thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पत्रकारों के साथ बदसलूकी करने वालों पर दर्ज होगी FIR, मिलेगी सजा .....


हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद पीएम और सीएम का भी ऐलान आया है कि, पत्रकारों से अभद्रता करने वालों पर लगेगा 50,000 का जुर्माना एवं पत्रकारों से बदसलूकी करने पर हो सकती है 3 साल की जेल पत्रकार को धमकाने वाले को 24 घंटे के अंदर जेल भेज दिया जाएगा पत्रकारों को धमकी के आरोप में गिरफ्तार लोगों को आसानी से नहीं मिलेगी जमानत सीएम योगी का कहना है कि पत्रकारों को परेशानी होने पर तुरंत संपर्क कर सहायता प्रदान करें और पत्रकारों से मान-सम्मान से बात करें वरना आप को पड़ेगा महंगा।


बदसलूकी करने वालों पर दर्ज होगी FIR :


बदसलूकी करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ दर्ज होगी FIR नही तो एसएसपी पर होगी कार्यवाही पत्रकार नही हैं भीड़ का हिस्सा l पत्रकारों के साथ बढ़ती ज्यादती और पुलिस के अनुचित व्यवहार के चलते कई बार पत्रकार आजादी के साथ अपना काम नही कर पाते हैं, उसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय प्रेस काउंसिल के अध्यक्ष मार्कण्डेय काटजू ने राज्य सरकारों को चेतावनी देते हुए निर्देश भी दिया है कि पुलिस आदि पत्रकारों के साथ बदसलूकी ना करे।


पत्रकार भीड़ का हिस्सा नही हैं :


किसी स्थान पर हिंसा या बवाल होने की स्थिति में पत्रकारों को उनके काम करने में पुलिस व्यवधान नही पहुँचा सकती। पुलिस जैसे भीड़ को हटाती है वैसा व्यवहार पत्रकारों के साथ नही कर सकती।


ऐसा होने की स्थिति में बदसलूकी करने वाले -


पुलिसवालों या अधिकारियों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किया जायेगा। काटजू ने कहाँ कि, "जिस तरह कोर्ट में एक अधिवक्ता अपने मुवक्किल का हत्या का केस लड़ता है पर वह हत्यारा नही हो जाता है। उसी प्रकार किसी सावर्जनिक स्थान पर पत्रकार अपना काम करते हैं पर वे भीड़ का हिस्सा नहीं होते। इसलिए पत्रकारों को उनके काम से रोकना मीडिया की स्वतंत्रता का हनन करना है।"


सभी राज्यों को दिए निर्देश :


प्रेस काउन्सिल ने देश के केबिनेट सचिव, गृह सचिव, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिवों व गृह सचिवों को इस सम्बन्ध में निर्देश भेजा है और उसमें स्पष्ट कहा है कि, पत्रकारों के साथ पुलिस या अर्द्धसैनिक बलों की हिंसा बर्दाश्त नही की जायेगी। सरकारें ये सुनिश्चित करें कि, पत्रकारों के साथ ऐसी कोई कार्यवाही कहीं न हो। पुलिस की पत्रकारों के साथ की गयी हिंसा मीडिया की स्वतन्त्रता के अधिकार का हनन माना जायेगा जो संविधान की धारा 19 एक ए में दी गयी है और इस संविधान की धारा के तहत बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मी या अधिकारी पर आपराधिक मामला दर्ज होगा।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


स्थानीय गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में किसान गोष्ठी आयोजित।


          स्थानीय गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में गांधी शांति प्रतिष्ठान एवं लोक चेतना के संयुक्त तत्वाधान में बिहार में किसानों की समस्याओं और आंदोलन की संभावना पर विचार के लिए किसान संवाद का आयोजन रामचरण जी की अध्यक्षता में किया गया।


     किसान संवाद का संचालन संयुक्त रूप से चांद झुनझुनवाला  वाला और संजय कुमार ने किया।

 धन्यवाद ज्ञापन  सतीश मोदी के द्वारा किया गया।


       किसान संवाद में सर्व समिति से निम्न प्रस्ताव पारित किए गए। 


1. राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन का समर्थन किया जाएगा।

2.  स्थानीय स्तर पर किसान संघर्ष समिति का गठन किया जाएगा।

 जिसमें जवाहर मंडल मो बाकिर हुसैन रविंद्र प्रसाद सिंह संजय कुमार अजय कुमार को सर्वसम्मति से चुना गया है।

 इसके संयोजक अजय कुमार होंगे।

 सलाहकार के रूप में रामशरण डॉ योगेंद्र उदय एनुल होदा वासुदेव भाई महेश प्रसाद सिंह सार्थक भारत बंजरगी चौधरी कुमार अनुज सतीश मोदी होंगे।

तय किया गया है कि स्थानीय समस्याएं जैसे फसल क्षति सिंचाई बाढ़ सुखाड़ और सरकारी योजनाओं में हो रहे विसंगति को लेकर एक मांग पत्र के साथ जिला पदाधिकारी से एक प्रतिनिधि मंडल मिलेगा। चार नंबर तीनों कृषि कानून को लेकर जागरूकता हेतु पर्चा एवं पोस्टर छपवा या जाएगा। इस अवसर पर डॉक्टर योगेंद्र यादव जी ने कहा कि किसान दो पाटों के बीच पिता जा रहा है बिचौलियों और सरकार दोनों किसानों को लूट रहे हैं किसान ने ही प्राणी बनकर अपने व्यवस्था को तरस रहा है और इसके अलावा कुछ नहीं कर पा रहा उदय जी ने कहा कि रचना और संघर्ष साथ-साथ चलाना होगा और सतत संपर्क एवं संगठन के अलावा वैकल्पिक खेती विकसित करनी होगी। अनुल होदा किसानों की चुप्पी तोड़ने पर बल देते हुए संगठन को भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्यक्रम चलाने का सुझाव दिया है इस अवसर पर मुख्य रूप से बासुदेव भाई चांद झुनझुनवाला सार्थक भारत मोहम्मद बाकिर अजय कुमार अनुल होदा योगेंद्र सहित अन्य लोग शामिल थे.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भवनपुरा पंचायत में भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर विधायक ने अधिकारियों को दिया आवेदन 


नवगछिया (भागलपुर)। इन दिनों चल रहे पंचायत चुनाव को लेकर भागलपुर जिले के खरीक प्रखंड अंतर्गत भवनपुरा पंचायत में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निष्पक्ष शांतिपूर्ण और अपराधिक तत्वों के प्रभाव से मुक्त मतदान कराने को लेकर गोपालपुर क्षेत्र के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल ने जनता से मिले एक आवेदन के आधार पर भागलपुर के जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक नवगछिया, अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी खरीक और अंचल पदाधिकारी खरीक को आवेदन दिया है।


 विधायक द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि खरीक प्रखंड अंतर्गत भवनपुरा पंचायत के सभी मतदान केंद्र अति संवेदनशील कोटि के हैं। जहां पुराना अपराधिक इतिहास रहा है और अपराधिक तत्वों की सक्रियता वहां बनी हुई है। अज्ञात कारणों से विगत दिनों में अपराधिक तत्वों को निष्प्रभावी रखने के उद्देश्य से जिला बदर करने की कार्रवाई इस बार नहीं की गई है। जिससे इस वर्ष मतदाताओं के बीच भय और असंतोष व्याप्त है तथा मतदान निष्पक्ष होने की संभावना प्रतीत नहीं हो रही है। अतः निष्पक्ष भयमुक्त वातावरण में मतदान कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। अपने आवेदन मैं विधायक गोपाल मंडल ने यह भी लिखा है कि क्षेत्र में अभी से कई चर्चित आपराधिक तत्व मतदाताओं को डराने धमकाने के लिए सक्रिय हो चुके हैं। जिनके नाम भी आवेदन के साथ संलग्न किया गया है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *गोड्डा के कुरमन मे फिर एक नाबालिक हुआ लापता परिजन लगा रहे प्रशासन से गुहार*


गोड्डा:गोड्डा जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत कुरमन गांव के दस वर्षीय बालक की लापता होने की खबर अब धीरे धीरे तूल पकड़ रहा है बताया जाता है कि सदर प्रखंड के कुरमन गांव का नाबालिक सचिन कुमार अपने घर से 18 अक्टूबर यानी कि सोमवार की सुबह पांच बजे से ही लापता है जिसके बाद परिजन ने काफी खोजबीन करते हुए गोड्डा नगर थाना में प्रशासन से गुहार लगाई है लड़के की मां ने मीडियाकर्मियों को कहा कि बीते एक दिन पूर्व लड़के की माँ मायके मधुपुर गई हुई थी जब वह घर लौटी तो बेटे का अता-पता नही लगा और न ही एक नजर से बेटे को देख पाई है नाबालिक  सचिन की माँ बताती है कि अपने सभी आस-पास के रिलेशन में काफी खोजबीन की इसके बावजूद भी नाबालिक का कोई अता-पता नही चल पाया।दस वर्षीय नाबालिक सचिन की लापता वाली खबर पर पूरे परिवार में मातमी मौहल सहित रो-रो कर बुरा हाल कर दिया है इधर नाबालिक के पिता वासुदेव सिंह ने कहा की मेरा पुत्र सचिन शायद लाल चेक-शर्ट और जीन्स पहनकर भागलपुर जाने वाली ट्रेन पर चढ़कर निकल गया होगा और नाबालिक पुत्र सचिन की लापता की खबर नगर थाना गोड्डा में लिखित आवेदन देकर जल्द से जल्द बच्चे की बरामदगी हेतु प्रशासन से गुहार लगाई गई है इधर स्थानीय ग्रामीणों व मीडियाकर्मियों के कैमरे से साफ पता चला कि नाबालिक बच्चे के परिजन अत्यंत गरीब और काफी परेशान है इधर नाबालिक के पिता वासुदेव सिंह की दया-दिल ने दस वर्षीय बालक को प्राप्त करने के लिए खोजबीन हेतु भागलपुर निकल गए है आगे देखना दिलचस्प होगा कि गोड्डा नगर थाने की पुलिस इस गरीब परिवार की बच्चे खोजने में कितना मदद कर पाती है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *बाढ़ और लैंडस्लाइड ने तबाही मचाई: उत्तराखंड में 47 लोगों की मौत, केरल में 27 की जान गई; नेपाल में भी भारी बारिश से हाहाकार*


देश के कई राज्यों में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ के हालात बन गए हैं। उत्तराखंड और केरल में भारी बारिश से आई बाढ़ ने काफी तबाही मचाई है। उत्तराखंड में मंगलवार को बाढ़ और बारिश की वजह से हुए हादसों में 42 लोगों की मौत हो गई। ज्यादातर मौतें बादल फटने और लैंडस्लाइड की वजह से हुई हैं। कई लोग अब भी मलबे में दबे हुए हैं। बारिश से अब तक राज्य में 47 लोग जान गंवा चुके हैं। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रियों से अपील की है कि वे जहां हैं वहीं रहें। मौसम में सुधार होने से पहले अपनी यात्रा फिर से शुरू न करें।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 झमाझम बारिश में भी चल रहा है चौथे चरण के मतदान , काफी संख्या में पहुंचे हैं मतदाता


शैलेंद्र कुमार गुप्ता संवाददाता भागलपुर


शाहकुंड , झमाझम बारिश के बीच भी शाहकुंड प्रखंड के मतदाताओं का उल्लास देखते ही बन रहा है आज हर मतदान केंद्र पर शाहकुंड प्रखंड की महिलाएं व पुरुष मतदान देने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा  लेते दिख रही हैं।भागलपुर पंचायत चुनाव के चौथे चरण में आज शाहकुंड प्रखंड के 19 पंचायतों में विभिन्न पदों पर 1199 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 139545 मतदाता, 246 बूथों पर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे, सुबह से ही लगातार हो रही बारिश के कारण मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ कम ही नजर आ रही है। लेकिन लोग धीरे-धीरे करके अपने मत का प्रयोग करने के लिए बारिश में भी घरों से निकलकर मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। मतदाता यहां विकास करने वाले लोगों को चुनने की बात कर रहे हैं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *बेमौसम बारिश ने किसानों की तोड़ी कमर आमजन परेशान, किसानों को भारी नुकसान*   




गोड्डा,मेहरमा: तीन दिन से रुक रुककर हो रही बारिश से आमजन परेशान हो गया। बारिश के चलते जरूरी कार्य भी प्रभावित हुए। जबकि बेमौसम बारिश के चलते किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। सबसे ज्यादा नुकसान धान की फसल को हुआ है।जिससे किसान चिंतित हैं।

रविवार सुबह चार बजे शुरू हुई बारिश पूरी रात होती रही। सोमवार सुबह थोड़ी देर के लिए बारिश रुकी। इसके बाद से लगातार रूक-रूक पूरे दिन जारी है। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा।पिछले तीन सालों में इस माह यह सबसे ज्यादा है।रविवार सुबह आठ बजे से लगातार  जिलों मे बारिश जारी है

10 से लेकर 15 प्रतिशत धान की फसल को नुकसान पहुंचा है| जिला क्षेत्रों सहित मेहरमा ब्लॉक क्षेत्र के गांव में रुक -रुक कर बारिश के कारण गांवों में किसानों की तैयार खड़ी धान की फसल लोटपोट हो गई।जिससे धान का दाना काला पड़ने की संभावना है। वहीं बारिश से धान की फसलों की कटाई में समय लगेगा|लेकिन फसल पककर तैयार होने वाली थी। बारिश के चलते गिरने के बाद फसल को भारी नुकसान हुआ है। किसान बताते है कि यदि जल्द मौसम ठीक नहीं हुआ तो इसका किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा।बेमौसम की बरसात से किसानों की फसलों में काफी नुकसान हुआ है| लेकिन रविवार से जारी बारिश के कारण धान गिर गया है। किसान के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है | लग रहा है किसान फसल देखकर मायूस बैठा हुआ रो रहा है|तेज हवाओं के चलने से खेत में खड़ी धान की फसल गिर गई है। वहीं बरसात से खेतों में भरे पानी से किसान अपनी गाढ़ी कमाई को बर्बाद होता देख परेशान हैं।अचानक बदले मौसम के मिजाज ने किसानों की कमर तोड़ दी है। सोमवार व मंगलवार की दोपहर घंटे भर की बारिश से धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पटना ट्रैफिक पोस्ट पर हो रहा अवैध वसूली का अड्डा। 



यातायात अधिकारी हाइकोर्ट गाड़ी पकड़ने के बाद कागजात की करते है मांग। कागज नही दिखाने पर और चालान का लोड दे दिया जाता है। ताकि कुछ बसूली हो सके। 


यातायत अधिकरी ब्रगेश सिंह की अपनी मनमानी। ना कोई बोलने वाला ना को सुनने वाला। इस लिए अधिकारी कर रहे है अपने मन की काम। ब्रगेश सिंह जैसे भ्रस्ट  अधिकारी को संपत्ति की जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए



सूत्रों के अनुसार हाई कोर्ट ट्राफीक पोस्ट के अधिकारी ब्रगेश सिंह आला अधिकारी के करीबी माने जाते है इसलिए करते है अपनी मनमानी। 


पटना: राजेंद्रनगर ट्राफीक पोस्ट, राजेन्द्र नगर ROB, चिरैयाटांड़ ट्राफीक पोस्ट, कोटवली टी ट्राफीक पोस्ट, हाइकोर्ट ट्राफीक पोस्ट, बोरींग रोड ट्राफीक पोस्ट ,पटना जंकशन ट्राफीक पोस्ट ,कुर्जी मोड़ यातायात ट्राफीक पोस्टपर वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध बसूली। 


 


पटना हाई कोर्ट पर सिपाही महिला / पुरुष के द्वारा काटा जाता है चालान।  पैसे लेकर मशीन के नीचे हाथ से दवा कर रख लेते है यह फिर चुपके से पैसे पैंट के पैकेट में रख लेते है इन्ही सब मामलों को जब पत्रकार ने अपनी आंखों से देखा तो हाई कोर्ट यातायात अधिकारी ने बताने से किया इनकार। कहा कि आपको हो लिखना है लिख दीजिए हमको कोई फर्क नही पड़ता। ऐसे भी आज तक इतना प्रेस वाला पुलिस के खिलाफ में लिखा तो हमलोगों का क्या हो गया। आखिर पत्रकार एक बाइकर यूट्यूबर तो है नही की वीडियो बना कर पुलिस अधिकारी से बहस करे यह फिर पुलिस को धौश दिखाए।


पटना से सनोवर खान के साथ मनोज सिंह की रिपोर्ट।



पटना ट्रैफिक पोस्ट पर हो रहा अवैध वसूली। ईमानदार आला अधिकारी नहीं करते हैं कोई करवाई। पत्रकार की खबर का नहीं है प्रभाव।

पटना शहर में भारत के राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद का कल आगमन होने जा रहा है। सभी तरह के तैयारियां पूरी कर ली गई है, कहीं किसी तरह का कोई चूक ना हो इसके लिए लगातार मॉनिटरिंग हो रही है। वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। सभी जगह बैरी केटिंग करने के बाद चप्पे-चप्पे पर प्रशासन मुस्तैद है।

पटना शहर में लगातार कई महीनों से वाहनों की चेकिंग शुरू है। विशेष चेकिंग भी लगाया गया था जिससे जुर्माने के तौर पर सरकारी खजाने में राजस्व की वृद्धि हुई, यहां तक तो बात सही है लेकिन ट्राफिक पोस्ट अवैध वसूली का केंद्र भी बन गया है, इसकी जांच पड़ताल करने के लिए ऊपर से कोई अधिकारी नहीं देखते हैं। आला अधिकारी को अपने स्तर से जांच के दोषी अधिकारी के खिलाफ करवाई करनी चाहिए।  आज जब हमारे पत्रकारों की टीम ने पटना शहर का मुआयना किया तो वाहन चालकों ने बताया कि हम लोग सेटिंग गेटिंग करके 1000 का चालान 500 सौ में फाइनल कर लेते हैं। 

नाम नही बताने के शर्त पर एक आदमी ने बताया कि चालान सरकार के द्वारा बहुत ज्यादा कर दिया गया है इस लिए हमलोग 500,₹  1000  ₹ देकर छूट जाते है कौन जाएगा 5000 ₹  से 10000 फाइन देने।

जांच के नाम पर अधिकारी किसी को भी नहीं बख्शते है। यह धंधा लगभग 75% पोस्ट पर हो रहा है लेकिन समाचार लिखे जाने पर कार्रवाई शून्य है। एक तरफ जहां नीतीश सरकार भ्रष्टाचार को रोकने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है, आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा लगातार वरिष्ठ अधिकारियों पर भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है उनकी संपत्ति को जप्त किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ प्रशासन के नाक के नीचे राजधानी में वसूली का खेल जारी है। मामला तब समझ में आता है जब वाहन चालक एक जगह नजराना देकर दूसरी जगह पकड़े जाते हैं तो उनको कहना पड़ता है की पिछला पोस्ट पर पैसा देकर आए हैं, दोनों अधिकारी फोन पर बात कर लेते हैं और मामले को दबा दिया जाता है, कभी-कभी वाहन मालिक को कई जगह नजराना देकर आगे का रास्ता तय करना पड़ता है जो कि कहीं से उचित नहीं है। इस पर वरीय पदाधिकारी को संज्ञान लेने की जरूरत है नहीं तो न्याय के साथ विकास और विश्वास माननीय मुख्यमंत्री का सपना साकारनहीं हो पाएगा।

कुछ चहेते ट्राफिक पदाधिकारी कार्यालय को खुश करके अपना काम आसानी से कर रहे हैं मनचाहा पोस्टिंग भी करवा लेते हैं, राजधानी में सबसे ज्यादा वाहन जुर्माना वसूलने वाले पदाधिकारी को शहर के किनारे ट्राफिक पोस्ट पर बहाल कर दिया गया है। 20 अगस्त को यातायात पदाधिकारियों की शहर मे अदला बदली किया गया था ताकि पारदर्शिता बनी रहे, शहर को जाम से मुक्त कराया जा सके लेकिन उसका कुछ अधिक फायदा नजर नहीं आया। कुछ ट्राफिक पोस्ट को तोड़ा गया कुछ को जोड़ा गया लेकिन स्थिति जस की तस है। चिरैयाटांड़ पुल के ऊपर ट्राफिक पोस्ट अवैध वसूली का केंद्र बन गया है यही स्थिति शीतला माता मंदिर के पास भी है। पटना उच्च न्यायालय ट्राफिक पोस्ट इन दिनों काफी चर्चा में है वहां के पदाधिकारी ब्रजेश सिंह जब पत्रकारों ने पूछा तो उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि आपको जो लिखना है लिखिए मेरा पहुंच ऊपर तक है मेरा कुछ नहीं होगा।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *डॉ सुमन सोनी के कलम से जाने शरद पूर्णिमा के महत्व* 


इस साल ये पूर्णिमा 19 अक्टूबर 2021 दिन मंगलवार को पड़ा । शरद पूर्णिमा पर मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन होता है. शरद पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिए खास माना जाता है। कहते हैं इस रात मां लक्ष्मी भ्रमण पर निकलती हैं. इस रात चंद्रमा पृथ्वी के सबसे करीब होता है, इसलिए चांद की रोशनी पृथ्वी को अपने आगोश में ले लेती है।  वर्ष के बारह महीनों में ये पूर्णिमा ऐसी है, जो तन, मन और धन तीनों के लिए सर्वश्रेष्ठ होती है। इस पूर्णिमा को चंद्रमा की किरणों से अमृत की वर्षा होती है, तो धन की देवी महालक्ष्मी रात को ये देखने के लिए निकलती हैं कि कौन जाग रहा है और वह अपने कर्मनिष्ठ भक्तों को धन-धान्य से भरपूर करती हैं। शरद पूर्णिमा का एक नाम *कोजागरी पूर्णिमा* भी है यानी लक्ष्मी जी पूछती हैं- कौन जाग रहा है? अश्विनी महीने की पूर्णिमा को चंद्रमा अश्विनी नक्षत्र में होता है इसलिए इस महीने का नाम अश्विनी पड़ा है। 

 आश्विन नक्षत्र की पूर्णिमा आरोग्य देती है।  केवल शरद पूर्णिमा को ही चंद्रमा अपने सोलह कलाओं से संपूर्ण होता है और पृथ्वी के सबसे ज्यादा निकट भी। चंद्रमा की किरणों से इस पूर्णिमा को अमृत की बरसता होती है। आयुर्वेदाचार्य वर्ष भर इस पूर्णिमा की प्रतीक्षा करते हैं। जीवनदायिनी रोगनाशक जड़ी-बूटियों को वह शरद पूर्णिमा की चांदनी में रखते हैं। अमृत से नहाई इन जड़ी-बूटियों से जब दवा बनायी जाती है तो वह रोगी के ऊपर तुंरत असर करती है।

    शरद पूर्णिमा की शीतल चांदनी में रखी खीर खाने से शरीर के सभी रोग दूर होते हैं। ज्येष्ठ, आषाढ़, सावन और भाद्रपद मास में शरीर में पित्त का जो संचय हो जाता है, शरद पूर्णिमा की शीतल धवल चांदनी में रखी खीर खाने से पित्त बाहर निकलता है। 

    शरद पूर्णिमा को रास पूर्णिमा भी कहते हैं। स्वयं सोलह कला संपूर्ण भगवान श्रीकृष्ण से भी जुड़ी है यह पूर्णिमा। इस रात को अपनी राधा रानी और अन्य सखियों के साथ श्रीकृष्ण महारास रचाते हैं। कहते हैं जब वृन्दावन में भगवान कृष्ण महारास रचा रहे थे तो चंद्रमा आसमान से सब देख रहा था और वह इतना भाव-विभोर हुआ कि उसने अपनी शीतलता के साथ पृथ्वी पर अमृत की वर्षा आरंभ कर दी।

 पश्चिम बंगाल और ओडिशा में शरद पूर्णिमा की रात को महालक्ष्मी की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस पूर्णिमा को जो महालक्ष्मी का पूजन करते हैं और रात भर जागते हैं, उनकी सभी कामनाओं की पूर्ति होती है।ओडिशा में शरद पूर्णिमा को कुमार पूर्णिमा के नाम से मनाया जाता है। आदिदेव महादेव और देवी पार्वती के पुत्र कार्तिकेय का जन्म इसी पूर्णिमा को हुआ था।

शरद पूर्णिमा ऐसे महीने में आती है, जब वर्षा ऋतु अंतिम समय पर होती है। शरद ऋतु अपने बाल्यकाल में होती है और हेमंत ऋतु आरंभ हो चुकी होती है और इसी पूर्णिमा से कार्तिक स्नान प्रारंभ हो जाता है।इस तरह शरद पूर्णिमा हमारे हिंदुओ में काफी महत्वपूर्ण स्थान रखता है। 


डॉ सुमन सोनी

वाइस प्रिंसिपल 

भागलपुर बिहार


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जम्‍मू-कश्‍मीर प्रशासन से बात कर बिहारी भाईयों की सुरक्षा सुनिश्‍चित करे राज्‍य सराकार : राजू दानवीर


मुद्दों से भटकाने के लिए सत्ताधारी दल भारत – पाकिस्‍तान मैच का ले रही सहारा : राजू दानवीर 


जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकी हमले के शिकार लोगों के परिजनों को मिले उचित मुआवजा : राजू दानवीर 


पटना, 19 अक्‍टूबर 2021 : जन अधिकार पार्टी के युवा नेता राजू दानवीर ने आज जम्‍मू – कश्‍मीर में चार बिहारी मेहनतकश लोगों की हत्या के मामले में केंद्र और बिहार सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्‍होंने कहा कि बिहार के लोगों पर पहले भी दूसरे प्रदेश में हमले हुए हैं, लेकिन हमारी सरकार ने कभी उन पर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया। आखिर मजबूरी क्या है सरकार को ये बताना चाहिए। दानवीर ने बिहार सरकार से आग्रह किया कि वे जम्‍मू – कश्‍मीर में रह रहे बिहारियों की सुरक्षा के लिए वहां की सरकार से बात करे, ताकि बिहार के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो। साथ ही उन्‍होंने आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की।  


इससे पहले दानवीर ने कहा कि भाजपा नेताओं ने धारा 370 हटने के बाद कहा था कि इससे जम्मू कश्मीर में बिहार के लोगों को रोजगार मिलेगा। लेकिन मिलने लगी मौत। सुशील मोदी जब सत्ता में रहे एक रोजगार किसी को नहीं दिया। और सपने दिखाए जम्मू कश्मीर के। जहां मोदी सरकार की गलत नीतियों की वजह से बेकसूर बिहारी आतंकवादी के गोलियां से मर गए। रोजगार तो नहीं मिला, मौत मिल रही है। ऐसे नेताओं को थोड़ी भी शर्म नहीं हैं ये लोग सिर्फ राजनीति करते हैं ।


उन्‍होंने कहा कि भाजपा और उनके नेता देश में अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए हर बार भारत – पाकिस्‍तान की बात करने लगते हैं। वे कहते थे कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटा कर ये लोग खूब कहा करते थे कि बिहारियों को वहाँ नौकरी मिलेगी। नोटबन्दी कर कहा था कि आतंकवाद की कमर तोड़ दी है। लेकिन क्या हुआ? बिहारियों के खिलाफ आज वहाँ आतंकी हिंसा हो रही है और आतंकवाद आज भी सर उठा रहा है। ऐसे में अपनी कारस्तानियों को छुपाने के लिए भाजपा और उनके लोगों के पास कोई मुद्दा बचा नहीं। कह रहे हैं क्रिकेट मैच नहीं खेला जाना चाहिए।


उन्‍होंने कहा कि पाकिस्तान जाकर बिरयानी खाने में कोई गुरेज नहीं है इनको और इनके आका को, लेकिन जब देश में किसान, बेरोजगारी और महंगाई के साथ आज जम्मू और कश्मीर में बिहारी की सुरक्षा जैसे अहम मुद्दे से भटकाने के लिए भारत पाकिस्तान शुरू कर देते हैं। किसान को इनके मंत्री के बेटे गाड़ी से कुचल देते हैं। उन्हें सड़कों पर महीनों से रहने को मजबूर कर दिया है। पेट्रोल डीजल की महंगाई की वजह से सब कुछ महंगा हो गया है। लोग बेरोजगार हो रहे हैं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक 19 अक्टूबर 2021 को सुबह करीबन 12:00 बजे लक्षण दिन में यूको बैंक अलीगंज शाखा में एक कर्मचारी का अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल चुरा लिया जबकि सीसीटीवी कैमरा में कैद उस चोर की चलती फिरती वीडियो आ गई है जिसका इंफॉर्मेशन ब्रांच मैनेजर गौरव के द्वारा थाना प्रभारी पवन सिंह जोकि बबर गंज पीओपी भागलपुर के थाना अध्यक्ष हैं और आवेदन देकर थाना में देकर आ गए जबकि उस चोर की मंशा कुछ और थी लेकिन उसने मौका पाकर कर्मचारी का ही मोबाइल चुरा लिया और चुरा कर बड़े ही आराम से बैंक से निकल गया


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर,दिनांक:18/10/2021

आज दिनांक:18.10.2021 को श्री प्रेम सिंह मीणा,प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भागलपुर एवं मुंगेर प्रमंडल से संबंधित जिलो के साथ पंचायत निर्वाचन अंतर्गत विभिन्न चरणों मे शांतिपूर्ण वातावरण में निष्पक्ष मतदान,मतगणना के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु की गई तैयारियो,शस्त्र सत्यापन की अद्यतन स्थिति,मतदान केंद्रों पर राज्य निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार बायोमेट्रिक सत्यापन आदि बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई एवम यथोचित दिशा निदेश दिए गए।समीक्षा क्रम में प्रमंडलीय आयुक्त ने विधि व्यवस्था के समुचित संधारण के दृष्टिकोण से विधि व्यवस्था से संबंधित बिंदुओं के त्वरित निष्पादन का निदेश दिया है।उन्होंने संबंधित जिलो में पंचायत निर्वाचन अंतर्गत शांतिपूर्ण वातावरण में अब तक संपन्न पारदर्शी मतदान एवं मतगणना के अवसर पर विधि ब्यवस्था के सुचारू संधारण हेतु की गई तैयारियो के प्रति संतोष व्यक्त किया एवं उन्होंने आशा व्यक्त की है कि पंचायत निर्वाचन अंतर्गत आगामी चरणो में इसी प्रकार की सतर्कता बरती जायगी।समीक्षात्मक बैठक के दौरान संबंधित जिलो में सेवांत लाभ से संबंधित लंबित मामलों के निष्पादन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई।समीक्षा क्रम में यह पाया गया कि भागलपुर प्रमंडल से संबंधित जिलो में सेवांत लाभ से संबंधित मामलों के निष्पादन में अपेक्षित प्रगति परिलक्षित हुई है जबकि मुंगेर प्रमंडल संबंधित जिलो में सेवांत लाभ संबंधित लंबित मामलों की प्रगति अपेक्षा के अनुरूप नही हैं।तदनुसार मुंगेर प्रमंडल सम्बंधित जिलो को सेवांत लाभ संबंधित मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु अविलंब जरूरी कारवाई का निदेश दिया गया है।सभी संबंधित जिलो को सूचना के अधिकार संबंधित मामलों के कालबद्ध निष्पादन हेतु निदेशित किया गया है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज मारवाड़ी महाविद्यालय भागलपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के ग्रुप लीडर मृत्युंजय सिंह द्वारा भागलपुर के मिर्जान हाट में एक #गौमाता लावारिस हालत में पड़ी हुई थी  । इन्हें अपनी दोस्त ऋषिका से पता चला तो इन्होंने तुरंत वहां पहुंचा और #गाय की हालत देखी और उसको अपने साथी और स्थानीय लोगों की मदद से उठाकर गौशाला लाया और उसकी इलाज करवाकर गौशाला को शॉप दिया। ग्रुप लीडर मृत्युंजय सिंह ने लोगों से गुहार लगाया कि सभी से नम्र निवेदन है मेरा सिर्फ गौमाता कहने से कुछ नहीं होगा आप गौमाता को रोड पर छोड़ देते हैं मरने के लिए प्लीज आप लोगों से आग्रह करता हूं थोड़ी सी भी इंसानियत बची है, आप सब में तो ऐसा ना करें। धन्यवाद ऋषिका , रिचा एवं वहां के स्थानीय लोग आप  सभी साथी का जिन्होंने हमारा सहयोग किया इस नेक कार्य में बहुत-बहुत धन्यवाद।

मृत्युंजय सिंह

 ग्रुप लीडर

 राष्ट्रीय सेवा योजना

 तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय

#nsstmbu #nssbihar #NssIndia #anuragsinghthakur #ठाकुर


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top