भागलपुर स्टेशन में चलाया गया विशेष टिकट चेकिंग अभियान ......
_-----------------------------------
आज दिनांक 7 सितंबर 2022 को भागलपुर स्टेशन में बिना टिकट यात्रियों के खिलाफ सघन टिकट चेकिंग अभियान का आयोजन किया गया. इस अभियान का आयोजन रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी भागलपुर श्री प्रसनजीत सिंह के पर्यवेक्षण में किया गया. जिसमें वाणिज्य विभाग के एसीएम /भागलपुर श्री बीप्रेस चौधरी आरपीएफ के पोस्ट कमांडर श्री रणधीर कुमार एवं वाणिज्य एवं आरपीएफ के स्टाफ साथ में जीआरपी के स्टाफ भी सम्मिलित हुऐ.
इस विशेष टिकट चेकिंग अभियान में कुल 643 बिना टिकट यात्रियों को विभिन्न ट्रेनों से पकड़ा गया. तथा जुर्माने के रूप में उनसे 485265 रुपया वसूले गए इस दौरान सभी यात्रियों को जागरूक किया गया.
कि रेलवे में बिना टिकट के यात्रा ना करें ऐसा करने पर जुर्माना वसूला जाएगा एवं जेल भी हो सकती है यह एक सामाजिक अपराध है |




0 comments: