*गोड्डा के कुरमन मे फिर एक नाबालिक हुआ लापता परिजन लगा रहे प्रशासन से गुहार*
गोड्डा:गोड्डा जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत कुरमन गांव के दस वर्षीय बालक की लापता होने की खबर अब धीरे धीरे तूल पकड़ रहा है बताया जाता है कि सदर प्रखंड के कुरमन गांव का नाबालिक सचिन कुमार अपने घर से 18 अक्टूबर यानी कि सोमवार की सुबह पांच बजे से ही लापता है जिसके बाद परिजन ने काफी खोजबीन करते हुए गोड्डा नगर थाना में प्रशासन से गुहार लगाई है लड़के की मां ने मीडियाकर्मियों को कहा कि बीते एक दिन पूर्व लड़के की माँ मायके मधुपुर गई हुई थी जब वह घर लौटी तो बेटे का अता-पता नही लगा और न ही एक नजर से बेटे को देख पाई है नाबालिक सचिन की माँ बताती है कि अपने सभी आस-पास के रिलेशन में काफी खोजबीन की इसके बावजूद भी नाबालिक का कोई अता-पता नही चल पाया।दस वर्षीय नाबालिक सचिन की लापता वाली खबर पर पूरे परिवार में मातमी मौहल सहित रो-रो कर बुरा हाल कर दिया है इधर नाबालिक के पिता वासुदेव सिंह ने कहा की मेरा पुत्र सचिन शायद लाल चेक-शर्ट और जीन्स पहनकर भागलपुर जाने वाली ट्रेन पर चढ़कर निकल गया होगा और नाबालिक पुत्र सचिन की लापता की खबर नगर थाना गोड्डा में लिखित आवेदन देकर जल्द से जल्द बच्चे की बरामदगी हेतु प्रशासन से गुहार लगाई गई है इधर स्थानीय ग्रामीणों व मीडियाकर्मियों के कैमरे से साफ पता चला कि नाबालिक बच्चे के परिजन अत्यंत गरीब और काफी परेशान है इधर नाबालिक के पिता वासुदेव सिंह की दया-दिल ने दस वर्षीय बालक को प्राप्त करने के लिए खोजबीन हेतु भागलपुर निकल गए है आगे देखना दिलचस्प होगा कि गोड्डा नगर थाने की पुलिस इस गरीब परिवार की बच्चे खोजने में कितना मदद कर पाती है।

0 comments: