मेहरमा में प्रधानमंत्री आवास योजना में बिचौलिया हावी : युवा जिला अध्यक्ष
मेहरमा,गोड्डा : सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना में शेष बचे हुए योग्य लाभुकों को आवास योजना का लाभ मिल सके इसके लिए दोवारा से सरकार ने वेबसाइट खोल दिया है मेहरमा प्रखंड क्षेत्र में संचालित सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना में आवास दिलाने के नाम पर बिचौलिया हावी है। बिचौलियों द्वारा गांव-गांव घूम कर लाभुकों से राशि वसूली की जा रही है। वेबसाइट खुलते ही छुटे हुए योग्य लाभुकों को जियो टेंग कार्य शुरू है झारखंड प्रदेश मुस्लिम विकास मंच युवा जिला अध्यक्ष एम ए हुसैन बताते हैं कि मेहरमा प्रखंड क्षेत्र में योग्य लाभुकों का जियो टेंग तो किया ही जा रहा है लेकिन बिचौलियों के द्वारा पंचायत कर्मी पर दबाव बनाकर कुछ ऐसे लाभुकों का भी जियो ट्रैकिंग करवाया जा रहा है जिसे कि पूर्व में आई ए वाई (इंदिरा आवास) योजना का लाभ मिल चुका है उनका भी जियो टैकिग कराया जा रहा है साथ ही कई ऐसे लाभुकों का भी जियो ट्रेकिंग कराया जा रहा है जिसका पूर्व से पक्के का मकान है वैसे आयोग्य लाभुकों का जिओ ट्रैकिंग बिचौलियों के द्वारा पंचायत कर्मी पर दबाव बनाकर दूसरे का आवास दिखाकर कराया जा रहा है। इस मामले पर झारखंड प्रदेश मुस्लिम विकास मंच युवा जिलाध्यक्ष एम ए हुसैन बताते हैं कि ऐसे पंचायतों में पंचायत प्रतिनिधि का बिचौलियों पर आशीर्वाद प्राप्त है।
























