जमशेदपुर : टाटा स्टील के खेल विभाग में बड़ा बदलाव किया गया है. टाटा स्टील के हेड स्पोटर्स, टीएफए एंड स्पोटर्स आइएल 3 स्तर के अधिकारी आशीष कुमार का तबादला कर दिया गया है. उनको टाटा स्टील कलिंगानगर का एडमिनिस्ट्रेशन बनाया गया है. आशीष कुमार पहले कारपोरेट कम्यूनिकेशन में भी थे. वे चीफ कारपोरेट सर्विसेज टाटा स्टील कलिंगानगर को रिपोर्ट करेंगे. इसी तरह हेड एडवेंचर प्रोग्राम टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन हेमंत गुप्ता को हेड स्पोटर्स, टीएफए व स्पोटर्स का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. उनको हेड एडवेंचर प्रोग्राम व स्पोटर्स बनाया गया है. वे सीधे वीपी सीएस को रिपोर्ट करेंगे. अब आशीष कुमार को रिपोर्ट करने वाले सारे अधिकारी हेमंत गुप्ता को ही रिपोर्ट करेंगे.
































