विश्व वृद्ध दिवस पर, वृद्ध जनों को नए कपडे
**********
आज विश्व वृद्ध दिवस है दुर्गापूजा और दशहरा भी है भी है। हम सबों को अपने वृद्ध माता पिता, दादा दादी से प्रत्येक वर्ष नए कपडे मिलते थे यह हम सबों को याद है। आज बदकिस्मती के वजह से हमारे कुछ बुजुर्ग उपेक्षा के शिकार हो गए है और अपने बच्चो से दूर वृद्धा आश्रम में रहने को मजबूर हैं।
हमारा फर्ज बनता है कि जिन हाथों ने कभी बच्चों को नए कपडे दिए , उनके जीवन को संवारा आज गुमनामी में जी रहे ऐसे वृद्ध जनों को खुशियों के कुछ पल दें । उसी कड़ी में सोसायटी के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह के निर्देशानुसार जीवन जागृति सोसायटी के द्वारा गोराडीह प्रखंड में जमसी रोड स्थित सहारा ववृद्धा आश्रम में स्थित 15 वृद्ध जनों को नए कपड़े बांटे गए। पुरुष को कुर्ता पजामा एवम महिलाओं को साड़ी दिया गया। सभी को पर्व के अवसर पर मिठाइयां भी खिलाई गई एवम फल भी दिए गए। इसमें राज सिंह के द्वारा भी आर्थिक सहयोग किया गया कार्यक्रम संयोजक राज सिंह थे, एवम कार्यक्रम संयोजक दीपक कुमार थे
इनके अलावा संस्था से मृत्युञ्जय, आशीष पांडे एवम रजनीश कुमार थे । लाभुकों में
किसुन दास ,रसिक लाल यादव,अशोक पासवान
जोगिंदर पासवान ,महिंदर पासवान ,बनारसी पासवान
धनिसरी देवी,मंगला देवी
राधा देवी,गीता देवी,शांति देवी,गीता देवी ,मुन्नी देवी,पूँरिमा देवी,गोतिमी देवी थी
: राज सिंह , कार्यक्रम संयोजक
जीवन जागृति सोसायटी भागलपुर


0 comments: