संवाददाता .फैजूल शेख
मुंबई .
बॉलीवुड की फैशन डिजाइनर नीता शर्मा क़ो इंटरनेशनल जीनियस आइकॉन अचीएवीअर अवार्ड से मुंबई के सहारा स्टार होटल में सम्मानित किया गया जहाँ बॉलीवुड की लेजेंड हस्तियां प्रेम चोपड़ा मौजूद थे केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास आठवले जी की उपस्थिति में येह अवार्ड से उनको सम्मानित किया नीता शर्मा अपने पति संदीप शर्मा और बेटे धीरव शर्मा के साथ येह अवार्ड लेने पोहुची थी आपको बता दें की नीता शर्मा क़ा फैशन की उभरती हुई डिजाइनर है जिनका नबी मुंबई में फॉर एवर प्रीति कर के शो रूम भी है जहाँ कई मॉडल एक्टर अपनी पसंद की सूट बनवाती हैं


0 comments: