आज पूरे भागलपुर शहर में मां दुर्गा की महा अष्टमी का पूजा अर्चना करने में लगे हुए हैं और मां जगदंबा से अपने परिवार के सुख शांति के लिए मां दुर्गा से प्रार्थना करते हुए नजर आ रहे हैं कई दुर्गा स्थान में काफी भीड़ उमड़ी हुई है और जगदंबा चौक, गुरहट्टा चौक लेहरी टोला , छितदु सिंह अखाड़ा हरिया पट्टी कचहरी चौक मुंदीचक युवक संघ आदमपुर नया बाजार तिलका मांझी मनोकामना नाथ महाशय ड्योडी मैं मां जगदंबा की पूजा अर्चना करते हुए नजर आए और कई जगहों शाम में खिचड़ी वितरण का आयोजन रखा गया है और कई जगह है हलवा वितरण का आयोजन रखा गया है और युवक संघ में मां का भोग पाने के लिए श्रद्धालु उमरे हुए हैं हल्की सी रिमझिम बारिश भी महा अष्टमी के दिन गिरी है फिर भी लोगों में मां जगदंबा की पूजा अर्चना में कोई कोई तरह की दिक्कत नहीं हुई मां मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी।


0 comments: