नाथनगर मधुसुदनपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर 16 बोतल विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार।*
*रिपोर्ट शैलेन्द्र कुमार गुप्ता नाथनगर भागलपुर।*
गुप्त सूचना के आधार पर मधुसुदनपुर थाना पुलिस गश्ती दल मैं पदाधिकारी अवर निरीक्षक आदर्श कुंदन के नेतृत्व में छापेमारी कर 16 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। गस्ती दल में एलटी ऐप टीम के साथ छापेमारी किया गया। जिसमें आपको बता दें कि दो ब्रांड के शराब बरामद किया गया है। इंपिरियल ब्लू 750ml के 6 बोतल साथ में रॉयल स्टैग 750ml के 6 बोतल एवं 375 एमएलके चार बोतल मधुसुदनपुर थाना पुलिस बरामद किया है। तस्कर की पहचान मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के नया टोला चौहद्दी निवासी पिता राजकुमार मंडल के पुत्र उम्र 19 वर्षीय सौरभ कुमार के रूप में पुलिस ने पहचान की है। मधुसुदनपुर थानेदार महेश कुमार ने बताया कि थाना में प्राथमिक की दर्ज कर शराब तस्कर को कल न्याय के हिरासत में भेज दिया जाएगा।





















