मिर्जाचौकी पुलिस अभिरक्षा से छर्री लदा ट्रक गायब
साहिबगंज, मंडरो। मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कीर्तनिया-मिर्जाचौकी मुख्य सड़क के बीच भगैया चेकपोस्ट पर मिर्जाचौकी प्रशासन के द्वारा बीते तीन-चार माह पूर्व ओवरलोडिंग अवैध पत्थर चिप्स से लदा दो ट्रक को पकड़ा गया था। जिसके विरूद्ध मिर्जाचौकी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की गई है। साथ ही दोनों ट्रक मिर्जाचौकी पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया था। मिली जानकारी के अनुसार रविवार मध्य रात्रि को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बिना पुलिस को कोई सूचना के ही उक्त स्थान से एक ट्रक गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि इसकी सूचना मिर्जाचौकी पुलिस को मिलते ही नींद खुल गई और पुलिस जांच में जुट गई है इधर मिर्जाचौकी पुलिस के कार्यशैली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं जबकि दुर्गा पूजा का त्यौहार चल रहा है और नियमित पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया है बावजूद मुख्य सड़क के किनारे लगा ट्रक लेकर भाग सकते हैं तो फिर आप समझ सकते हैं कि मिर्जाचौकी पुलिस अपने कार्यों के प्रति कितना सक्रिय रहती है। खबर लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल के आसपास जांच पड़ताल कर रही थी। अब देखना दिलचस्प होगा पुलिस की इतनी बड़ी लापरवाही के विरुद्ध वरिय अधिकारियों का क्या कार्रवाई होता है।


0 comments: