thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज कोतवाली चौक मारवाड़ी टोला लेन स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में सावन सुदी मोक्ष सप्तमी देवाधिदेव *श्री 1008 चिंतामणि पारसनाथ भगवान के 2800वें मोक्ष कल्याणक महोत्सव* पर एक दूसरे को हार्दिक शुभकामनाएं दी !

परम *राष्ट्र गौरव गणाचार्य श्री विराग सागर जी महामुनिराज के परम प्रभावक शिष्य श्रमण संस्कृति उद् गाता सराक केसरी श्रमण श्री विशल्य सागर जी के प्रेरणा एवं सानिध्य में* श्री सम्मेद शिखर जी की अनुकृति की भव्य रचना करके पारसनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है!

आज के ही शुभ दिन *भारत का मिशन चंद्रयान-3* सफल हो ऐसा सभी कामना करें!

चंद्रयान–3 चंद्रमा की सतह के बेहद करीब पहुंच चुका है कुछ ही समय मे चंद्रमा की जमीन पर सॉफ्ट लैंडिंग कर लेगा।


परम पूज्य मुनिराज ने सभी से अनुरोध है कि आज अपनी *दैनिक पूजा अर्चना* में चंद्रयान–3 के पूर्ण सफल होने की ईश्वर से प्रार्थना अवश्य करें। प्रार्थना में 100 फीसदी ताकत होती है जब वो अपने स्वार्थ के लिए नहीं, बल्कि राष्ट्र की प्रतिष्ठा के लिए की जाती है। ये सफलता विश्व में भारत 🇮🇳के मान सम्मान को कई गुना बढ़ाएगी।

आज सर्वप्रथम प्रात 7:30 बजे भगवान श्री 1008 पारसनाथ जी के मोक्ष कल्याणक दिवस पर का प्रथम कलश श्री सुमंत कुमार राजेश कुमार श्रेयांश कुमार पाटनी परिवार द्वारा किया गया, श्री कमल कुमार मनोज कुमार राजीव कुमार पाटनी परिवार द्वारा शांति धारा की गई, तत्पश्चात 23 किलो का लाडू भगवान को शांतिलाल विजय कुमार जी नरेश कुमार जी नितीश कुमार जी काला परिवार द्वारा चढ़ाया गया, साथ हि साथ आज 23वे तीर्थंकर श्री 1008 पारसनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक दिवस 23 और परिवारों ने लाडू चढ़ाएं! इसके बाद परम पूज्य विशल सागर जी मुनिराज का प्रवचन हुआ! विश्व में शांति एवं चंद्रयान-3 सफलता के लिए श्री कल्याण मंदिर विधान किया गया! समाज के लोगों ने उपरोक्त कार्यक्रम में बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया- संजय जैन, राजेश जैन, सुनील जैन, अशोक जैन, महामंत्री पदम जैन, राजीव जैन, शशांक जैन, विनोद विनायका, विशाल पाटनी, मनोज जैन तृप्ति जैन, रश्मि जैन, आरती जैन, सीमा जैन, सुनीला छाबड़ा, अनिल काला, सूरज जैन, राजेंद्र जैन, उत्तम जैन आदि लोग मौजूद थे!

संध्या बेला में भगवान श्री 1008 पारसनाथ जी की आरती नवीन कुमार रितु देवी जैन परिवार द्वारा की गई!

उपरोक्त जानकारी मीडिया सह- प्रभारी सुमित लेंगे दी!


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 तुलसीदास रचित श्रीरामचरित मानस आज विश्व का प्रसिद्ध ग्रंथ है- स्वामी आगमानंद


 नवगछिया (भागलपुर)। गोस्वामी तुलसीदास जी महान संत थे। जिन्होंने भारतीय सभ्यता संस्कृति की रक्षा भी की थी। उनके द्वारा रचित श्रीरामचरित मानस आज विश्व का प्रसिद्ध ग्रंथ है। जिसका अनुवाद कई भाषाओं में किया गया है। लोग इसकी जितनी आलोचना करते हैं, उतनी ही इसकी महत्ता बढ़ती जाती है। ये उद्गार हैं श्रीशिवशक्ति योगपीठ के पीठाधीश्वर रामचंद्रचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के। 

सावन शुक्ल सप्तमी के मौके पर बुधवार को स्थानीय श्रीशिवशक्ति योगपीठ में परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में श्रीरामचरितमानस प्रणेता गोस्वामी श्री तुलसीदास जी की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गई। इस दौरान सामूहिक रूद्राभिषेक एवं भजन, सत्संग का भी कार्यक्रम आयोजित हुआ।

इस जयंती समारोह में मानस कोकिला श्रीमती कृष्णा मिश्रा, डॉ रामप्रिय शर्मा, डा नृपेन्द्र वर्मा, विद्यावाचस्पति आमोद मिश्र, डॉ० ज्योतीन्द्र चौधरी, प्रो० आलोक चौबे, कवि राजकुमार जी, डॉ हिमांशु मोहन मिश्र 'दीपक' एवं अन्य विद्वान, संत, मनीषी, विचारकगण शामिल हुए तथा अपने अपने विचार व्यक्त किए।

इसी मौके पर रामचंद्रचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने बताया कि सावन में रुद्राभिषेक का विशेष महत्व है। भगवान शिव की आराधना जल और बेलपत्र इत्यादि अर्पित करने से भगवान प्रसन्न होते हैं। इस अवसर पर श्रीशिवशक्ति योगपीठ आश्रम में 35 जोड़ों द्वारा सामूहिक रुद्राभिषेक किया


गया।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


सन्हौला भागलपुर 

19 सूत्री मांग को लेकर मुखिया संघ ने किया तेज आंदोलन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सोफा ज्ञापन*


सन्हौला भागलपुर

आप कई धरना प्रदर्शन देखे होंगे की आम जनता अपने मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन आज हम आपको ऐसी तस्वीर दिखाएंगे की ग्राम पंचायत के मुखिया प्रखंड कार्यालय में कैसे धरना प्रदर्शन कर रहे हैं जब जनप्रतिनिधि ही धरना प्रदर्शन करेंगे तो आम जनता का क्या होगा चलिए हम आपको बताते हैं पूरा माजरा क्या है बिहार प्रदेश मुखिया संघ के आह्वान पर 19 सूत्री मांगो को लेकर भागलपुर जिले के सन्हौला प्रखंड परिसर में मंगलवार को मुखिया संघ के नेतृत्व में प्रखंड के सभी मुखिया द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। तथा मुखिया संघ ने अपनी मांगो को शांति पूर्वक रखा। इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए माधोपुर-बथानी पंचायत के मुखिया संघ अध्यक्ष व मुखिया मंजर आलम ने कहा कि आज सरकार ने मुखिया की योजनाओं में कटौती कर दिया है, पंचायत के सभी विकास कार्य को मुखिया के हाथों से छीन कर एजेंसी के हाथो से करवा रही है, जिससे पंचायत का विकास कार्य वाधित हो रहा है, कई कार्य जो पंचायत के विकास के लिए होनी चाहिए लेकिन उस कार्य पर सरकार बंदिश कर देती है, हमलोगों के अधिकार का शोषण कर प्रताड़ित कर रही है। सरकार की कार्यशैली पर सभी मुखिया ने काफी आक्रोश जाहिर किया। सरकार को सद्बुद्धि देने, मुखिया की मांगो को मान कर मुखिया के अधिकार को वापस करने हेतु मुखिया लोगों ने संयुक्त रूप से हवन किया और ईश्वर से प्रार्थना किया। इस दौरान फाजिलपुर-सकरामा पंचायत की मुखिया शोभा देवी, सिलहन-खजुरिया पंचायत के मुखिया निरंजन पासवान, सनोखर पंचायत के मुखिया बेबी देवी, अरार पंचायत के मुखिया कृष्णा नन्द सागर, धुआवे पंचायत के मुखिया आशीष कुमार उर्फ मोनू सिंह, अमडीहा पंचायत के मुखिया शौकत अंसारी, बोड़ा-पाठकडीह पंचायत के मुखिया छब्बू हरिजन सहित क्षेत्र के सभी मुखिया उप मुखिया एवं कई वार्ड सदस्य मौजूद थे आंदोलन के बाद 19 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सन्हौला को ज्ञापन सोफा जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ज्ञापन लेने के बाद उनका कहना हुआ इनका ज्ञापन हम जिला स्तरीय तक भेजेंगे और मुखिया संघ का जो मांग है जिला स्तरीय और सरकार भी बिहार प्रदेश मुखिया संघ ज्ञापन पर उचित निर्णय लगी।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 विश्व उद्यमिता दिवस पर सीनेट हॉल में एनएसएस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोले कुलपति,

बिजनेस का मूल मंत्र है विश्वास।


एक सफल उद्यमी बनने के लिए रिस्क उठाना और साहस रखना जरूरी : प्रो. जवाहर लाल।


#टीएमबीयू न्यूज बुलेटिन के दूसरे अंक का हुआ लोकार्पण।


भागलपुर। विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर जागरूकता के तहत मंगलवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के सीनेट हॉल में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहरलाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलगीत से हुई। जबकि आगत अतिथियों का स्वागत एनएसएस की ओर से अंग वस्त्र, मोमेंटो और बुके भेंट कर किया गया ।साथ ही इस मौके पर सभी अतिथियों को पौधा भी भेंट किया गया। विश्व उद्यमिता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा कि जीवन में बड़े उद्यमी बनने के लिए संघर्ष की जरूरत होती है। एक सफल उद्यमी बनने के लिए सपने जरूर देखें। उद्यमिता में रिस्क लेना जरूरी है। जो लोग रिस्क नहीं उठाएंगे वह तब तक आगे नहीं बढ़ सकते हैं। कुलपति ने कहा कि रोजगार ढूंढने की जगह स्वयं को इतना मजबूत बना लें कि दूसरों को रोजगार दें। यानी रोजगार प्रोवाइडर बनें। उन्होंने कहा कि ईमानदारी, कठिन परिश्रम और संघर्ष के बूते एक सफल उद्यमी बना जा सकता है। कुलपति प्रोफेसर लाल ने कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति और साहस ही आपको नए मुकाम पर ले जाएगा। उन्होंने कहा कि भूमि, श्रम और पूंजी एक सफल उद्यमिता के लिए बहुत जरूरी है। जिनके पास यह सब है और वह साहसी नहीं है और साथ ही वह रिस्क नहीं उठाना चाहता है, कभी भी सफल उद्यमी नहीं बन सकता है। इसलिए एक सफल उद्यमी बनने के लिए साहस चाहिए। वीसी प्रो. लाल ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से उद्यमिता के विविध पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि जोसेफ एलोइस शुंपीटर को उद्यमिता का जनक कहा जाता है। कुलपति ने कहा कि ऐसी पढ़ाई करें जिससे खुद भी सशक्त बनने के साथ-साथ दूसरों को भी रोजगार दे सकें। एक नए आइडिया और विचार के साथ उद्यमी बनने का सपना देखें और उसे अपने जीवन में उतारें।

कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने अपने संबोधन में कहा कि एक सफल उद्यमी बनने के लिए अपने विचारों को खुला रखें। उद्यमी में लचीलापन और अपने उत्पाद को जानना बेहद जरूरी है। समाज और सामुदायिक विकास के लिए रोजगार जरूरी है। उद्यमिता से जीवन के स्तर में भी वृद्धि होती है। कुलपति प्रो. लाल ने कहा कि विश्वास बिजनेस का मूल मंत्र है। विश्वास पर ही व्यापार की दुनिया टिकी हुई है। आत्मनिर्भर भारत की नींव रोजगारपरक शिक्षा से ही रखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में भी उद्यमिता विकास को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020 का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य रोजगारपरक शिक्षा देना है। राज्य सरकार के द्वारा यदि मेरे वित्तीय पावर बढ़ाया जाता है तो मैं तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को कॉरपोरेट सेक्टर में तब्दील कर दूंगा। विश्वविद्यालय के विकास के लिए वे कृतसंकल्पित और कटिबद्ध हैं। इसके लिए जो भी करना होगा वह सक्रियता और समर्पण के साथ करेंगे। देश और विदेशों के संस्थानों के साथ टीएमबीयू साझा करार करने की दिशा में भी अग्रसर है। उन्होंने कहा की यहां के छात्र कल के बड़े उद्योगपति हैं।

इस मौके पर स्थानीय उद्यमी दीपक सिंह ने कहा की एक अच्छा उद्यमी बनने के लिए संघर्ष जरूरी है। उन्होंने कहा की हार में ही जीत छुपा हुआ है। गिर कर फिर से उठने वाला ही जीवन में सफल होता है। 

भागलपुर के चिकत्सक डा इम्तियाजुर रहमान ने कहा की एक सफल उद्यमी बनने के लिए जीवन में विजन का होना जरूरी है। उन्होंने उद्यमिता के उद्देश्यों और महत्वों पर भी प्रकाश डाला।

इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू प्रो. योगेंद्र, प्रॉक्टर प्रो. एसडी झा, कॉलेज इंस्पेक्टर प्रो. संजय कुमार झा, स्वावलंबी भारत अभियान के ओमप्रकाश, एमबीए की डायरेक्टर डा निर्मला कुमारी, एनएसएस समन्वयक डा राहुल कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी डा दीपक कुमार दिनकर सहित एनएसएस के स्वयंसेवक और स्वयं मौजूद रहे।



अपने कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर कुलपति ने जारी किया श्वेत पत्र।


तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने अपने एक साल का कार्यकाल पूरा करने पर मंगलवार को सीनेट हॉल में श्वेत पत्र जारी किया। श्वेत पत्र में कुलपति की एक साल के कार्यकाल के दौरान की गई उपलब्धियों का लेखा-जोखा शामिल किया गया है। इस मौके पर उन्होंने कहा की वे अपने शेष कार्यकाल में टीएमबीयू को शिक्षण, रिसर्च, अनुसंधान, नवाचार सहित विश्वविद्यालय के आधारभूत संरचनाओं के विकास कार्यों को गति देंगे। विश्वविद्यालय की प्रशासनिक व्यवस्था को पारदर्शी और चाक-चौबंद बनाया जाएगा। उन्होंने कहा की विश्वविद्यालय के समग्र विकास में सबों का समर्पण और सहयोग अपेक्षित है। मिलजुल कर विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाएं। टीएमबीयू के गौरवशाली अतीत और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को आगे भी बरकरार रखने में सभी लोग अपनी भूमिका का निर्वहन ईमानदारी और जवाबदेयता के साथ करें। इस दौरान उन्होंने पेंशन, कोर्ट केसों के मामलों के तत्परता के साथ निष्पादन को लेकर किए गए प्रयासों का भी जिक्र किया। इसके आलावे छात्र दरबार का आयोजन, दीक्षांत समारोह, नैक मूल्यांकन की दिशा में किए गए कार्य, कर्मियों को लेखा प्रबंधन की ट्रेनिंग, स्नातक स्तर पर सीबीसीएस को लागू करने, सेरीकल्चर, डिजास्टर मैनेजमेंट, फिजियोथैरेपी और योगा, हॉस्पिटल मैनेजमेंट कोर्स की पढ़ाई शुरू कराने की दिशा में प्रयास, पीजी फिजिक्स में रिसर्च इनोवेशन सेंटर खोलने का प्रस्ताव, रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल का गठन, आईक्यूएसी सेल का पुनर्गठन, पीजीआरसी की बैठक, पैट परीक्षा का सफल आयोजन और रिकॉर्ड तौर समय में रिजल्ट प्रकाशन, बर्थडे प्लांट बैंक योजना का क्रियान्वयन, अब तक 21884 डिग्रियों पर हस्ताक्षर, 58 परीक्षाओं का आयोजन, प्लेसमेंट सेल व एल्यूमिनाई सेल का गठन, विभिन्न संस्थानों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर, राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार, कॉन्फ्रेंस, वर्कशॉप, एफडीपी प्रोग्राम का आयोजन आदि की चर्चा अपनी उपलब्धि के रूप में की।

इस मौके पर कुलपति प्रो. जवाहर लाल सहित विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने टीएमबीयू की त्रैमासिक यूनिवर्सिटी न्यूज बुलेटिन के दूसरे अंक का लोकार्पण भी किया। न्यूज बुलेटिन के पहले अंक का लोकार्पण 47वें दीक्षांत समारोह के दौरान महामहिम कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने किया था। इस न्यूज बुलेटिन के प्रधान संपादक टीएमबीयू के पीआरओ डा दीपक कुमार दिनकर हैं। जबकि एनएसएस कोऑर्डिनेट


र इसके एडिटर हैं।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 अनुमंडल विधिक सेवा समिति, व्यवहार न्यायालय कहलगांव ने हरीनकोल पंचायत के मुखिया को भेजा कारण बताओं नोटिस। 



मामला जागरूकता कार्यक्रम के पत्र को लेने से इंकार करने और पत्र पावती को फाड़ने का है। पारा लीगल वोलंटियर सुभाष कुमार ने की थी सचिव से लिखित रूप में शिकायत, कार्यालय द्वारा फोन करने पर मुखिया ने कहा कि मैं सनकी व्यक्ति हुं। समिति की सचिव सह मुंसिफ श्रीमती शिल्पा प्रशांत मिश्रा हुई सख्त। पीएलवी के आवेदन पत्र पर लिया संज्ञान और मुखिया को भेजा कारण बताओं नोटिस। तीन दिनों में देना होगा स्वयं उपस्थित होकर जवाब नही तो होगी विधि सम्मत कार्यवाही, विदित हो की नालसा नई दिल्ली के निर्देशन में विधिक सेवा समिति, व्यवहार न्यायालय कहलगांव के द्वारा सप्ताह के अंत में लोगों को कानूनी रुप से जागरूक करने के उद्देश से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाता हैं इसी कड़ी में बीते 20 अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए पीएलवी के माध्यम से हरीनकोल के मुखिया को न्यायालय द्वारा पत्र भेजा गया था जिसे मुखिया के पिता द्वारा रिसीव किया गया था तदुपरांत मुखिया के आने पर उनके द्वारा पत्र पावती को फाड़ते हुए संबंधित पीएलवी के साथ दुर्व्यवहार किया गया और जागरूकता कार्यक्रम नही होने देने की बात कही गई । इस संदर्भ में जब कार्यालय प्रभारी द्वारा वस्तुस्थिति के संदर्भ में उन्हें कॉल किया गया तो मुखिया के द्वारा खुद को सनकी व्यक्ति बताता गया। PLV श्री सुभाष कुमार के आवेदन पर अनुमंडल विधिक सेवा समिति, व्यवहार न्यायालय कहलगांव की सचिव श्रीमती शिल्पा प्रशांत मिश्रा ने कड़ा रुख अख्तियार किया है और संबधित मुखिया को कारण बताओं नोटिस भेज 3 दिनों के भीतर स शरीर उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने को कहा है। अगर मुखिया उपस्थित नही होते हैं तो उनके खिलाफ विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी ।

विदित है कि एक जनप्रतिनिधि द्वारा सरकारी पत्र पावती फाड़ा जाना एक गंभीर विषय है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 शिक्षक संघ 

टीएनबी कॉलेज भागलपुर 


भागलपुर बिहार


आज दिनांक 22/08/2023 (मंगलवार) को टीएनबी कॉलेज के शिक्षक संघ की आम सभा की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता डा. मुश्फिक आलम ने की और कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष डॉ कुमार कार्तिक ने किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।


 डॉ अर्चना कुमारी साह, डा. राजीव कुमार सिंह, डा. मनोज कुमार, डॉ अरविंद कुमार, डॉ कौशलेंद्र प्रसाद सिंह, डा.अमिताभ चक्रवर्ती, रविशंकर कुमार चौधरी, निर्लेश कुमार, अजीत कुमार, नवनीत कुमार, चंदन कुमार आदि ने अपनी बातें रखी। 


आम सभा में निम्नलिखित बिंदुओं पर विचार करते हुए या निर्णय लिया गया:


1.विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा टीएनबी कॉलेज के समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष एवं शिक्षक संघ के सचिव श्री निर्लेश कुमार पर एकतरफा कार्रवाई कर मूल्यांकन कार्य से वर्जित किए जाने की घोर भर्त्सना की गई एवं एक स्वर में शिक्षकों ने निर्णय लिया कि यदि यह एकतरफा कार्रवाई वापस नहीं ली गई तो टीएनबी कॉलेज के सारे शिक्षक मूल्यांकन एवं कार्य का बहिष्कार करेंगे एवं चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। श्री निलेश कुमार के द्वारा दिए गए आवेदन पर बिना विचार करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा एकतरफा कार्रवाई की गई।


2.इस संदर्भ में ज्ञापन महामहिम कुलाधिपति महोदय, अपर सचिव उच्च शिक्षा विभाग एवं अन्य सक्षम प्राधिकार को सौंपने का निर्णय हुआ। 


3.संघ विश्वविद्यालय प्रशासन से यह मांग करता है कि एक कमेटी गठित कर निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच की जाए और दोषी लोगों पर भी उचित कार्रवाई की जाए।


4.संघ द्वारा यह भी चिंता जताई गई कि विश्वविद्यालय के सारे परीक्षा का मूल्यांकन का कार्य मारवाड़ी महाविद्यालय के केंद्र पर ही क्यों करवाया जा रहा है।


5. विगत 4 बार के काँपी मूल्यांकन के पारिश्रमिक का भुगतान विश्वविद्यालय द्वारा नहीं किया गया है। इस मामले में संघ विश्वविद्यालय से भुगतान की मांग करता है। 


6.पूर्व की भांति इस वर्ष भी महाविधालय में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।


डा. मुश्फिक आलम

अध्यक्ष, शिक्षक संघ 

तेज नारायण


बनैली महाविद्यालय

भागलपुर

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे के द्वारा बिहार प्रदेश से तीन कार्यकर्ता को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में स्थान देने के लिए हृदय से आभार।ज्ञातव्य हो कि राष्ट्रीय कार्यसमिति के गठन में पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व जगजीवन राम के पुत्री एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष डॉ मीरा कुमार, और तारिक अनवर को सदस्य बनाया गया है।कार्यसमिति में युवा, तेजतर्रार, निर्भीक, संघर्षिल जुझारू नेता कन्हैया कुमार को स्थान देकर युवाओं का हौसला बढ़ाया है।आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में इनकी महती भूमिका होगी।दो काफी अनुभवी, सर्वमान्य नेता है इनका भी लाभ कांग्रेस को मिलेगा।नव मनोनीत नेताओं को जिला कांग्रेस कमिटी बाँका की तरफ से असीम, अनंत, अशेष शुभकामना।सुरेश प्रसाद यादव, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमिटी ओबीसी एवं सोशल मीडिया बाँका।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज दिनांक 22 अगस्त 2023 दिन मंगलवार को।

आदरणीय नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पूर्व सांसद बांका श्री जयप्रकाश नारायण यादव जी ने राष्ट्रीय जनता दल जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी के साथ राजद के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रखंड अध्यक्ष शाहकुण्ड महोम्मद यासीन खां के विगत दिनों आस्मिक निधन पर शोकाकुल परिजनों से मिलने शाहकुण्ड प्रखंड स्थित समस्तीपुर आवास पर पहुंचकर शोक व्यक्त किए।

एवं आदरणीय नेता श्री जयप्रकाश नारायण यादव जी ने परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी लिए एवं कहा कि राष्ट्रीय जनता दल परिवार में इनकी कमी हमेशा खलती रहेगी एवं इनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किए।

इसके साथ ही विगत दिनों शाहकुण्ड प्रखंड के मिल्की ग्राम में कुआं में करेंट लगने से व डूबने से हुई तीन बच्चों की मौत पर आदरणीय नेता श्री जयप्रकाश नारायण यादव जी इनके भी आवास( मिल्की ) पहुंचे एवं शोकाकुल परिवार से मिलकर घटना की जानकारी लिए एवं परिजनों को उचित सरकारी मुआवजा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सहयोग करने के लिए राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी को दायित्व दिया गया कि जल्द से जल्द सरकारी सहायता दिलाने का काम करें।

साथ में पूर्व सांसद प्रतिनिधि अरविंद यादव,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नटबिहारी मंडल, जिला उपाध्यक्ष विवेकानंद यादव,प्रखंड अध्यक्ष शाहकुण्ड कन्हाई प्रसाद सिंह, जिला महासचिव अशोक यादव, महोम्मद मेराज, महोम्मद अनवर,प्रखंड प्रधान महासचिव शाहकुण्ड महोम्मद मुर्तजा, महोम्मद अयूब,अति पिछड़ा प्रखंड अध्यक्ष शाहकुण्ड दिलीप पंडित,अति पिछड़ा प्रखंड अध्यक्ष सुल्तानगंज आश्विन कुमार मंडल,अति पिछड़ा जिला उपाध्यक्ष शंकर बिंद, शंभू मंडल, शंभू यादव, गुंजन यादव जिला सचिव अति पिछड़ा प्रकोष्ठ संतोष ठाकुर एवं जिला मिडिया प्रभारी मंजीत ठाकुर के साथ साथ राष्ट्रीय जनता दल के सैकड़ों कार्यकर्ता गण मौजूद थे।

निवेदक -

 चंद्रशेखर प्रसाद यादव

 जिला अध्यक्ष

 राष्ट्रीय जनता दल


 भागलपुर।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 चंद्रयान मिशन की सफलता के लिए भाजपा भागलपुर के द्वारा में हनुमान चालीसा एवं पूजन पाठ का आयोजन।


दुनिया देखेगी भारत की ताकत:-संतोष कुमार 


भाजपा भागलपुर के द्वारा कोतवाली थाना के सामने बाबा कुपेस्वर नाथ मंदिर में चंद्रयान-3 की सफलता को लेकर हनुमान चालीसा का पाठ एवं भव्य पूजा अर्चना किया गया।

इसकी जानकारी जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने दी।

जिला अध्यक्ष संतोष साह ने कहा कि चंद्रमा को हमारे भोलेनाथ अपने शीश पर धारण करते हैं। वे ही हमें सफलता देंगे। भारत के लिए यह गर्व की बात है। 

चंद्रयान-3 अपने एक-एक पड़ाव को सफलतापूर्वक पार करते जा रहा है।वैज्ञानिकों की मेहनत को बधाई हो और हमें यह पूरा विश्वास है कि इस बार भारतीय झंडा चांद की सतह पर बुलंदी के साथ लहरायगा दूसरी तरफ देश के करोड़ों लोगों की दुआएं हैं जो लगातार भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि यह मिशन पूरी तरह से सफल हो जाए।


इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रीति शेखर,बंटी यादव,रोशन सिंह, विजय कुशवाहा,अभय घोष,योगेश पांडेय, मनीष दास,राजेश टंडन,जिला मिडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी,विनोद सिन्हा,अमरदीप साह,सोमनाथ शर्मा,आशीष सिंह, सुनील सिंह, ज्ञानदीप मंडल, लक्ष्मी कुशवाहा, पिंकी बगोरिया, संगीता शर्मा, मनीष कश्यप,चंदन यादव,गीता शर्मा, रोशन राजपूत,संगीता शाह,अर्चना,राहुल मंडल आदि कार्यकर्ता ने पूजा अर्चना करके सफलता कि का


मना किया।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भागलपुर द्वारा कुलपति से मिलकर एससी एसटी छात्र एवं सभी वर्गों की के निशुल्क नामांकन से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। स्नातक एवं स्नातक को उत्तर में दिए गए छात्राओं एवं एससी एसटी के छात्र के नामांकन के दौरान दिए गए शुल्क वापसी के लिए आवेदन दिया।

विभाग सह सयोजक कुणाल पाण्डेय जिला सयोजक रोहित राज ने कहां की विश्वविद्यालय द्वारा घोषित स्नातक व स्नातकोत्तर में निशुल्क नामांकन प्रक्रिया जो कि विद्यार्थी परिषद के प्रयास से वर्तमान सत्र में लागू किए जाने की बात कही गई थी लेकिन बड़े पैमाने पर स्नातक में एवं स्नातकोत्तर में सभी एससी एसटी छात्र एवं सभी वर्गों की छात्राओं का शुल्क लिया गया जिसके लिए आज विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति से मिलकर स्नातक के पार्ट 2 पार्ट वन एवं स्नातकोत्तर के सेमेस्टर वन एवं थर्ड में लिए गए नामांकन शुल्क को अभिलंब वापस किया जाए कुलपति ने इस पर संज्ञान लेते हुए डीएसडब्ल्यू को sc-st छात्र एवं सभी वर्गों की छात्राओं का शुल्क वापसी के लिए आदेश दिया वहीं एसटीडी परीक्षा के लिए कल तक आवेदन का अंतिम तिथि है छात्रों को मूल प्रमाण पत्र एवं प्रोविजनल नहीं मिलने से सैकड़ों छात्र फॉर्म भरने से वंचित रह जाते प्रतिनिधिमंडल ने इस विषय में कुलपति से बात करके सभी वैसे जरूरतमंद छात्राओं को प्रोविजनल देने का मांग किया जिसे कुलपति ने त्वरित कार्यवाही करते हुए परीक्षा विभाग को आदेश दिया कि प्रोविजनल आज रात तक में सभी छात्रों दिया जाए एवं पार्ट 2 में फॉर्म भरने से वंचित छात्रों को पुणे 4 दिन का फॉर्म भरने का तिथि देने की मांग की वहीं कुलपति ने इस मांग को मानते हुए परीक्षा नियंत्रक को आदेश दिया है कि फार्म भरने की तिथि पुनः प्रकाशित किया जाए।

सागर, आनंद, मयंक, गौरव चौरसिया, नवनीत, विद्या, मनाली रितिका, मौषम सिंह, एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित


है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक 22 अगस्त 2023 को मारवाड़ी महाविद्यालय के महिला प्रभाग में व्यावसायिक कोर्स की विधिवत शुरुआत हुई जिसमें फैशन एंड डिजाइन, ब्यूटी एंड वैलनेस एवं एंब्रायडरी एंड स्टिचिंग, जिसका शुभारंभ माननीय कुलपति प्रोफेसर जवाहरलाल ने की। इस अवसर पर महाविद्यालय को भव्य रूप से सजाया संवारा गया था जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की कुलपति के स्वागत में एनसीसी कैडेट के द्वारा गॉड ऑफ ऑनर दिया गया इस अवसर पर नए पाठ्यक्रम के लिए बनाए गए प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ तत्पश्चात मारवाड़ी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर शिव प्रसाद यादव ने अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र और पौधा देकर किया अपने स्वागत भाषण में कुलपति, कुलसचिव, बाल श्रमिक आयोग के उपाध्यक्ष, मेयर, सज्जन किशोरपुरिया विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य, संकाय अध्यक्ष एवं प्रशाल में उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। कुलपति ने अपने संबोधन में कहा - यह व्यवसायिक कोर्स छात्राओं के लिए महाविद्यालय उपलब्ध करा रहा है जो बाजार के अनुरूप है। आप बड़े सपने देखिए विश्वविद्यालय आपके कामयाबी में सहयोग करेगा, जरूरत के अनुसार पुणे, मुंबई, दिल्ली जैसे बड़े शहरों के विषय विशेषज्ञ की सेवा छात्राओं के लिए उपलब्ध कराएंगे। कुलपति ने अपने प्रेजेंटेशन के द्वारा विस्तृत रूप से छात्राओं को व्यवसायिक कोर्स के महत्व को रेखांकित किया। इस दिशा में मारवाड़ी महाविद्यालय का प्रयास मिल का पत्थर साबित होगा । उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य के कार्यों की सराहना की। बाल श्रमिक आयोग के उपाध्यक्ष श्री राजीव कांत मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा- भारत तेजी से बढ़ता हुआ बाजार है व्यवसायिक कोर्स की डिमांड पूरे देश और दुनिया में है और इसके अहम भागीदार हम भी हो सकते हैं। मारवाड़ी कॉलेज ने इस दिशा में जो कदम बढ़ाया है यह अवश्य ही इस क्षेत्र की छात्राओं के लिए स्वर्णिम अफसर उपलब्ध कराएगा। भागलपुर की मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने अपने संबोधन में कहा कि मारवाड़ी कॉलेज द्वारा संचालित छात्राओं के लिए व्यवसायिक कोर्स महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अनूठी पहल होगी। छात्राओं को रोजगार परक शिक्षा का अवसर मिलेगा जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर होगी उन्होंने प्राचार्य को धन्यवाद देते हुए कहा आपके इस सकारात्मक प्रयास के लिए मैं आभारी हूं और शुभकामनाएं प्रेषित करती हूं। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रतिभा राजहंस एवं अर्पणा श्रीवास्तव ने किया


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 Bhagalpur Academy of Bhagrin Sochar को 3-1 से जीता और नसीम मेमोरि चल टूर्नामेंट 2023 पका कप कब्जा किया अंl Bhagalpur Academy के गोल किपट के Sajeet Kumar on Man of the Match an Mommon to मिला। मैच का फेसल्म ट्रेवकरस हुआ। मैच शुभ आरम्भ और मुख्य अतिथि z Hassan (COM) साथ में शामिल मलीक, महबुद आलम, जावेद तकि अहमद, शीशु पाल भारती Ex 34 मेयर बाबुल खान, मिन्ट कलाकार जिले हमिद m.s. Arhatar के द्वारा संयुक्त M.S. रूप से सभी खिलाड़ी से मिलान हुआ और - सभी लोग किक मारे एक - एक करक शुभअरिभ - हुआ और मदरसे के के बच्चे के साथ राष्ट्र गान से शुरूआत हुई M.S. Akhtar (Ex-C.R.P.F) और Kid ZEE के बच्चे सभी खिलाड़ी के साथ भे President मैदान में उतरे आ Maaz Azmi चौराष्ट


के साथ तिरंगा झंडा के साथ फौजी इस

पहले आग का जाते रहे माज असली सम मात सात साल के बच्चे के मैच में दोनों टीमें first half में ही एक-एक गोल कर दिए ' L पहले Bhagalpur Asset के तरफ से piyush ने किया उसी के 10 मिनट के बाद Bhagalpur L Soccar on Asad गोल कर के बराबरी की यह खेल first hald तक हुआ दुसरा हाटक में एक भी गोल नहीं हो सका हाफ टाइम मे Kid ZEE के बच्चे अपनी कई तरह की झांकी दया देश भक्ती सभी गेस्ट और दर्शक मुग्ध हो गए इस पुरे मैच का सर्वो सर्वो Ms. Akhtar की टीम ने वर्क किया M.S. Akhtar ने कहा आगे भी मैच शाही पूर्ण होता रहेगा। मामला ट्रेककर में Bhagal pur Aca funny = 3 गोल किया Bhagalpur Soccar आत एक गोल कर पाई विजेता टीम को 5.2. Hassan के तरफ से 5000 रु औ- उपविजेता को 3000 रु मिला साथ में मंडल भीं Mintukalalor, zine Hamda और Tabriz Zangi 120 Speval prize मिल अच्छे वर्क के लिए M.S. Akhtar वक व दिया M.S. Akhtar पुरी इलेवन नदिया is the football + Player कच्चे में कधे लगालगा कर इस इस स्नोमेट क कामयाब बनाने में शान्दार अन्जाम पहुंचाया | M.S.Akhtar (CRPF) छोटे छोटे बच्चे को उभारने का मौका देते बच्चे के ग्रुप के यानी Junior cup Barahpura of Bhitchan bus 201 से हराया Barah bura & Ashraf geetu को दिनेश कम मिला यहो simior risk Junior दोनों को 2. Hassan बिजता और उपविजेता को Trophy olyan 2. Mannt के Director zine Hanadi बी ने सारे commity और sumor Team ant Indivisual poise diyer आगे भी काम करते रहेगे। इसी के साथ S.T.B.zangi Delhi Special आए और चार चाँद लगाया प्रोग्राम कि स्माप्ती KidZEE के देश भक्ती Geet सु समाप्त हुआ। इसमें योगदान रहा निणायक की भूमिका जितेन्द्र कुमार, मुराद, मोन्टी, इंजान थे। साथ बसर रुमी, संधिक हसन काकुल डब्बी, फैजी उमर चुन्ना रिजवान नाजिश जीतु, सन्नी सभी लोग के m.s. Akhtar

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भूरामल केशरदेव का इलेक्ट्रिक डिवीज़न महादेव सिनेमा हॉल के सामने, डॉ राजेंद्र प्रसाद रोड, भागलपुर में है ,

 जिसमे आपको सभी तरह के बिजली के सामान थोक रेट में मिल सकेंगे ।

सभी तरह की बिजली फिटिंग्स का सामान,

बिजली वायरिंग का सामान

सभी तरह के दीवाल में फिटिंग वाला बोर्ड,

MCB सभी तरह का,

Anchor, Havells कंपनी का बिजली तार

Old Style Wire (7x20) (3x20) ( 7x16 ) wire

सभी तरह का पंखे ,

भूरामल केशरदेव , महादेव सिनेमा हाल के सामने ,भागलपुर

*Autorised Distributor*

*L&T Switches and MCB's*

(9431481517, 8884296265 , 8877419838)


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top