भागलपुर रेलवे परिसर हुसैनपुर निकास द्वार के पास टिकट काउंटर के पीछे खाली शराब की बोतल
भागलपुर 6 नंबर प्लेटफॉर्म की तरफ जाने वाला गेट के पास जेनेरल टिकट काउंटर के पीछे शराब की 375 ml की दो बोतल पड़ी है एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोलते है कि पूरी तरह से शराब बंद है लेकिन शराब कारोबारी और बेचने और होम डिलीवरी में लगे हैं जबकी मोजाहिदपुर थाना भी नज़दीक है लेकिन हुसैनपुर रेलवे गेट के पास टिकट काउंटर के पीछे शराब की बोटल पड़ी हुई है मुख्यमंत्री जी एक तरफ बोलते हैं कि जिस थाना अंतर्गत शराब मिलेगी वो थाना प्रभारी 10 साल तक नौकरी नहीं कर पाएंगे।दूसरी तरफ सेन्ट्रल रेलवे परिसर के अंदर शराब की बोतल मिलती है इस पर कोई कार्यवाही नही हुआ है


0 comments: