thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


माननीय उच्च न्यायालय, पटना द्वारा सी0डब्लु०जे०सी० [सं० 12514/2022, सुनील कुमार, पिता श्याम नन्दन राय, पता- पहाड़पुर, पुलिस कॉलोनी, अनिशाबाद, पटना v/s बिहार सरकार एवं अन्य तथा अन्य समरूप याद में दिनांक 04.10.2022 को पारित न्यायादेश की कंडिका 135 (i) में आदेशित है कि


"Respondent No. 04 namely The Secretary, State Election Commission, to carry out the elections only by immediately re-notifying the seats reserved for the OBC Category treating them as general category seats. Our direction, similar in nature, is based on the dictum of Hon'ble the Supreme Court."


न्यायादेश के आलोक में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिका आम निर्वाचन, 2022 की प्रक्रिया / तैयारी में आवश्यक संशोधन की आवश्यकता होने के फलस्वरूप प्रथम एवं द्वितीय चरण के लिए क्रमशः दिनांक 10.10.2022 एवं 20.10.2022 को निर्धारित मतदान की तिथि को तत्काल स्थगित किया जाता है तथा स्थगित निर्वाचन की अगली तिथि पुनः कालक्रम में सूचित किया जायेगा।


सारण 72 उप सचिव


राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *आज दिनांक 4 अक्टूबर 2022 मंगलवार को मारवाड़ी युवा मंच भागलपुर शाखा द्वारा कन्या भ्रूण संरक्षण एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत नवरात्रि के शुभ अवसर पर बाबा बूढ़ानाथ मंदिर में नो कन्याओं को भोजन कराया गया। और मां अन्नपूर्णा रसोई प्रसाद पूरी, सब्जी, सूजी का हलवा एवं पानी का वितरण श्री मति ज्योति एवं श्री बालकिशन बाजोरिया के सौजन्य से लगभग 500 लोगों के बीच में करवाया गया।*


*मारवाड़ी युवा मंच भागलपुर शाखा के सचिव राहुल अग्रवाल ने कहा कि दुर्गा पूजा के उपलक्ष पर मंच द्वारा लगातार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम के तहत कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं।इसी कड़ी में आज मंच द्वारा स्थानीय बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में 9 कन्याओं को भोजन कराया गया,उसके पश्चात वहां पर मौजूद लोगों के बीच चना की घूघ्नी एवं पूड़ी के प्रसाद का वितरण किया गया।*



*इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष रचित बजाज के अलावा बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के मंच विस्तार संयोजक युवा रवि सराफ, युवा नंदकीशोर अग्रवाल,युवा विशाल बाजोरिया,युवा रोशन सिंघानिया, युवा विनय डोकानिया, युवा प्रशांत टेकरीवाल आदि मौजूद थे।*


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक 3 अक्टूबर 2022 को संध्या 3:00 बजे काली दुर्गा पूजा महासमिति के संरक्षक कमल जैसवाल ,डॉक्टर आनंद मिश्रा, प्रोफेसर सुरेश यादव, इंजीनियर मिथिलेश कुमार, शंभू सिंह ,निरंजन सिंह ,आनंद पासवान ,अशोक गुप्ता के साथ महा समिति के अध्यक्ष विनय कुमार सिन्हा ,महामंत्री पवन कुमार साह ,कार्यकारी अध्यक्ष शशि भूषण भारती, कोषाध्यक्ष विशाल कुमार ,उप महामंत्री राजकमल उपाध्यक्ष राजीव कुमार झा, संजय राम ,डा० दिनेश कुमार, आनन्द पासवान,राजेश गुप्ता,आदि ने गढ़ैया,शत्कार क्लब , युवक संघ,  खंजरपुर दुर्गास्थान , मायागंज दुर्गा स्थान ,रिफ्यूजी कॉलोनी पुरानी दुर्गा स्थान बरारी , दुर्गा स्थान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी,भीखनपुर दुर्गा स्थान मिश्रT टोली दुर्गा स्थान का भ्रमण किया ।सारे जगहों पर साफ सफाई की उत्तम व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई ।जिसके लिए संघ के संरक्षक कमल जायसवाल और डॉक्टर आनंद मिश्रा ने साधुवाद दिया। और प्रशासन के कार्य पर संतोष जताया ,इतना ही नहीं इस टीम ने कृत्रिम तालाब का भी मुआयना किया। और अपने भ्रमण के दौरान यह पाया कि तालाब में स्लोपिंग थोड़ा और आगे से बढ़ाने की आवश्यकता है। और गहराई भी बढ़ानी होगी ,दूसरी ओर जो कचरा पड़ा हुआ है ,किनारे किनारे जिसमें पन्नी और पॉलिथीन दिखाई पड़ता है। उस पर थोड़ा धार्मिक भावना को ठेस पहुंचने की बात महासचिव पवन कुमार साह ने कही ।दुर्गा पूजा महासमिति अपने निरीक्षण के दौरान सभी स्थानों पर यह अपील किया कि आप अपने स्थान पर सीसीटीवी लगाएं ,और अग्निशामक यंत्र लगाएं, बहुत सारे स्थानों पर इस तरह की व्यवस्था देखकर अध्यक्ष विनय कुमार सिन्हा  

 प्रशासन को साधुवाद दिया,  और उन्होंने उम्मीद जताई है कि मेला में शांतिपूर्ण  भाग ले ,और चुनाव को देखते हुए सभी प्रकार के एतिहात  बरते, एवं दुर्गा पूजा का आयोजन व विसर्जन का आयोजन हो। इसके लिए उनकी टीम दिन-रात सड़क पर भ्रमण कर रही है । एवं लोगों से अपील किया शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा का समापन और विसर्जन हो इसके लिए दुर्गा पूजा महासमिति प्रशासन के साथ है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मिर्जाचौकी पुलिस अभिरक्षा से छर्री लदा ट्रक गायब


साहिबगंज, मंडरो। मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कीर्तनिया-मिर्जाचौकी मुख्य सड़क के बीच भगैया चेकपोस्ट पर मिर्जाचौकी प्रशासन के द्वारा बीते तीन-चार माह पूर्व ओवरलोडिंग अवैध पत्थर चिप्स से लदा दो ट्रक को पकड़ा गया था। जिसके विरूद्ध मिर्जाचौकी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की गई है। साथ ही दोनों ट्रक मिर्जाचौकी पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया था। मिली जानकारी के अनुसार रविवार मध्य रात्रि को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बिना पुलिस को कोई सूचना के ही उक्त स्थान से एक ट्रक गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि इसकी सूचना मिर्जाचौकी पुलिस को मिलते ही नींद खुल गई और पुलिस जांच में जुट गई है इधर मिर्जाचौकी पुलिस के कार्यशैली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं जबकि दुर्गा पूजा का त्यौहार चल रहा है और नियमित पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया है बावजूद मुख्य सड़क के किनारे लगा ट्रक लेकर भाग सकते हैं तो फिर आप समझ सकते हैं कि मिर्जाचौकी पुलिस अपने कार्यों के प्रति कितना सक्रिय रहती है। खबर लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल के आसपास जांच पड़ताल कर रही थी। अब देखना दिलचस्प होगा पुलिस की इतनी बड़ी लापरवाही के विरुद्ध वरिय अधिकारियों का क्या कार्रवाई होता है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 संचलन में उपस्थित स्वयंसेवक 200 संचालन के पश्चात बौद्धिक में शामिल सभी स्वयंसेवक अधिक करता श्री अरुण जी क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख उपस्थित संघ के अन्य गणमान्य सदस्य सदस्य नगर संघचालक महोदय प्रोफेसर डॉ विजेंद्र कुमार जी विभाग प्रचारक श्री विजेंद्र जी प्रांत बौद्धिक प्रमुख श्री बालमुकुंद दक्षिण बिहार ||

बौद्धिक का विषय विजयादशमी उत्सव  पर शक्ति सामर्थ और संगठन की ||

ऋषि मुनियों के द्वारा बताए हुए मार्ग पर समाज अग्रसर है और अग्रसर रहने पर ही समाज का कल्याण होगा समाज को साथ लेकर चलना है यही संगठन का मुख्य उद्देश्य है समाज के हर वर्ग को अपने संग लेकर चले भगवान श्री राम की इस पावन भूमि पर हमें फिर से रामराज्य स्थापित करना है ||

1925 में विजयादशमी के दिन ही केशव बलिराम हेडगेवार जी ने संघ की स्थापना की थी और 36 वर्ष की आयु से ही वह संघ कार्य में पूर्णता लग गए थे संघ हिंदू समाज का संगठन है हिंदू का अभिन्न अंग है || संघ की ही देन है कि आज हमारा भारत दिन प्रतिदिन ऊंचाइयों को छू रहा है और अग्रसर होता जा रहा है देश-विदेश में इसके मान और सम्मान बढ़ते जा रहे हैं और इसकी पूछ भी बढ़ती जा रही है आज हम स्वाबलंबी भी होते जा रहे हैं और और हर क्षेत्र में अपने आप को स्वतंत्र रूप से कार्य करने को की स्थिति में हैं आज हम किसी भी चीज के लिए दूसरे देशों पर निर्भर नहीं हैं यहां तक कि विदेशों में भी हमारी साख बढ़ी है ||

आशीष आनंद नगर प्रचार प्रमुख भागलपुर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज पूरे भागलपुर शहर में मां दुर्गा की महा अष्टमी का पूजा अर्चना करने में लगे हुए हैं और मां जगदंबा से अपने परिवार के सुख शांति के लिए मां दुर्गा से प्रार्थना करते हुए नजर आ रहे हैं कई दुर्गा स्थान में काफी भीड़ उमड़ी हुई है और जगदंबा चौक, गुरहट्टा चौक लेहरी टोला , छितदु सिंह अखाड़ा हरिया पट्टी कचहरी चौक मुंदीचक युवक संघ आदमपुर नया बाजार तिलका मांझी मनोकामना नाथ महाशय ड्योडी मैं मां जगदंबा की पूजा अर्चना करते हुए नजर आए और कई जगहों शाम में खिचड़ी वितरण का आयोजन रखा गया है और कई जगह है हलवा वितरण का आयोजन रखा गया है और युवक संघ में मां का भोग पाने के लिए श्रद्धालु उमरे हुए हैं हल्की सी रिमझिम बारिश भी महा अष्टमी के दिन गिरी है फिर भी लोगों में मां जगदंबा की पूजा अर्चना में कोई कोई तरह की दिक्कत नहीं हुई मां मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


संचलन में उपस्थित स्वयंसेवक 200 संचालन के पश्चात बौद्धिक में शामिल सभी स्वयंसेवक अधिक करता श्री अरुण जी क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख उपस्थित संघ के अन्य गणमान्य सदस्य सदस्य नगर संघचालक महोदय प्रोफेसर डॉ विजेंद्र कुमार जी विभाग प्रचारक श्री विजेंद्र जी प्रांत बौद्धिक प्रमुख श्री बालमुकुंद दक्षिण बिहार ||

बौद्धिक का विषय विजयादशमी उत्सव  पर शक्ति सामर्थ और संगठन की ||

ऋषि मुनियों के द्वारा बताए हुए मार्ग पर समाज अग्रसर है और अग्रसर रहने पर ही समाज का कल्याण होगा समाज को साथ लेकर चलना है यही संगठन का मुख्य उद्देश्य है समाज के हर वर्ग को अपने संग लेकर चले भगवान श्री राम की इस पावन भूमि पर हमें फिर से रामराज्य स्थापित करना है ||

1925 में विजयादशमी के दिन ही केशव बलिराम हेडगेवार जी ने संघ की स्थापना की थी और 36 वर्ष की आयु से ही वह संघ कार्य में पूर्णता लग गए थे संघ हिंदू समाज का संगठन है हिंदू का अभिन्न अंग है || संघ की ही देन है कि आज हमारा भारत दिन प्रतिदिन ऊंचाइयों को छू रहा है और अग्रसर होता जा रहा है देश-विदेश में इसके मान और सम्मान बढ़ते जा रहे हैं और इसकी पूछ भी बढ़ती जा रही है आज हम स्वाबलंबी भी होते जा रहे हैं और और हर क्षेत्र में अपने आप को स्वतंत्र रूप से कार्य करने को की स्थिति में हैं आज हम किसी भी चीज के लिए दूसरे देशों पर निर्भर नहीं हैं यहां तक कि विदेशों में भी हमारी साख बढ़ी है ||

आशीष आनंद नगर प्रचार प्रमुख भागलपुर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


मुख्यमंत्री ने राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए माँ भगवती शीतला माता, बड़ी पटनदेवी एवं छोटी पटनदेवी की पूजा अर्चना की


पटना, 03 अक्टूबर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज नवरात्रा पर्व की महाअष्टमी के दिन अगमकुआँ स्थित शीतला माता मंदिर जाकर माँ शीतला देवी, पटना सिटी स्थित बड़ी पटनदेवी मंदिर एवं छोटी पटनदेवी मंदिर जाकर पूजा अर्चना की । पुरोहितों ने मंत्रोचार के साथ मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को विधिवत पूजा करायी। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मॉ शीतला देवी, मॉ बड़ी पटनदेवी एवं मॉ छोटी पटनदेवी से राज्य की सुख, शांति, समृद्धि एवं प्रगति की कामना की।


मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मारूफगंज स्थित श्री श्री बड़ी देवी जी तथा श्री श्री दलहट्टा देवी जी जाकर मॉ भगवती दुर्गा की भी पूजा अर्चना की।


मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को मारूफगंज मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा अंगवस्त्र, पाग एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।


पूजा अर्चना के दौरान वित्त मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी श्री मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव श्री अरविंद सिंह उर्फ छोटू सिंह, जिलाधिकारी श्री चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री मानवजीत सिंह ढिल्लो सहित आयोजकगण, अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं श्रद्धालुगण उपस्थित थे ।


पूजा अर्चना के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग महाअष्टमी के दिन दर्शन करने के लिए हर वर्ष यहां आते हैं। यहां आकर माता को नमन करते हैं, पूजा अर्चना करते हैं। राज्य के साथ-साथ देश एवं पूरी दुनिया की सुख, शांति एवं खुशहाली की कामना करते हैं ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज 1/10/22 शनिवार को श्री गौशाला प्रांगण नया बाजार भागलपुर मैं संध्या 5:00 बजे से"भागलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स" द्वारा रेशमी शहर अंग जनपद के 125 लोगों को"गांधी शांति सम्मान समारोह मैं सम्मानित किया गया,कार्यक्रम  चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित किया गया,जिसमें भागलपुर की शांति/एकता/अखंडता/विकास वं असहाय लोगों को उचित न्याय सहायता वं समय-समय पर विभिन्न माध्यमों से सहयोग देने वाले प्रबुद्ध सामाजिक लोगों को गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर 125 गणमान्य लोगों को गांधी शांति सम्मान से सम्मानित करने का कार्य चेंबर ऑफ कॉमर्स की वर्तमान कमेटी द्वारा विधिवत संपादित है किया गया,उक्त कार्यक्रम के मुख्य-अतिथि माननीय सांसद अजय कुमार मंडल,,वरीय शिक्षाविद प्रोफेसर डॉ रतन मंडल,श्री विभूति गोस्वामी श्री बाबू राजकुमार सिंह,श्री प्रवीण सिंह कुशवाहा,हाजी जियाउर रहमान,कृष्णा साह कहलगांव,श्रीमती डॉक्टर सुमन सोनी,प्रीति पांडे,संगीता तिवारी शबाना दाऊद,स्वागतअध्यक्ष संजय शाह डॉक्टर शैलेंद्र मंडल दिलीप कुमार साह पप्पू,सीएअभिषेक अग्रवाल,कन्हैया लाल शर्मा,मुकेश बाजोरिया सीए डॉक्टर गौरीशंकर डोकानिया सीनेट सदस्य टीएमबीयू रवि प्रकाश बुधिया महासचिव संजीव कुमार शर्मा लालू शर्मा अध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स भागलपुर सहित कई भागलपुर जनपद के गणमान्य शिक्षाविद एवं सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित थे,संपूर्ण कार्यक्रम का निष्पादन संवैधानिक प्रक्रिया वं भारतीय पंचायती राज की कार्यप्रणाली को मानते हुए निष्पादित किया गया,उक्त कार्यक्रम का कोई भी राजनीतिक उद्देश नहीं था,उद्देश केवल बिहार भागलपुर के कुछ समाजिक सेवकों को सम्मानित करना मात्र था,चेंबर अध्यक्ष लालू शर्मा ने कहां हमारा चेंबर ऑफ कॉमर्स सम्मान देने में निर्भीक है,निस्वार्थ हैं,और हमने सम्मान पाने वाले लोगों को चयनित करने की प्रक्रिया में भी पूरी- पूरी स्वतंत्रता वं खुलापन रखा है,सम्मान पाने में हिंदू/मुस्लिम/सिख सहित प्रत्येक धर्म,जाति,पंथ,मजहब वं समाज के हर तबके के लोगों का ध्यान रखा गया है,महिलाओं को विशेष रूप से सम्मानित करने की योजना बनाई गई वं जिन बंधुओं का नाम सम्मानित होने वाले लोगों की सूची में हम आज चेंबर द्वारा नहीं दे पा रहे हैं,उनसे हम क्षमा प्रार्थी हैं वं वचनबद्ध है कि आने वाले समय में ऐसे तमाम लोगों को- हम लोग एक मंच पर लाकर सम्मानित करने की कोई बड़ी योजना पर काम करेंगे!!

आज भागलपुर चेंबर एक साथ इतने लोगों को सम्मान देकर "खांडे की धार पर चलने वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा है",जिसके सुखद परिणाम निकट भविष्य में निश्चित आएंगे!

हम मजबूती से इस काम पर भेदभाव से अलग होकर कार्य कर रहे है,हम लोगों का दिल जीतना चाहते हैं वं लगातार लोगों के दिल जीतने वाले लोगों का सम्मान निर्भीकता के साथ करना चाहते हैं!यही हमारा उद्देश्य है, और हम इस राहो पर निकल पड़े है! समाज की खुशबूदार एकता कायम रहे,हमारा शहर वं राज्य शांति के साथ विकास यूं ही लगातार करता रहे,यही हम लोगों की तमन्ना वं सोच है आज का यह बेहतरीन समाज हितेषी कार्यक्रम स्वर्गीय दानवीर सेठ श्याम सुंदर साह (नागपुर वस्त्रालय) की स्मृति में आयोजित किया गया है।

रवि प्रकाश बुधिया महासचिव

भागलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स 01/10/22श्री पवन गुप्ता (अलीगंज)  

श्री बृजेश मिश्रा (अधिवक्ता)  

मो० मिंटू कलाकार (बरहपूरा)  

मो० जिया  

श्री दिनेश मंडल (आदमपुर)  

श्री राम रतन चूड़ीवाला (गौशाला रोड)  

श्री कुंज बिहारी झुनझुनवाला (डी एन सिंह रोड)   

श्री सत्यनारयण पोद्दार  

श्री अरुण चोखानी (चुनिहारी टोला)  

श्री अभिषेक जैन (मारवाड़ी युवा मंच)  

श्री पवन शर्मा (सोना पट्टी)  

श्री नीलेश कोटरीवाल (बंसी कुंज)  

श्री दीपक लाल (तिलकामांझी)    

श्री गोपाल खेतड़ीवाल (डॉ० आर पी रोड)  

श्री कमल जयसवाल (शंकर टॉकीज)  

प्रो० आनंद मिश्रा (आदमपुर)  

श्री विनय सिन्हा (जोगसर)  

श्री चंद्र प्रकाश कड़ेल (सोना पट्टी)  

श्री अशोक सिंघानिया (डीएन सिंह रोड)  

डॉ० पवन झा (इसाकचक)  

श्री निरंजन शाह (खलीफाबाग)  

श्री राजेश मंडल (मुंदीचक)  

श्री प्रशांत विक्रम (मंदरोजा)  

श्री राजेश रंजन केसरी (मिर्जानहॉट)  

श्री प्रफुल्ल सिंह (मिर्जानहॉट) 

ई० संजय यादव (तिलकामांझी) 

श्री कुणाल सिंह (अलीगंज) 

श्री सुडु साईं (अलीगंज) 

श्री दिलीप मंडल (आदमपुर) 

श्रीमती वीणा यादव 

श्री राजेश जैन (मारवाड़ी टोला लेन) 

श्री विष्णु कांत शर्मा (ए सी रोड) 

श्रीमती अनामिका शर्मा (आदमपुर) 

श्री नवीन सेठिया 

श्री प्रभु शर्मा 

श्री रवि गौड़ 

प्रो० सलाउद्दीन अहसन (ततारपुर) 

श्री रोहित बाजोरिया (गौशाला) 

श्री ब्रजेश शाह (हबीबपुर) 

श्री श्याम सुंदर प्राणसुखा 

श्री बालकृष्ण मवांडिया 

श्रीमती अनुराधा खेतानश्री पवन खेतान "मुन्ना गांधी" (चुनिहारी टोला) 

श्री पारस कुंज 

श्री रमन कुमार साह (मुंदीचक) 

श्री संतोष साह 

श्री नीरज तिवारी 

श्री मनोज बुधिया (नाथनगर) 

श्री रमण कर्ण (सिकंदरपुर) 

मो० लक्की (ततारपुर) 

श्री हरे राम मिश्र (बरारी) 

श्री विमल वर्मा (ए सी रोड) 

सरदार हरप्रीत सिंह 

श्री मनोज कुमार जैन (चुनिहारी टोला) 

श्री मदन लाल पूर्व सीआईटी विक्रमशिला कॉलोनी उर्दू बाजार 

श्री नीरज सिंह लाल कोठी परवत्ती 

डॉ० सैयद शहाबुद्दीन अहमद 

श्रीमती डॉली मंडल (कंपनी बाग) 

श्री आनंद टेकरीवाल (लहरी टोला) 

श्री शिव कुमार केडिया 

श्री रूप किशोर शुक्ला (खलीफाबाग) 

श्री दयानंद दास (चुनिहारी टोला) 

डॉक्टर तिरुपति नाथ यादव (नाथनगर) 

श्री पवन पारीक (दवाई पट्टी) 

श्री ओम प्रकाश कनोडिया (आर पी रोड) 

श्री अनिल खेतान (चुनिहारी टोला)  

मोहम्मद मुजफ्फर अहमद (ततारपुर) 

डॉ अजय कुमार सिंह रेड क्रॉस सोसायटी (आदमपुर) 

मोहम्मद तकी अहमद (कोतवाली चौक) 

श्री पारस शर्मा 

पं० सुनील झा बुढ़ानाथ 

श्री दिलीप अग्रवाल डीएन सिंह रोड भागलपुर -- 

डॉ सुनील अग्रवाल (सखीचंद घाट रोड नया बाजार) - 

मो० एजाज अली रोज - 

श्री बबन दा (पटल बाबू रोड) --- 

श्री प्रकाश यादव( रामसर उर्दू बाजार) -- 

हाजी डा० मजहर अख्तर शकील (ततारपुर) -- 

मोहम्मद जावेद मंजूर करीमी (अध्यक्ष सदर अस्पताल) -- 

श्री विजय कुमार मंडल (रामसर) -- 

मो० परवेज जमाल -- 

श्री विजय यादव (नाथनगर) -- 

श्री भोला मंडल --श्री दीपक कुमार (मुंदीचक राधा देवी लेन)

डॉ मनोज पांडे (बैजानी)

श्री राम शरण जी

डॉक्टर फारूक अली

डॉक्टर सुजाता चौधरी (मनाली चौक)

श्री अरविंद कुमार रामा

श्री संजय कुमार

श्रीमती वर्षा 

श्रीमती सुषमा (परिधि कला केंद्र)

सबीहा फैज फारुख जी की वाइफ

सैयद साह फकरे आलम (साह मार्केट)

श्री वासुदेव भाई (काजीबलीचक)

डॉक्टर जयंत सिन्हा जलद (शिवपुरी कॉलोनी)

श्रीमती गोपा तिवारी (हनुमान नगर आदमपुर)

श्रीमती कांति पाठक (आदमपुर)

श्री टिंकू यादव

रिंटू चंद्रवंशी गोलाघाट सराय भागलपुर

श्री सुमन सिंह (शंकर टॉकीज जोगसर) 

श्री रमेश यादव (तिलकामांझी) 

श्री ईश्वर चंद झुनझुनवाला

श्री कामेश्वर यादव (परबत्ती)

डॉ राजेश टंडन (जिला स्कूल रोड)

श्री संतोष खेमका (मारवाड़ी टोला लेन)

श्री प्रमोद मंडल (ग्वालटोली)

श्री अर्जुन बाबू शाह

श्री चक्रपाणि हिमांशु (अकबरनगर)

श्री संजय राम (जोगसर)

श्री दीपक घोष

श्रीमती लक्ष्मी सिंह (विक्रमशिला कॉलोनी)

श्री किशोरी प्र० बाजोरिया

श्रीमती अनीता शर्मा (रामसर)

श्री जनार्दन प्रसाद साह

श्री मनोज कुमार

श्रीमती सीता भगत

श्री गोविंद शर्मा अधिवक्ता (मंदरोजा)

श्री आत्माराम साह

श्री बनवारी लाल दालानिया (नाथनगर )

श्री संजय कुमार मिश्रा बंटू बाबू (नाथनगर )

श्री सुरविंद भट्ट अधिवक्ता उर्दू बाजारश्री दीपक कुमार (मुंदीचक राधा देवी लेन)

डॉ मनोज पांडे (बैजानी)

श्री राम शरण जी

डॉक्टर फारूक अली

डॉक्टर सुजाता चौधरी (मनाली चौक)

श्री अरविंद कुमार रामा

श्री संजय कुमार

श्रीमती वर्षा 

श्रीमती सुषमा (परिधि कला केंद्र)

सबीहा फैज फारुख जी की वाइफ

सैयद साह फकरे आलम (साह मार्केट)

श्री वासुदेव भाई (काजीबलीचक)

डॉक्टर जयंत सिन्हा जलद (शिवपुरी कॉलोनी)

श्रीमती गोपा तिवारी (हनुमान नगर आदमपुर)

श्रीमती कांति पाठक (आदमपुर)

श्री टिंकू यादव

रिंटू चंद्रवंशी गोलाघाट सराय भागलपुर

श्री सुमन सिंह (शंकर टॉकीज जोगसर) 

श्री रमेश यादव (तिलकामांझी) 

श्री ईश्वर चंद झुनझुनवाला

श्री कामेश्वर यादव (परबत्ती)

डॉ राजेश टंडन (जिला स्कूल रोड)

श्री संतोष खेमका (मारवाड़ी टोला लेन)

श्री प्रमोद मंडल (ग्वालटोली)

श्री अर्जुन बाबू शाह

श्री चक्रपाणि हिमांशु (अकबरनगर)

श्री संजय राम (जोगसर)

श्री दीपक घोष

श्रीमती लक्ष्मी सिंह (विक्रमशिला कॉलोनी)

श्री किशोरी प्र० बाजोरिया

श्रीमती अनीता शर्मा (रामसर)

श्री जनार्दन प्रसाद साह

श्री मनोज कुमार

श्रीमती सीता भगत

श्री गोविंद शर्मा अधिवक्ता (मंदरोजा)

श्री आत्माराम साह

श्री बनवारी लाल दालानिया (नाथनगर )

श्री संजय कुमार मिश्रा बंटू बाबू (नाथनगर )

श्री सुरविंद भट्ट अधिवक्ता उर्दू बाजारश्री दीपक कुमार (मुंदीचक राधा देवी लेन)

डॉ मनोज पांडे (बैजानी)

श्री राम शरण जी

डॉक्टर फारूक अली

डॉक्टर सुजाता चौधरी (मनाली चौक)

श्री अरविंद कुमार रामा

श्री संजय कुमार

श्रीमती वर्षा 

श्रीमती सुषमा (परिधि कला केंद्र)

सबीहा फैज फारुख जी की वाइफ

सैयद साह फकरे आलम (साह मार्केट)

श्री वासुदेव भाई (काजीबलीचक)

डॉक्टर जयंत सिन्हा जलद (शिवपुरी कॉलोनी)

श्रीमती गोपा तिवारी (हनुमान नगर आदमपुर)

श्रीमती कांति पाठक (आदमपुर)

श्री टिंकू यादव

रिंटू चंद्रवंशी गोलाघाट सराय भागलपुर

श्री सुमन सिंह (शंकर टॉकीज जोगसर) 

श्री रमेश यादव (तिलकामांझी) 

श्री ईश्वर चंद झुनझुनवाला

श्री कामेश्वर यादव (परबत्ती)

डॉ राजेश टंडन (जिला स्कूल रोड)

श्री संतोष खेमका (मारवाड़ी टोला लेन)

श्री प्रमोद मंडल (ग्वालटोली)

श्री अर्जुन बाबू शाह

श्री चक्रपाणि हिमांशु (अकबरनगर)

श्री संजय राम (जोगसर)

श्री दीपक घोष

श्रीमती लक्ष्मी सिंह (विक्रमशिला कॉलोनी)

श्री किशोरी प्र० बाजोरिया

श्रीमती अनीता शर्मा (रामसर)

श्री जनार्दन प्रसाद साह

श्री मनोज कुमार

श्रीमती सीता भगत

श्री गोविंद शर्मा अधिवक्ता (मंदरोजा)

श्री आत्माराम साह

श्री बनवारी लाल दालानिया (नाथनगर )

श्री संजय कुमार मिश्रा बंटू बाबू (नाथनगर )

श्री सुरविंद भट्ट अधिवक्ता उर्दू बाजारश्री दीपक कुमार (मुंदीचक राधा देवी लेन)

डॉ मनोज पांडे (बैजानी)

श्री राम शरण जी

डॉक्टर फारूक अली

डॉक्टर सुजाता चौधरी (मनाली चौक)

श्री अरविंद कुमार रामा

श्री संजय कुमार

श्रीमती वर्षा 

श्रीमती सुषमा (परिधि कला केंद्र)

सबीहा फैज फारुख जी की वाइफ

सैयद साह फकरे आलम (साह मार्केट)

श्री वासुदेव भाई (काजीबलीचक)

डॉक्टर जयंत सिन्हा जलद (शिवपुरी कॉलोनी)

श्रीमती गोपा तिवारी (हनुमान नगर आदमपुर)

श्रीमती कांति पाठक (आदमपुर)

श्री टिंकू यादव

रिंटू चंद्रवंशी गोलाघाट सराय भागलपुर

श्री सुमन सिंह (शंकर टॉकीज जोगसर) 

श्री रमेश यादव (तिलकामांझी) 

श्री ईश्वर चंद झुनझुनवाला

श्री कामेश्वर यादव (परबत्ती)

डॉ राजेश टंडन (जिला स्कूल रोड)

श्री संतोष खेमका (मारवाड़ी टोला लेन)

श्री प्रमोद मंडल (ग्वालटोली)

श्री अर्जुन बाबू शाह

श्री चक्रपाणि हिमांशु (अकबरनगर)

श्री संजय राम (जोगसर)

श्री दीपक घोष

श्रीमती लक्ष्मी सिंह (विक्रमशिला कॉलोनी)

श्री किशोरी प्र० बाजोरिया

श्रीमती अनीता शर्मा (रामसर)

श्री जनार्दन प्रसाद साह

श्री मनोज कुमार

श्रीमती सीता भगत

श्री गोविंद शर्मा अधिवक्ता (मंदरोजा)

श्री आत्माराम साह

श्री बनवारी लाल दालानिया (नाथनगर )

श्री संजय कुमार मिश्रा बंटू बाबू (नाथनगर )

श्री सुरविंद भट्ट अधिवक्ता उर्दू बाजारश्री दीपक कुमार (मुंदीचक राधा देवी लेन)

डॉ मनोज पांडे (बैजानी)

श्री राम शरण जी

डॉक्टर फारूक अली

डॉक्टर सुजाता चौधरी (मनाली चौक)

श्री अरविंद कुमार रामा

श्री संजय कुमार

श्रीमती वर्षा 

श्रीमती सुषमा (परिधि कला केंद्र)

सबीहा फैज फारुख जी की वाइफ

सैयद साह फकरे आलम (साह मार्केट)

श्री वासुदेव भाई (काजीबलीचक)

डॉक्टर जयंत सिन्हा जलद (शिवपुरी कॉलोनी)

श्रीमती गोपा तिवारी (हनुमान नगर आदमपुर)

श्रीमती कांति पाठक (आदमपुर)

श्री टिंकू यादव

रिंटू चंद्रवंशी गोलाघाट सराय भागलपुर

श्री सुमन सिंह (शंकर टॉकीज जोगसर) 

श्री रमेश यादव (तिलकामांझी) 

श्री ईश्वर चंद झुनझुनवाला

श्री कामेश्वर यादव (परबत्ती)

डॉ राजेश टंडन (जिला स्कूल रोड)

श्री संतोष खेमका (मारवाड़ी टोला लेन)

श्री प्रमोद मंडल (ग्वालटोली)

श्री अर्जुन बाबू शाह

श्री चक्रपाणि हिमांशु (अकबरनगर)

श्री संजय राम (जोगसर)

श्री दीपक घोष

श्रीमती लक्ष्मी सिंह (विक्रमशिला कॉलोनी)

श्री किशोरी प्र० बाजोरिया

श्रीमती अनीता शर्मा (रामसर)

श्री जनार्दन प्रसाद साह

श्री मनोज कुमार

श्रीमती सीता भगत

श्री गोविंद शर्मा अधिवक्ता (मंदरोजा)

श्री आत्माराम साह

श्री बनवारी लाल दालानिया (नाथनगर )

श्री संजय कुमार मिश्रा बंटू बाबू (नाथनगर )

श्री सुरविंद भट्ट अधिवक्ता उर्दू बाजारश्री दीपक कुमार (मुंदीचक राधा देवी लेन)

डॉ मनोज पांडे (बैजानी)

श्री राम शरण जी

डॉक्टर फारूक अली

डॉक्टर सुजाता चौधरी (मनाली चौक)

श्री अरविंद कुमार रामा

श्री संजय कुमार

श्रीमती वर्षा 

श्रीमती सुषमा (परिधि कला केंद्र)

सबीहा फैज फारुख जी की वाइफ

सैयद साह फकरे आलम (साह मार्केट)

श्री वासुदेव भाई (काजीबलीचक)

डॉक्टर जयंत सिन्हा जलद (शिवपुरी कॉलोनी)

श्रीमती गोपा तिवारी (हनुमान नगर आदमपुर)

श्रीमती कांति पाठक (आदमपुर)

श्री टिंकू यादव

रिंटू चंद्रवंशी गोलाघाट सराय भागलपुर

श्री सुमन सिंह (शंकर टॉकीज जोगसर) 

श्री रमेश यादव (तिलकामांझी) 

श्री ईश्वर चंद झुनझुनवाला

श्री कामेश्वर यादव (परबत्ती)

डॉ राजेश टंडन (जिला स्कूल रोड)

श्री संतोष खेमका (मारवाड़ी टोला लेन)

श्री प्रमोद मंडल (ग्वालटोली)

श्री अर्जुन बाबू शाह

श्री चक्रपाणि हिमांशु (अकबरनगर)

श्री संजय राम (जोगसर)

श्री दीपक घोष

श्रीमती लक्ष्मी सिंह (विक्रमशिला कॉलोनी)

श्री किशोरी प्र० बाजोरिया

श्रीमती अनीता शर्मा (रामसर)

श्री जनार्दन प्रसाद साह

श्री मनोज कुमार

श्रीमती सीता भगत

श्री गोविंद शर्मा अधिवक्ता (मंदरोजा)

श्री आत्माराम साह

श्री बनवारी लाल दालानिया (नाथनगर )

श्री संजय कुमार मिश्रा बंटू बाबू (नाथनगर )

श्री सुरविंद भट्ट अधिवक्ता उर्दू बाजारश्री दीपक कुमार (मुंदीचक राधा देवी लेन)

डॉ मनोज पांडे (बैजानी)

श्री राम शरण जी

डॉक्टर फारूक अली

डॉक्टर सुजाता चौधरी (मनाली चौक)

श्री अरविंद कुमार रामा

श्री संजय कुमार

श्रीमती वर्षा 

श्रीमती सुषमा (परिधि कला केंद्र)

सबीहा फैज फारुख जी की वाइफ

सैयद साह फकरे आलम (साह मार्केट)

श्री वासुदेव भाई (काजीबलीचक)

डॉक्टर जयंत सिन्हा जलद (शिवपुरी कॉलोनी)

श्रीमती गोपा तिवारी (हनुमान नगर आदमपुर)

श्रीमती कांति पाठक (आदमपुर)

श्री टिंकू यादव

रिंटू चंद्रवंशी गोलाघाट सराय भागलपुर

श्री सुमन सिंह (शंकर टॉकीज जोगसर) 

श्री रमेश यादव (तिलकामांझी) 

श्री ईश्वर चंद झुनझुनवाला

श्री कामेश्वर यादव (परबत्ती)

डॉ राजेश टंडन (जिला स्कूल रोड)

श्री संतोष खेमका (मारवाड़ी टोला लेन)

श्री प्रमोद मंडल (ग्वालटोली)

श्री अर्जुन बाबू शाह

श्री चक्रपाणि हिमांशु (अकबरनगर)

श्री संजय राम (जोगसर)

श्री दीपक घोष

श्रीमती लक्ष्मी सिंह (विक्रमशिला कॉलोनी)

श्री किशोरी प्र० बाजोरिया

श्रीमती अनीता शर्मा (रामसर)

श्री जनार्दन प्रसाद साह

श्री मनोज कुमार

श्रीमती सीता भगत

श्री गोविंद शर्मा अधिवक्ता (मंदरोजा)

श्री आत्माराम साह

श्री बनवारी लाल दालानिया (नाथनगर )

श्री संजय कुमार मिश्रा बंटू बाबू (नाथनगर )

श्री सुरविंद भट्ट अधिवक्ता उर्दू बाजारश्री सत्यमभारद्वाज,चुनिहारीटोला,बंसी झा लेन

श्री शिवेश भारद्वाज बंसी झा लेन चुनिहारी टोला 

श्री शिवम साह कुंजलाल लेन एम पी दिवेदी रोड

श्री संजय कुमार गुरहट्टा चौक 

श्री गिरधर प्रसाद


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार / मुजफ्फरपुर 

स्वच्छ भारत दिवस 2022समारोह में आज SLWM कार्य को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है। उप विकास  आयुक्त, प्रखंड विकास पदाधिकारी सकरा को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया वही जिला सभागार में डीएम प्रणव कुमार ने बेहतर कार्य करने वाले जनप्रतिनिधि मुखिया को सम्मानित किए।

मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार / मुजफ्फरपुर 

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 153वीं और भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन ने उनके प्रति कृतज्ञता और आभार प्रकट की।जिला पदाधिकारी प्रारणव कुमार  ने समाहरणालय सभागार में उनके छाया चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।उन्होंने उनके स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता को याद करते हुए कहा कि वे स्वयं सफाई कर लोगो के लिए प्रेरणा स्रोत बने। इस मौके पर अपर समाहर्ता राजस्व,अपर समाहर्ता विभागीय जांच, अपर समाहर्ता निदेशक डीआरडीए, वरीय उप समाहर्तगण ने भी उनके प्रति आभार प्रकट किया।

मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 विश्व वृद्ध दिवस पर, वृद्ध जनों को नए कपडे

**********

आज विश्व वृद्ध दिवस है  दुर्गापूजा और दशहरा भी है भी है। हम सबों को अपने वृद्ध माता पिता, दादा दादी से प्रत्येक वर्ष नए कपडे मिलते थे यह हम सबों को याद है। आज बदकिस्मती के वजह से हमारे कुछ बुजुर्ग उपेक्षा के शिकार हो गए है और अपने बच्चो से दूर वृद्धा आश्रम में रहने को मजबूर हैं। 

 हमारा फर्ज बनता है कि जिन हाथों ने कभी बच्चों को नए कपडे दिए , उनके जीवन को संवारा आज  गुमनामी में जी रहे ऐसे वृद्ध जनों को  खुशियों के कुछ पल दें । उसी कड़ी में सोसायटी के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह के निर्देशानुसार जीवन जागृति सोसायटी के द्वारा गोराडीह प्रखंड में जमसी रोड स्थित सहारा ववृद्धा आश्रम में स्थित 15 वृद्ध जनों को नए कपड़े बांटे गए। पुरुष को कुर्ता पजामा एवम महिलाओं को साड़ी दिया गया। सभी को पर्व के अवसर पर मिठाइयां भी खिलाई गई एवम फल भी दिए गए। इसमें राज सिंह के द्वारा भी आर्थिक सहयोग किया गया  कार्यक्रम संयोजक राज सिंह थे, एवम कार्यक्रम संयोजक दीपक कुमार थे

इनके अलावा संस्था से मृत्युञ्जय, आशीष पांडे एवम रजनीश कुमार थे । लाभुकों में 

किसुन दास ,रसिक लाल यादव,अशोक पासवान

जोगिंदर पासवान ,महिंदर  पासवान ,बनारसी पासवान

धनिसरी देवी,मंगला देवी

राधा देवी,गीता देवी,शांति देवी,गीता देवी ,मुन्नी देवी,पूँरिमा देवी,गोतिमी देवी थी

: राज सिंह , कार्यक्रम संयोजक

जीवन जागृति सोसायटी भागलपुर


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Jacqueline Fernandez with team “Bal Naren” cleans Versova Beach along with MLA Versova Bharati  Lavekar....





After overwhelming response to the trailer the *film Bal Naren* *producer Deepak Mukut of Soham Rockstar Entertainment* along with *MLA Versova Dr. Bharati Lavekar* arranged a beach cleaning Drive. They were enthusiastically supported by the Rotary Club and lots of local residents & celebrities.


*Jacqueline Fernandez, Rajneish Duggal, Vindhu Dara Singh, Govind Namdevji, Master Yagya Bhasin, Producer Deepak Mukut, MLA Versova  Dr. Bharati lavekar, Afroz Shah, Dir Pawan Nagpal, Corp Yogiraj D, Corp. Ranjana Patil* and Rotary Club members were present along with BMC staff.


The film is based on *Prime Minister Nanedra Modiji’s Swatch Bharat Abhiyan* and keeping the theme of the film in mind this drive was organised. 

Reporter - Shahid Alam 

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top