आज दिनांक 22 अगस्त 2023 को मारवाड़ी महाविद्यालय के महिला प्रभाग में व्यावसायिक कोर्स की विधिवत शुरुआत हुई जिसमें फैशन एंड डिजाइन, ब्यूटी एंड वैलनेस एवं एंब्रायडरी एंड स्टिचिंग, जिसका शुभारंभ माननीय कुलपति प्रोफेसर जवाहरलाल ने की। इस अवसर पर महाविद्यालय को भव्य रूप से सजाया संवारा गया था जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की कुलपति के स्वागत में एनसीसी कैडेट के द्वारा गॉड ऑफ ऑनर दिया गया इस अवसर पर नए पाठ्यक्रम के लिए बनाए गए प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ तत्पश्चात मारवाड़ी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर शिव प्रसाद यादव ने अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र और पौधा देकर किया अपने स्वागत भाषण में कुलपति, कुलसचिव, बाल श्रमिक आयोग के उपाध्यक्ष, मेयर, सज्जन किशोरपुरिया विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य, संकाय अध्यक्ष एवं प्रशाल में उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। कुलपति ने अपने संबोधन में कहा - यह व्यवसायिक कोर्स छात्राओं के लिए महाविद्यालय उपलब्ध करा रहा है जो बाजार के अनुरूप है। आप बड़े सपने देखिए विश्वविद्यालय आपके कामयाबी में सहयोग करेगा, जरूरत के अनुसार पुणे, मुंबई, दिल्ली जैसे बड़े शहरों के विषय विशेषज्ञ की सेवा छात्राओं के लिए उपलब्ध कराएंगे। कुलपति ने अपने प्रेजेंटेशन के द्वारा विस्तृत रूप से छात्राओं को व्यवसायिक कोर्स के महत्व को रेखांकित किया। इस दिशा में मारवाड़ी महाविद्यालय का प्रयास मिल का पत्थर साबित होगा । उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य के कार्यों की सराहना की। बाल श्रमिक आयोग के उपाध्यक्ष श्री राजीव कांत मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा- भारत तेजी से बढ़ता हुआ बाजार है व्यवसायिक कोर्स की डिमांड पूरे देश और दुनिया में है और इसके अहम भागीदार हम भी हो सकते हैं। मारवाड़ी कॉलेज ने इस दिशा में जो कदम बढ़ाया है यह अवश्य ही इस क्षेत्र की छात्राओं के लिए स्वर्णिम अफसर उपलब्ध कराएगा। भागलपुर की मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने अपने संबोधन में कहा कि मारवाड़ी कॉलेज द्वारा संचालित छात्राओं के लिए व्यवसायिक कोर्स महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अनूठी पहल होगी। छात्राओं को रोजगार परक शिक्षा का अवसर मिलेगा जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर होगी उन्होंने प्राचार्य को धन्यवाद देते हुए कहा आपके इस सकारात्मक प्रयास के लिए मैं आभारी हूं और शुभकामनाएं प्रेषित करती हूं। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रतिभा राजहंस एवं अर्पणा श्रीवास्तव ने किया


0 comments: