प्रेस के लिए प्रकाशनार्थ
--------------------------------------
*11वें महाधिवेशन के प्रतिनिधि का चुनाव सम्पन्न ...परिणाम घोषित*
1 जनवरी 2023, भागलपुर
आजादी, बराबरी और एकजुटता के लिए 15 से 20 फरवरी 2023 तक पटना में आयोजित भाकपा-माले के 11वें पार्टी महाधिवेशन के लिए भागलपुर के प्रतिनिधियों चुनाव बीते शनिवार को सम्पन्न हुआ। पार्टी नगर प्रभारी व ऐक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त ने बताया कि दिनभर के मतदान के बाद संध्या 4 बजे से गिनती शुरु की गयी। देर रात चुनाव पर्यवेक्षक पार्टी के राज्य कमिटी सदस्य व बेगूसराय के जिला सचिव दिवाकर प्रसाद ने परिणाम घोषित किया। 15 उम्मीदवारों में अधिक वोट प्राप्त करने वाले भागलपुर से 5 प्रतिनिधि भी महाधिवेशन में शामिल होंगे। बिन्देश्वरी मंडल, महेश प्रसाद यादव, रेणु देवी, गौरीशंकर राय व रणधीर यादव को सबसे अधिक वोट मिले, महाधिवेशन के प्रतिनिधि सत्र में शामिल होने के लिए इनके नाम की घोषणा की जाती है।
चुनाव पर्यवेक्षक दिवाकर प्रसाद ने बताया कि एसके शर्मा और मुकेश मुक्त, जिला में हुए चुनाव में शामिल नहीं थे। ये दोनों कॉमरेड पहले ही क्रमशः राष्ट्रीय व राज्य स्तर के ऐक्टू कोर ग्रुप से महाधिवेशन के लिए प्रतिनिधि चुने जा चुके हैं। इनका महाधिवेशन में शामिल होना पहले से ही तय है।
पर्यवेक्षक ने मौके पर 15 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में आयोजित 'लोकतंत्र बचाओ – देश बचाओ रैली' में भारी संख्या में शामिल होने का आह्वान किया। उन्हीने कहा कि फासीवादी भाजपा-आरएसएस का खात्मा जन आंदोलन को तेज कर ही किया जा सकता है। भाकपा-माले का 11वां महाधिवेशन देशभर में फासीवादी विरोध की लहर को मजबूत करेगा। हर स्तर पर महाधिवेशन की तैयारी को पूरा करें और इसके संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं।
इस पूरे चुनाव कार्यक्रम में राज्य कमिटी सदस्य एसके शर्मा, जिला सचिव बिन्देश्वरी मंडल, जिला कमिटी सदस्य मुकेश मुक्त, रामदेव सिंह, महेश प्रसाद यादव, पुरुषोत्तम दास, रेणु देवी, संथालजी, विष्णु कुमार मंडल, गौरीशंकर राय, रणधीर यादव, सिकंदर तांती, मनोरमा देवी, अशुतोष यादव, मो. नईम आलम, रंजीत शर्मा, आशा देवी, पूर्व नगर सचिव सुरेश प्रसाद साह, सुरखीकल ब्रांच सचिव अमर कुमार सहित निर्वाचकमंडल मंडल के सदस्य आदि शामिल हुए।

0 comments: