भागलपुर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भागलपुर द्वारा कुलपति से मिलकर एससी एसटी छात्र एवं सभी वर्गों की के निशुल्क नामांकन से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। स्नातक एवं स्नातक को उत्तर में दिए गए छात्राओं एवं एससी एसटी के छात्र के नामांकन के दौरान दिए गए शुल्क वापसी के लिए आवेदन दिया।
विभाग सह सयोजक कुणाल पाण्डेय जिला सयोजक रोहित राज ने कहां की विश्वविद्यालय द्वारा घोषित स्नातक व स्नातकोत्तर में निशुल्क नामांकन प्रक्रिया जो कि विद्यार्थी परिषद के प्रयास से वर्तमान सत्र में लागू किए जाने की बात कही गई थी लेकिन बड़े पैमाने पर स्नातक में एवं स्नातकोत्तर में सभी एससी एसटी छात्र एवं सभी वर्गों की छात्राओं का शुल्क लिया गया जिसके लिए आज विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति से मिलकर स्नातक के पार्ट 2 पार्ट वन एवं स्नातकोत्तर के सेमेस्टर वन एवं थर्ड में लिए गए नामांकन शुल्क को अभिलंब वापस किया जाए कुलपति ने इस पर संज्ञान लेते हुए डीएसडब्ल्यू को sc-st छात्र एवं सभी वर्गों की छात्राओं का शुल्क वापसी के लिए आदेश दिया वहीं एसटीडी परीक्षा के लिए कल तक आवेदन का अंतिम तिथि है छात्रों को मूल प्रमाण पत्र एवं प्रोविजनल नहीं मिलने से सैकड़ों छात्र फॉर्म भरने से वंचित रह जाते प्रतिनिधिमंडल ने इस विषय में कुलपति से बात करके सभी वैसे जरूरतमंद छात्राओं को प्रोविजनल देने का मांग किया जिसे कुलपति ने त्वरित कार्यवाही करते हुए परीक्षा विभाग को आदेश दिया कि प्रोविजनल आज रात तक में सभी छात्रों दिया जाए एवं पार्ट 2 में फॉर्म भरने से वंचित छात्रों को पुणे 4 दिन का फॉर्म भरने का तिथि देने की मांग की वहीं कुलपति ने इस मांग को मानते हुए परीक्षा नियंत्रक को आदेश दिया है कि फार्म भरने की तिथि पुनः प्रकाशित किया जाए।
सागर, आनंद, मयंक, गौरव चौरसिया, नवनीत, विद्या, मनाली रितिका, मौषम सिंह, एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित
है।


0 comments: