संचलन में उपस्थित स्वयंसेवक 200 संचालन के पश्चात बौद्धिक में शामिल सभी स्वयंसेवक अधिक करता श्री अरुण जी क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख उपस्थित संघ के अन्य गणमान्य सदस्य सदस्य नगर संघचालक महोदय प्रोफेसर डॉ विजेंद्र कुमार जी विभाग प्रचारक श्री विजेंद्र जी प्रांत बौद्धिक प्रमुख श्री बालमुकुंद दक्षिण बिहार ||
बौद्धिक का विषय विजयादशमी उत्सव पर शक्ति सामर्थ और संगठन की ||
ऋषि मुनियों के द्वारा बताए हुए मार्ग पर समाज अग्रसर है और अग्रसर रहने पर ही समाज का कल्याण होगा समाज को साथ लेकर चलना है यही संगठन का मुख्य उद्देश्य है समाज के हर वर्ग को अपने संग लेकर चले भगवान श्री राम की इस पावन भूमि पर हमें फिर से रामराज्य स्थापित करना है ||
1925 में विजयादशमी के दिन ही केशव बलिराम हेडगेवार जी ने संघ की स्थापना की थी और 36 वर्ष की आयु से ही वह संघ कार्य में पूर्णता लग गए थे संघ हिंदू समाज का संगठन है हिंदू का अभिन्न अंग है || संघ की ही देन है कि आज हमारा भारत दिन प्रतिदिन ऊंचाइयों को छू रहा है और अग्रसर होता जा रहा है देश-विदेश में इसके मान और सम्मान बढ़ते जा रहे हैं और इसकी पूछ भी बढ़ती जा रही है आज हम स्वाबलंबी भी होते जा रहे हैं और और हर क्षेत्र में अपने आप को स्वतंत्र रूप से कार्य करने को की स्थिति में हैं आज हम किसी भी चीज के लिए दूसरे देशों पर निर्भर नहीं हैं यहां तक कि विदेशों में भी हमारी साख बढ़ी है ||
आशीष आनंद नगर प्रचार प्रमुख भागलपुर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ


0 comments: