thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 

भागलपुर जिला परिषद 

*********************

रिपोर्ट:- शैलेंद्र कुमार गुप्ता

*****************

 8 सितंबर 2022 /भागलपुर: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी भागलपुर जिला परिषद की बैठक जिला पार्टी कार्यालय नागेश्वर भवन भीखनपुर में संपन्न हुई.बैठक में ता:18 से 21 सितंबर 2022 को धोरैया में आयोजित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 24 वां बिहार राज्य सम्मेलन की तैयारी पर विचार किया गया.निर्णय लिया गया कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जाए .कोष संग्रह के लक्ष्य को पूरा किया जाए तथा सम्मेलन के अवसर पर आयोजित 18 सितंबर 2022 की रैली को सफल बनाया जाए.इसके लिए सभी अंचल कमेटियों को जिम्मेदारी दी गई है.बैठक में गंगा एवं कोसी नदी के कटाव पीड़ितों के पुनर्वास संबंधी एक प्रस्ताव पारित किया गया तथा सरकार से मांग की गई कि गंगा एवं कोसी नदी के कटाव पीड़ितों का अविलंब पुनर्वास कराया जाए .

          बैठक में पूर्व विधान पार्षद संजय कुमार, राज्य कार्यकारिणी के सदस्य सुधीर शर्मा, जिला सचिव बालेश्वर गुप्ता, कामरेड संजीत सुमन, कामरेड तुंगनाथ तिवारी ,का.बलराम निराला ,अशोक यादव ,अरविंद साह, निरंजन चौधरी, छोटेलाल यादव, मिहिकलाल यादव, डी.सी.दिवाकर, सुदेश बागी, परमानंद मंडल, विवेकानंद ठाकुर, ब्रह्मदेव यादव, रूपेश कुमार राज, आदित्य राज, सचिन कुमार,दिलीप कुमार सिंह, अभिमन्यु मंडल मुख्य रूप से मौजूद थे.बैठक की अध्यक्षता प्रो.उपेंद्र साह ने किया.

ह०/-

बालेश्वर गुप्ता 

सचिव 

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 

भागलपुर जिला परिषद

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका जिला के जनता की जेब काटने की तैयारी में प्रशासन 


     बाँका। जिला के बालू घाटों की सर्वे प्रशासन द्वारा लगभग पुरी कर ली गई है। इस बार जिला के छह नदियों के 30 घाटों से बालू का उठाव किया जाएगा। 

          प्रशासन द्वारा सर्वे के बाद लगभग साढ़े चार अरब से अधिक राशि की बोली लगाने वलों को ही बालू घाटों की बंदोबस्ती की जाएगी। राज्य कैबिनेट के निर्णय के बाद ही अक्टूबर माह से नई दर लागु हो जाएगी और जिले की जनता को बालू की अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी। सनद रहे कि यही बालू के लिए वर्ष 2021 तक मात्र 102 करोड़ की ही बोली लगी थी। 

         खनन विभाग द्वारा सारी तैयारी कर ली गई है। अगले सप्ताह इसके लिए निविदा निकाली जाएगी। इस बार जिले के छह नदियों के जिन 30 बालू घाटों की बोली लगेगी वो निम्न हैं-- चांदन नदी के 9, सुखनियां और चीर के 5 - 5,बदुआ और ओढ़णी के 4 - 4 ,तथा कुरार के 3, घाटों से बालू का उठाव किया जाएगा। 

     इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी कुमार रंजन ने बताया कि सभी घाटों का रकवा लगभग 30 से 40 एकड़ का होगा। जबकी पहले 2 से 5 एकड़ का था। इन्होंने कहा कि अधिक रकवा करने से बालू चोरी पर अंकुश लगेगा। श्री रंजन ने कहा कि बालू घाटों की निविदा 5 वर्षों के लिए की जाएगी।  * के पी चौहान, बाँका।


Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने गया में देश के सबसे बड़े रबर डैम "गया जी डैम" का किया लोकार्पण, सीताकुंड जाने हेतु पुल भी किया जनता को समर्पित ...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने गया में देश के सबसे बड़े रबर डैम "गया जी डैम" का किया लोकार्पण, सीताकुंड जाने हेतु पुल भी किया जनता को समर्पित



तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है— मुख्यमंत्री


इस पूरे क्षेत्र को गया जी कहते हैं इसलिए इस रबर डैम का नाम गया जी डैम रखा गया है- मुख्यमंत्री


पितृपक्ष मेला महासंगम 2022 का दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ


पटना, 08 सितम्बर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज गया में फल्गु नदी में निर्मित गया जी डैम का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया तथा सीताकुंड जाने हेतु पुल का शिलापट्ट अनावरण कर लोकार्पण किया। कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री देवघाट गए और वहाँ मंत्रोच्चार के बीच घाट पर पूजा-अर्चना की।


मुख्यमंत्री ने देवघाट में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि फल्गु नदी में निर्मित गया जी डैम के उद्घाटन में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत करता हूं। गया में देश के कई हिस्सों एवं विदेशों से लाखों की संख्या में तीर्थयात्री पिंडदान के लिए आते हैं। गया का अपना विशेष स्थान है। गया मोक्ष की भूमि है। यहां हर वर्ष पितृपक्ष मेले का आयोजन होता है। उन्होंने कहा कि जब हमने मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला था, उसके बाद ट्रेन से दिल्ली जाने के क्रम में एक महिला ने मुझसे कहा था कि पितृपक्ष मेले में व्यवस्था ठीक नहीं रहती है। हमने उनसे कहा कि हम उस पर ध्यान देंगे और वर्ष 2008 से पितृपक्ष मेले में सभी प्रकार की तैयारियां की जाती रही हैं। सारी सुविधाओं का ख्याल रखा जाता है। पितृपक्ष मेले के दौरान 15 दिन में 6 से 8 लाख लोग यहां आते हैं। पितृपक्ष मेले की शुरुआत से पहले हम यहां हर वर्ष आते हैं और तैयारियों का जायजा लेते हैं। इस संबंध में हम अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो ।


मुख्यमंत्री ने कहा कि जब बाहर से आने वाले लोगों को यहां सुविधा मिलेगी तो वे यहां की प्रशंसा बाहर भी करेंगे। पिछले दो साल से कोरोना का दौर चल रहा था जिसके कारण पितृपक्ष मेले का आयोजन नहीं हो पा रहा था। फल्गु नदी में पानी खत्म हो जाने के कारण तीर्थयात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए देश के सबसे बड़े रबर डैम का निर्माण यहां कराया गया है। इसका नामकरण गया जी डैम किया गया है। अब फल्गु में कभी भी पानी खत्म नहीं होगा। कल से पितृपक्ष मेला शुरू हो जाएगा।

आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए फल्गु नदी में पूरे वर्ष पानी उपलब्ध रखने की व्यवस्था की गई है। फल्गु नदी में केवल रबर डैम नहीं बल्कि श्रद्धालुओं को सीताकुंड जाने के लिए फुट ओवरब्रिज का निर्माण भी कराया गया है। फल्गु नदी में गिरने वाले नाले को भी रोक दिया गया है और उसके लिए नाले का निर्माण दूसरी तरफ किया गया है ताकि नदी में गंदा पानी न गिरे। रबर डैम के निर्माण में 324 करोड़ रुपये की लागत आई है। आई0आई0टी0 रुड़की के तकनीकी विशेषज्ञों की भी सेवा ली गयी है। उन्होंने कहा कि गया पौराणिक जगह है। इस पूरे इलाके को गया जी कहते हैं इसलिए इस रबर डैम का नाम गया जी डैम रखा गया है। 15 दिन में विभाग के द्वारा पुल से सीताकुंड तक के पहुंच पथ का भी निर्माण कराया गया है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा जल पहुंचाने की योजना काफी समय से मेरे मन में थी। वर्ष 2019 में जल - जीवन - हरियाली अभियान की शुरुआत की गई। जल है, हरियाली है, तभी जीवन सुरक्षित है। गया, बोधगया, राजगीर और नवादा में गंगा जल शुद्ध पेयजल के रूप में हर घर तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। गया, बोधगया में इसी साल हर घर में गंगा जल पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह काम काफी तेजी से किया जा रहा है। विभाग ने अक्तूबर के अंत तक यह योजना पूरा करने का भरोसा दिलाया है। राजगीर में गंगा जल शुद्ध पेयजल के रूप में पहुंचा दिया गया है। गंगा जल को दूर-दूर से लोग अपने घर लेकर आते हैं। अब आपके घर में ही गंगा जल उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि गया में पूर्वजों के पिंडदान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है।


कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का स्वागत जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने हरित गुच्छ एवं स्मृति चिह्न भेंटकर किया। कार्यक्रम के दौरान योजना से संबंधित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता श्री संजय कुमार तिवारी, कार्यपालक अभियंता श्री अजय कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता श्री जितेंद्र कुमार, एस०एस०सी० लिमिटेड के संवेदक एवं प्रैक्टिबल इंजीनियरिंग प्राo लि0 के परामर्शी को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।


कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन सह सूचना एवं जन संपर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा एवं जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजय अग्रवाल ने भी संबोधित किया।


इस अवसर पर भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता, सहकारिता मंत्री श्री सुरेंद्र प्रसाद यादव, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री श्री संतोष कुमार सुमन, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री जमा खान, पर्यटन मंत्री श्री कुमार सर्वजीत, सांसद श्री विजय मांझी, पूर्व मंत्री सह विधायक श्री प्रेम कुमार, विधायक श्री अनिल कुमार सिंह, विधायक श्री अजय कुमार, विधायक श्रीमती मंजू अग्रवाल, विधान पार्षद श्री संजीव श्याम सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य श्री मनीष कुमार वर्मा, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री ब्रजेश मेहरोत्रा, पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव श्री संतोष कुमार मल्ल, जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, मगध प्रमंडल के आयुक्त श्री मयंक बरबरे, जिलाधिकारी श्री त्यागराजन एस०एम०, मगध रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री विनय कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक श्रीमती हरप्रीत कौर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, पंडागण एवं श्रद्धालुगण उपस्थित थे।


कार्यक्रम के पश्चात् मुख्यमंत्री ने देवघाट में कदम्ब वृक्ष का रोपण किया। कार्यक्रम के पश्चात् मुख्यमंत्री ने सीता कुंड जाने हेतु निर्मित पुल से पैदल यात्रा करते हुए सीताकुंड पहुंचकर माता सीता की पूचा-अर्चना कर राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। इसके पश्चात् स्टीमर के माध्यम से मुख्यमंत्री गया जी डैम को पार कर वापस देवघाट लौटे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने विष्णुपद मंदिर परिसर में पितृपक्ष मेला महासंगम 2022 का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 'तर्पण' पुस्तिका का भी विमोचन किया ।


कार्यक्रम के पश्चात् पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सीता कुंड जाने के लिए जो पुल बना है, उसका नाम मां सीता पुल और पहुंच पथ का नाम मां सीतापथ रखा गया है।


तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है— मुख्यमंत्री


इस पूरे क्षेत्र को गया जी कहते हैं इसलिए इस रबर डैम का नाम गया जी डैम रखा गया है- मुख्यमंत्री


पितृपक्ष मेला महासंगम 2022 का दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ


पटना, 08 सितम्बर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज गया में फल्गु नदी में निर्मित गया जी डैम का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया तथा सीताकुंड जाने हेतु पुल का शिलापट्ट अनावरण कर लोकार्पण किया। कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री देवघाट गए और वहाँ मंत्रोच्चार के बीच घाट पर पूजा-अर्चना की।


मुख्यमंत्री ने देवघाट में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि फल्गु नदी में निर्मित गया जी डैम के उद्घाटन में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत करता हूं। गया में देश के कई हिस्सों एवं विदेशों से लाखों की संख्या में तीर्थयात्री पिंडदान के लिए आते हैं। गया का अपना विशेष स्थान है। गया मोक्ष की भूमि है। यहां हर वर्ष पितृपक्ष मेले का आयोजन होता है। उन्होंने कहा कि जब हमने मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला था, उसके बाद ट्रेन से दिल्ली जाने के क्रम में एक महिला ने मुझसे कहा था कि पितृपक्ष मेले में व्यवस्था ठीक नहीं रहती है। हमने उनसे कहा कि हम उस पर ध्यान देंगे और वर्ष 2008 से पितृपक्ष मेले में सभी प्रकार की तैयारियां की जाती रही हैं। सारी सुविधाओं का ख्याल रखा जाता है। पितृपक्ष मेले के दौरान 15 दिन में 6 से 8 लाख लोग यहां आते हैं। पितृपक्ष मेले की शुरुआत से पहले हम यहां हर वर्ष आते हैं और तैयारियों का जायजा लेते हैं। इस संबंध में हम अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो ।


मुख्यमंत्री ने कहा कि जब बाहर से आने वाले लोगों को यहां सुविधा मिलेगी तो वे यहां की प्रशंसा बाहर भी करेंगे। पिछले दो साल से कोरोना का दौर चल रहा था जिसके कारण पितृपक्ष मेले का आयोजन नहीं हो पा रहा था। फल्गु नदी में पानी खत्म हो जाने के कारण तीर्थयात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए देश के सबसे बड़े रबर डैम का निर्माण यहां कराया गया है। इसका नामकरण गया जी डैम किया गया है। अब फल्गु में कभी भी पानी खत्म नहीं होगा। कल से पितृपक्ष मेला शुरू हो जाएगा।

आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए फल्गु नदी में पूरे वर्ष पानी उपलब्ध रखने की व्यवस्था की गई है। फल्गु नदी में केवल रबर डैम नहीं बल्कि श्रद्धालुओं को सीताकुंड जाने के लिए फुट ओवरब्रिज का निर्माण भी कराया गया है। फल्गु नदी में गिरने वाले नाले को भी रोक दिया गया है और उसके लिए नाले का निर्माण दूसरी तरफ किया गया है ताकि नदी में गंदा पानी न गिरे। रबर डैम के निर्माण में 324 करोड़ रुपये की लागत आई है। आई0आई0टी0 रुड़की के तकनीकी विशेषज्ञों की भी सेवा ली गयी है। उन्होंने कहा कि गया पौराणिक जगह है। इस पूरे इलाके को गया जी कहते हैं इसलिए इस रबर डैम का नाम गया जी डैम रखा गया है। 15 दिन में विभाग के द्वारा पुल से सीताकुंड तक के पहुंच पथ का भी निर्माण कराया गया है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा जल पहुंचाने की योजना काफी समय से मेरे मन में थी। वर्ष 2019 में जल - जीवन - हरियाली अभियान की शुरुआत की गई। जल है, हरियाली है, तभी जीवन सुरक्षित है। गया, बोधगया, राजगीर और नवादा में गंगा जल शुद्ध पेयजल के रूप में हर घर तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। गया, बोधगया में इसी साल हर घर में गंगा जल पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह काम काफी तेजी से किया जा रहा है। विभाग ने अक्तूबर के अंत तक यह योजना पूरा करने का भरोसा दिलाया है। राजगीर में गंगा जल शुद्ध पेयजल के रूप में पहुंचा दिया गया है। गंगा जल को दूर-दूर से लोग अपने घर लेकर आते हैं। अब आपके घर में ही गंगा जल उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि गया में पूर्वजों के पिंडदान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है।


कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का स्वागत जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने हरित गुच्छ एवं स्मृति चिह्न भेंटकर किया। कार्यक्रम के दौरान योजना से संबंधित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता श्री संजय कुमार तिवारी, कार्यपालक अभियंता श्री अजय कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता श्री जितेंद्र कुमार, एस०एस०सी० लिमिटेड के संवेदक एवं प्रैक्टिबल इंजीनियरिंग प्राo लि0 के परामर्शी को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।


कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन सह सूचना एवं जन संपर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा एवं जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजय अग्रवाल ने भी संबोधित किया।


इस अवसर पर भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता, सहकारिता मंत्री श्री सुरेंद्र प्रसाद यादव, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री श्री संतोष कुमार सुमन, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री जमा खान, पर्यटन मंत्री श्री कुमार सर्वजीत, सांसद श्री विजय मांझी, पूर्व मंत्री सह विधायक श्री प्रेम कुमार, विधायक श्री अनिल कुमार सिंह, विधायक श्री अजय कुमार, विधायक श्रीमती मंजू अग्रवाल, विधान पार्षद श्री संजीव श्याम सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य श्री मनीष कुमार वर्मा, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री ब्रजेश मेहरोत्रा, पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव श्री संतोष कुमार मल्ल, जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, मगध प्रमंडल के आयुक्त श्री मयंक बरबरे, जिलाधिकारी श्री त्यागराजन एस०एम०, मगध रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री विनय कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक श्रीमती हरप्रीत कौर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, पंडागण एवं श्रद्धालुगण उपस्थित थे।


कार्यक्रम के पश्चात् मुख्यमंत्री ने देवघाट में कदम्ब वृक्ष का रोपण किया। कार्यक्रम के पश्चात् मुख्यमंत्री ने सीता कुंड जाने हेतु निर्मित पुल से पैदल यात्रा करते हुए सीताकुंड पहुंचकर माता सीता की पूचा-अर्चना कर राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। इसके पश्चात् स्टीमर के माध्यम से मुख्यमंत्री गया जी डैम को पार कर वापस देवघाट लौटे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने विष्णुपद मंदिर परिसर में पितृपक्ष मेला महासंगम 2022 का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 'तर्पण' पुस्तिका का भी विमोचन किया ।


कार्यक्रम के पश्चात् पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सीता कुंड जाने के लिए जो पुल बना है, उसका नाम मां सीता पुल और पहुंच पथ का नाम मां सीतापथ रखा गया है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


सदर अस्पताल भागलपुर की व्यवस्था लचर, डॉक्टर के बिना इलाज के लिए  कई महिलाएं घंटों दिखी परेशान*


भागलपुर,बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था की बेहतरी को लेकर मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा लगातार बेहतर किए जाने की बात की जाती है। लेकिन जो हालात हैं उसको देखकर समझा जा सकता है कि बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था की क्या हाल है। शहर के बीचोबीच स्थित सदर अस्पताल के ओपीडी में पिछले कई घंटों से मरीज इधर से उधर चक्कर काट रहे हैं। वही गार्ड से जब मरीज पूछते हैं कि डॉक्टर कब आएंगे तब उसका जवाब होता है कि परसों आएंगे। दूरदराज के इलाकों से यहां इलाज करने लोग पहुंचते हैं। सिर्फ इसी जिले के नहीं आसपास के जिले के लोग भी बेहतर इलाज के लिए अस्पताल आते हैं। लेकिन डॉक्टर की लेटलतीफी और नहीं रहने के कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खगड़िया से आई अनुष्ठा देवी घंटों से परेशान नजर आई। वही डॉक्टर नदारद थे समझा जा सकता है कि जब शहर में स्थित सदर अस्पताल का यह हाल है तो ग्रामीण क्षेत्रों में क्या हो रहा होगा।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भा


गलपुर में चरम पर बदमाशों का आतंक, एक गार्ड और उसके मित्र को अपराधियों ने बनाया निशाना*


 *एक की बेरहमी से  गला रेत कर हत्या, दूसरे को चाकू से गोदकर  किया बुरी तरह घायल*


*मामला भागलपुर के जोकसर थाना क्षेत्र के श्री निकेतन अपार्टमेंट का*


भागलपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल जोकसर थाना अंतर्गत चंडी प्रसाद लेन के श्री निकेतन अपार्टमेंट में रह रहे एक गार्ड और उसके मित्र को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया, एक की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी गई है वही दूसरे को बेरहमी से चाकू गोदकर बुरी तरह घायल कर दिया है, खून से लथपथ शव को देख अफरा तफरी का माहौल हो गया,मृतक होमगार्ड जवान की पहचान रजौन थाना अंतर्गत कठोन का रहने वाला गोपाल दास का पुत्र पुरुषोत्तम दास के रूप में हुई है जिसे गला रेत कर हत्या कर दी गई और  दूसरे की पहचान साजन कुमार के रूप में हुई है यह भी रजौन का ही रहने वाला था जिसे चाकू मारकर अपराधियों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया है । इधर मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनों यूवक की किसी अज्ञात  अपराधियों ने धारदार हथियार से बेरहमी से गला रेत कर हत्या की है। मृतक पुरुषोत्तम दास की बहन संगीता देवी  का  कहना हुआ कि उनके भाई का किसी से दुश्मनी नहीं थी, मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने जोकसर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद वारदात स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है, वही मामले को लेकर  घटना स्थल पर सिटी एसपी  स्वर्ण प्रभात भी मौजूद थे,पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है, डॉग स्क्वायड एवम फॉरेंसिक की भी टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। हालांकि किसने हत्या किया है? क्या मनसा रही है हत्या का? यह अभी परिजन नहीं बता पा रहे हैं, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।इधर घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।


*घटना को लेकर सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने क्या कहा*


वही सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि दो लोगों को गला रेत कर हत्या करने की कोशिश की गई थी जिसमें एक युवक की मृत्यु हो गई है और दूसरे का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है इसके पीछे क्या कारण हो सकता है वह सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है साथ ही डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक की टीम भी जांच में जुटी हुई है जल्द आरोपियों को  गिरफ्त में लिया जाएगा।


*मृतक पुरषोत्तम दास की बहन संगीता देवी ने क्या कहा*


मृतक पुरुषोत्तम दास की बहन संगीता देवी ने बताया  कि हमलोग कल शाम 7 बजे अपने भाई से मिलकर ही गए थे सब कुछ ठीक था और आज सुबह उसके गला रेत कर हत्या हो जाने की सूचना मोबाइल से मिली जबकि  मेरे भाई का किसी से किसी प्रकार की दुश्मनी नहीं थी वह काफी मिलनसार थे, सबों से मिलजुल कर रहते थे। घटनास्थल पर कई समाजसेवी पहुंचे जिसमें प्रीति शेखर, निरंजन शाह, वार्ड पार्षद संजय सिन्हा के अलावे कई लोग मौजूद थ

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर 


रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता



गुप्त सूचना के आधार पर मधनिशेद विभाग पटना और जगदीशपुर पुलिस के सहयोग से भरी मात्रा में किया शराब बरामद*


 भागलपुर, स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की भारी मात्रा में झारखंड की ओर से शराब लाया जा रहा है. जिसके बाद चेकिंग के दौरान जगदीशपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, भरी मात्रा में विदेशी शराब  को बरामद किया गया है।  .पुलिस ने 1691 कार्टून से भरे शराब के ट्रक को  बरामद किया है. शराब के उपर पूरा घर का सामान लोड था फिरीज गोदरेज से भरे ट्रैक के उपर रख कर पूरा शराब को ढक दिया था, जिसके बाद चेकिंग के दौरान शक के आधार पर उसे सन्हौला मोड़ पर उसे रोका गया. उसके बाद चेकिंग के दौरान ट्रैक से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है. पुलिस ओर से शराब की बोतलों की काउंटिंग की गई। करीब 1691लीटर शराब को बरामद किया ।साथ ही ट्रक के ड्राईवर कैलाश चंद्र कीव और खलासी पारस राव को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


भागलपुर रेलवे परिसर हुसैनपुर निकास द्वार के पास टिकट काउंटर के पीछे खाली शराब की बोतल 


भागलपुर 6 नंबर प्लेटफॉर्म की तरफ जाने वाला गेट के पास जेनेरल टिकट काउंटर के पीछे शराब की 375 ml की दो बोतल पड़ी है एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोलते है कि  पूरी तरह से शराब बंद है लेकिन शराब कारोबारी और बेचने और होम डिलीवरी में लगे हैं जबकी मोजाहिदपुर थाना भी नज़दीक है लेकिन हुसैनपुर रेलवे गेट के पास टिकट काउंटर के पीछे शराब की बोटल पड़ी हुई है मुख्यमंत्री जी एक तरफ बोलते हैं कि जिस थाना अंतर्गत शराब मिलेगी वो थाना प्रभारी 10 साल तक नौकरी नहीं कर पाएंगे।दूसरी तरफ सेन्ट्रल रेलवे परिसर के अंदर शराब की बोतल मिलती है इस पर कोई कार्यवाही नही हुआ है

Read More»

thumbnail

अमीषा पटेल ने आज गोरेगांव में आकाश स्टूडियो का उद्घाटन किया ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

अमीषा पटेल ने आज गोरेगांव में आकाश स्टूडियो का उद्घाटन किया ....



फिल्म और मनोरंजन उद्योग में हर समय वृद्धि के साथ, अमीषा पटेल ने भी आज गोरेगांव में आकाश स्टूडियो के शुभारंभ के साथ उद्योग में योगदान दिया है।  प्रियसिन पटेल के अध्यक्ष और इलेक्ट्रॉनिक उद्योग के निदेशक के साथ, अमीषा ने रिबन काटे और स्टूडियो को एक किक स्टार्ट दी।


उन्होंने बताया, "यह शूटिंग के लिए एक अद्भुत जगह है और मैं अपने भविष्य की परियोजनाओं को यहां आयोजित करना सुनिश्चित करूंगी। मैं सभी निर्देशकों और निर्माताओं को अपनी फिल्मों या विज्ञापनों के लिए भी इस अद्भुत संपत्ति का उपयोग करने की सलाह देती हूं। मुझे लगता है कि हर किसी को इसे निश्चित रूप से देना चाहिए।  एक मौका दें और यह बड़ी फिल्म निर्माण की हकदार है। मैं इस शानदार जगह के लिए श्रीमान पटेल की सराहना करती हूं।"


अमीषा पटेल, जो गुजरात में मधुबन रिज़ॉर्ट नाम के एक आलीशान रिसॉर्ट की एंबेसडर भी हैं, लाउच पार्टी में एक ठाठ पोशाक में पहुंची । अपने काम की बात करे तो,अमीषा ने अपनी फिल्म गदर 2 की शूटिंग अभी समाप्त की है, जो एक मेगा ब्लॉकबस्टर होने की उम्मीद है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

भागलपुर स्टेशन में चलाया गया विशेष टिकट चेकिंग अभियान ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भागलपुर स्टेशन में चलाया गया विशेष टिकट चेकिंग अभियान ......

_-----------------------------------

आज दिनांक 7 सितंबर 2022 को भागलपुर स्टेशन में बिना टिकट यात्रियों के खिलाफ सघन टिकट चेकिंग अभियान का आयोजन किया गया. इस अभियान का आयोजन रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी भागलपुर श्री प्रसनजीत सिंह के पर्यवेक्षण में किया गया. जिसमें वाणिज्य विभाग के एसीएम /भागलपुर श्री बीप्रेस चौधरी आरपीएफ के पोस्ट कमांडर श्री रणधीर कुमार एवं वाणिज्य एवं आरपीएफ के स्टाफ साथ में जीआरपी के स्टाफ भी सम्मिलित हुऐ.

इस विशेष टिकट चेकिंग अभियान में कुल 643 बिना टिकट यात्रियों को विभिन्न ट्रेनों से पकड़ा गया. तथा जुर्माने के रूप में उनसे 485265 रुपया वसूले गए इस दौरान सभी यात्रियों को जागरूक किया गया.




कि रेलवे में बिना टिकट के यात्रा ना करें ऐसा करने पर जुर्माना वसूला जाएगा एवं जेल भी हो सकती है यह एक सामाजिक अपराध है | 

भागलपुर- संवाददाता 
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 दिनांक 06.09.2022 को कृषि टास्क फोर्स की बैठक श्री सुब्रत कुमार सेन जिलाधिकारी, भागलपुर की अध्यक्षता में आहूत की गई जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि कुल नए प्राप्त आवेदन 1768, कृषि समन्वयक के स्तर पर लंबित 767 आवेदन, अचलाधिकारी लंबित 395 अपर समाहर्त्ता (राजस्व) भागलपुर के स्तर पर लंबित 110 पाया गया। जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि सभी स्तरों पर लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन कराने का निदेश दिया गया। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि भागलपुर जिले के 59485 किसान ई-केवाईसी नहीं कर पाये है, जिसे बढ़ाकर 07 सितम्बर 2022 तक करने का समय निर्धारित है। जिलाधिकारी महोदय के द्वारा निदेश दिया गया कि किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक अपने-अपने पंचायतों में जाकर ई-केवाईसी कराने हेतु किसानों के बीच प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें। इसमे शिथिलता बरतने पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ कड़ी कारवाई करे।


खरीफ 2022 अंतर्गत फसल आच्छादन एवं वर्षापात की समीक्षा की गई समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि धान बिचड़ा 5200 हे लक्ष्य के विरूद्ध 5200 है उपलब्धि प्राप्त की गई है. धान आच्छादन 52000 है के विरूद्ध 2239182 हेतु (43.06 प्रतिशत), मक्का 44000 हे0 के विरुद्ध 4446749 (101.06 प्रतिशत), दलहन 8375 हे लक्ष्य के विरूद्ध 7625 (91.04 प्रतिशत) तथा तेलहन 325 हे लक्ष्य के विरुद्ध 295 80 (90.77 प्रतिशत), परन्तु वर्तमान में वर्षा का विचलन प्रतिशत (-) 62.28 प्रतिशत कम होने के कारण धान की रोपनी 52000 हे के विरुद्ध 22391.80 हे0 4306 प्रतिशत ही रोपनी की जा सकी है। जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि कम वर्षा होने के कारण धान रोपनी नहीं होने की स्थिति में दीजल अनुदान योजना में प्राप्त आवेदन का निष्पादन कर एवं आकस्मिक फसल योजनान्तर्गत प्राप्त बीजों को जरूरतमंद किसानों के बीच वितरण कराना सुनिश्चित करें।


डीजल अनुदान योजना की समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी, भागलपुर द्वारा बताया गया कि जिले में कुल प्राप्त आवेदन 14415 आवेदन के विरूद्ध कृषि समन्वयक के स्तर से स्वीकृत 7239 आवेदन स्वीकृत 6596 अस्वीकृत आवेदन लंबित आवेदन 578 पाये गये एवं जिला कृषि पदाधिकारी के स्तर से कुल 6671 आवेदन स्वीकृत 494 आवेदन अस्वीकृत एवं 74 आवेदन लंबित पाये तथा कुल 6216 किसानों के बीच 9237180.43 रुपये का वितरण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि कृषि समन्वयक के स्तर से इतने अधिक मात्रा में अस्वीकृत आवेदन को जिला कृषि पदाधिकारी अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों माध्यम से जाँच कराना सुनिश्चित करें कि वास्तविक रूप से आवेदन निरस्त के योग्य था या नहीं। साथ ही प्रतिदिन प्राप्त आवेदनों को कृषि समन्वयकों के माध्यम से निष्पादित कराते हुए अपने लॉगिन आई०डी० से अचूक रूप से निष्पादन करना सुनिश्चित करें। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को कड़ी चेतावनी के साथ निदेश दिया गया कि जिले का आच्छादन के रकवा को ध्यान में देखते हुए डीजल अनुदान का लाभ देना सुनिश्चित करें। साथ ही किसानों के बीच प्रचारित करेंगे कि विभाग द्वारा सुखाड़ से निपटने हेतु कृषि एवं अन्य विभागों द्वारा संचालित यथा आकस्मिक फसल योजना एवं फसल सहायता अनुदान इत्यादि का नियमानुकूल आवेदन कराकर लाभ दिलाना सुनिश्चित करे।


आकस्मिक फसल योजना की समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी, भागलपुर द्वारा बताया गया कि आकश्मिक फसल योजना 2022 अंतर्गत विभिन्न फसलों यथा अरहर, प्यार संकर मक्का, तोरिया, उड़द, बरसीम, भिण्डी इत्यादि फसलों का कुल 537.70 क्विटल बीज बिहार राज्य बीज निगम, पटना द्वारा जिले को प्राप्त हुआ है, जिसे विभिन्न प्रखंडों में किसानी के द्वारा बी०आर०बी०एन० पोर्टल पर ऑनलाईन के माध्यम से आवेदन प्राप्त कर बायोमेट्रिक के माध्यम से 3701 किसानों के बीच 23962 क्विंटल बीज का वितरण किया जा चुका है। शेष बीजों का वितरण जारी है। जिलाधिकारी द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि किसान सलाहकार / कृषि समन्वयक / प्रखंड कृषि पदाधिकारी / अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के माध्यम से सुनिश्चित कर ले कि बीज प्राप्त करने वाले किसान अपने परती भूमि में बीज लगा रहे है या नहीं का प्रतिवेदन प्राप्त कर समूचित करें।


उर्वरक की समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में उर्वरक की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है यथा यूरिया 6378195 मे0टन, डी०ए०पी० - 2536.55 मे0टन, एन०पी०कं०-298980 मेटन, एम0ओ0पी0- 302 906 मे0टन एवं एस०एस०पी०-47805 मेटन उपलब्ध है, जिसे आवश्यकतानुसार सभी प्रखण्ड के किसानों को वितरित किया जा रहा है। जिले में खरीफ मौसम 2022-23 में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उर्वरक अनुज्ञप्तिधारी बिक्रेताओं के प्रतिष्ठानों के विरुद्ध 156 प्रतिष्ठानों की छापेमारी की गई, जिसमें 9 प्रतिष्ठानो द्वारा अनियमितता पायी गई अनियमितताके विरुद्ध प्रतिष्ठानों को प्राथमिकी 4 प्रतिष्ठानों के विरुद्ध अनुज्ञप्ति २६ एवं 02 प्रतिष्ठान के अनुज्ञप्ति निलम्बित तथा 3. प्रतिष्ठानों को स्पष्टीकरण पुछते हुए विभिन्न स्तरों पर कार्रवाई की गई है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि स्वयं सभी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी एवं प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी संवेष्ट रहकर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत निरंतर छापेमारी कर जिले के किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक की आपूर्ति सुनिश्चित करे तथा दोषी उर्वरक विक्रेताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें। कृषि यांत्रिकरण कार्यक्रम 2022-23 के योजना की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिला कृषि


पदाधिकारी, भागलपुर द्वारा बताया गया कि जिले में अभी वित्तीय लक्ष्य की स्वीकृति प्राप्त हुई है। OFMAS पोर्टल के माध्यम से आवेदन प्राप्त कर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर स्वीकृति पत्र निर्गत कर लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की जाएगी। समीक्षा के क्रम में कृषि यांत्रिकरण (राज्य योजना) योजनान्तर्गत स्वरोजगार सृजन करने के लिए यंत्रों के मरम्मति का लक्ष्य जिले को प्राप्त हुआ है, जिसमें भागलपुर बाँका, मुंगेर, खगडिया एवं मधेपुरा के कुल 400 प्रशिक्षुओं को


प्रशिक्षण दिया जाना है जिसके लिए 16 प्रशिक्षण कराने का भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमे 2 प्रशिक्षण सम्पन्न करा


लिया गया है एवं 02 प्रशिक्षण चल रहा है। शेष प्रक्रियाधीन है। OFMAS पोर्टल से इच्छुक प्रशिक्षुओं से आवेदन प्राप्त


कर पहले आओ पहले पाओ के आधार लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की जाएगी। समीक्षा के क्रम में जिले में संचालित जैविक कोरिडोर योजना अन्तर्गत 2000 एकड रकवा का सी0-02 प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर अध्यक्ष महोदय द्वारा संतोष व्यक्त किया गया साथ ही जिला कृषि पदाधिकारी भागलपुर को कड़ी चेतावनी देते हुए निदेश दिया गया कि उक्त योजनान्तर्गत समूहों के किसानों के द्वारा सी0-02 प्रमाण-पत्र प्राप्त वे पर उत्पादित जैव उत्पाद के बिक्री हेतु बाण्डिंग कर मार्केटिंग कराना सुनिश्चित करें जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो सके।


सहायक निदेशक, उद्यान के अनुपस्थिति रहने के कारण जिला कृषि पदाधिकारी भागलपुर को निदेश दिया गया कि ई-किसान भवन, बिहपुर में चल रहे मधु पोसेसिंग यूनिट का सुचारू संचालन नहीं करने, मार्केटिंग नहीं करने इत्यादि का जी०एम० जी०आई०सी० डी०पी०एम०, जीविका भागलपुर एवं सहायक निर्देशक, उद्यान के साथ भ्रमण एवं बैठक कर सभी संबंधित पदाधिकारी अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन के साथ अगली कृषि टास्क फोर्स की बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करें।


जिला सहकारिता पदाधिकारी, भागलपुर के प्रतिवेदन के समीक्षा के क्रम में बताया गया कि भागलपुर जिलान्तर्गत बिहार राज्य फसल सहायता योजना खरीफ 2022 हेतु कृषकों का ऑनलाईन के माध्यम से प्राप्त कुल आवेदन 58511. जिसमे 4951 रयत कृषक एवं 52887 गैर कृषक है। इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा कड़ी चेतावनी का साथ निदेश दिया गया कि प्राप्त आवेदको का जियो टेगिंग फोटोग्राफ कर भौतिक सत्यापन कराते हुए आवेदनों का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे साथ गैर रेत कृषको के प्राप्त आवेदनों को गहन जांच कर निष्पादित करने की आवश्यकता है।


जिला मत्स्य पदाधिकारी के प्रतिवेदन के समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि प्राप्त लक्ष्य काप्रति प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करना सुनिश्चित करें। कार्यपालक अभियंता लघु सिचाई भागलपुर प्रमंडल, भागलपुर के बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण प्रतिवेदन


की समीक्षा नहीं की जा सकी। इस क्रम में जिलाधिकारी, भागलपुर द्वारा स्पष्टीकरण की पृच्छा की गई। उक्त बैठक में श्रीमति प्रतिभा रानीपविकास आयुक्त भागलपुर श्री अनिल कुमार यादव जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक, आत्मा, भागलपुर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थ



जिला कृषि पदाधिकारी


भागलपुर।


कृषि / भागलपुर प्रतिलिपि जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भागलपुर की सूचनार्थ एवं प्रकाशनार्थ प्रेषित अनुरोध है कि अपने स्तर से दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशन कराने का कष्ट किया जाय ||


0187 Letter 2022-21


जिला कृषि पदाधिकारी, भागलपुर।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 संवाददाता .फैजूल शेख 

मुंबई .


बॉलीवुड की फैशन डिजाइनर नीता शर्मा क़ो इंटरनेशनल जीनियस आइकॉन अचीएवीअर अवार्ड से मुंबई के सहारा स्टार होटल में सम्मानित किया गया जहाँ बॉलीवुड की लेजेंड हस्तियां प्रेम चोपड़ा मौजूद थे केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास आठवले जी की उपस्थिति में येह अवार्ड से उनको सम्मानित किया नीता शर्मा अपने पति संदीप शर्मा और बेटे धीरव शर्मा के साथ येह अवार्ड लेने पोहुची थी आपको बता दें की नीता शर्मा क़ा फैशन की उभरती हुई डिजाइनर है जिनका नबी मुंबई में फॉर एवर प्रीति कर के शो रूम भी है जहाँ कई मॉडल एक्टर अपनी पसंद की सूट बनवाती हैं

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

नाथनगर थाना कांड संख्या -4507/2012 दिन 18.7.2002 में कहियतों की जानकारी देने तथा इनके द्वारा सूप शुभ दराप्त की जाति पुलह गाली देने मारपीट करने तथा जान माल की धमकी देने के संबंध


हायाम, निवेदन है कि मैं भुवन राम पिता - न० रामनुस राम निवासी-महदुम साह दरगाह सेन, जन मराठीपुर, माई जा एक मना • नाथनगर जिला भागलपुर का निवासी है। मैंने नाथनगर आना क 0507/2022 दिए 18.7. 2022 को अपनी पत्नी किल देवी इस - हर वर्ष के फूपुर हो जाने के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज करवाया है). मुझे अबू कात हुआ है कि मेट्री पत्नी 3

कटार होने तथा उसको बहला-फुसलाकर ग्यौ नियत वे अपहरण करने में कुंदन साह पिता मुकेशा साह (2) राहुल साह (७), नंदन पाट (4) नंदनी कुमारी सभी पिता मुकेश साह (5) चमेली देवी पति मुकेश साह सभी निवासी मकदम साह दरगाह लेन, मसकन बरालिए वार्ड नं0 - एक थाना - नाथनगर जिला - भागलपुर ने यह बहसँग सँ साजिश के तहत सभी मिलकर एकमत हो कर किया सभी शामिल है। कुंदन सार मेरी पत्नी पर बुरी निगाह एवं नियत रखता था, मुझे हाल में ही ज्ञात हुआ है। जब मैंने नष्ट के पिता - मुकेश हुए से जम ०

संबंध में कहा तो मुकेश साह, राहुल पाट, नंदन साह, 10. नंदनी कुमारी मिली देवी ने मुझे पेर लिया तथा मेरे साथ स पर हरिजन, ताँती कहकर अपमानित किया तथा तांती साला, मादरचोद कर धक्का दिया।

चमेली देवी ने थप्पड़ से मुझे मारा तथा नंदनी कुमारी से नें कहा कि दुबारा यहाँ भाए तो जान मार देंगे राहुल साह ने कहा कि यदि पत्नी वापस चाहते हो तोपचास हजार इसका रंगदारी की। नंदन साह ने धमकी दिया कि यदि जान बचाना है तो ऐस पचास हजार रूपया यो वरना पत्नी तो गायब है। तुम्हें भी जान मार दूँगा और काव्य भी जान राह ने था कि पति तांती नि

में कनि नयें बंध में जब अपने हर 4) उगलतांती पितानामाद ७) यादगा

पति - मुगल तांती माला जपलं दुगार पिता तांती (७) घुमन सी (सोम) पति जगत्म कुर (2) किशन कुमार (जाला) पिता कुमल होती कभी मिवासी ग्राम- मुजफ्फराज जिला: बात किया तो सभी मुहार उस्का ही गए युगलतांबी में कहा कि मुझे कुर्सत नहीं है। मेरी बेटी किरण देवी ने जो किया अच्छा किया। बात - शारदा देवी ने उल्टा मुठे ही भला हुए हूहाने साला जयराम कुमार ने कहा कि मेरी बहन किस देसी कुदन साह के साथ है विज्ञान, तुम आप वाला जान मार रुसकी दिया कि किन देशी को 'जाओ वह कुंदन साह के साथ हुआ है। यदि खोजविन किया तो जान से हाथ द्या घटने अतः श्रीमान से प्रार्थना है कि उपयुक्त

कभी दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई मेरी पत्नी को बरामद करने की कृपा की लिए मैं श्रीमान का सदा आभारी

भुवन दास 26.02.2022

पिता-रामवृक्ष द्वारा

निवासी-मरुदुम बाहू दरगाह क्षेत्र, मसकन बरापुर 'वार्ड - एक याना - नाथनगर जिला - भागलपुर दिए - 26.07-2022

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर 6 सितंबर 2022 गांधी शांति प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित गांधी जयंती प्रतियोगिता के प्रथम दिन भाषण प्रतियोगिता में 12 स्कूलों के 56 छात्रों ने भाग लिया। दो खंडों में आयोजित प्रतियोगिता के जूनियर खंड में माही सिंह होली फैमिली स्कूल प्रथम, सिल्की बेज्वानी संत जोसफ स्कूल व श्रुति शर्मा होली फैमिली स्कूल - द्वितीय, ईशानवी साह - संत जोसफ स्कूल - तृतीय और मोहित राज डी.ए.वी पब्लिक स्कूल - को प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चयनित किया गया सीनियर सेक्शन में अंजली श्रेया, इकरा शमशाद होली फैमिली स्कूल प्रथम, आदित्य झा संत जोसेफ, नव्या निधि माउंट कार्मेल द्वितीय और सैल वत्स झा संत जोसेफ, आम नाजिया माउंट कार्मेल तृतीया और साक्षी एस एम एस मिशन प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चयनित किए गए हैं। प्रतियोगिता का विषय जूनियर खंड के लिए आजादी के 75 वें वर्ष में देश की प्रगति और सीनियर खंड के लिए आजादी की चुनौतिय गांधीय  दृष्टिकोन रखा गया था। दोनों खंडों के निर्णायक में डॉक्टर उमेश प्रसाद नीरज प्राध्यापक गांधी विचार विभाग डॉक्टर संजीव कुमार शिक्षक मोहम्मद अनुल होदा सामाजिक कार्यकर्ता डॉ सुनील अग्रवाल सदस्य उपभोक्ता फोरम राजकुमार रिचार्ज लोटस पब्लिक स्कूल के द्वारा विजेता प्रतिभागियों का चयन प्रस्तुति के आधार पर किया गया भाग लेने वाले प्रमुख स्कूलों में साउथ प्वाइंट स्कूल दिल्ली पब्लिक स्कूल होली फैमिली स्कूल संत जोसेफ स्कूल क्राइस्ट चर्च डायोसिएशन डीएवी पब्लिक स्कूल माउंट कार्मेल स्कूल मीरजानहाट उच्च विद्यालय मारवाड़ी कन्या पाठशाला जिला स्कूल क्रीसेंट इंग्लिश स्कूल आदि थे। इस अवसर पर उपस्थित छात्रों शिक्षकों अभिभावकों और गणमान्य सदस्यों का स्वागत प्रकाश चंद्र गुप्ता अध्यक्ष द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रभारी संजय कुमार और धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष अनुल होदा द्वारा किया गया। संजय कुमार कार्यक्रम प्रभारी द्वारा बताया गया कि इस वर्ष बच्चों और शिक्षकों में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। दिनांक 7.9. 2022 को गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र का दिवाली तक भागलपुर में गीत प्रतियोगिता का आयोजन है जिसमें भागीदारी हेतु आप सादर आमंत्रित हैं. कार्यक्रम में सभी स्कूलों के शिक्षक और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उपस्थित प्रमुख लोगों में मो तकी अहमद जावेद अनन्या शर्मा राज कुमार आफताब अमन राज आदि उपस्थित थे।



Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top