भागलपुर से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
भागलपुर बिहार
आज दिनांक 20/10/2022 को ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन भागलपुर शाखा द्वारा शाखा पार्षद की बैठक के साथ साथ आम सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता शाखा उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने किया मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त महामंत्री ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कोलकाता कॉमरेड अंबर दत्ता ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि देश आज विपरीत परिस्थितियों से गुजर रहा है, इस समय श्रमिक वर्ग को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, वर्तमान सरकार श्रम कानून में बदलाव कर श्रमिक वर्ग को मिल रही मूलभूत सुविधाओं पर गहरा आघात पहुंचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा की ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन न्यू पेंशन स्कीम को लेकर काफी गंभीर है और इसके खिलाफ बहुत बड़ी लड़ाई की तैयारी कर रही है, आने वाले समय में उन्होंने न्यू पेंशन स्कीम के साथियों से यह निवेदन किया कि अगर आप सभी मजबूती के साथ ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के साथ खड़ा रहते हैं तो मैं आप सभी को यह भरोसा दिलाता हूं कि हम आप सभी का भरोसा टूटने नहीं देंगे।
केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कॉमरेड चितरंजन सरकार केंद्रीय कोषाध्यक्ष कॉमरेड कृष्णेन्दु मुखर्जी ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के कार्यकारिणी सदस्य प्रवीर भट्टाचार्य, ने कहा की सरकार सभी सार्वजनिक उपक्रम को निजी हाथों में देना चाहती है जिससे देश के अंदर बेरोजगारो का एक बड़ा फौज खड़ा हो गया है सरकारी नौकरियों में काफी गिरावट आई है उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन कर्मचारियों की मांग को लेकर 1 दिन का भूख हड़ताल का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न किया जिससे सरकार की नींद उड़ी हुई है भूख हड़ताल के दिन पूरे देश में एक लाख से ज्यादा रेलकर्मी भूख हड़ताल में शामिल हुए। उन्होंने कहा की अगर भारत सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो हम सभी एक बड़ी लड़ाई करने को मजबूर हो जाएंगे।
शाखा सचिव कॉमरेड आर के सिंह सचिव का प्रतिवेदन रखते हुए शाखा द्वारा किए गए कार्य का लेखा जोखा प्रस्तुत किया उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन के सहयोग से हमने भागलपुर की बहुत सी समस्याओं का समाधान किया है । परंतु मालदा मण्डल में फण्ड के अभाव में कर्मचारियों को शिक्षा भत्ता , यात्रा भत्ता , रात्रि भत्ता , ओवरटाइम भत्ता, राष्ट्रीय अवकाश भत्ता आदि का भुगतान समय और नहीं हो पा रहा है । इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व द्वारा महाप्रबंधक के पास बात रखी जायेगी । अभी छठ पूजा में महाप्रबंध का निरीक्षण का प्रोग्राम रखा गया है , जिस हेतु यूनियन द्वारा महाप्रबंधक से अनुरोध किया हुआ है की इसे छठ पूजा के बाद किया जाये जिससे कर्मचारियों को छठ हेतु छुट्टी मिल सके ।
संयुक्त सचिव चंदन कुमार ने अपने संबोधन में युवा साथियों से अपील कीया की न्यू पेंशन स्कीम के खिलाफ जो लड़ाई ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के द्वारा किया जा रहा है उसमें सभी साथी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपनी आवाज को इतनी ताकत से बुलंद करें की भारत सरकार तक अपनी आवाज को पहुंचा सके और पुरानी पेंशन हासिल किया जा सके। उन्होंने कहा की जब कोरोना काल में देश
आज बैठक में मुख्य रूप से उपाअध्यक्ष मनीष कुमार ,अजय सिंह संगठन सचिव सुरेंद्र कुमार , युवा विंग के अजीत सिंग , फ़ुल्लचन्द्र यादव , राकेश कुमार , महिला सचिव नूतन देवी , मो अराफात ,राजेश यादव , विजय महतो , रवींदर कुमार पंडित , नीरज कुमार , अंसारी , रवींदार मण्डल , प्रणव कुमार , राजकुमारी के साथ साथ सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया।


0 comments: