लाखों फॉलोवर्स रखने वाली खूबसूरत अदाकारा नीशू झा हैं सोशल मीडिया स्टार, जल्द करेंगी बॉलीवुड में एंट्री....
सोशल मीडिया ने आज देश क्या दुनिया के किसी भी कोने में मौजूद प्रतिभा को सामने लाने का आसान माध्यम क्रिएट कर दिया है। कितने ही कलाकार सोशल मीडिया के जरिये स्टार बन गए हैं और लाखों की फैन फॉलोइंग रखते हैं। खूबसूरत अदाकारा नीशू झा भी एक ऐसी ही सोशल मीडिया स्टार हैं जिनके इंस्टाग्राम पर 3 लाख 97 हजार फॉलोवर्स हैं और उनकी हर रील पर ढेर सारे व्यूज आते हैं।
नीशू झा का शुमार ऐसी वीडियो क्रिएटर के रूप में होती है जिन्होंने बेहद कम समय मे अपनी एक बड़ी और अलग पहचान बनाई है।
उनका डांस, उनकी अदायगी और उनकी मासूमियत के काफी सारे दीवाने हैं यही वजह है कि उनके वीडियो और उनकी पोस्ट पर लाखों लोगों के रिएक्शन कमेंट्स आते हैं।
नीशू झा को बहुत जल्द निर्माता अनुज कुमार ओझा ने बॉलीवुड मे ले कर आ रहे हैं। निर्माता अनुज कुमार ओझा के कई बॉलीवुड फिल्मे और एलबम कतार है , उसमे नीशू झा को भी फिल्मे और रोमांटिक सांग्स मिला है,वह बिग स्क्रीन पर अपनी अदाकारी के जलवे दिखाएंगी। उनके लाखों फैन्स और फॉलोवर्स के लिए यह फ़िल्म एक उपहारस्वरूप होगी, जिसके बारे में शीघ्र ही डिटेल्स बताई जाएगी।
संवादाता - शाहिद आलम


0 comments: