एसडीआरएफ फातिमा खातून 13 वर्षीय बच्ची को सुसाइड करने से बचाया।
एसडीआरएफ भागलपुर टीम के कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा उनके समस्त जवानों ने फातमा खातून 13 वर्षीय लड़की पिता मोहम्मद चुना खान मम्मी बीबी सफीयाना थाना बरारी जिला भागलपुर की रहने वाली वाली है
इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा के जांबाज जवान के साथ बच्ची को एसडीआरएफ कैंपस में सुरक्षित लाया गया और जिला पदाधिकारी महोदय को सूचना दिया गया साथ ही साथ समादेष्टा महोदय एसडीआरएफ बिहार को भी सूचना दी गई बच्ची को कैंपस में खाना पानी दोनों का व्यवस्था किया गया और भूखी बच्ची को खाना खिलाया गया बच्ची बहुत ही रो रही थी और एसडीआरएफ को बहुत ही धन्यवाद की कि यदी एसडीआरएफ टीम के लोग नहीं रहते तो हम गंगा नदी में अपना जान डूब करके गवा देते एसडीआरएफ टीम अपना मोटो आपदा सेवा धर्म निभाती हैं और निभाती रहेगी सहयोगी कर्मी हवलदार अखिलेश कुमार शर्मा सिपाही मिथिलेश कुमार सिपाही सोना लाल चौधरी सिपाही चंदेश्वर माझी सिपाही अजय कुमार सिपाही धर्मेंद्र मंडल सिपाही राजीव रंजन सिपाही अंबिका पाल सिपाही विकी विश्वकर्मा सिपाही दीपक कुमार और सिपाही चंदन कुमार इत्यादि ने सहयोग किया।।
इंस्पेक्टर गणेश जी ने जिला पदाधिकारी महोदय भागलपुर को दूरभाष द्वारा बताया तो महोदय ने चाइल्ड हेल्पलाइन और पुलिस प्रशासन को भेजने का तुरंत आदेश दिए और चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन और पुलिस आई और एसडीआरएफ टीम से बच्ची को लेकर के चली गई।।

0 comments: