15 अगस्त अपने देश भारत कि आजादी 77 वें स्वंत्रता दिवस के अवसर पर भागलपुर के मोज़ाहिदपुर थाना परिसर में शांति समिति के सदस्यों के साथ रात्रि भोजन का आयोजन किया गया, इस अवसर पर मोज़ाहिदपुर थाना के इंस्पेक्टर श्री सुबोध कुमार जी,नगर निगम भागलपुर के डिप्टी मेयर जनाब डॉक्टर मोo सलाहउद्दीन अहसन साहब,सुन्नी वक्फ बोर्ड भागलपुर के अध्यक्ष जनाब डॉक्टर मज़हर अख्तर शकील साहब, जनाब शहज़ादा खान, जनाब आशिफ खान, जनाब, अरबाज़ खान,जनाब हाशमी खान, रिज़वान खान, चेयरमैन, अरहम ट्रस्ट,थे


0 comments: