ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन भागलपुर शाखा के द्वारा यूनियन कार्यालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस सह पुरानी पेंशन दिवस के रूप में मनाया गया साथ ही स्टेशन परिसर में पुरानी पेंशन लागू करने हेतु जमकर नारेबाज़ी की गई । इस अवसर पर शाखा के संयक्त सचिव सह मालदा मण्डल के युवा विंग के मण्डल सचिव कॉमरेड चंदन कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के जयंती युवा दिवस को एआईआरएफ के महामंत्री ने पुरानी पेंशन की बहाली की मांग करते हुए पुरानी पेंशन दिवस के रूप में भी मनाने का आह्वाहन किया है, इसीलिए ERMU भागलपुर शाखा इसे पुरानी पेंशन दिवस के रूप में भी मना रही है, इस अवसर पर उन्होंने आम कर्मचारी साथियों से आह्वाहन करते हुए कहा कि जो पुरानी पेंशन की बात करेगा वही देश पर राज करेगा। आज पर किसी इस अवसर पर विवेकानंद को याद करते हुए उनके जीवन चरित्र को अपने जीवन में अपना कर ही हम सही रूप से अपने को उन्नत कर सकेंगे, और अपनी लड़ाई को जीत पाएंगे। उन्होंने बताया कि एआईआरएफ़ के महामंत्री कॉम शिवगोपाल मिश्रा ने पिछले वर्ष एआईआरएफ़ के अधिवेशन जो की पूरी हुआ था उसी में स्पष्ट कर दिया है कि हमारी यूनियन की सबसे पहली माँग पुरानी पेंशन ही होगी ,सरकार को हर हाल में सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देनी होगी ।जिस समय सरकार द्वारा नई पेंशन स्कीम लाई गई थी उस समय रेलवे में जीतने भी कर्मचारी थे सभी पुरानी पेंशन में ही थे इसलिए उस समय पेंशन को लेकर रेल को रोकना मुश्किल था लेकिन अभी ७५ प्रतिशत २००४ के बाद नियुक्त हुए युवा कर्मचारी ही हैं और सभी एन पी एस में हैं , इसलिए सरकार को अब डरना होगा ,२१ जनवरी को दिल्ली में पुरानी पेंशन कि लड़ाई हेतु रणनीति बनाई जाएगी जिसमें पूरे देश के सभी जॉन एवं डिवीज़न के युवा सचिव उपस्थित रहेंगे ।इस बैठक में मालदा डिवीजन से भागलपुर के चंदन कुमार भाग लेंगे ।इसके अलावा युवा विंग के सहायक सचिव अजीत कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि एआईआरएफ के महासचिव ने युवा दिवस को पेंशन दिवस के रूप मनाने का निर्णय इसलिए लिया ताकि युवा शक्ति विवेकानंद के जीवन चरित्र से सीख ले अपने आत्मबल को मजबूत करते हुए पुरानी पेंशन की लड़ाई को अंतिम मुकाम तक ले जाने के लिए तैयार हो जाए इस अवसर पर उन्होंने विवेकानंद के नारी एवं पूरे समाज के प्रति मानवता के उनके विचारों को रखा। अंतिम वक्ता के रूप में हीरा सिंह ने खा की पूरी दुनिया में भौतिकवादी दर्शन एवं अध्यात्मिक दर्शन चली आ रही है उन्होंने कहा कि भौतिकवादी दर्शन सबसे उन्नत दर्शन है परंतु आध्यात्मिक दर्शन में स्वामी विवेकानंद के द्वारा दी गई दर्शन सबसे उन्नत दर्शन है । स्वामी विवेकानंद के द्वारा शिकागो में दी गई भाषण को सभी साथियों को सुनने और पढ़ने की अपील की ।
इस मौक़े पर शाखा के केंद्रीय परिषद सदस्य अजय सिंग, डेलीगेट टू बी जी एम शंभु राम ,बिकाश यादव ,धर्मदेव यादव ,राजीव कुमार ,अनसुमन चक्रपाणि ,बिरजू दास सहित दर्जनों कर्मचारी मौजूद थे ।


0 comments: