भारतीय रेलवे के कानूनी विंग की अंतर-जोनल बैठक पूर्वी रेलवे, मुख्यालय, कोलकाता में आयोजित की गई
कोलकाता, 17 अगस्त 2023
भारतीय रेलवे की कानूनी शाखा की एक अंतर क्षेत्रीय बैठक 14.08.2023 को पुराने सम्मेलन कक्ष, फेयरली प्लेस, पूर्वी रेलवे के मुख्यालय, कोलकाता में आयोजित की गई थी।
बैठक की अध्यक्षता रेल मंत्रालय के रेलवे बोर्ड की संयुक्त सचिव एवं कानूनी सलाहकार श्रीमती सुनीता आनंद ने की।
सुश्री लासांग योलमो, उप निदेशक (कानूनी), रेलवे बोर्ड और श्री अशोक माहेश्वरी, अतिरिक्त महाप्रबंधक, पूर्वी रेलवे इस अवसर पर उपस्थित थे।
बैठक में पूर्वी रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे, मेट्रो रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे और उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे के कानून अधिकारी, कानून अधिकारी, मुख्य कानून सहायक और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
कैरियर की संभावनाओं, उन्नयन, पदोन्नति के अवसरों और भारतीय रेलवे के कानूनी कैडर के अधिकारियों द्वारा अपने संबंधित रेलवे जोन के कानूनी मामलों से निपटने में आने वाली समस्याओं से संबंधित विस्तृत चर्चा की गई।

0 comments: