भागलपुर
स
रस्वती संस्कार केंद्र आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का समापन
दिनांक 5 जनवरी 2023दिन गुरुवार को भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति के तत्वावधान में गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर नरगाकोठी भागलपुर के प्रांगण में चल रहे सरस्वती संस्कार केंद्र आचार्य प्रशिक्षण वर्ग समापन सत्र का प्रारंभ भागलपुर विभाग के विभाग प्रचारक विजेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक, प्रकल्प प्रमुख किशोरी पंडित, सेवा कार्य प्रमुख गंगा चौधरी एवं सह प्रमुख परमेश्वर कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
विजेंद्र कुमार ने कहा कि हमने जो 3 दिनों तक इस प्रशिक्षण वर्ग में सीखा है उसे अपने गांव मोहल्ले में जाकर अपने संस्कार केंद्रों में बच्चों को तरास कर शिवाजी, महाराणा प्रताप ,स्वामी विवेकानंद जैसे महापुरुष तैयार करना है। इस देश का मालिक हम भारतवासी हैं यह आज समाज में विस्मरण हो गया है। समाज के अंदर स्वाभिमान जगाना है हम हिंदू हैं। सभी हिंदू सहोदर भाई हैं। हिंदुओं की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। सबकी माता भारत माता है ऐसा भाव सबके मन में आना है। हमें अपने देश के मुहल्ले का सेनापति बनना है।
अनादीपुर कहलगांव के संस्कार केंद्र प्रमुख आचार्या चाहत कुमारी ने अनुभव कथन में कहा कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में बहुत कुछ सीखने के लिए मिला जिसमें संस्कार केंद्र के उद्देश्य,समाज में संस्कार जागरण,खेल खेल में बच्चों को पढाने का तरीका एव॔ अन्य जानकारी प्राप्त हुआ जिसे केंद्र पर जाकर कार्य करना है।
आज के समापन सत्र में अतिथि परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक द्वारा वृत्त कथन गंगा चौधरी द्वारा मंच संचालन नीलिमा झा द्वारा एवं आभार ज्ञापन परमेश्वर कुमार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विभाग प्रचारक विजेंद्र कुमार ,प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक, किशोरी पंडित, गंगा चौधरी, परमेश्वर कुमार ,उप प्रधानाचार्य अशोक मिश्रा, शिशु मंदिर प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश कुमार, मीडिया प्रभारी शशि भूषण मिश्रा एवं मुंगेर और भागलपुर विभाग के संस्कार केंद्र प्रमुख आचार्य/ आचार्या उपस्थित थे।
मीडिया प्रमुख ,शशि भूषण मिश्र


0 comments: