भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
भागलपुर जिला परिषद
*********************
रिपोर्ट:- शैलेंद्र कुमार गुप्ता
*****************
8 सितंबर 2022 /भागलपुर: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी भागलपुर जिला परिषद की बैठक जिला पार्टी कार्यालय नागेश्वर भवन भीखनपुर में संपन्न हुई.बैठक में ता:18 से 21 सितंबर 2022 को धोरैया में आयोजित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 24 वां बिहार राज्य सम्मेलन की तैयारी पर विचार किया गया.निर्णय लिया गया कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जाए .कोष संग्रह के लक्ष्य को पूरा किया जाए तथा सम्मेलन के अवसर पर आयोजित 18 सितंबर 2022 की रैली को सफल बनाया जाए.इसके लिए सभी अंचल कमेटियों को जिम्मेदारी दी गई है.बैठक में गंगा एवं कोसी नदी के कटाव पीड़ितों के पुनर्वास संबंधी एक प्रस्ताव पारित किया गया तथा सरकार से मांग की गई कि गंगा एवं कोसी नदी के कटाव पीड़ितों का अविलंब पुनर्वास कराया जाए .
बैठक में पूर्व विधान पार्षद संजय कुमार, राज्य कार्यकारिणी के सदस्य सुधीर शर्मा, जिला सचिव बालेश्वर गुप्ता, कामरेड संजीत सुमन, कामरेड तुंगनाथ तिवारी ,का.बलराम निराला ,अशोक यादव ,अरविंद साह, निरंजन चौधरी, छोटेलाल यादव, मिहिकलाल यादव, डी.सी.दिवाकर, सुदेश बागी, परमानंद मंडल, विवेकानंद ठाकुर, ब्रह्मदेव यादव, रूपेश कुमार राज, आदित्य राज, सचिन कुमार,दिलीप कुमार सिंह, अभिमन्यु मंडल मुख्य रूप से मौजूद थे.बैठक की अध्यक्षता प्रो.उपेंद्र साह ने किया.
ह०/-
बालेश्वर गुप्ता
सचिव
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
भागलपुर जिला परिषद


0 comments: