दिनांक 06.09.2022 को कृषि टास्क फोर्स की बैठक श्री सुब्रत कुमार सेन जिलाधिकारी, भागलपुर की अध्यक्षता में आहूत की गई जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि कुल नए प्राप्त आवेदन 1768, कृषि समन्वयक के स्तर पर लंबित 767 आवेदन, अचलाधिकारी लंबित 395 अपर समाहर्त्ता (राजस्व) भागलपुर के स्तर पर लंबित 110 पाया गया। जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि सभी स्तरों पर लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन कराने का निदेश दिया गया। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि भागलपुर जिले के 59485 किसान ई-केवाईसी नहीं कर पाये है, जिसे बढ़ाकर 07 सितम्बर 2022 तक करने का समय निर्धारित है। जिलाधिकारी महोदय के द्वारा निदेश दिया गया कि किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक अपने-अपने पंचायतों में जाकर ई-केवाईसी कराने हेतु किसानों के बीच प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें। इसमे शिथिलता बरतने पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ कड़ी कारवाई करे।
खरीफ 2022 अंतर्गत फसल आच्छादन एवं वर्षापात की समीक्षा की गई समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि धान बिचड़ा 5200 हे लक्ष्य के विरूद्ध 5200 है उपलब्धि प्राप्त की गई है. धान आच्छादन 52000 है के विरूद्ध 2239182 हेतु (43.06 प्रतिशत), मक्का 44000 हे0 के विरुद्ध 4446749 (101.06 प्रतिशत), दलहन 8375 हे लक्ष्य के विरूद्ध 7625 (91.04 प्रतिशत) तथा तेलहन 325 हे लक्ष्य के विरुद्ध 295 80 (90.77 प्रतिशत), परन्तु वर्तमान में वर्षा का विचलन प्रतिशत (-) 62.28 प्रतिशत कम होने के कारण धान की रोपनी 52000 हे के विरुद्ध 22391.80 हे0 4306 प्रतिशत ही रोपनी की जा सकी है। जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि कम वर्षा होने के कारण धान रोपनी नहीं होने की स्थिति में दीजल अनुदान योजना में प्राप्त आवेदन का निष्पादन कर एवं आकस्मिक फसल योजनान्तर्गत प्राप्त बीजों को जरूरतमंद किसानों के बीच वितरण कराना सुनिश्चित करें।
डीजल अनुदान योजना की समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी, भागलपुर द्वारा बताया गया कि जिले में कुल प्राप्त आवेदन 14415 आवेदन के विरूद्ध कृषि समन्वयक के स्तर से स्वीकृत 7239 आवेदन स्वीकृत 6596 अस्वीकृत आवेदन लंबित आवेदन 578 पाये गये एवं जिला कृषि पदाधिकारी के स्तर से कुल 6671 आवेदन स्वीकृत 494 आवेदन अस्वीकृत एवं 74 आवेदन लंबित पाये तथा कुल 6216 किसानों के बीच 9237180.43 रुपये का वितरण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि कृषि समन्वयक के स्तर से इतने अधिक मात्रा में अस्वीकृत आवेदन को जिला कृषि पदाधिकारी अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों माध्यम से जाँच कराना सुनिश्चित करें कि वास्तविक रूप से आवेदन निरस्त के योग्य था या नहीं। साथ ही प्रतिदिन प्राप्त आवेदनों को कृषि समन्वयकों के माध्यम से निष्पादित कराते हुए अपने लॉगिन आई०डी० से अचूक रूप से निष्पादन करना सुनिश्चित करें। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को कड़ी चेतावनी के साथ निदेश दिया गया कि जिले का आच्छादन के रकवा को ध्यान में देखते हुए डीजल अनुदान का लाभ देना सुनिश्चित करें। साथ ही किसानों के बीच प्रचारित करेंगे कि विभाग द्वारा सुखाड़ से निपटने हेतु कृषि एवं अन्य विभागों द्वारा संचालित यथा आकस्मिक फसल योजना एवं फसल सहायता अनुदान इत्यादि का नियमानुकूल आवेदन कराकर लाभ दिलाना सुनिश्चित करे।
आकस्मिक फसल योजना की समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी, भागलपुर द्वारा बताया गया कि आकश्मिक फसल योजना 2022 अंतर्गत विभिन्न फसलों यथा अरहर, प्यार संकर मक्का, तोरिया, उड़द, बरसीम, भिण्डी इत्यादि फसलों का कुल 537.70 क्विटल बीज बिहार राज्य बीज निगम, पटना द्वारा जिले को प्राप्त हुआ है, जिसे विभिन्न प्रखंडों में किसानी के द्वारा बी०आर०बी०एन० पोर्टल पर ऑनलाईन के माध्यम से आवेदन प्राप्त कर बायोमेट्रिक के माध्यम से 3701 किसानों के बीच 23962 क्विंटल बीज का वितरण किया जा चुका है। शेष बीजों का वितरण जारी है। जिलाधिकारी द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि किसान सलाहकार / कृषि समन्वयक / प्रखंड कृषि पदाधिकारी / अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के माध्यम से सुनिश्चित कर ले कि बीज प्राप्त करने वाले किसान अपने परती भूमि में बीज लगा रहे है या नहीं का प्रतिवेदन प्राप्त कर समूचित करें।
उर्वरक की समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में उर्वरक की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है यथा यूरिया 6378195 मे0टन, डी०ए०पी० - 2536.55 मे0टन, एन०पी०कं०-298980 मेटन, एम0ओ0पी0- 302 906 मे0टन एवं एस०एस०पी०-47805 मेटन उपलब्ध है, जिसे आवश्यकतानुसार सभी प्रखण्ड के किसानों को वितरित किया जा रहा है। जिले में खरीफ मौसम 2022-23 में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उर्वरक अनुज्ञप्तिधारी बिक्रेताओं के प्रतिष्ठानों के विरुद्ध 156 प्रतिष्ठानों की छापेमारी की गई, जिसमें 9 प्रतिष्ठानो द्वारा अनियमितता पायी गई अनियमितताके विरुद्ध प्रतिष्ठानों को प्राथमिकी 4 प्रतिष्ठानों के विरुद्ध अनुज्ञप्ति २६ एवं 02 प्रतिष्ठान के अनुज्ञप्ति निलम्बित तथा 3. प्रतिष्ठानों को स्पष्टीकरण पुछते हुए विभिन्न स्तरों पर कार्रवाई की गई है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि स्वयं सभी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी एवं प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी संवेष्ट रहकर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत निरंतर छापेमारी कर जिले के किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक की आपूर्ति सुनिश्चित करे तथा दोषी उर्वरक विक्रेताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें। कृषि यांत्रिकरण कार्यक्रम 2022-23 के योजना की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिला कृषि
पदाधिकारी, भागलपुर द्वारा बताया गया कि जिले में अभी वित्तीय लक्ष्य की स्वीकृति प्राप्त हुई है। OFMAS पोर्टल के माध्यम से आवेदन प्राप्त कर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर स्वीकृति पत्र निर्गत कर लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की जाएगी। समीक्षा के क्रम में कृषि यांत्रिकरण (राज्य योजना) योजनान्तर्गत स्वरोजगार सृजन करने के लिए यंत्रों के मरम्मति का लक्ष्य जिले को प्राप्त हुआ है, जिसमें भागलपुर बाँका, मुंगेर, खगडिया एवं मधेपुरा के कुल 400 प्रशिक्षुओं को
प्रशिक्षण दिया जाना है जिसके लिए 16 प्रशिक्षण कराने का भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमे 2 प्रशिक्षण सम्पन्न करा
लिया गया है एवं 02 प्रशिक्षण चल रहा है। शेष प्रक्रियाधीन है। OFMAS पोर्टल से इच्छुक प्रशिक्षुओं से आवेदन प्राप्त
कर पहले आओ पहले पाओ के आधार लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की जाएगी। समीक्षा के क्रम में जिले में संचालित जैविक कोरिडोर योजना अन्तर्गत 2000 एकड रकवा का सी0-02 प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर अध्यक्ष महोदय द्वारा संतोष व्यक्त किया गया साथ ही जिला कृषि पदाधिकारी भागलपुर को कड़ी चेतावनी देते हुए निदेश दिया गया कि उक्त योजनान्तर्गत समूहों के किसानों के द्वारा सी0-02 प्रमाण-पत्र प्राप्त वे पर उत्पादित जैव उत्पाद के बिक्री हेतु बाण्डिंग कर मार्केटिंग कराना सुनिश्चित करें जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो सके।
सहायक निदेशक, उद्यान के अनुपस्थिति रहने के कारण जिला कृषि पदाधिकारी भागलपुर को निदेश दिया गया कि ई-किसान भवन, बिहपुर में चल रहे मधु पोसेसिंग यूनिट का सुचारू संचालन नहीं करने, मार्केटिंग नहीं करने इत्यादि का जी०एम० जी०आई०सी० डी०पी०एम०, जीविका भागलपुर एवं सहायक निर्देशक, उद्यान के साथ भ्रमण एवं बैठक कर सभी संबंधित पदाधिकारी अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन के साथ अगली कृषि टास्क फोर्स की बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करें।
जिला सहकारिता पदाधिकारी, भागलपुर के प्रतिवेदन के समीक्षा के क्रम में बताया गया कि भागलपुर जिलान्तर्गत बिहार राज्य फसल सहायता योजना खरीफ 2022 हेतु कृषकों का ऑनलाईन के माध्यम से प्राप्त कुल आवेदन 58511. जिसमे 4951 रयत कृषक एवं 52887 गैर कृषक है। इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा कड़ी चेतावनी का साथ निदेश दिया गया कि प्राप्त आवेदको का जियो टेगिंग फोटोग्राफ कर भौतिक सत्यापन कराते हुए आवेदनों का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे साथ गैर रेत कृषको के प्राप्त आवेदनों को गहन जांच कर निष्पादित करने की आवश्यकता है।
जिला मत्स्य पदाधिकारी के प्रतिवेदन के समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि प्राप्त लक्ष्य काप्रति प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करना सुनिश्चित करें। कार्यपालक अभियंता लघु सिचाई भागलपुर प्रमंडल, भागलपुर के बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण प्रतिवेदन
की समीक्षा नहीं की जा सकी। इस क्रम में जिलाधिकारी, भागलपुर द्वारा स्पष्टीकरण की पृच्छा की गई। उक्त बैठक में श्रीमति प्रतिभा रानीपविकास आयुक्त भागलपुर श्री अनिल कुमार यादव जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक, आत्मा, भागलपुर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थ
जिला कृषि पदाधिकारी
भागलपुर।
कृषि / भागलपुर प्रतिलिपि जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भागलपुर की सूचनार्थ एवं प्रकाशनार्थ प्रेषित अनुरोध है कि अपने स्तर से दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशन कराने का कष्ट किया जाय ||
0187 Letter 2022-21
जिला कृषि पदाधिकारी, भागलपुर।


0 comments: