भागलपुर, दिनांक- 06.12.2022.
आज दिनांक-06.12.2022 को जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जल जीवन हरियाली अभियान अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो की अद्यतन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिये गये। अमृत सरोवर निर्माण/जीर्णोद्धार की अद्यतन स्थिति समीक्षा के क्रम में पूर्ण कार्यों की संख्या 40 पाई गई है, निर्धारित लक्ष्य के अनुसार शेष योजनाओं को अविलम्ब पूर्ण करने हेतु आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया है। जल जीवन हरियाली अभियान अन्तर्गत निर्धारित कार्यो में से एक सार्वजनिक कुआं को चिन्हित कर उनका जीर्णोद्धार करना है, तदनुसार चिन्हित कुओं में से अभी तक 1371 कुओं का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण करा लिया गया है,शेष जीर्णोद्धार कार्य अविलम्ब पूर्ण कराने का निदेश दिया गया है। जल जीवन हरियाली अभियान अन्तर्गत जल संरक्षण के उद्देश्य से चापाकलों, कुओं आदि के किनारे सोख्ता का निर्माण भी किया जाना है। तदनुसार अभी तक चापाकलों के किनारे 3657 सोख्ता का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है,जबकि कुओं के किनारे 396 सोख्ता का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। बैठक में जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण एवं अन्य बहुआयामी लक्ष्यों की प्राप्ति के उद्देश्य से क्रियान्वित जल जीवन हरियाली अभियान अन्तर्गत निर्धारित अन्य कार्यों की भी समीक्षा की गई एवं निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हेतु आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया है।चेकडैम निर्माण की अद्यतन स्थिति समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की अभी तक 53 चेकडैम का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। महत्वपूर्ण बैठक से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने एवं निर्धारित दायित्व के सम्यक निर्वहन में शीथिलता/लापरवाही के कारण कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा नारायणपुर के विरूद्ध स्पष्टीकरण/विधिसम्मत कारवाई का आदेश दिया गया है।
बैठक में उप विकास आयुक्त, निदेशक डी.आर.डी.ए., जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा आदि उपस्थित थे।

0 comments: