डाक प्रमंडल भागलपुर डाक सप्ताह मना रहा है ।आज बैंकिंग दिवस का अवसर है और आज अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस भी है । इस अवसर पर डाक प्रमंडल भागलपुर प्रधानमंत्री का महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत सुकन्या खाता खोलने का अभियान चला रहा है ।इसके लिए पूरे डाक प्रमंडल भागलपुर में 11 जगहों पर मेला लगाया गया एवं लोगों को सुकन्या खाता खोलने के लिए प्रचार प्रसार किया गया ।आज प्रधान डाकघर भागलपुर में इस वित्तीय वर्ष में अधिक से अधिक खाता खोलने एवं इस में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए डाक कर्मी, ग्रामीण डाक सेवक ,अभिकर्ता लोगों को पुरस्कृत किया गया । इसमें प्रधान डाकपाल शिशिर बिहारी शरण ,नाथनगर के उप डाकपाल श्री साजन रजक, नवगछिया के उप डाकपाल श्री निरंजन ठाकुर ,अभिकर्ता श्री अरविंद कुमार ,मनोज मनोज ,एवं श्री रंजीत मंडल को सम्मानित किया गया। महिला प्रधान डाक अभिकर्ता श्रीमती राजीव को भी सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए डाक अधीक्षक भागलपुर ने कहा कि हम बच्ची के नाम से सुकन्या खाता खोलते हैं तो ना केवल एक खाता खोलते हैं बल्कि उस बच्ची को सशक्त एवम् आत्मनिर्भर बनाने में मदद भी करते हैं ।उसे एक अच्छा नागरिक बनाने की शुरुआत आज से ही कर देते हैं। इस अवसर पर डाक अधीक्षक ने यह भी कहा की अगर किसी व्यक्ति को दान देना हो तो समाज के वंचित तबके की बच्ची को एक सुकन्या खाता खोलकर उसे मदद कर सकते हैं और वित्तीय समावेशन में उस बच्ची को जोड़ते भी हैं ।इस तरह से जो भी समाज के संभ्रांत लोग चाहे तो बच्चियों का सुकन्या खाता खुलवा कर उन्हें एवं समाज को मदद कर सकते हैं ।इस अवसर पर डाक निरीक्षक श्री संजीव सुमन झा ने उद्गार व्यक्त करते हुए कब से अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है उस पर वि स्तार से चर्चा की ।श्री विमल दीप कुमार डाक निरीक्षक ने अपने संबोधन में यह बात कहा कि सभी उप डाकपाल को ससमय खाता खोलकर ग्राहक को दे देना चाहिए ताकि अन्य लोग भी इसके लिए प्रोत्साहित हों। इस अवसर पर प्रधान डाकपाल ने कहां की हम लोग को या संकल्प लेना चाहिए की अपने अगल-बगल मैं के परिवारों के छोटे बच्चियों को सुकन्या खाता खुलवाने में मदद करें मदद करें। इस अवसर पर प्रधान डाकघर के कर्मी एवं बिहार लोक सेवा आयोग में चयनित रश्मि प्रिया ने अपने संबोधन में कहा की चुकी सुकन्या खाता 10 वर्ष के नीचे के बच्चों को बच्चियों को खोला जाता है इसलिए उनके उम्र को ध्यान में रखते हुए हमें तत्पर रहना चाहिए ताकि वह सरकार के इस योजना से वंचित न रह जाएं ।इस अवसर पर मंडलीय कार्यलय के श्री सौरभ कुमार, डाक निरीक्षक श्री अनुज कुमार , प्रधान डाकघर के श्री राजेश पोद्दार , जनसंपर्क अधिकारी श्री मनोज झा, मार्केटिंग एक स्कूटी व श्री अनिल कुमार एवं प्रधान डाकघर के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
डाक अधीक्षक भागलपुर

0 comments: