भागलपुर
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
आज 16.10.2022 को प्रशासनिक भवन के अलावा भागलपुर यार्ड स्थित पानी की टंकी में एक लाश मिली थी.
आनन-फानन में आरपीएफ व जीआरपी भागलपुर के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे।
एसडीआरएफ की टीम लगभग 13.12 बजे एपोट पर पहुंची, और उन्होंने क्रेन की मांग की क्योंकि पानी के टैंक की ऊंचाई लगभग 80 फीट है, अंत में डेड बॉडी को पानी के टैंक से हटा दिया गया और लगभग 17.55 बजे रस्सी की मदद से जमीन पर रखा गया।
डीएसआरपी / जमालपुर, एएससी / जमालपुर, एसीएमएस / भागलपुर और आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भागलपुर भेजा,
शव की तब तक शिनाख्त नहीं हो सकी थी।
इस पंजीकृत में आज तक कोई भी यूडी मामला जीआरपीएस/भागलपुर में दर्ज नहीं किया गया है।
इससे रेलवे क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना या आंदोलन नहीं हुआ।
कृपया प्रस्तुत किया।
आज 17.10.2022 को शाम के समय एक व्यक्ति अर्थात् मोहम्मद शमशेर उम्र 35 वर्ष / पुत्र / ओ- महमूद आलम
आर/ओ-बद्रे आलमपुर पीएस- हबीबपुर जिला-भागलपुर, बिहार अपने रिश्तेदारों के साथ जीआरपीएस/भागलपुर आया है और शव की पहचान उसके मध्यम भाई सफी आलम उर्फ चट्टू, उम्र 25 वर्ष के रूप में की है।
आगे उन्होंने कहा कि उनका भाई मानसिक रूप से विक्षिप्त था और उसके भाई का इलाज केन्द्रीय मानसिक समाज कांके, रांची में किया गया था, उसका भाई 12.10.2022 से सुबह लगभग 08.00 बजे लापता था, लेकिन पीएस को कोई गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं दी गई थी।
उन्होंने अंतिम संस्कार के लिए अपने भाई के मृत शरीर को प्राप्त करने के लिए जीआरपीएस / भागलपुर को एक लिखित प्रार्थना भी प्रस्तुत की।
आगे की रिपोर्ट इस प्रकार है।
कृपया प्रस्तुत किया।
शव पीड़िता के भाई मोहम्मद शमशेर को सौंपा।
| Inn News Network |

0 comments: