प्रैस विज्ञप्ति
आज भागलपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल तीन बजे अपने आवास सह कार्यालय से विजय के बाद आभार यात्रा निकला गया। जुलूस भगत सिंह चौक होते हुए खलीफाबाग, भेरायटी चौक, स्टेशन चौक, उल्टापुल से गोरहट्टा चौक, बाल्टी कारखाना, अलीगंज होते हुए बागवाड़ी में आभार यात्रा का समापन किया गया। जगह-जगह नागरिकों द्वारा महापौर का अभिनंदन किया गया। मौके पर महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने कहा कि जनता ने अपना मत देकर मुझे महापौर बनाया है अब मेरा जनता से किया गया वादा पूरा करने का समय आ गया है। आप सबका दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं। इस आभार यात्रा में बृजेश शाह दीपक शाह नरेश शाह ओम भास्कर दीपक चौहान जय जीत दत्ता कुणाल सिंह चंदन पांडे सुबोध सिंह चंदेल अंजना प्रकाश समेत समर्थक साथ में थे।
उक्त जानकारी भाजपा भागलपुर जिला मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा ने दी।


0 comments: