प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय स्थानीय सेवा केंद्र - पूर्णिया के सभागार में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं ख़ुश रहने का आधार विषय पर वरिष्ठ राजयोगी डॉ दुर्गेश भाई, ओम ओम रिट्रीट सेंटर, गुड़गांव, दिल्ली से आए हुए थे I इस अवसर पर डॉ दुर्गेश भाई ने विचार व्यक्त किए I शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खुश रहना बहुत ही आवश्यक है I खुश रहने से शरीर में ऊर्जा उत्पन्न होता है I उदास रहने से नकारात्मक हारमोंस उत्पन्न होता है I मानव को दो प्रकार से शारीरिक रोग से ग्रसित होता है I एक बाह्य वातावरण और दूसरा अपने विचार के वातावरण I हमारी सोच भी रोग उत्पन्न का कारण है और रोग का निवारण भी है I हमारे नकारात्मक चिंतन से हमारे भूख, नींद गायब होने लगती है I उदासी छा जाती है I परिणाम नकारात्मक चिंतन होने लगता है I इससे मुक्ति पाने के लिए अपने मन के अंदर सुंदर विचार का चिंतन करना चाहिए I शारीरिक रोग और मानसिक रोग का चिकित्सक दवाई देते हैं I पर मन का दवाई किसी मेडिकल स्टोर स्टोर पर उपलब्ध नहीं है I ऐसी परिस्थिति में सकारात्मक चिंतन विचारधारा चलाने के लिए राजयोग का दैनिक अभ्यास करना चाहिए I इससे अपनी आंतरिक शक्ति का विकास होता है I सकारात्मक चिंतन से शारीरिक प्रतिरोध क्षमता का विकास होता है I नकारात्मक चिंतन से प्रतिरोध क्षमता का ह्रास होता है I इस अवसर पर सैकड़ो लोग उपस्थित रहे और सभी का डॉ दुर्गेश जी ने अपनी सेवाएं दी I इस शिविर में लोगों का ऑक्सीजन की जाँच, शुगर की जाँच, बी पी का जांच किया गया औऱ व्याधियों से मुक्ति पाने के लिए विचार के साथ - साथ दवाई भी बताएI
सेवा केंद्र की संचालिका
मुकुट मणि बहन ने बताया कि राजयोग एक सशक्त माध्यम है, क्योंकि राजयोग की विधि हमें सीधे ईश्वर से जोड़ती है I हमें नकारात्मक विचार से छुटकारा पाने की सक्ति मिलती है I मन में नकारात्मक विचारों से मनोबल, आत्मबल कमजोर बन जाता है I अगर जीवन में सदा खुश रहना चाहते है तो राजयोग विधि का एक सप्ताह का यहाँ कोर्स होता है I यह नि :शुल्क सिखाई जाती है I
आप सीखकर जीवन का वास्तविक सुख औऱ संतुलित जी सकते है I इस अवसर पर बी के नेहा बहन ने राजयोग का अभ्यास करने का विधि बताई I इस अवसर पर स्वीटी बहन, स्नेहा बहन, स्वेता बहन एवं अरबिंद,संजय,आत्म प्रकाश भाई एवं गजेंद्रभाई आदि उपस्थित थे I
अंत में मीडिया प्रभार बी के मनोज ने जानकारी दिया कि रविवार के संध्या में अलौकिक दीपावली मनाई जाएगी औऱ सभी को धन्यवाद दिए I


0 comments: