*आज दिनांक 4 अक्टूबर 2022 मंगलवार को मारवाड़ी युवा मंच भागलपुर शाखा द्वारा कन्या भ्रूण संरक्षण एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत नवरात्रि के शुभ अवसर पर बाबा बूढ़ानाथ मंदिर में नो कन्याओं को भोजन कराया गया। और मां अन्नपूर्णा रसोई प्रसाद पूरी, सब्जी, सूजी का हलवा एवं पानी का वितरण श्री मति ज्योति एवं श्री बालकिशन बाजोरिया के सौजन्य से लगभग 500 लोगों के बीच में करवाया गया।*
*मारवाड़ी युवा मंच भागलपुर शाखा के सचिव राहुल अग्रवाल ने कहा कि दुर्गा पूजा के उपलक्ष पर मंच द्वारा लगातार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम के तहत कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं।इसी कड़ी में आज मंच द्वारा स्थानीय बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में 9 कन्याओं को भोजन कराया गया,उसके पश्चात वहां पर मौजूद लोगों के बीच चना की घूघ्नी एवं पूड़ी के प्रसाद का वितरण किया गया।*
*इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष रचित बजाज के अलावा बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के मंच विस्तार संयोजक युवा रवि सराफ, युवा नंदकीशोर अग्रवाल,युवा विशाल बाजोरिया,युवा रोशन सिंघानिया, युवा विनय डोकानिया, युवा प्रशांत टेकरीवाल आदि मौजूद थे।*


0 comments: