thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से दो कि मौत।साइकिल से घर लौट रहे थे दोनों।




मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट





 जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज आज अहले सुबह मनियारी थाना क्षेत्र में एक ट्रक के चपेट में आने से दो लोगो कि मौत हो गई वही देर रात करजा थाना क्षेत्र के रुपौली में तेज रफ्तार वाहन ने साइकिल सवार दो युवकों को कुचल दिया। जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर आक्रोशितों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। थानेदार मणिभूषण कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और उग्र लोगों को समझाकर शांत कराया। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतकों की पहचान कांटी थाना ले माधोपुर मछिया के रणजीत कुमार (18) और दीपक कुमार (17) के रूप में हुई है। 



घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन SKMCH पहुंचे। शव देखते ही चीत्कार करने लगे। आसपास के लोगों ने ढाढस बंधाकर शांत कराया। 

मृतक के परिजन अजय कुमार ने बताया दोनों युवक देर रात करजा में एक समारोह में शामिल होकर साइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक तेज़ रफ़्तार वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर साइकिल में मार दी। दोनों सड़क पर काफी दूर जाकर गिरे। सिर में चोट लगने के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। काफी संख्या में लोगो की भीड़ जमा हो गयी। घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला। 

थानेदार ने बताया की परिजन का बयान अबतक दर्ज नहीं हुआ है। वे लोग SKMCH में हैं। वहां से आकर बयान देने की बात कही है। पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई कर रही है। 

बता दें की देर रात इस हादसे के बाद सुबह में मनियारी क्षेत्र में कंटेनर ने पिता-पुत्र को कुचल दिया। जिससे दोनों की मौत हो गयी। वहीं रामदयालु में भी एक तेज़ रफ़्तार पिकअप वैन ने साइकिल सवार एक मजदूर रमेश कुमार को टक्कर मार दिया। उसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर बनी हुई है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 समाहरणालय मुजफ्फरपुर। 


(जिलाधिकारी का कार्यालय) 




*18 अक्टूबर 2021(सोमवार) को जिले में चलाया जाएगा टीकाकरण महा अभियान।*


*19-21अक्टूबर 2021को* 

*महा सर्वे अभियान चलेगा*


*महा सर्वे अभियान में आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका आशा कार्यकर्ताओं की रहेगी महत्वपूर्ण भूमिका।*


 18 अक्टूबर (सोमवार)2021 को कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान चलाया जाएगा। इस बाबत जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार ने आज अपने आवास से सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों एवं बीएचएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए निर्देशित किया कि 18 अक्टूबर को होने वाले महा अभियान के आयोजन को देखते हुए सारी तैयारियां मुकम्मल कर लें। 


विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि अपने -अपने प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए महा अभियान की सफलता के मद्देनजर गंभीरता पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे ताकि पूरे जिले को कोविड-19 टीकाकरण से आच्छादित करने की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता हासिल हो सके।


 वहीं स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 19 से 21 अक्टूबर तक जिले में महा सर्वे किया जाएगा जिसमें छुटे हुए व्यक्तियों को चिन्हित करते  किया  जाएगा।महा सर्वे का कार्य आईसीडीएस के सेविका/सहायिका एवं स्वास्थ्य विभाग के आशा के द्वारा किया जाएगा।एएनएम एवं आशा फैसिलिटेटर सर्वे महा अभियान का नोडल सुपरवाइजर होंगे। 


बताया गया कि इसके पूर्व आंगनवाड़ी सेविका /सहायिका एवं आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा सर्वे किया गया था जिसके आधार पर  18 अक्टूबर ,

28 अक्टूबर एवं 7 नवंबर को मेगा अभियान चलाते हुए 100% आच्छादन के लक्ष्य को हासिल किया जाएगा। उक्त मेगा अभियान को सफल बनाने के मद्देनजर सेविका/ सहायिका एवं जीविका दीदियों के द्वारा लोगों को जागरुक भी किया जाएगा।


 वही जिला टीकाकरण अधिकारी (डीआईओ) डॉ० ए०के पांडे ने बताया कि जिले में अभी तक 27,39,060 व्यक्तियों को टीकाकरण से आच्छादित किया जा चुका है।  जिसमें 21,68,705(लगभग 62%) व्यक्तियों को प्रथम डोज का टीका दिया जा चुका है वही 5,70,355 व्यक्तियों को दूसरा डोज का टीका दिया जा चुका है। 


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एके पांडे, डब्ल्यूएचओ के जिला प्रतिनिधि डॉ आनंद गौतम एवं VCCM मुजफ्फरपुर उपस्थित थे।


*(डीपीआरओ मुजफ्फरपुर)*

मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बगैर कांग्रेस विधायकों के आरजेडी सरकार नहीं बना पायेगी:ओम प्रकाश उपाध्याय

______________________

बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर जबरदस्त सियासी संग्राम देखने को मिल रहा है। इसी बीच प्रदेश महासचिव ओम प्रकाश उपाध्याय ने मीडिया से उपचुनाव को लेकर बातें की। उन्होंने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग परेशान आत्मा रहते हैं। कांग्रेस के 19 विधायकों के बगैर आप सरकार बना लीजिएगा क्या ? राजद में कुछ लोग ख्याली पुलाव देखते हैं। एक तरफ कांग्रेस को नाकारिएगा और सरकार भी बनाइएगा। एक विधायक के चलते आप सारे रिश्ते भूल जाएंगे लोग आदतन लाचार रहते हैं।ऐसे भी कुशेश्वरस्थान  कांग्रेस की परंपरागत सीट है। प्रेस वार्ता में पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 विश्व खाद्य दिवस (वर्ल्ड फूड डे) - 2021



खाद्य पदार्थों की ऊंची कीमत पर उसके पोषण को न आंकें : कुलपति प्रो. फारूक अली।



विश्व खाद्य दिवस (वर्ल्ड फूड डे) के उपलक्ष्य में शनिवार को भारतीय पोषण संघ (एनएसआई) भागलपुर चैप्टर के बैनर तले सराय स्थित सफाली युवा क्लब के प्रशाल में एक दिवसीय व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता व प्रमुख वक्ता जेपी विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति प्रो. फारूक अली थे। 

जबकि मुख्य अतिथि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना के प्रतिकुलपति प्रो. राजीव कुमार मल्लिक थे।

      कार्यक्रम का संचालन व अतिथियों का स्वागत व्याख्यानमाला के आयोजन सचिव व एनएसआई भागलपुर चैप्टर के जॉइन्ट सेक्रेटरी डॉ दीपक कुमार दिनकर ने किया।

    लेक्चर सीरीज ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोडों में संचालित था। जूम एप के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों के प्रतिभागी व बुद्धिजीवी ऑनलाइन रूप से जुड़े रहे।

व्याख्यानमाला को संबोधित करते हुए जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति प्रो. फारूक अली ने कहा कि खाद्य पदार्थों की ऊंची कीमत के आधार पर उसमें पाए जाने वाले पोषण को कभी न आंकें। कम कीमत वाले सहजता से उपलब्ध सीजनल फलों और सब्जियों में ऊंची कीमत वाले खाद्य पदार्थों से ज्यादा पोषण रहता है। इसलिए स्थानीय स्तर पर प्रचुरता में उपलब्ध फल, सब्जी और अनाज का सेवन करें। ये काफी पौष्टिक और सस्ता भी होता है। साथ ही आसानी से उपलब्ध भी होता है। उन्होंने कहा कि संतुलित भोजन के साथ-साथ शारीरिक श्रम भी स्वस्थ रहने के लिए जरूरी है। बिहार में केला, मक्का, मखाना, मरुआ आदि का प्रचुर मात्रा में उत्पादन होता है।

जो पौष्टिक तत्वों से भरपूर होता है। आज हम बाजारू चीजों के पीछे भाग रहे हैं। स्थानीय स्तर पर उत्पादित होने वाले मोटे अनाजों से लोगों का मोहभंग होता जा रहा है। जो अत्यंत ही चिंता का विषय है। हमें लोकल फूड को बढ़ावा देना होगा इसके लिए हमें वोकल बनना होगा। समाज में जन जागरूकता लानी होगी। पोषण को बढ़ावा देने के लिए और इसके लाभ से लोगों को अवगत कराने के लिए स्कूलों, कॉलेजों और गांव-मोहल्लों में स्पेशल ड्राइव चलाने की जरूरत है। सोच में बदलाव लाकर और दृढ़ इच्छाशक्ति से ही कुपोषण की समस्या से निजात पाया जा सकता है।

बेहतर प्रोडक्शन, न्यूट्रीशन और एनवायरोंमेंट से ही बेटर लाइफ होगा। कुलपति प्रो. अली ने कहा कि आमजनों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सरकार को न्यूट्रीशन प्रोटेक्शन एक्ट लागू करना चाहिए। तभी खाद्य सुरक्षा बिल की उपादेयता बढ़ेगी। इसके अलावे जन वितरण प्रणाली को चुस्त-दुरुस्त व पारदर्शी बनाना होगा। 

        कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति (प्रोवीसी) प्रो. राजीव कुमार मल्लिक ने कहा कि समाज में फैली फूड भ्रांतियां को खत्म करना होगा। जंक और फास्ट फूड से लोगों को हर-हाल में बचने की जरूरत है। फास्ट फूड का सेवन शरीर के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि आसानी से प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होने वाला विटामिन-सी से भरपूर अमरूद गरीबों का 'सेब' है। पोषण को बढ़ावा देने के लिए कलेक्टिव एक्शन की आवश्यकता है। अपने घर से ही बदलाव की शुरुआत कर लोग 'फूड हीरो' बन सकते हैं। इसमें घर की गृहिणियों का बड़ा योगदान होगा। पीयू पटना के प्रोवीसी प्रो. मल्लिक ने कहा कि कोविड पेंडेमिक ने लोगों के खानपान और फूड स्टाइल व कल्चर में बदलाव लाया है। न्यूट्रीशनल वैल्यू को अपनाकर ही देश से कुपोषण को खत्म किया जा सकता है।

       वहीं कार्यक्रम का संचालन करते हुए एनएसआई भागलपुर चैप्टर के जॉइन्ट सेक्रेटरी व टीएमबीयू के पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने कहा कि हरेक साल 16 अक्टूबर को 'वर्ल्ड फूड डे' मनाने का उद्देश्य भुखमरी से पीड़ित लोगों की मदद करना और खाद्य यानी अन्न के महत्व के प्रति जन जागरूकता लाना है। इस साल का थीम "हमारा कार्य ही हमारा भविष्य है- बेहतर उत्पादन, बेहतर पोषण, बेहतर पर्यावरण और बेहतरीन जीवन है" रखा गया है। डॉ दिनकर ने कहा कि हर व्यक्ति के लिए पोषण से युक्त भोजन उसका मौलिक और बुनियादी जरूरत है। 

   एसएम कॉलेज के होम साइंस विभाग की हेड डॉ शेफाली ने कहा कि ऑर्गेनिक खेती को अपनाकर पोषण से जुड़े खाद्य समस्या का समाधान किया जा सकता है। इससे फूड चेन और इकोसिस्टम भी दुरुस्त रहेगा।

       व्याख्यानमाला को आरएस कॉलेज तारापुर के उर्दु के शिक्षक डॉ शाहिद रजा जमाल, एसएम कॉलेज की शिक्षिका डॉ शेफाली, छात्रा गुलफ्शां परवीन आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर प्रतिभागियों ने वक्ताओं से सवाल भी पूछे। कार्यक्रम में कई विश्वविद्यालयों के दर्जनों प्रतिभागियों ने ऑनलाइन मोड में भाग किया।

कार्यक्रम का तकनीकी सहयोग गुलाफ्शां ने की।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर, दिनांक:16/10/2021

आज दिनांक:16/10/2021 को जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिनांक:18/10/2021 को कोविड:19 संक्रमण से बचाव हेतु आयोजित विशेष टीकाकरण अभियान के संबंध में समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिए गए।उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि निर्धारित आयु वर्ग अर्थात अठारह वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वैसे व्यक्ति जिन्होंने अभी तक टीका नही लिया है एवं वैसे व्यक्ति जिन्होंने टीकाकरण अभियान अंतर्गत संक्रमण से बचाव आवश्यक द्वितीय खुराक नही प्राप्त किया है,हेतु क्रमशः 18/10/2021,28/10/2021 एवं 07/11/2021 को सम्पूर्ण जिला के चिन्हित टीकाकरण स्थलो पर विशेष टीकाकरण अभियान का आयोजन किया जायेगा।जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दिनांक:18/10/2021 को आयोजित विशेष टीकाकरण अभियान के सुचारू प्रबंधन के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई।निदेश दिया गया की टीकाकरण अभियान का बृहद स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए ताकि निर्धारित आयु वर्ग के अधिकाधिक व्यक्ति टीका लेने हेतु प्रेरित हो।जिलाधिकारी महोदय ने समीक्षा क्रम में कहा की उपर्युक्त वर्णित तिथियों को आयोजित होने वाले टीकाकरण अभियान के दौरान निर्धारित आयु वर्ग के शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य है।तदनुसार सभी प्रखंडो को अन्य विभागों के सहयोग एवं समन्वय से संबंधित पंचायतो के गहन सर्वेक्षण पश्चात कोविड:19 संक्रमण से बचाव हेतु संचालित टीकाकरण अभियान से  निर्धारित आयु वर्ग के  वंचित व्यक्तियों की सूची बनाने एवं ऐसे व्यक्तियों के टीकाकरण हेतु प्रभावशाली कार्ययोजना तैयार करने का निदेश दिया गया है।समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि लगभग एक लाख जीविका दीदियों ने अभी तक टीका नही लिया है।जीविका डी०पी०एम० को उक्त वर्णित जीविका दीदियों के टीकाकरण हेतु आबश्यक कारवाई का निदेश दिया गया है।बैठक में संचालित टीकाकरण अभियान के दौरान संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक द्वितीय खुराक प्राप्त व्यक्तियों संबंधित संख्या समीक्षा क्रम में पाया गया कि अनेकों व्यक्ति ने अभी तक द्वितीय खुराक टीका नही लिया है,सभी प्रखंडो को ऐसे व्यक्तियों को टीका लेने हेतु सूचित करने का निदेश दिया गया है।जीविका/शिक्षा विभाग/आई०सी०डी०एस० को विशेष टीकाकरण अभियान में प्रभावशाली भूमिका निर्वहन एवम सभी प्रखंडो को टीकाकरण अभियान के संदर्भ में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार उपलब्धि हेतु आवश्यक कारवाई का निदेश दिया गया है।आसन्न पर्व त्योहार के अवसर पर बृहद पैमाने पर अन्यत्र क्षेत्रो से आगमन को देखते हुए कोविड:19 संक्रमण संबंधी जांच कार्य में तेजी लाई जायगी।दिनांक:25/10/2021 से 07/11/2021 तक विभिन्न स्थलों पर संक्रमण संबंधी जांच कार्य के सुचारू प्रबंधन हेतु सिविल सर्जन को ठोश कार्ययोजना तैयार करने का निदेश दिया गया है।इसके अंतर्गत प्रतिदिन लगभग पचपन सौ व्यक्तियों के जांच का लक्ष्य निर्धारित है।समीक्षा क्रम में जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकिस्ता पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को टीकाकरण अभियान के समुचित प्रबंधन हेतु ठोश कारवाई का निदेश दिया है।

           बैठक में उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता,सिविल सर्जन सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक 16 /10/2021 को युवा एवं छात्र राष्ट्रीय जनता दल का बैठक का आयोजन राजद कार्यालय तारापुर में किया गया जिसकी अध्यक्षता युवा राजद अध्यक्ष नीतेश कुमार ने किया संचालन छात्र प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद एजाज ने किया 

           बैठक संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि राजद प्रत्याशी अरुण शाह को तारापुर की सभी वर्गों की जनता का समर्थन है इसलिए इनका जीत तय है बिहार विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता माननीय श्री तेजस्वी यादव दिनांक 17/10 /2021 को असरगंज प्रखंड एवं तारापुर प्रखंड का दौरा करेंगे

               प्रदेश महासचिव गुलाम रब्बानी ने कहा कि वर्तमान बिहार सरकार घोषणाएं की डपोरशंखी सरकार है

        बैठक सभा को प्रखंड अध्यक्ष रफीउज जमा जिला प्रधान महासचिव बमबम यादव प्रदेश युवा सचिव मोहम्मद नसीम युवा प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव आदि ने संबोधित किया

डॉ चक्रपाणि हिमांशु

 राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश महासचिव बिहार

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर। भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (बीएससीएल) की 25वीं बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की बैठक शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के अध्यक्ष सह नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव श्री आनन्द किशोर ने की। वहीं भागलपुर की मेयर श्रीमती सीमा साहा, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार में अंडर सेक्रेटरी और बीएससीएल के मनोनीत निदेशक श्री संजीत कुमार भगत भी वीसी से जुड़े। भागलपुर के जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन, नगर आयुक्त सह बीएससीएल के प्रबंध निदेशक श्री प्रफुल्ल चन्द्र यादव भी वीसी से जुड़े रहे।


बैठक में स्मार्ट रोड नेटवर्क प्रोजेक्ट पर सहमति दी गयी। इसके लिए वित्तीय निविदा में एल-वन हुए संवेदक वेलजी रत्ना सोराठिया इन्फ्रा लिमिटेड को कार्यादेश देने पर निदेशक मंडल ने अपनी सहमति दी। इस परियोजना में एरिया बेस्ड डेवलपमेंट इलाके की 34 अलग अलग सड़कों का चयन किया गया है। साथ ही अलग अलग चौराहों का विकास भी परियोजना में शामिल है।


वहीं आईसीसीसी बिल्डिंग के शेष निर्माण कार्य के लिए भी वित्तीय निविदा में एल-वन हुए संवेदक एचपी राजगुरु को कार्यादेश देने पर निदेशक मंडल ने अपनी सहमति दी। इस परियोजना के अंतर्गत बेसमेंट समेत पांच मंजिली इमारत बनायी जाएगी।


ऑटोमेटेड मल्टीलेवल कार पार्किंग के संदर्भ में गाड़ियों की संख्या को समाहित करते हुए पुनः निविदा प्रकाशित करने का निर्देश निदेशक मंडल ने दिया, जबकि ई-टॉयलेट/स्मार्ट टॉयलेट की परियोजना को संवेदक से लागत मूल्य पर बातचीत कर निदेशक मंडल की अगली बैठक चर्चा करने का निर्देश दिया गया।


वहीं अन्यान्य विषय में प्रधान सचिव श्री किशोर ने जिलाधिकारी श्री सेन को जिले के जीर्ण-शीर्ण पुलिस स्टेशन बिल्डिंग के की पहचान कर उसके जीर्णोद्धार की योजना बीएससीएल की तरफ से कराने का भी निर्देश दिए.


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई इस बैठक में बीएससीएल के मुख्य महाप्रबंधक श्री संदीप कुमार, मुख्य वित्त पदाधिकारी सुशील कुमार, वरीय प्रबंधक (तकनीकी) श्री टी आर प्रशांत और श्री मुकुल कुमार सिंह समेत अन्य शामिल हुए।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 विश्व खाद्य दिवस (वर्ल्ड फूड डे) - 2021



खाद्य पदार्थों की ऊंची कीमत पर उसके पोषण को न आंकें : कुलपति प्रो. फारूक अली।



विश्व खाद्य दिवस (वर्ल्ड फूड डे) के उपलक्ष्य में शनिवार को भारतीय पोषण संघ (एनएसआई) भागलपुर चैप्टर के बैनर तले सराय स्थित सफाली युवा क्लब के प्रशाल में एक दिवसीय व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता व प्रमुख वक्ता जेपी विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति प्रो. फारूक अली थे। 

जबकि मुख्य अतिथि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना के प्रतिकुलपति प्रो. राजीव कुमार मल्लिक थे।

      कार्यक्रम का संचालन व अतिथियों का स्वागत व्याख्यानमाला के आयोजन सचिव व एनएसआई भागलपुर चैप्टर के जॉइन्ट सेक्रेटरी डॉ दीपक कुमार दिनकर ने किया।

    लेक्चर सीरीज ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोडों में संचालित था। जूम एप के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों के प्रतिभागी व बुद्धिजीवी ऑनलाइन रूप से जुड़े रहे।

व्याख्यानमाला को संबोधित करते हुए जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति प्रो. फारूक अली ने कहा कि खाद्य पदार्थों की ऊंची कीमत के आधार पर उसमें पाए जाने वाले पोषण को कभी न आंकें। कम कीमत वाले सहजता से उपलब्ध सीजनल फलों और सब्जियों में ऊंची कीमत वाले खाद्य पदार्थों से ज्यादा पोषण रहता है। इसलिए स्थानीय स्तर पर प्रचुरता में उपलब्ध फल, सब्जी और अनाज का सेवन करें। ये काफी पौष्टिक और सस्ता भी होता है। साथ ही आसानी से उपलब्ध भी होता है। उन्होंने कहा कि संतुलित भोजन के साथ-साथ शारीरिक श्रम भी स्वस्थ रहने के लिए जरूरी है। बिहार में केला, मक्का, मखाना, मरुआ आदि का प्रचुर मात्रा में उत्पादन होता है।

जो पौष्टिक तत्वों से भरपूर होता है। आज हम बाजारू चीजों के पीछे भाग रहे हैं। स्थानीय स्तर पर उत्पादित होने वाले मोटे अनाजों से लोगों का मोहभंग होता जा रहा है। जो अत्यंत ही चिंता का विषय है। हमें लोकल फूड को बढ़ावा देना होगा इसके लिए हमें वोकल बनना होगा। समाज में जन जागरूकता लानी होगी। पोषण को बढ़ावा देने के लिए और इसके लाभ से लोगों को अवगत कराने के लिए स्कूलों, कॉलेजों और गांव-मोहल्लों में स्पेशल ड्राइव चलाने की जरूरत है। सोच में बदलाव लाकर और दृढ़ इच्छाशक्ति से ही कुपोषण की समस्या से निजात पाया जा सकता है।

बेहतर प्रोडक्शन, न्यूट्रीशन और एनवायरोंमेंट से ही बेटर लाइफ होगा। कुलपति प्रो. अली ने कहा कि आमजनों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सरकार को न्यूट्रीशन प्रोटेक्शन एक्ट लागू करना चाहिए। तभी खाद्य सुरक्षा बिल की उपादेयता बढ़ेगी। इसके अलावे जन वितरण प्रणाली को चुस्त-दुरुस्त व पारदर्शी बनाना होगा। 

        कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति (प्रोवीसी) प्रो. राजीव कुमार मल्लिक ने कहा कि समाज में फैली फूड भ्रांतियां को खत्म करना होगा। जंक और फास्ट फूड से लोगों को हर-हाल में बचने की जरूरत है। फास्ट फूड का सेवन शरीर के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि आसानी से प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होने वाला विटामिन-सी से भरपूर अमरूद गरीबों का 'सेब' है। पोषण को बढ़ावा देने के लिए कलेक्टिव एक्शन की आवश्यकता है। अपने घर से ही बदलाव की शुरुआत कर लोग 'फूड हीरो' बन सकते हैं। इसमें घर की गृहिणियों का बड़ा योगदान होगा। पीयू पटना के प्रोवीसी प्रो. मल्लिक ने कहा कि कोविड पेंडेमिक ने लोगों के खानपान और फूड स्टाइल व कल्चर में बदलाव लाया है। न्यूट्रीशनल वैल्यू को अपनाकर ही देश से कुपोषण को खत्म किया जा सकता है।

       वहीं कार्यक्रम का संचालन करते हुए एनएसआई भागलपुर चैप्टर के जॉइन्ट सेक्रेटरी व टीएमबीयू के पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने कहा कि हरेक साल 16 अक्टूबर को 'वर्ल्ड फूड डे' मनाने का उद्देश्य भुखमरी से पीड़ित लोगों की मदद करना और खाद्य यानी अन्न के महत्व के प्रति जन जागरूकता लाना है। इस साल का थीम "हमारा कार्य ही हमारा भविष्य है- बेहतर उत्पादन, बेहतर पोषण, बेहतर पर्यावरण और बेहतरीन जीवन है" रखा गया है। डॉ दिनकर ने कहा कि हर व्यक्ति के लिए पोषण से युक्त भोजन उसका मौलिक और बुनियादी जरूरत है। 

   एसएम कॉलेज के होम साइंस विभाग की हेड डॉ शेफाली ने कहा कि ऑर्गेनिक खेती को अपनाकर पोषण से जुड़े खाद्य समस्या का समाधान किया जा सकता है। इससे फूड चेन और इकोसिस्टम भी दुरुस्त रहेगा।

       व्याख्यानमाला को आरएस कॉलेज तारापुर के उर्दु के शिक्षक डॉ शाहिद रजा जमाल, एसएम कॉलेज की शिक्षिका डॉ शेफाली, छात्रा गुलफ्शां परवीन आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर प्रतिभागियों ने वक्ताओं से सवाल भी पूछे। कार्यक्रम में कई विश्वविद्यालयों के दर्जनों प्रतिभागियों ने ऑनलाइन मोड में भाग किया।

कार्यक्रम का तकनीकी सहयोग गुलाफ्शां ने की।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मेहरमा नाली निर्माण में धड़ल्ले से जारी कार्य में भारी अनियमितताएं : अधिकारी से बेखौफ


( मेहरमा प्रखंड बन रहा भारी अनियमितताओ में अखबारों की सुर्खियां)

(प्रखंड क्षेत्र में लगातार जारी योजनाओं में अनियमितताओ  का खेल)


गोड्डा: मेहरमा एक तरफ चुनाव की सुगबुगाहट तेज तो दूसरी तरफ योजनाओं में भारी लूट, अब जब कार्यकाल समाप्त होने को है आनन-फानन में नाली निर्माण शुरू हो गया | कार्यकाल को देखते हुए योजना में खुलेआम लूट जारी है| मामला मेहरमा प्रखंड अंतर्गत पंचायत तुलाराम भुस्का के ग्राम बेनी दास भुसका का है|जहां 15वें वित्त आयोग के तहत नाली निर्माण कराया जा रहा है|नाली मे बालू के नाम पर (गर्दी) पत्थर का डस्ट का उपयोग किया जा रहा|सरकारी प्रावधान के अनुसार कार्य से पूर्व योजना स्थल पर योजना बोर्ड लगना चाहिए ताकि लोगों को उक्त योजना की राशि का पता चल सके |योजना स्थल पर योजना बोर्ड भी नहीं लगाया गया है| वहीं इस मामले में जेई हेमंत रजक बताते है कि पहले ईट बिछाकर बालू के द्वारा जमीन ढलाई कार्य होता है| इसके बाद 10 इंच की दीवार नाली के लिए बनाया जाता है| अब सवाल यह उठता है कि जिन्हें योजना की जिम्मेवारी नापी कर ,बिल पास करने की उनके नियमों को ताख पर रख कराया जा रहा कार्य | ग्रामीणो में चर्चा यह भी है कि पंचायत कर्मी की मिलीभगत से धड़ल्ले से जारी है|  योजनाओं में अनियमितता का कार्य| आखिरकार जब जांच  अधिकारी की कोई परवाह ना हो और खुलेआम कार्य में अनियमितता होगा ही |कई लाख की राशि से नाली निर्माण का कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ रहा|प्रखंड के आला अधिकारी एवं उच्च अधिकारी को मामले में संज्ञान लेना चाहिए और मामले की जांच स्पष्ट रूप से होनी चाहिए |क्यों कि कुछ लोग पंचायत की राशि का बंदरबांट करने के फिराक में लगे हुए हैं|आखिर साहब लोग कैसे शिकायत करे जब पंचायत की राशि का पंचायत के कर्मी के सामने लूट हो रहा हो|बताते चलें कि सरकारी राशि का दुरुपयोग करने पर पंचायती राज अधिनियम 1994‌ की धारा 145(1)ग एवं पंचायती राज सामान्य नियम 1997 नियम 142 के द्वारा शक्तियों का प्रयोग किया जाता है.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 चौसा प्रखंड मुख्यालय" मां दुर्गा मंदिर .के प्रांगण में कलश विसर्जन. का कार्यक्रम आज आज हुआ संपन्न'


चौसा प्रखंड मुख्यालय" मां दुर्गा मंदिर 'के प्रांगण में  कलश विसर्जन का कार्यक्रम आज हुआ संपन्न" विजयदशमी दुर्गा माता रानी कलश विसर्जन मैं सम्मिलित लोग इस प्रकार 

1.अनिल मुनका  2.संजय यादव 3.जय किशोर कुमार  4.सुनील कुमार  5.बादल कुमार  6.उज्जवल कुमार  7.मनीष कुमार  8.गुलशन कुमार  9.पिंटू कुमार  10. रंजीत कुमार  11.बंटी कुमार  12. नंदन नयन 13.राजा कुमार  14.अभिषेक कुमार  15.रितेश कुमार आदि लोग मौजूद थे.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 शरण ने राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ईशान सिन्हा जी के निर्देशानुसार बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री विकास कुमार श्रीवास्तव एवं उनके पदाधिकारी गण गोपालगंज मीरगंज में लोगों को जागरूक करने हेतु एवं प्रसाद और जल आदि वितरण अष्टमी नवमी एवं दशमी दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर किया जाना है और ऐसे तमाम लोगों का वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है करुणा के प्रति एवं लोगों को किसी तरह का असुविधा ना हो इसका भी ख्याल रखा जा रहा संगठन की ओर से सभी आए हुए श्रद्धालुओं विशेष तौर पर जागरूक करते हुए समाज को करुणा से निजात दिलाने हेतु संगठन संकल्पित है मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष तमाम संगठन अधिकारियों को इस कार्य के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 



चौसा प्रखंड मुख्यालय .मां दुर्गा मंदिर के प्रांगण में .नवमी हवन कार्यक्रम आयोजित किया गया!


मां दुर्गा के नवमी हवन कार्यक्रम आयोजित किया गया इस वक्त आप देख सकते हैं! बहुत खूबसूरत दुर्गा मां की प्रतिमा बनाई गई है .तमाम लोग दुर्गा माता रानी. का दर्शन कर रहे हैं चौसा में सबसे खूबसूरत. डेकोरेशन किया जाता है. आज नवमी के मौके पर हवन कार्यक्रम में सम्मिलित लोग इस प्रकार! 1.पुरुषोत्तम अग्रवाल  2.अनिल मुनका  3 .राजीव अग्रवाल  4.संजय यादव  5.अरविंद गुप्ता  6.संजीव कुमार  7.बबलू मोदी  8.चमक लाल मेहता  9.पवन कुमार सिंह 10.धनंजय  11.राकेश गुप्ता 

12.बंटी यादव  13.गोपाल यादव 14.शंभू मोदी  15.ओम मोदी 16.जय किशोर कुमार  17.पिंटू कुमार  18.उज्जवल कुमार 19.बादल कुमार  20. सुनील कुमार  21.गुलशन कुमार 22.अनीश कुमार! आदि लोग मौजूद थे.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 इंडियन न्यूज़ नेटवर्क खबरें रफ्तार से ✍️ बिहार झारखंड 


भागलपुर इंडियन न्यूज़ नेटवर्क बिहार के भागलपुर में अब DTO के ड्राइवर से भी डरिए! बाइक से सटी बाइक को धमकाते हुए खुद को DTO का खास आदमी बताया, पुलिसकर्मी निकला शख्स तो बोलती हुई बंद! 13,अक्टूबर 10,2021,भागलपुर इंडियन नेयूज नेटवर्क से क्राइम रिपोर्ट मो०समीउल्लाह की रिपोर्ट! 🖥️ भागलपुर4 घंटा पहले!  पुलिस को धौंस दिखाता खुद को DTO का ड्राइवर कहने वाला (ऑरेंज टीशर्ट में)।

भागलपुर बिहार में जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) के प्राइवेट ड्राइवर ने एक आम आदमी जैसे दिखने वाले शख्स पर धौंस जमाने की कोशिश की। लेकिन उसका धौंस दिखाना उस समय उल्टा पड़ गया, जब सिविल ड्रेस में दिखने वाला वह शख्स खुद पुलिसकर्मी निकल गया। मामला शहर के व्यस्ततम मनाली चौक का है। जब एक युवक अपने बाइक से एसएम कॉलेज रोड की तरफ जा रहा था। इसी दौरान खंजरपुर निवासी रवि कुमार की बाइक, उस युवक की बाइक से सट गई।

फिर क्या था, दुबला-छरहरा सा दिखने वाला वो युवक अपनी बाइक से उतरा और दूसरे बाइक की तस्वीर लेने लगा। फिर DTO का खास आदमी कहकर सामने वाले पर धौंस दिखाने लगा। यह नजारा देखकर वहां ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस अधिकारी ने दोनों को मामला रफा-दफा करने को कहा। लेकिन खुद को DTO का ड्राइवर कहने वाला मोहम्मद अरबाज खान उल्टे पुलिस पदाधिकारी से भी भिड़ गया। इधर, रवि कुमार बार-बार मोहम्मद अरबाज को समझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अरबाज अपने रौब में चढ़ा जा रहा था। बार बार यही कह रहा था कि तुम हमको नहीं जानते हो, हम डीटीओ के ड्राइवर हैं। रवि कुमार ने कहा कि आप जो कोई भी हो, इस तरह की बदतमीजी नहीं कर सकते। हंगामा देख मनाली चौक पर तैनात पुलिसवाले भी लड़के को समझाने आए। लेकिन उसने पुलिस को यह कहते हुए जाने को कहा कि आप जाइए, हम मैनेज कर लेंगे। पुलिस जब अरबाज की गाड़ी को सीज करने लगी, तब उसने फिर कहा कि आप गाड़ी ले जाइए, पुनः हमारे घर तक छोड़ने आइएगा। इस बात पर वहां तैनात एसआई ने गुस्से में आकर गाड़ी को जब्त कर लिया। बाद में आई DTO की गाड़ी और उनका दूसरा ड्राइवर। DTO के दूसरे ड्राइवर ने आकर मांगी माफी

जब धौंस उल्टा पड़ गया, तब अरबाज ने DTO के दूसरे चालक को बुलाया। जानकारी मिलते ही DTO की गाड़ी से उनके दूसरे ड्राइवर संजीव सिंह (बांका निवासी) वहां पहुंचे और पुलिस पदाधिकारी और रवि से माफी मांगते हुए अरबाज के बाइक को छोड़ देने की अपील करने लगे। लेकिन इस दौरान भी मोहम्मद अरबाज के तेवर में कमी नहीं हो रही थी। इस पर रवि कुमार द्वारा यह भी कहा गया कि मैं इसकी शिकायत थाने में करूंगा। शिकायत करने की बात सुनते ही DTO के दूसरे ड्राइवर संजीव कुमार ने मोहम्मद अरबाज से हुई गलती पर रवि कुमार से माफी मांगी। जिसके बाद वहां पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस द्वारा ड्राइवर संजीव कुमार को कहा गया कि इस लड़के को समझाइए। यह पुलिस से भी बदतमीजी करता है। मामला को तूल न देने की वजह से पुलिस ने दोनों पक्षों से समझौता कराकर गाड़ी को छोड़ दिया।

क्या कहते हैं DTO

इस बारे में जिला परिवहन पदाधिकारी फिरोज अख्तर ने पहले तो कहा कि हमारा ड्राइवर कहीं गया ही नही है। वह मेरे साथ है। लेकिन जब अरबाज की तस्वीर भेजी गई तो उन्होंने बात बदलते हुए कहा कि मेरी गाड़ी आज बाहर निकली ही नहीं है।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top