thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 देसी स्टार समर सिंह के धांसू सांग "ओठललिया रउवा मुँहे लागल बा" का टीज़र आउट, कल होगा फुल वीडियो रिलीज




भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह के फैन्स उनके गानों को खूब लाइक करते हैं, यही वजह है कि उनके गाने घँटों में मिलियंस व्यूज हासिल करते हैं। उनके आने वाले धमाल सांग का नाम है "ओठललिया रउवा मुँहे लागल बा।" इसका टीज़र जारी होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। समर सिंह इसमे अद्भुत लुक में बेहद स्मार्ट लग रहे हैं वहीं टीज़र में समर सिंह की ऎक्ट्रेस रानी बेहद ग्लैमरस और हॉट लग रही हैं। दोनों का डांस दीवाना बनाने वाला है।

समर सिंह का यह धांसू गीत "ओठललिया रउवा मुँहे लागल बा" समर सिंह ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर कल 29 सितंबर सुबह 6 बजे रिलीज होने जा रहा है। समर सिंह और अंकिता सिंह की आवाज़ में इस गीत के टीज़र ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है और लोग बेसब्री से गाने का इंतेजार कर रहे हैं।

इस गाने में समर सिंह खूब मस्ती भरा डांस करते हुए दिखेंगे। इस यूनिक वीडियो का टीज़र बवाल मचा रहा है। गाने को बेहद भव्य ढंग से फ़िल्माया गया है और समर सिंह क्या लग रहे हैं। उनका लुक हड़कंप मचाने वाला है वहीं उनकी ऎक्ट्रेस रानी अपनी अदाओं से फैन्स को दीवाना बना रही हैं। इस टीज़र ने दर्शकों का एक्साइटमेंट काफी हद से ज्यादा बढ़ा दिया है।


लिंक

https://youtu.be/-blJnzYWIYA


गाना एक नए कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है इसलिए दर्शकों को यह खूब रिझाने वाला है। समर सिंह ने इसे बड़ी शिद्दत से गाया है।

समर सिंह ने सोशल मीडिया पर इस गाने के बारे में बताया कि यह गाना कल आ रहा है। टीज़र रिलीज हो गया है। आप सब इस गाने को अपना आशीर्वाद जरूर दीजियेगा।"

वाकई इस गाने के टीज़र में समर सिंह और उनकी ऎक्ट्रेस रानी की गजब केमिस्ट्री दिख रही है। दोनों का डांस धमाकेदार होने वाला है।

समर सिंह के साथ अंकिता सिंह ने इसे मधुर स्वर में गाया है। इसके बड़े ही अच्छे गीत यादव राज ने लिखे हैं जबकि संगीत से सजाया है रौशन सिंह ने। डायरेक्टर पवन पाल हैं। परिकल्पना हैप्पी सिंह, मनोज लाल यादव की है।

संवाददाता - शाहिद आलम 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 समर सिंह का ब्लास्ट गाना "नयका नन्दोईया जी" 30 सितंबर को होगा रिलीज, रानी के होंगे जलवे


देसी स्टार समर सिंह अपने फैन्स के लिए लगभग रोज़ ही एक नया गाना लेकर आते हैं। समर सिंह और रानी पर फिल्माया गया ब्लास्ट सांग "नयका नन्दोईया जी" 30 सितंबर को सुबह 6 बजे नव भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज होने जा रहा है। समर सिंह के इस ब्लॉकबस्टर सांग का पोस्टर सोशल मीडिया पर आउट होते ही लोग गाने का इंतजार करने लगे हैं। पोस्टर में समर सिंह का देसी अंदाज लोगों को दीवाना बना रहा है वहीं रानी ब्लू कलर के ब्लाउज़ में कहर ढा रही हैं।

समर सिंह इसमें कुर्ता पहने बेहद स्मार्ट दिख रहे हैं, गाने को बेहतरीन लोकेशन पर फिल्माया गया है। गाना भव्य रूप से फ़िल्माया गया है, जिसकी झलक पोस्टर में दिख रही है। गाने में उनके डांस स्टेप्स और मूव्स दर्शकों को मदहोश करने वाले हैं।

समर सिंह के इस सांग के पोस्टर में रानी वाकई बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं, वहीं समर सिंह भी अपने लुक से इम्प्रेस कर रहे हैं। उनके फैन्स को यह गाना एक तोहफा है। 

नव भोजपुरी और पुल्कित गुप्ता प्रस्तुत इस फुल टू धमाल गाने नयका नन्दोईया जी" को समर सिंह ने अपनी विशेष शैली में गाया है। नूपुर ऑडियो प्रस्तुत इस सांग के गीतकार विशाल भारती, संगीतकार रौशन सिंह, वीडियो डायरेक्टर पवन पाल, मैनेजर अफजल शाह हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कल रिलीज होगा प्रदीप पांडेय चिंटू, शिल्पा पोखरेल की फ़िल्म 'प्रेमगीत 2' का रोमांटिक सांग "जान काहे बन गईलू"


रत्नाकर कुमार प्रस्तुत पशुपतिनाथ प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और नेपाली स्टार शिल्पा पोखरेल के लाजवाब अभिनय से सजी भोजपुरी "प्रेम गीत 2" जहां 1 अक्टूबर को पूरे भारत के सिनेमाघरों मे रिलीज होने जा रही है। वहीं निर्माता व निर्देशक सोनू खत्री की इस फ़िल्म का एक जबरदस्त रोमांटिक सांग "जान काहे बन गईलू" कल 29 सितंबर को सुबह 11 बजे वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल चैनल से रिलीज होने जा रहा है। गाने का पोस्टर सोशल मीडिया पर आउट किया गया है जिसमें प्रदीप पांडेय चिंटू ब्यूटिफुल शिल्पा पोखरेल को अपनी बांहों में लिए हुए हैं। इस सुपर सांग को नीलकमल सिंह और प्रियंका सिंह ने गाया है। मनोरम लोकेशन पे शूट किया गया गाना देखने लायक होगा जिसका सभी को इंतजार है।

फिल्म के ट्रेलर से आपको ये तो पता चल ही गया है कि फ़िल्म पूरी तरह एक्शन पैक होने वाली है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर हाल ही में रिलीज फ़िल्म के ट्रेलर को दर्शकों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिला है। ट्रेलर को लाखों बार देखा जा चुका है। ट्रेलर की शुरुआत सुबह की सूर्य की किरण व प्यार-मोहब्बत के खुमार के साथ होती है। प्रदीप पांडेय चिंटू यानी कि प्रेम और शिल्पा पोखरेल यानी कि गीत की रोमांटिक जोड़ी विभिन्न रमणीय व मनोरम लोकेशन पर प्रेम रस में डूबे प्रेम गीत गाते हुए नजर आ रही हैं। जिसमें चिन्टू का रोमांटिक अंदाज और शिल्पा की मासूमियत मन मोह रही है। पूरा ट्रेलर देखने पर यह फिल्म रोमांस, रोमांच और मारधाड़ से भरपूर है। ट्रेलर यूटयूब पर वायरल हो चुका है। 


म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने कहा कि प्रेमगीत 2 एक म्यूजिकल लव स्टोरी है। इसमें आपको प्यार के कई रंग देखने को मिलेंगे। हम प्रेमगीत 2 को 1 अक्टूबर को पूरे भारत मे रिलीज करने जा रहे हैं। क्योंकि अब धीरे धीरे सिनेमाघर खुल रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रेलर देखकर आप समझ ही गये है कि फिल्म में चिंटू और शिल्पा प्रेमगीत की भूमिका में हैं। इस फ़िल्म में बहुत ही जबरदस्त म्यूजिक है,जो दर्शकों को अपनी ओर खिंचेगा।

प्रदीप पांडेय चिंटू ने कहा कि यह फ़िल्म पूरी तरह से नई है, जिसमें रोमांस के साथ साथ एक्शन और इमोशन का शानदार कॉम्बिनेशन है। फिल्म  के गाने को कई बेहतरीन लोकेशनों पर शूट किया गया है। मुझे उम्मीद है कि यह फ़िल्म दर्शको बेहद पसंद आयेगी।

आपको बता दें कि प्रदीप पांडेय चिंटू स्टारर भोजपुरी फिल्म “प्रेम गीत” की अपार सफलता के बाद अब इस फ़िल्म का सीक्वेल प्रेम गीत 2 बनाया गया है। फिल्म प्रेम गीत 2 को सोनू खत्री ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है। फ़िल्म के सह निर्माता बिनोद कुमार ठाकुर हैं।  लेखक एबी मोहन, संगीतकार ओम झा, गीतकार उमा लाल यादव हैं। डीओपी हरि घले लामा, एडिटर बंदे प्रसाद, फाइट मास्टर श्री श्रेष्ठ हैं। एसोसिएट डायरेक्टर नवराज शर्मा, असिस्टेंट डायरेक्टर दीपक कुमार हैं। फ़िल्म के कोरियोग्राफर कबिराज गहतराज, शिव बीके, रिक्की गुप्ता, विबेक थापा, प्रोडक्शन डिज़ाइनर आरव खत्री, अर्जुन केसी हैं। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में प्रदीप पांडेय चिन्टू, शिल्पा पोखरेल, अमित शुक्ला, सीपी भट्ट, रोहित सिंह मटरू, सुधा झा, इंद्रासनी मिश्रा, रंजीत शर्मा, बबलू खान, अजय कुमार आदि है।

संवाददाता - शाहिद आलम 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी आदेश जारी करते हुए बताया कि    ऑकलैंड सुरंग मैं लोक निर्माण विभाग द्वारा  सड़क निर्माण एवं तारकोल बिछाने के कार्य के चलते ऑकलैंड सुरंग को 29 सितंबर प्रातः 11:00 बजे से 30 सितंबर 2021 रात्रि 10:00 बजे तक यातायात के लिए बंद रहेगी।

      उन्होंने बताया संजौली के लिए इस दौरान यातायात आरकेएमवी कॉलेज लॉन्गवुड से होकर गुजरेगा ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी आदेश जारी करते हुए बताया कि    ऑकलैंड सुरंग मैं लोक निर्माण विभाग द्वारा  सड़क निर्माण एवं तारकोल बिछाने के कार्य के चलते ऑकलैंड सुरंग को 29 सितंबर प्रातः 11:00 बजे से 30 सितंबर 2021 रात्रि 10:00 बजे तक यातायात के लिए बंद रहेगी।

      उन्होंने बताया संजौली के लिए इस दौरान यातायात आरकेएमवी कॉलेज लॉन्गवुड से होकर गुजरेगा ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कहलगांव के भाजपा विधायक को नवगछिया में किया गया सम्मानित


नवगछिया (भागलपुर)। भारतीय जनता पार्टी के कहलगांव विधायक पवन यादव को तेतरी दुर्गा मंदिर प्रांगण में प्रमुख समाजसेवी सह राष्ट्रीय जन जन पार्टी (राजपा) से गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबोदा ने माला पहनाकर सम्मानित किया। 


मौके पर समाजसेवी विजय राय, रवि कुमार, राकेश रंजन राय, बबलू सिंह, अमर राय, लंकेश यादव एवं बहुत सारे ग्रामीण उपस्थित थे। मौके पर समाजसेवी संजीव कुमार सिंह ने 14 नंबर सड़क जो तेतरी से साहू परबत्ता तक एवं पकरा पशु हाट से नेशनल हाईवे सड़क को जोड़ती है, के बारे में चर्चा की एवं बताया कि एनएच में जाम की समस्या होने पर भागलपुर जाने के लिए यह एक पुराना वैकल्पिक मार्ग भी है। जो विगत 5 वर्षों से अधूरा पड़ा है। इस कार्य को पूरा करवाने का उनसे आग्रह किया गया। वहीं विधायक पवन यादव द्वारा कार्य पूरा करवाने का आश्वासन भी दिया गया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सेवा और समर्पण अभियान के तहत नवगछिया में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

 

नवगछिया (भागलपुर)। देश भर में चलाये जा रहे सेवा और समर्पण अभियान के तहत भाजपा जिला कार्यालय नवगछिया में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष  रुपेश रुप की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 20 वर्षों के सेवा कार्य के सम्मान देने के लिए मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ भाजपा विधायक कहलगांव पवन यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष नवगछिया विनोद मंडल ने किया। जहां भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सूरज झा तथा गोपालपुर मंडल अध्यक्ष कृष्णा सिंह ने कार्यक्रम प्रभारी के रूप में सक्रिय रहे। 


जिलाध्यक्ष विनोद मंडल ने बताया कि इस कार्यक्रम में सुबोध कुमार आई टी सेल जिला संयोजक नवगछिया, कृष्ण सिंह, कल्याण झा आई टी सेल जिला संयोजक युवा मोर्चा, अभिषेक राज जिला उपाध्यक्ष, रीतेश रंजन, अभिषेक रोहित, अंकुश राज मौर्या, प्रहलाद यादव (बजरंग दल), जान्वी सिंह राजपूत, जिला मंत्री भाजयुमो नवगछिया सहित 21 लोगों ने रक्त दान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा मोर्चा के जिला मंत्री अंजली कुमारी, सौरभ पौद्दार, महामंत्री मनोज मंडल, कन्हैया मंडल, नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा नन्हे सिंह राजपूत सहित मंडल महामंत्री रंजीत झा, संगठन विस्तारक राजेश झा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर,दिनांक:28/09/2021

भागलपुर जिलान्तर्गत पंचायत आम निर्वाचन के अवसर पर निष्पक्ष, शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान सुनिश्चित कराने,सूचनाओ के सम्प्रेषण एवं प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित कारवाई हेतु जिला नियंत्रण कक्ष प्रतेयक चरण में मतदान तिथि के दो दिन पूर्व से लेकर एक दिन बाद तक समाहरणालय स्थित जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार  में कार्यरत रहेगा।जिला नियंत्रण कक्ष तीन पालियों यथा:6 बजे पूर्वाह्न से 2 बजे अपराह्न तक,2 बजे अपराह्न से 9 बजे अपराह्न तक एवं मतदान तिथि को तृतीय पाली 9 बजे अपराह्न से 6 बजे पूर्वाह्न तक कार्यशील रहेगा।जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या सभी प्रखंडो के लिए हंटिंग लाइन सहित क्रमश:0641-2401114,0641-2401124,

0641-2401125,0641-2401126,

0641-2401128,0641-2401129,

0641-2401115 है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 नगर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के नगर अध्यक्ष मो तकी अहमद जावेद साथ में नगर अध्यक्ष सौरभ पारीक  के द्वारा कार्यक्रम शहीद भगत सिंह चौक शेर ए आज़म भगत सिंह के प्रतिमा  मालयापण और मोमबत्ती जलाकर शेर ए आजम भगत सिंह श्रद्धांजलि दी गई उस कार्यक्रम में कांग्रेस के सदस्य सोईन अंसारी टीटू चौधरी गौरव जैन और भी कई सदस्य मौजूद थे


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 अभी-अभी : बांका में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत, एक गंभीर

बिहार के बांका जिले से अभी-अभी एक बड़ी और त्रासद खबर है। जिले में मंगलवार की देर शाम हुए एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे और भागलपुर जिले के सनहौला थाना क्षेत्र अंतर्गत भुड़िया गांव जा रहे थे। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा बांका जिले के पंजवारा- धोरैया मुख्य मार्ग पर रिफायतपुर चूड़ा मिल के समीप हुआ है।


जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के देबंधा गांव से भागलपुर के सनहौला थाना अंतर्गत भुड़िया गांव लौट रहे थे। भुड़िया लौटने के दौरान घटनास्थल के पास एक अज्ञात वाहन से टकरा जाने की वजह से वे बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गए। दुर्घटना में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सिर में अत्यधिक चोट लगने एवं रक्तश्राव की वजह से दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।



 

पुलिस के अनुसार मृतकों में से एक सनहौला थाना क्षेत्र के भुड़िया गांव निवासी छट्ठू यादव का 21 वर्षीय पुत्र राजीव यादव तथा दूसरा झारखंड के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत डांड़े गांव निवासी 19 वर्षीय जीवेश कुमार बताया गया है। जबकि इसी हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक का नाम पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के देबंधा गांव का निवासी 24 वर्षीय परमेश्वर यादव बताया गया है, जिसे इलाज के लिए फौरन धोरैया अस्पताल पहुंचाया गया है।


हादसे की सूचना मिलने के बाद प्रशिक्षु डीएसपी अर्जुन कुमार गुप्ता तथा अपर थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इस हादसे में जख्मी परमेश्वर यादव को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। इधर स्थानीय सूत्रों के मुताबिक अस्पताल में इलाज करा रहे घायल युवक ने पुलिस को बताया है कि उनकी बाइक की टक्कर सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से हुई जिससे यह हादसा हुआ है। घटना की सूचना मिलने के बाद हादसे में जख्मी हुए युवक एवं मृतकों के परिजन धोरैया अस्पताल पहुंच गए हैं। दोनों मृतक एवं घायल युवक आपस में रिश्तेदार बताए गए हैं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

1972 ईo का पहला स्कूल,स्कूल जाने की नशीब नही हुई पक्की सड़क ..



गोड्डा:गोड्डा जिला के सदर प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय जमनी पहाड़पुर 1972 ईo का पहला स्कूल गोड्डा जिला में बताया जा रहा है बताया जाता हैं कि विद्यालय की उम्र वर्तमान में उनचास वर्ष है इसके बावजूद भी पीने का न तो स्कूली बच्चों को स्वच्छ पानी मिला और न ही स्कूल जाने के लिए पक्की सड़क की निर्माण हो पाई है।यहाँ की छात्रा बताती है कि चार दिवारी नही होने के कारण हमलोग असुरक्षित महसूस करते है और न ही इस स्कूल में साइकिल रखने की वेवस्था है जिससे छात्रों के बीच साइकिल चोरी होने का डर हमेशा बनी रहती है छात्र छात्राओं ने काफी आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार मूलभूत सुविधाओं को जल्द से जल्द मुहैया कराए।इधर शिक्षकों का कहना है कि लगभग सभी छात्र-छात्राएं पंद्रह से बीस किलोमीटर की दूरी तय कर स्कूल पढ़ने आते हैं इस विषय पर जब स्कूल के प्रधनाध्यपक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए आरोप सत्य है साथ ही  प्रधानाध्यपक ने कहा कि इन सभी सुविधाओं के लिए जिला के आलाअधिकारियों को कई बार लिखित आवेदन दी गई है इसके बावजूद भी अब तक स्कूल वेवस्था में किसी प्रकार की सुधार नही की गई है हालांकि जिला प्रशासन से लेकर सरकार के इस व्यवस्था से प्रधनाध्यपक खुद लाचार है आखिर किस हद तक जिला प्रशासन जा सकती है ये साफ तस्वीरों में देख सकते है प्रधानाध्यापक का कहना है कि विद्यालय के विकास के लिए जिले के आलाअधिकारी व पंचायत के मुखिया व रांची के अपर सचिव को भी आवेदन दिया जा चुका हैं लेकिन आवेदन देने के बाद  भी वेवस्था जस की तस बनी रही।हालांकि इस प्रकार की वेवस्था पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं सवाल में सवाल यह भी आ रहा है कि क्या झारखण्ड की आजादी के इतने वर्ष बाद भी वेवस्था अभी भी गोड्डा जिला में अछूता है।हालांकि अब देखना दिलचप्स होगा कि प्रखण्ड प्रशासन से लेकर जिले के आलाधिकारी क्या ऐसे मामले पर क्या संज्ञान लेते हैं या मामले को देखकर भी अनदेखी की जाती है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जगदीशपुर प्रखंड में बुधवार को कुल 208 मतदान केंद्र पर होगी वोटिंग!

जगदीशपुर में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 208 और भवनों की संख्या 116 है साथ ही सहायक मतदान केंद्र की संख्या 29 और चलंत मतदान केंद्रों की संख्या 3 है, संवेदनशील मतदान केंद्र 82 और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र 126 है!


इसको लेकर जिलाधिकारी भागलपुर में कहा की कल के मतदान के लिए हम सभी पूर्णरूपेण तैयार हैं, सारी तैयारियां कर ली गई है, कल यानी 29 सितंबर को सुबह 7: 00 बजे पूर्वाहन से 5: 00 बजे अपराह्न तक वोटिंग का कार्यक्रम चलेगा! सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ,साथ ही बूथ पर सारी जो भी सुविधाओं की जरूरत पड़ती है वह वहां के पदाधिकारियों को दे दी गई है!पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जिला निर्वाचन की टीम मुस्तैदी से कार्य करते दिख रही है!


बात भागलपुर की करें तो जगदीशपुर प्रखंड में कल यानी 29 सितंबर को पंचायत चुनाव का मतदान है। उस बाबत भागलपुर ज़िले के जिलाधिकारी सुब्रत सेन, एसएसपी निताशा गुड़िया समेत तमाम अधिकारी मतदानकर्मी को चुनाव सम्पन्न कराने की टिप्स देते दिख रहे हैं। डीएम सुब्रत कुमार सेन द्वारा जगदीशपुर के लोकमान्य स्कूल में पीठासीन पदाधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस दस्तां को संबोधित किया गया। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होनी है। शांतिपूर्ण मतदान हो और सही तरीके से हो, उस बाबत भागलपुर डीएम ने एक वीडियो बनाकर कर मतदानकर्मियों के बीच भेजा है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 तीन वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपी चाचा को आजीवन कारावास!


Shankhnad

HOMEतीन वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपी चाचा को आजीवन कारावास!

रिपोर्ट

तीन वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपी चाचा को आजीवन कारावास!

भागलपुर से धीरज शर्मा की रिपोर्ट



आज के समय में लोग घर में सुरक्षित नहीं है, इसका जीता जागता नमूना गोपालपुर की एक घटना सामने आई है,चाचा और भतीजी के नाम को शर्मसार कर देने वाली घटना लगभग एक वर्ष पूर्व 21 मई 2020 का है, बच्ची शौच के लिए बाहर जा रही थी इसी दौरान उसके चचेरे चाचा ने उसे अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया, गोपालपुर की यह घटना बहुत ही शर्मसार कर देने वाली घटना थी, बच्ची महज ही दो वर्ष की थी, उस समय की यह घटना है, अभी बच्ची का वर्तमान उम्र 3 वर्ष हो रहा है, 7th एडीजे महेश प्रसाद सिंह ने आज इसके आरोपी सूरज कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई यह सजा बहुत ही जल्द और कम समय में ली गई है, मेडिकल सेक्सुअल के तहत जब मेडिकल हुआ तो यह प्रमाणित हुआ किसके साथ दुष्कर्म हुआ है,जब बच्ची से पूछा गया था तो उसने कहा था सूरज कुमार ने ही मेरे साथ गलत काम किया और आठ गवाही के बाद उसे आजीवन कारावास की सजा दी गई साथ ही साथ सरकार की ओर से पीड़िता के परिवार को 5 लाख रूपये एवं दुष्कर्मी परिवार की ओर से 25 हज़ार रूपये दी गई।

यह जानकारी सेवन थ्री डी जे महेश प्रसाद सिंह के स्पेशल पीपीए नरेश प्रसाद राम ने दिया।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top