thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 इंडियन न्यूज़ नेटवर्क खबरें रफ्तार से ✍️ बिहार झारखंड 


भागलपुर इंडियन न्यूज़ नेटवर्क बिहार के भागलपुर में अब DTO के ड्राइवर से भी डरिए! बाइक से सटी बाइक को धमकाते हुए खुद को DTO का खास आदमी बताया, पुलिसकर्मी निकला शख्स तो बोलती हुई बंद! 13,अक्टूबर 10,2021,भागलपुर इंडियन नेयूज नेटवर्क से क्राइम रिपोर्ट मो०समीउल्लाह की रिपोर्ट! 🖥️ भागलपुर4 घंटा पहले!  पुलिस को धौंस दिखाता खुद को DTO का ड्राइवर कहने वाला (ऑरेंज टीशर्ट में)।

भागलपुर बिहार में जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) के प्राइवेट ड्राइवर ने एक आम आदमी जैसे दिखने वाले शख्स पर धौंस जमाने की कोशिश की। लेकिन उसका धौंस दिखाना उस समय उल्टा पड़ गया, जब सिविल ड्रेस में दिखने वाला वह शख्स खुद पुलिसकर्मी निकल गया। मामला शहर के व्यस्ततम मनाली चौक का है। जब एक युवक अपने बाइक से एसएम कॉलेज रोड की तरफ जा रहा था। इसी दौरान खंजरपुर निवासी रवि कुमार की बाइक, उस युवक की बाइक से सट गई।

फिर क्या था, दुबला-छरहरा सा दिखने वाला वो युवक अपनी बाइक से उतरा और दूसरे बाइक की तस्वीर लेने लगा। फिर DTO का खास आदमी कहकर सामने वाले पर धौंस दिखाने लगा। यह नजारा देखकर वहां ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस अधिकारी ने दोनों को मामला रफा-दफा करने को कहा। लेकिन खुद को DTO का ड्राइवर कहने वाला मोहम्मद अरबाज खान उल्टे पुलिस पदाधिकारी से भी भिड़ गया। इधर, रवि कुमार बार-बार मोहम्मद अरबाज को समझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अरबाज अपने रौब में चढ़ा जा रहा था। बार बार यही कह रहा था कि तुम हमको नहीं जानते हो, हम डीटीओ के ड्राइवर हैं। रवि कुमार ने कहा कि आप जो कोई भी हो, इस तरह की बदतमीजी नहीं कर सकते। हंगामा देख मनाली चौक पर तैनात पुलिसवाले भी लड़के को समझाने आए। लेकिन उसने पुलिस को यह कहते हुए जाने को कहा कि आप जाइए, हम मैनेज कर लेंगे। पुलिस जब अरबाज की गाड़ी को सीज करने लगी, तब उसने फिर कहा कि आप गाड़ी ले जाइए, पुनः हमारे घर तक छोड़ने आइएगा। इस बात पर वहां तैनात एसआई ने गुस्से में आकर गाड़ी को जब्त कर लिया। बाद में आई DTO की गाड़ी और उनका दूसरा ड्राइवर। DTO के दूसरे ड्राइवर ने आकर मांगी माफी

जब धौंस उल्टा पड़ गया, तब अरबाज ने DTO के दूसरे चालक को बुलाया। जानकारी मिलते ही DTO की गाड़ी से उनके दूसरे ड्राइवर संजीव सिंह (बांका निवासी) वहां पहुंचे और पुलिस पदाधिकारी और रवि से माफी मांगते हुए अरबाज के बाइक को छोड़ देने की अपील करने लगे। लेकिन इस दौरान भी मोहम्मद अरबाज के तेवर में कमी नहीं हो रही थी। इस पर रवि कुमार द्वारा यह भी कहा गया कि मैं इसकी शिकायत थाने में करूंगा। शिकायत करने की बात सुनते ही DTO के दूसरे ड्राइवर संजीव कुमार ने मोहम्मद अरबाज से हुई गलती पर रवि कुमार से माफी मांगी। जिसके बाद वहां पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस द्वारा ड्राइवर संजीव कुमार को कहा गया कि इस लड़के को समझाइए। यह पुलिस से भी बदतमीजी करता है। मामला को तूल न देने की वजह से पुलिस ने दोनों पक्षों से समझौता कराकर गाड़ी को छोड़ दिया।

क्या कहते हैं DTO

इस बारे में जिला परिवहन पदाधिकारी फिरोज अख्तर ने पहले तो कहा कि हमारा ड्राइवर कहीं गया ही नही है। वह मेरे साथ है। लेकिन जब अरबाज की तस्वीर भेजी गई तो उन्होंने बात बदलते हुए कहा कि मेरी गाड़ी आज बाहर निकली ही नहीं है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने नालंदा, नवादा एवं गया जिले में विभिन्न स्थलों पर गंगा उद्वह योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति का लिया जायजा


• गंगा जल उद्वह योजना एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके माध्यम


से राजगीर, गया, बोधगया एवं नवादा के लोगों को गंगा जल शुद्ध पेयजल के रूप में उपलब्ध कराया जायेगा- मुख्यमंत्री


• निर्धारित समय में इस योजना का कार्य तेजी से पूर्ण करें मुख्यमंत्री


पटना, 12 अक्टूबर 2021 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने गंगा उद्वह योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति का नालंदा नवादा एवं गया जिले के विभिन्न स्थलों पर जाकर जमीनी जायजा लिया। उन्होंने नवादा जिले के मोतनाजे जाकर गंगा उद्वह योजना के अंतर्गत जारी कार्यों का निरीक्षण किया। मोतनाजे में जल भंडारण हेतु निर्माणाधीन टैंक सह पम्प हाउस का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि यहां से राजगीर एवं नवादा के लिए गंगा जल की आपूर्ति की जायेगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एलायनमेंट इस प्रकार रखें कि


पानी का प्रवाह ठीक ढंग से हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा जल उद्वह योजना एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके माध्यम


से राजगीर, गया, बोधगया एवं नवादा के लोगों को गंगा जल शुद्ध पेयजल के रूप में उपलब्ध कराया जायेगा। इस योजना पर सरकार बड़ी राशि खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि • निर्धारित समय में इस योजना का कार्य तेजी से पूर्ण करें। मुख्यमंत्री ने गया जिले के अंतर्गत तेतर जाकर तेतर जलाशय, अर्दन डैम के


निर्माणाधीन कार्य की भी जानकारी ली और तेजी से कार्य पूर्ण करने को लेकर अधिकारियों


को निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने गया जिला स्थित अवगिल्ला मानपुर में निर्माणाधीन जल शोधन संयंत्र के विभिन्न अवयवों एवं जल भंडारण हेतु टैंक का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान जल शोधन प्रक्रिया और गया तथा बोधगया के लिए जलापूर्ति योजना की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जलापूर्ति योजना के अंगर्गत लोगों को शुद्ध पेयजल


की आपूर्ति हो इसको आकलन ठीक से कर लें। शहरों की बढ़ती जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए योजना पर काम करें। • मुख्यमंत्री ने सीताकुंड जाकर प्रस्तावित सस्पेंशन ब्रीज स्थल का भ्रमण कर निरीक्षण


किया। इसके निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विष्णुपद मंदिर के पास निर्माणाधीन रबर डैम की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि फल्गु नदी में प्रवाहित होने से पहले शहर के गंदे पानी को सीवेज ट्रिटमेंट प्लांट के माध्यम से स्वच्छ करने की व्यवस्था करें ताकि लोगों को सहुलियत हो।


स्थल निरीक्षण के दौरान नालंदा के सांसद श्री कौशलेन्द्र कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, अपर मुख्य सचिव, पथ निर्माण सह स्वास्थ्य श्री प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव श्री आनंद किशोर, जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजीव हंस, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, बुडको के प्रबंध निदेशक श्री रमन कुमार, मगध रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री अमित लोढ़ा, नालंदा, नवादा एवं गया के जिलाधिकारी तथा नालंदा नवादा एवं गया के वरीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं अभियंतागण उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुख्यमंत्री ने नालंदा, नवादा एवं गया जिले में विभिन्न स्थलों पर गंगा उद्वह योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति का लिया जायजा


• गंगा जल उद्वह योजना एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके माध्यम


से राजगीर, गया, बोधगया एवं नवादा के लोगों को गंगा जल शुद्ध पेयजल के रूप में उपलब्ध कराया जायेगा- मुख्यमंत्री


• निर्धारित समय में इस योजना का कार्य तेजी से पूर्ण करें मुख्यमंत्री


पटना, 12 अक्टूबर 2021 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने गंगा उद्वह योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति का नालंदा नवादा एवं गया जिले के विभिन्न स्थलों पर जाकर जमीनी जायजा लिया। उन्होंने नवादा जिले के मोतनाजे जाकर गंगा उद्वह योजना के अंतर्गत जारी कार्यों का निरीक्षण किया। मोतनाजे में जल भंडारण हेतु निर्माणाधीन टैंक सह पम्प हाउस का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि यहां से राजगीर एवं नवादा के लिए गंगा जल की आपूर्ति की जायेगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एलायनमेंट इस प्रकार रखें कि


पानी का प्रवाह ठीक ढंग से हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा जल उद्वह योजना एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके माध्यम


से राजगीर, गया, बोधगया एवं नवादा के लोगों को गंगा जल शुद्ध पेयजल के रूप में उपलब्ध कराया जायेगा। इस योजना पर सरकार बड़ी राशि खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि • निर्धारित समय में इस योजना का कार्य तेजी से पूर्ण करें। मुख्यमंत्री ने गया जिले के अंतर्गत तेतर जाकर तेतर जलाशय, अर्दन डैम के


निर्माणाधीन कार्य की भी जानकारी ली और तेजी से कार्य पूर्ण करने को लेकर अधिकारियों


को निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने गया जिला स्थित अवगिल्ला मानपुर में निर्माणाधीन जल शोधन संयंत्र के विभिन्न अवयवों एवं जल भंडारण हेतु टैंक का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान जल शोधन प्रक्रिया और गया तथा बोधगया के लिए जलापूर्ति योजना की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जलापूर्ति योजना के अंगर्गत लोगों को शुद्ध पेयजल


की आपूर्ति हो इसको आकलन ठीक से कर लें। शहरों की बढ़ती जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए योजना पर काम करें। • मुख्यमंत्री ने सीताकुंड जाकर प्रस्तावित सस्पेंशन ब्रीज स्थल का भ्रमण कर निरीक्षण


किया। इसके निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विष्णुपद मंदिर के पास निर्माणाधीन रबर डैम की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि फल्गु नदी में प्रवाहित होने से पहले शहर के गंदे पानी को सीवेज ट्रिटमेंट प्लांट के माध्यम से स्वच्छ करने की व्यवस्था करें ताकि लोगों को सहुलियत हो।


स्थल निरीक्षण के दौरान नालंदा के सांसद श्री कौशलेन्द्र कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, अपर मुख्य सचिव, पथ निर्माण सह स्वास्थ्य श्री प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव श्री आनंद किशोर, जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजीव हंस, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, बुडको के प्रबंध निदेशक श्री रमन कुमार, मगध रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री अमित लोढ़ा, नालंदा, नवादा एवं गया के जिलाधिकारी तथा नालंदा नवादा एवं गया के वरीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं अभियंतागण उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


IBIS OPENS ITS 20TH HOTEL IN INDIA- IBIS MUMBAI VIKHROLI


 


With a modern, fresh and chic look, coupled with the latest technology, the property will be part of ibis’ New Generation Design hotels


 


MUMBAI, 12 OCTOBER 2021– ibis, a smart economy hospitality brand from the Accor portfolio, has launched its third and largest property in Mumbai – ibis Mumbai Vikhroli. Strategically located in the corporate hub of Mumbai, Lal Bahadur Shastri Marg, the new-generation design hotel reflects symbols inspired by “Aamchi Mumbai” culture for the new-age traveller. The hotel is conveniently situated 10 Kms from the Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport and 5 Kms from Ghatkopar Metro Station. The property is opposite the 247 Park, one the most prominent commercial establishments in the region and in close proximity to the city’s key attractions such as Creek Flamingo Sanctuary,  Powai and Vihar lake, R City Mall, and Vikhroli Sarwajanik Temple.


 


The 15-floor ibis Mumbai Vikhroli features 249 comfortable rooms with large windows, stylish wardrobes, sleek TV panels and the much loved ‘Sweet Bed’ by ibis. The rooms are designed in six different themes, featuring the city’s heartbeat - the local train, its pride- the Dabbawalas, the beautiful Mumbai skyline, royal lifestyle of the Maratha empire, flamingos- migratory birds that flock to Mumbai, and Kolam- a traditional form of art drawn using rice flour.


 


To celebrate the opening of the hotel, ibis has introduced a unique and attractive opening offer, “Pay What You Want”*, allowing guests to pay any price they want at check-out. To avail this exciting promotion, guests can register on all.accor.com to book their stay. This 10-day offer starts from the 15th until the 25th October 2021.


Bringing alive the essence of the city and its culture depicted through artworks like the iconic kaali-peeli taxi, Mumbai’s local flora and fauna, photographs that portray the journey of Bombay to Mumbai, it is truly a reflection of the city with a perfect amalgamation of design and technology. The chic and upbeat designs of the public areas, designed by talented French interior designer Isabelle Miaja, will attract today’s travellers who are always looking for innovative and unique options for stay.


 


The hotel presents progressive technology, including digital menus in the restaurant, mobile check-in and access to OTT entertainment channels in the rooms, making it the ideal choice for business and leisure travellers. In order to provide a holistic experience, ibis Mumbai Vikhroli has an entire floor dedicated to Food & Beverage that features the signature multi-cuisine restaurant – Spice It with an interactive live kitchen and delectable local flavours served round the clock, a lively bar, a cosy corner for book lovers with an impressive library wall, and an outdoor space for events and special occasions. As with all ibis hotels, Spice It will serve India’s longest-running breakfast, starting from 4 am until noon.  As part of the brand’s global collaboration with Spotify, the floor also has a music station with an exclusive #ibisMusic playlist to invite guests to experience during their stay, while at home, or anywhere they travel. Keeping up to the needs of business travellers, the hotel has a 24-hour operational fitness centre, two board rooms and a spacious, fully equipped convertible meeting room with abundant natural light.


 


Adding to the excitement, Mr J.B Singh, President & CEO, InterGlobe Hotels, said, “We are delighted with the opening of our brand new ibis hotel in Vikhroli, Mumbai. Our designers have done an exceptional job of curating this unique lifestyle product. With every new hotel of ours, we aim to create new experiences for our guests through trending design themes, state-of-the-art offerings and our continuous endeavour of maintaining the highest level of services. And we are proud to say that we have raised the benchmarks of quality hotel options across Mumbai city with this new opening. ibis Vikhroli has been uniquely designed sporting a ‘New Generation’ theme which has public areas that are highly energetic, colourful, and vibrant and offers a specially curated authentic culinary experience. Our rooms have relaxing tones with the flavour of Mumbai city blend in the artwork coupled with very accessible technology. We believe that the Indian travellers today are more design-conscious than ever before, which is motivating for us as we continue to push our design boundaries and bring in global experiences.”


 


Commenting on the launch, Mr Puneet Dhawan, Senior Vice President – Operations, Accor India & South Asia said, "We are excited to announce the opening of our 20th ibis in Vikhroli, Mumbai. The city is known to attract business and leisure travellers alike, and this launch will provide them with a comfortable stay, featuring a dynamic atmosphere to suit the tastes of a globetrotter. ibis Mumbai Vikhroli is a perfect amalgamation of urban-influenced design and user-friendly technology, located in the suburban vicinity, to cater to the evolving needs of travellers with our renewed lifestyle approach of loyalty. Our programme ‘Accor Live Limitless’ goes beyond hotels and offers by making guests feel privileged and rewarded for the way they live, work and play.”


 


Speaking on the launch, Mr Anant Leekha, General Manager, ibis Mumbai Vikhroli & ibis Navi Mumbai said, “It gives me immense pleasure to introduce the third ibis property in the ‘Maximum City’. We look forward to extending the ibis hospitality to our local guests and those travelling to Mumbai.”


 


PHOTO OF THE WINNERibis Mumbai Vikhroli has achieved higher standards of environmental ratings with increased green areas including Miyakawi afforestation. Certified with an IGBC Gold rating, the property is committed to going green through the usage of green products, water conservation, enriching daylight ingress, eco-friendly bathroom amenities etc.


 


ibis Mumbai Vikhroli is also accredited with the ALLSAFE label, which has been developed alongside and vetted by Bureau Veritas, a world leader in testing, inspections, and certification. The ALLSAFE programme is based on a range of guiding principles and commitments and consists of over 200 standard operating procedures, keeping cleanliness and safety at the centre of all policies.


 


For reservations, please call 022 61576620 or email: H9063-re@accor.com


Link with high-res images: https://cutt.ly/iEJLxOj


 


Sign up to become an ALL Member: ALL - Accor Live Limitless lifestyle loyalty programme


 


Hashtags: #ibisMumbaiVikhroli #20thibis #ibisMusic #SpiceIt #GoodMoodFood#Accor #ALLSAFE #AccorLiveLimitless


 


Instagram  https://www.instagram.com/ibisindia/


Facebook https://www.facebook.com/ibis.india/

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 एसडीआरएफ फातिमा खातून 13 वर्षीय बच्ची को सुसाइड करने से बचाया।


 एसडीआरएफ भागलपुर टीम के कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा उनके समस्त जवानों ने फातमा खातून 13 वर्षीय लड़की पिता मोहम्मद चुना खान मम्मी बीबी सफीयाना थाना बरारी जिला भागलपुर की रहने वाली वाली है 

इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा के जांबाज जवान के साथ बच्ची को एसडीआरएफ कैंपस में सुरक्षित लाया गया और जिला पदाधिकारी महोदय को सूचना दिया गया साथ ही साथ   समादेष्टा महोदय एसडीआरएफ बिहार को भी सूचना दी गई बच्ची को कैंपस में खाना पानी दोनों का व्यवस्था किया गया और भूखी बच्ची को खाना खिलाया गया बच्ची बहुत ही रो रही थी और एसडीआरएफ को बहुत ही धन्यवाद की कि यदी एसडीआरएफ टीम के लोग नहीं रहते तो हम गंगा नदी में अपना जान डूब करके गवा देते एसडीआरएफ टीम अपना मोटो आपदा सेवा धर्म निभाती हैं और निभाती रहेगी सहयोगी कर्मी हवलदार अखिलेश कुमार शर्मा सिपाही मिथिलेश कुमार सिपाही सोना लाल चौधरी सिपाही चंदेश्वर माझी सिपाही अजय कुमार सिपाही धर्मेंद्र मंडल सिपाही राजीव रंजन सिपाही अंबिका पाल सिपाही  विकी विश्वकर्मा सिपाही दीपक कुमार और सिपाही चंदन कुमार इत्यादि ने  सहयोग किया।। 

इंस्पेक्टर गणेश जी ने जिला पदाधिकारी महोदय भागलपुर को दूरभाष द्वारा बताया तो महोदय ने चाइल्ड हेल्पलाइन और पुलिस प्रशासन को भेजने का तुरंत आदेश दिए और चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन और पुलिस आई और एसडीआरएफ टीम से बच्ची को लेकर के चली गई।।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 देश सेवा करने के बाद पंचायत की सेवा करने के लिए एक फौजी ने भी किया मुखिया के लिए नामांकन


नवगछिया (भागलपुर)। बिहार में इन दिनों चल रहे पंचायत चुनाव के दौरान भागलपुर जिले के नवगछिया प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए नामांकन करने के अंतिम दिन सोमवार को कदवा दियारा पंचायत निवासी मुरारी सिंह फौजी ने भी मुखिया पद के लिए अपना नामांकन दर्ज कराया है। सोमवार को नामांकन दर्ज कराने के बाद अपने समर्थकों के बीच मुरारी सिंह फौजी ने कहा कि जिस तरह से मैंने अब तक निस्वार्थ भाव से भारत माता की देश सेवा की है, उसी भाव से अपने पंचायत के लोगों की भी सेवा करने के उद्देश्य से नामांकन पत्र दाखिल किया है। अब तक पंचायत में काफी गड़बड़ी हो रही थी, आम लोग काफी परेशानी महसूस कर रहे थे। मेरे मुखिया बनने के बाद निस्वार्थ भाव से सेवा करूंगा। पूरे पंचायत की जनता मेरे साथ है। उनके आशीर्वाद से ही मैंने अपना नामांकन दिया है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 डाक प्रमंडल भागलपुर डाक सप्ताह मना रहा है ।आज बैंकिंग दिवस का अवसर है  और आज अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस भी है । इस अवसर पर डाक प्रमंडल भागलपुर प्रधानमंत्री का महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत सुकन्या खाता खोलने का अभियान चला रहा है ।इसके लिए पूरे डाक प्रमंडल भागलपुर में 11 जगहों पर मेला लगाया गया एवं लोगों को सुकन्या खाता खोलने के लिए प्रचार प्रसार किया गया ।आज प्रधान डाकघर भागलपुर में इस वित्तीय वर्ष में अधिक से अधिक खाता खोलने एवं इस में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए डाक कर्मी, ग्रामीण डाक सेवक ,अभिकर्ता लोगों को पुरस्कृत किया गया । इसमें प्रधान डाकपाल शिशिर बिहारी शरण ,नाथनगर के उप डाकपाल  श्री साजन रजक, नवगछिया के उप डाकपाल श्री निरंजन ठाकुर ,अभिकर्ता श्री अरविंद कुमार ,मनोज मनोज ,एवं श्री रंजीत मंडल को सम्मानित किया गया। महिला प्रधान डाक अभिकर्ता श्रीमती राजीव को भी सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए डाक अधीक्षक भागलपुर ने कहा कि हम बच्ची के नाम से सुकन्या खाता खोलते हैं तो ना केवल एक खाता खोलते हैं बल्कि उस बच्ची को सशक्त एवम् आत्मनिर्भर बनाने में मदद भी करते हैं ।उसे एक अच्छा नागरिक बनाने की शुरुआत आज से ही कर देते हैं। इस अवसर पर डाक अधीक्षक ने यह भी कहा की अगर किसी व्यक्ति को दान देना हो तो समाज के वंचित तबके की बच्ची को एक सुकन्या खाता खोलकर उसे मदद कर सकते हैं और  वित्तीय समावेशन में उस बच्ची को जोड़ते भी हैं ।इस तरह से जो भी समाज के संभ्रांत लोग चाहे तो बच्चियों का सुकन्या खाता खुलवा कर उन्हें एवं समाज को मदद कर सकते हैं ।इस अवसर पर डाक निरीक्षक श्री संजीव सुमन झा ने उद्गार व्यक्त करते हुए कब से अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है उस पर वि स्तार से चर्चा की ।श्री विमल दीप कुमार डाक निरीक्षक ने अपने संबोधन में यह बात कहा कि सभी उप डाकपाल को ससमय खाता खोलकर ग्राहक को दे देना चाहिए ताकि अन्य लोग भी इसके लिए प्रोत्साहित हों। इस अवसर पर प्रधान डाकपाल ने कहां की हम लोग को या संकल्प लेना चाहिए की अपने अगल-बगल मैं के परिवारों के छोटे बच्चियों को सुकन्या खाता खुलवाने में मदद करें मदद करें। इस अवसर पर प्रधान डाकघर के कर्मी   एवं बिहार लोक सेवा आयोग में चयनित रश्मि प्रिया ने अपने संबोधन में कहा की चुकी सुकन्या खाता 10 वर्ष के नीचे के बच्चों को बच्चियों को खोला जाता है  इसलिए उनके उम्र को ध्यान में रखते हुए हमें तत्पर रहना चाहिए ताकि वह सरकार के इस योजना से वंचित न रह जाएं ।इस अवसर पर मंडलीय कार्यलय के श्री सौरभ कुमार,  डाक निरीक्षक श्री अनुज कुमार , प्रधान डाकघर के श्री राजेश पोद्दार , जनसंपर्क अधिकारी श्री मनोज झा, मार्केटिंग एक स्कूटी व श्री अनिल कुमार एवं प्रधान डाकघर के अन्य कर्मचारी  उपस्थित थे।


डाक अधीक्षक भागलपुर


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज भागलपुर के सदर अस्पताल में महान समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण जी के जयंती के मौके पर प्रतिमा पर फूल देखा नमन किया इस मौके पर समाजसेवी प्रकाश चंद गुप्ता महबूब आलम मोहम्मद शहजाद रामसरन जी वासुदेव भाई संजय जी गोविंद जी सोमा घोष के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद थे


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मेहरमा मे 15वे वित्त की राशि मे मचा लुट, जांच के नाम पर अधिकारी कर गए खानापूर्ति


गोड्डा: मेहरमा एक तरफ चुनाव की सुगबुगाहट तेज तो दूसरी तरफ योजनाओं में भारी लूट, पंचायत चुनाव कार्यकाल समाप्त होने की ओर है वजह कार्यकाल को देखते हुए योजना में खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा| जांच के नाम पर खानापूर्ति कर गए जांच अधिकारी , मामला मेहरमा प्रखंड अंतर्गत पंचायत तुलाराम भुस्का के ग्राम गौरीचक में 15वें वित्त आयोग के तहत नाली निर्माण कराया गया|नाली में पुरी तरह से घटिया सामग्री का उपयोग किया गया |खबर अखबार की सुर्खियां बन गयी |इसके बाद चालू हुई अधिकारियों की जांच करवाई|सूत्र बताते है कि जांच के नाम पर जांच करने आए जांच अधिकारी कनीय अभियंता ने जांच के नाम पर महज नसीहत देकर खानापूर्ति कर चले गए | इसके बाद भी चिमनी ईट लगाने की जगह लोकल घटिया क्वालिटी का (गदैया )ईट का उपयोग किया जाता रहा है| इतना ही नहीं बालू की जगह पत्थर का डस्ट (गर्दी )का उपयोग खुलेआम किया जाता रहा है |ग्रामीणो में चर्चा यह भी है कि जांच करने आए अधिकारी से मिलीभगत हो गई| जिसके कारण अपने मनमाने ढंग से नाली का निर्माण कराया जाने लगा | आखिरकार जब जांच करने आए अधिकारी की कोई परवाह ना हो और खुलेआम कार्य में अनियमितता बरती जाए|लाखों की राशि से निर्माण कराया जा रहा नाली भ्रष्टाचार की भेंट चढ गया|वही कुछ लोगों ने बताया कि जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होती है| ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत सचिव दिनेश सोरेन पंचायत में अपना एक स्पेशल दलाल रखे हैं|जिससे की योजनाओं में अनियमितता अन्य और कार्यों के पैसे की वसूली करवाते हैं |प्रखंड के आला अधिकारी एवं उच्च अधिकारी को मामले में संज्ञान लेना चाहिए|क्यों कि पंचायत चुनाव नजदीक है |पंचायत कर्मी की मिलीभगत से कुछ लोग पंचायत की राशि का बंदरबांट करने के फिराक में लगे हुए हैं|कार्य मे अनियमितता पाए जाने के बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होना कई बातों को दर्शाता है|आखिर साहब लोग कैसे किसी मामले की शिकायत करे |जब जांच करने आए अधिकारी के सामने ही मिलावटी कारनामा हो रहा हो|बड़ा सवाल|


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 प्रेस विज्ञप्ति, गत दस दिनों से विजयादशमी तक गंगा धाम, मंदरोजा में लगातार चल रहे प्राकृतिक चिकित्सा शिविर सह अखंड संकीर्तन पाठ के पावन मौके पर आज "अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस" पर एक गोष्ठी का आयोजन भी संपन्न हुआ|      सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक सहित महिलाओं के आध्यात्मिक शक्ति संवर्द्धन की आवश्यकता पर बल देते अध्यदीप संबोधन में डाक्टर जयन्त जलद ने कहा कि नारियों का आध्यात्मिक चरित्र ही लक्षमीबाई अहिल्याबाई जैसे वीर सशक्त बेटियां देश को देने में समर्थवान हो सकती हैं| समाज सेवी सुबोध मंडल ने कहा कि आज बच्चियों के नैसर्गिक गुणों का अपहरण हो रहा है| बेटियों का नाम देवियों के नाम रखा जाता है किंतु नाम सा व्यक्तित्व की कमी खलती है|वैधय देवेन्द्र कुमार गुप्त ने कहा कि आज जरूरत है कि बालिकाओं में माँ दुर्गा के नौ रूपों में निहित नौ गुणों इच्छा शक्ति, लदयभेद क्षमता, वीरता, तेज, ममता, जिज्ञासा, शौर्य, संयम तथा  दाता का समाहन जरूरी है|इस पर ही सशक्त महिला तथा सशक्त समाज की कल्पना की जा सकती है|   वैधय श्रीमती लीला गुप्ता, श्रीमती रंजना देवी, श्रीमती गुड़िया वर्मा, रशिम सिन्हा आदि ने देवी भजन, प्रार्थना आदि प्रस्तुत कर आयोजन को सफल कर दिया|  इस अवसर पर श्रीमती गुड़िया वर्मा, रशिम शवेता, डाक्टर रतनलाल मिश्रा, गोविन्द सिंह, जे, शर्मा, उत्तम सिन्हा, राजिव सिन्हा, सुरेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे|संकीर्तन की अखंडता को नागेश्वर मंडल, महेश मंडल एवं मास्टर सदानंद की टीम बनाए रख रहे हैं|


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक 11अक्टूबर 2021 को जेपी जयंती के अवसर कला केंद्र के शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा चित्र की प्रदर्शनी और नाटक का प्रदर्शन हुआ ।  सर्व प्रथम जेपी को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई । जय प्रकाश नारायण ने सम्पूर्ण क्रांति का आह्वान किया था । सांस्कृतिक क्रांति सम्पूर्ण क्रांति का अहम हिस्सा है । कुछ लोग समाजिक और सांस्कृतिक क्रांति को एक साथ जोड़कर देखते हैं तो कुछ अलग अलग । आज सांस्कृतिक नजीरिये में व्यापक बदलाव ( क्रांति ) की जरूरत है । धर्म और संस्कृति बिल्कुल अलग अलग हैं ,एक नहीं । प्राचीनता और धर्म के नाम पर सब कुछ अच्छा नहीं है । धर्म ,राजनीति या अर्थ केंद्रित संस्कृति नहीं अपसंस्कृति होती है संस्कृति तो केवल मानव केंद्रित होता है ; समता ,न्याय और स्वतंत्रता केंद्रित । मनुष्य मात्र की संस्कृति एक होती है । पूरी दुनिया में लगभग आधी आबादी महिलाओं की है । इसके बावजूद कमोबेश  महिलाओं की स्थिति दोयम दर्जे की ही है । आज  महिलाएं बराबरी के लिए  संघर्ष कर रही है । जब-जब भी जहां पर अशांति, हिंसा  का वातावरण रहा है तब -तब वहां सबसे अधिक बालिकाएं और महिलाएं पीड़ित हुई है। इसलिए बराबरी के साथ शांति और भाईचारा भी जरूरी है । जेपी आंदोलन के क्रम में कला और साहित्य बंद कमरे से बाहर नुक्कड़ों पर आया । नुक्कड़ नाटक ,गीत ,कविता गोष्ठी  ,चित्र और पोस्टर प्रदर्शनी की परम्परा बन गई । इस अवसर पर कला शिक्षक उमेश प्रसाद, राजीव कुमार सिंह राहुल, अभिषेक तिवारी,  शशांकी, मुस्कान, दीपशिखा भारती, कृति, लता, शालू गणेशन आदि द्वारा बने लगे पेंटिंग्स ने दर्शकों को काफी आकर्षित किया ।  "स्त्री शक्ति" पर केंद्रित  चित्र प्रदर्शनी में  उमेश प्रसाद  ने महिला के  कर्मठ रूप को रक्त रंगों के प्रयोग द्वारा उसकी ताकत को  प्रदर्शित किया । चित्रकार राहुल ने  रंगों के माध्यम से महिला के विभिन्न रूपों को  अपने पेंटिंग में उतारा । वही अभिषेक तिवारी, शशांकी, दीपशिखा भारती, कृति, शालू गणेशन आदि ने अपने चित्रों में  स्त्रियों की  जीविषा, आगे बढ़ने की उत्कट इच्छा और  सामाजिक बेड़ियाँ तोड़ने के संकल्प को चित्रित किया । सुरभि विप्लव लिखित और सुभाष देव निर्देशित नाटक कहां गये गांधी में लाडली राज, दीप प्रिया, कोमल, मुस्कान, डॉली, लल्लन, अमन चौधरी, सार्थक भरत, सूरज आदि ने अपने अभिनय से दर्शकों को जोड़े रखा । संगीत प्रशिक्षक विनय कुमार भारती के संयोजन में कई जन गीतों, ग़ज़लों की प्रस्तुति हुई ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *गोड्डा जिले के मेहरमा के कुमरडॉय में एक नाबालिक की नहर में डूबकर मौत*


गोड्डा:गोड्डा जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र के ईटहरी पंचायत अंतर्गत मसूरिया मोड़ के समीप कुमरडॉय गांव में फिर एक कलेजा को दहला देने वाली खबर निकलकर सामने आ रही हैं बताया जाता है कि मृतक के मंजीत की माँ एक पैर से विकलांग है और पिता चापाकल रिपेयर कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं बताया जाता है कि एक नाबालिक लड़का मंजीत कुमार की नहर में डूबकर मौत हो गया।मृतक के पिता हृदय रिख्यासन ने बताया कि मंजीत को मिर्गी की बीमारी थी जिसके कारण नहर के समीप खेलने गया और नहर के किनारे जाने पर मंजीत को मिर्गी आने पर नहर में जा गिरे हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से उसे बाहर निकाला गया तब तक मंजीत ने दम तोड़ दिया था इधर खबर लिखे जाने तक मेहरमा पुलिस घटनास्थल पर नही पहुँची थी।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 नवगछिया बाजार में पुलिस ने दिखाया वर्दी का रौब, एक दुकान के ग्राहक को पीटा और बाइक ले गई थाना



नवगछिया (भागलपुर)। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया के मुख्यालय स्थित नवगछिया बाजार में शनिवार की शाम नवगछिया थाना के एक दारोगा (आशुतोष कुमार) ने जमकर पुलिस वर्दी का रौब ही नहीं जमाया बल्कि दुर्गा पूजा को लेकर एक दुकान में सामान खरीद रहे उस ग्राहक को बुलवाया जिसकी मोटरसाइकिल दुकान के बाहर सड़क के किनारे लगी थी। उक्त दारोगा ने उस ग्राहक से मोटरसाइकिल की चाभी जबरन लेनी चाही, नहीं देने पर उसके साथ अभद्र व्यवहार किया, उसके साथ धक्का मुक्की की और उसे चांटा भी मारा। इसके बाद उसकी मोटरसाइकिल की चाभी लेकर एक सिपाही के द्वारा उसकी मोटरसाइकिल को थाना भेज दिया गया। इससे पहले दुकान (सीताराम शंकर लाल) के दुकानदार से भी दारोगा ने बकझक की। 

इतना ही नहीं इस घटनास्थल से आगे सड़क के दूसरे किनारे पर एक पत्रकार की बाइक लगी थी, जिसे भी एक अन्य दारोगा (हरिशंकर कश्यप) ने कई लोगों के सामने कहा कि आप बाइक यहां क्यों लगाए हैं, बाइक लेकर क्यों आये हैं। जबकि नवगछिया बाजार में बाइक लेकर आने की पहले से कोई प्रशासनिक मनाही नहीं है और न ही किसी प्रकार का प्रतिबंध लगाया गया है। इन सब से अलग नवगछिया स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक के बाहर जब दर्जनों मोटरसाइकिल की लाइन लगी होती है और स्कूली बच्चों को तथा आम आदमी को और वाहनों को आने जाने में होने वाली कठिनाई का तो वर्षों से कोई समाधान ही नहीं हो पाया है।


बता दें कि इस घटना से ठीक दो तीन मिनट पहले भागलपुर आये कृषि मंत्री को नवगछिया स्टेशन से राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़वाने के लिए नवगछिया पुलिस की एस्कॉर्ट गाड़ी और मंत्री जी का काफिला भी तेज रफ्तार से इसी जगह से होते हुए भीड़ भरे बाजार और स्टेशन रोड से स्टेशन लेजाया गया। जिसकी कोई पूर्व सूचना या जानकारी न तो स्थानीय पुलिस और न ही बाजार के नाका प्रभारी को थी। अलबत्ता पुलिस एस्कोर्ट गाड़ी भी बिना सायरन बजाये तेज रफ्तार में दुर्गा पूजा के भीड़ भरे बाजार, दुर्गा मंदिर चौक और स्टेशन रोड़ से गुजरी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल को भी ठोकर मारी जाने की सूचना है। जबकि भागलपुर की तरफ से नवगछिया स्टेशन आने वाले यात्रियों के लिए नवगछिया स्टेशन का दक्षिणी हिस्सा काफी बड़ा और सुविधाजनक बनाया गया है। पटना या दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेन भी उसी तरफ वाले प्लेटफार्म पर ही आती भी है। इसके अलावा भागलपुर या एनएच की तरफ से मुख्य प्लेटफॉर्म पर भी आने के लिए पश्चिमी केबिन का सीधा और बिना किसी भीड़भाड़ का आसान रास्ता है। तो फिर दुर्गा पूजा की भीड़ भरे बाजार के बीच से बिना सायरन बजाए तेज रफ्तार में काफिला को गुजारना भी चिंता का विषय है।


 जबकि दो साल के कोरोना काल के बाद इस समय दुर्गा पूजा की खरीदारी को लेकर नवगछिया बाजार में ग्राहक नजर आ रहे हैं। अगर पुलिस का नवगछिया बाजार के दुकानदारों और बाजार आने वाले खरीददारों के साथ यही व्यवहार रहा तो नवगछिया बाजार का भविष्य भगवान के भरोसे ही रह जायेगा।


नवगछिया बाजार में हुई इस घटना के पीछे कारण यह था कि नवगछिया थाना की एक पेट्रोलिंग जीप महाराज जी चौक से पोस्टऑफिस की तरफ जा रही थी। जिसके आगे आगे एक अवैध रूप से चलने वाली जुगाड़ गाड़ी चल रही थी। जिससे वह आगे नहीं बढ़ पा रही थी। उसकी वजह से इन पुलिस पदाधिकारी ने दुकान के बाहर सड़क किनारे ग्राहक की बाइक लगी होने पर पहले दुकानदार पर गुस्सा झाड़ा, फिर उस ग्राहक के साथ वह व्यवहार किया जिसे देखने अच्छी खासी भीड़ भी लग गयी। ग्राहक की मोटरसाइकिल को थाना भेजने के बाद और पुलिस पदाधिकारी के जाने के बाद लोगों ने नवगछिया पुलिस पदाधिकारी के व्यवहार पर गहरा क्षोभ और भारी असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि एक तरफ बिहार सरकार के मुख्यमंत्री और उद्योगमंत्री बिहार में उद्योग लगाने की बात करते हैं। वहीं दूसरी तरफ एक छोटे से बाजार में जहां बाइक लगाने के लिए एक भी पार्किंग अथवा बाइक की सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है, वहां के दुकानदार और ग्राहक के साथ उनके ही अधिकारी इस तरह का व्यवहार करते हैं। अगर यही स्थिति रही तो कैसे बिहार आगे बढ़ेगा?


यह सब तो दूर की बात है, जबकि नवगछिया बाजार में पिछले दिनों हुए पुलिस व्यवसायी संवाद कार्यक्रम में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने सभी व्यवसायियों को अच्छी पुलिसिंग देने की बात कहते हुए आश्वस्त किया था कि यह शहर मेरे बचपन का शहर है, यहां मेरी जवानी बीती है, सभी बड़े बुजुर्ग लोग मेरे मामा के समान हैं और लोग मेरे भाई के समान हैं। यहां कोई भी पुलिस कर्मी किसी के साथ अभद्र व्यवहार नहीं करेगा। इसमें आप सभी का भी सहयोग चाहिये। आप भी पुलिस के साथ मित्रवत व्यवहार करें। इधर जब इस घटना की जानकारी नवगछिया के पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज को दी गई तो उन्होंने इस तरह की वारदात पर आश्चर्य व्यक्त किया और मामले की पूरी जानकारी प्राप्त करने की बात भी कही।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top