मारवाड़ी युवा मंच भागलपुर शाखा द्वारा आगामी 11 दिसम्बर रविवार को स्थानीय गौशाला परिसर में सुबह 9 बजे से संध्या 4 बजे तक कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान शरीर के सभी अंगों के कैंसर की जांच की जाएगी।
आज की बैठक में कैंसर जांच शिविर कार्यक्रम के लिए संयोजक श्री संजय सिंघानिया,अंकित भिवानीवाला और संदीप सर्राफ को बनाया गया। कार्यक्रम निदेशक के रूप में आशीष मवांडिया, अंजुल सिंघानिया और विशाल बाजोरिया को नियुक्त किया गया। प्रोग्राम के प्रबंधक के रूप में विनय डोकानिया,अंकित चूड़ीवाला प्रसाद टेकरीवाल को बनाया गया।
अध्यक्ष अभिषेक जैन ने बताया ओरल कैंसल, लीवर कैंसर और अन्य में शुरूआती लक्षण सामान्य होते हैं। जब कैंसर अंतिम स्टेज पर आता है, तब मरीज को जानकारी मिलती है। इसलिए मरीज को किसी भी सामान्य बीमारी को नजरदांज नहीं करना चाहिए। समय-समय पर शारीरिक जांच जरूरी है। वर्तमान में प्रदूषण, खराब पोषण, अव्यवस्थित दिनचर्या के कारण ही बीमारियां बढ़ रही हैं। इस दौरान डा. वसुंधरा लाल, डा. प्रदीप बजाज , डाक्टर कुन्दन साह और डाक्टर सनातन कुमार समेत अन्य डॉक्ट और रस्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहेंगे।*
संयोजक संजय सिंघानिया ने कहा कि इस शिविर में आए हुए मरीजों का मैमोग्राफी, पेप स्मियर,एक्स-रे, एंडोस्कोपी, पीएसए मशीन द्वारा रक्त परीक्षण, एएफ़पी मशीन द्वारा रक्त परीक्षण, सीईए मशीन द्वारा रक्त परीक्षण एवं गले के कैंसर का जांच किया जाएगा।
संयोजक अंकित भिवानी वाला ने कहा कि एक बार व्यक्ति यदि कैंसर के खिलाफ जंग जीत जाते हैं तो बाकी सब कुछ आसान लड़ाई की तरह लगता है ।इसलिए इस शिविर में कैंसर मुक्त भारत का संकल्प लें और इस बीमारी को जड़ से मिटाने के लिए लोगों को जागरूक करें और उनको इससे बचने के उपाय बताएं।
कैंसर जांच शिविर को सफल बनाने में अध्यक्ष अभिषेक जैन के अलावा सचिव राहुल अग्रवाल ,संयोजक संजय सिंघानिया ,अंकित भिवानी वाला संदीप सर्राफ ,कार्यक्रम निदेशक आशीष मवांडिया , अंजुल सिंघानिया, विशाल बाजोरिया ,प्रबंधक विनय डोकानिया ,अंकित चूड़ीवाला, प्रशांत टेकरीवाल ,रवि सर्राफ, रचित बजाज लगे हुए हैं।


























