भागलपुर बिहार
शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
राष्ट्रीय जनता दल पूर्व जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व प्रखंड अध्यक्ष शाहकुण्ड महोम्मद यासीन खां साहब( समस्तीपुर शाहकुण्ड) के आस्मिक निधन पर राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य जिला प्रवक्ता डॉ सलाहउद्दीन अहसन ने गहरी शोक व्यक्त किया
वहीं डिप्टी मेयर डॉ सलाहउद्दीन अहसन ने बताया कि महोम्मद यासीन खां साहब पार्टी के प्रति हमेशा इमानदारी व वफादारी से पार्टी हित में कार्य करते रहे, महोम्मद यासीन खां साहब के निधन पर पार्टी को अपूर्णीय छती हुई है जो उसकी जगह को कोई नहीं ले सकता।
महोम्मद यासीन खां साहब के निधन पर जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, विधायक अली अशरफ सिद्दीकी, तबरेज खान छात्र नेता उमर ताज अंसारी, तंजील खान मो मोज्जमिल, मो उस्मान,आदि ने गहरी शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दिया।
डॉ मो सलाहउद्दीन अहसन
डिप्टी मेयर सह मुख्य जिला प्रवक्ता ,
राष्ट्रीय जनता दल,,
भागलपुर

0 comments: