मेहरमा नाली निर्माण में धड़ल्ले से जारी कार्य में भारी अनियमितताएं : अधिकारी से बेखौफ
( मेहरमा प्रखंड बन रहा भारी अनियमितताओ में अखबारों की सुर्खियां)
(प्रखंड क्षेत्र में लगातार जारी योजनाओं में अनियमितताओ का खेल)
गोड्डा: मेहरमा एक तरफ चुनाव की सुगबुगाहट तेज तो दूसरी तरफ योजनाओं में भारी लूट, अब जब कार्यकाल समाप्त होने को है आनन-फानन में नाली निर्माण शुरू हो गया | कार्यकाल को देखते हुए योजना में खुलेआम लूट जारी है| मामला मेहरमा प्रखंड अंतर्गत पंचायत तुलाराम भुस्का के ग्राम बेनी दास भुसका का है|जहां 15वें वित्त आयोग के तहत नाली निर्माण कराया जा रहा है|नाली मे बालू के नाम पर (गर्दी) पत्थर का डस्ट का उपयोग किया जा रहा|सरकारी प्रावधान के अनुसार कार्य से पूर्व योजना स्थल पर योजना बोर्ड लगना चाहिए ताकि लोगों को उक्त योजना की राशि का पता चल सके |योजना स्थल पर योजना बोर्ड भी नहीं लगाया गया है| वहीं इस मामले में जेई हेमंत रजक बताते है कि पहले ईट बिछाकर बालू के द्वारा जमीन ढलाई कार्य होता है| इसके बाद 10 इंच की दीवार नाली के लिए बनाया जाता है| अब सवाल यह उठता है कि जिन्हें योजना की जिम्मेवारी नापी कर ,बिल पास करने की उनके नियमों को ताख पर रख कराया जा रहा कार्य | ग्रामीणो में चर्चा यह भी है कि पंचायत कर्मी की मिलीभगत से धड़ल्ले से जारी है| योजनाओं में अनियमितता का कार्य| आखिरकार जब जांच अधिकारी की कोई परवाह ना हो और खुलेआम कार्य में अनियमितता होगा ही |कई लाख की राशि से नाली निर्माण का कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ रहा|प्रखंड के आला अधिकारी एवं उच्च अधिकारी को मामले में संज्ञान लेना चाहिए और मामले की जांच स्पष्ट रूप से होनी चाहिए |क्यों कि कुछ लोग पंचायत की राशि का बंदरबांट करने के फिराक में लगे हुए हैं|आखिर साहब लोग कैसे शिकायत करे जब पंचायत की राशि का पंचायत के कर्मी के सामने लूट हो रहा हो|बताते चलें कि सरकारी राशि का दुरुपयोग करने पर पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 145(1)ग एवं पंचायती राज सामान्य नियम 1997 नियम 142 के द्वारा शक्तियों का प्रयोग किया जाता है.

0 comments: