के बीच किया गया। ऐसे उम्दा, ज्ञानवर्धक, धार्मिक आयोजन पर झारखंड रचनाचक्र के जिला महामंत्री श्री प्रभाष गुप्ता ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस भव्य कार्यक्रम से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।

Read More»

thumbnail

फर्टिलिटी संरक्षण (प्रजनन क्षमता) पर पटना में दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 फर्टिलिटी संरक्षण (प्रजनन क्षमता) पर पटना में दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन



--- कैंसर ट्रीटमेंट के बाद लोगों का माँ - बाप बनने का सपना हो सकेगा साकार


पटना ( 26 अगस्त, 2023 ) : निःसंतानता के उपचारों की विभिन्न तकनीकों पर वार्ता करने के लिए देशभर के 300 से अधिक चिकित्सक पटना में एकत्रित हुए हैं। इंडियन फर्टिलिटी सोसाइटी बिहार चैप्टर, मणिपाल एसोसिएशन ऑफ़ एम्ब्र्योलॉजिस्ट, पीओजीएस के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को स्थानीय लेमन ट्री होटल में फर्टीलिटी संरक्षण पर दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन का आयोजन किया गया। इस नेशनल कॉन्फ्रेंस की शुरुआत मुख्य अतिथि और सुपर 30 के संस्थापक गणितज्ञ डॉ. अभ्यानन्द, इंडियन फर्टिलिटी सोसाइटी के डॉ. के डी नायर, मणिपाल एसोसिएशन ऑफ़ एम्ब्र्योलॉजिस्ट के अध्यक्ष प्रो. सतीश कुमार अडिगा, पीओजीएस की अध्यक्ष डॉ. मीणा सामंत, इंडियन फर्टिलिटी सोसाइटी बिहार चैप्टर के सचिव डॉ. हिमांशु रॉय, आयोजन सचिव डॉ. दयानिधि कुमार, डॉ. पंकज तलवार, डॉ. सुरवीन और स्वीडन से आई हुई डॉ. जूडिथ मेनजेस के द्वारा संयुक्त रूप से अशोक के पेड़ में पानी डाल कर की गयी। इसके पश्चात आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए इंडियन फर्टिलिटी सोसाइटी बिहार चैप्टर के सचिव डॉ. हिमांशु रॉय ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से तेजी से बढ़ रही निः संतानता के विषय में मरीजों तथा डॉक्टरों को जागरूक करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। खास कर के कैंसर पीड़ितों में इलाज के दौरान बढ़ रही संतानहीनता के विषय में डॉक्टरों को इस कॉन्फ्रेंस से विस्तारपूर्वक जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कैंसर पीड़ितों को इलाज के पूर्व यथाशीघ्र फर्टीलिटी कॉउंसलिंग देने की आवश्यकता है जिससे की उनके शुक्राणुओं तथा अंडो को ससमय संरक्षित करके भविष्य में संतान सुख प्रदान किया जा सके। इस कॉन्फ्रेंस में देश के विभिन्न हिस्सों से 300 से भी अधिक डॉक्टर हिस्सा ले रहे हैं जिन्हें हम आधुनिक तकनीक के विषय में जागरूक कर रहे हैं जिससे कि इस समस्या पर अंकुश लगाया जा सके। वहीं कॉन्फ्रेंस के आयोजन सचिव डॉ. दयानिधि कुमार ने कहा कि एक फर्टिलिटी एक्सपर्ट के रूप में हमारा मानना है कि मातृत्व का सुख सबको मिलना चाहिए। इस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हम महिला तथा पुरुषों को फर्टीलिटी के विषय में जागरूकता प्रदान करने जा रहे हैं। यहाँ डॉक्टर्स को नई तकनीकों से अवगत कराया जाएगा जिससे की फर्टिलिटी संरक्षण को बढ़ावा दिया जा सके। पीओजीएस की अध्यक्ष डॉ. मीणा सामंत ने कहा कि लोग कैंसर के उपचार के पश्चात भी माता - पिता बन सके इसी विषय में जागरूकता लाना हमारा वास्तविक उद्देश्य है। हम डॉक्टरों को इस विषय के बारे में जागरूक कर रहे हैं जिसके फलस्वरूप वे अपने मरीजों को सुचारू रूप से जागरूक कर सकेंगे। वहीं आईएफएस के अध्यक्ष डॉ. के डी नायर ने बताया कि इस सम्मेलन में आज प्रजनन क्षमता के संवर्धन और संरक्षण की आधुनिक तकनीकों के विषय में विशेषज्ञों द्वारा विस्तारपूर्वक उनके विचार प्रस्तुत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक सत्रों के साथ - साथ लाइव कार्यशाला भी इस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रस्तुत किए जा रहे हैं। इस संगोष्ठी में तीन अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ भी थे जिन्होंने विश्व में हो रही आधुनिक तकनीक के बारे में अवगत कराया। इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य जन - जन को जागरूक करना है ताकि वो कैंसर ट्रीटमेंट के बाद अपने माँ - बाप बनने का सपना साकार कर सकें।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बौन्सी बांका

एम के पब्लिक स्कूल में मदर टेरेसा की जयंती मनाई गई स्कूल के डायरेक्टर राजीव कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किया उनके याद मै शिक्षकों एवं बच्चों ने केंडिल जलाकर दो मिनट का मौन रखा स्कूल के प्रधानाचार्या निजात खान ने मदर टेरेसा के जीबन का परिचय देते हुए बताया कि वह रोमन कैथोलिक नन थी जिन्होंने स्वेच्छा से 1948 मै भारत की नागरिकता ली 1950 को कोलकाता मै मिशनरीज आफ चैरेटी की स्थापना कर गरीब असहाय क्षनाथ लोगो को निशुल्क सहायता करना शुरू किया और घीरे घीरे वो गरीबो का मसीहा बन गाई इस अबसर पर सोनल कुमारी ब्युटी कुमारी राजीब कुमार सानु झा मनीष कुमार पुनम देवी बिक्रम कुमार आदि मौजूद थे


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 मुम्बई के कुर्ला कुरेश नगर में रहने वाली निलोफर जिसान खान और उनके गिरोह के साथी अख्तर दिलावर खान को कोर्ट ने भेजा जेल .


संवादाता, क्राइम रिपोर्टर 


मुंबई ,



कुर्ला कुरेश नगर में रहने वाली निलोफर जिसान खान और उनके गिरोह के साथी अख्तर दिलावर खान को मेजवान कुर्ला कोर्ट नंबर 60 के जज साहब ने इनको सजा सुनाई और भेजा भाईखल्ला जेल! निलोफर जिसान खान और उनकी गिरोह के साथीदार अख्तर दिलावर खान को कल 24 अगस्त 2023 को साम 6 बजे भाईखला जेल में हो गई है!सूत्रों के अनुसार इस घटना की जांच पुलिस के द्वारा की जायेगी अब देखना यह है कि किस गुनाह में ह्यूमन ट्रैफिकिंग और कोई संगीन अपराध में यह गिरफ्तारी हुई है. इस की उत्सुकता सभी कुरैश नगर के रहीवासियो में लगी हुई है आगे की जानकारी हम समय समय पर देते रहेगें !



Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top