जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची पुलिस ने शुक्रवार की रात काशीडीह में छापामारी की है. ब्राउन शुगर बिक्री की सूचना पर छापामारी की गई. पुलिस ने इस मामले में राजू नामक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 35 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई है. पुलिस मामले में जांच कर रही है. इससे पूर्व भी कई बार साकची और आदित्यपुर से ब्राउन शुगर के साथ कई अपराधियों को हिरासत में लिया गया था और पूछताछ की जा रही थी. वही कई को इस मामले में जेल भी भेजा गया.


























