17 अगस्त जलजमाव एवं अतिक्रमण को लेकर सभी जनप्रतिनिधियों के साथ होगी बैठक।
भागलपुर बिहार/जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरैनी उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत में माननीय विधायक अली अशरफ सिद्दीकी साहब, जिला परिषद हाशिम दिलकश उर्फ गुलजार, मुखिया शाहबाज,बिल्किस सरपंच जीनत परवीन,आसफा पंचायत समिति समाया समीम,नफीसा एवं दोनों पंचायत के वार्ड सदस्य पंच सदस्य जल जमाव एवं अतिक्रमण को लेकर जिला परिषद के आवास पर अपने समय पर 17 अगस्त 2023 समय पूर्वाहन 11:00 बजे कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। आप सभी आमंत्रित हैं।


0 comments: