thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव नाथनगर प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया और जन समस्याओं को सुना इस दौरान लोगों ने जल संकट के समस्याओं को बताया और कहा कि मेरे वार्ड में पाइप बिछा हुआ है टंकी भी लगा हुआ है लेकिन हम लोगों के यहां पाइप में पानी नहीं आता है क्योंकि बोरिंग नीचे है और हम लोगों का घर ऊंचे स्थान पर हैं निस्फ अंबे ग्राम पंचायत की इस समस्या को लेकर जिला अध्यक्ष में वहां के वर्तमान मुखिया पति सिंटू रजक उर्फ गोपी रजक इस संदर्भ में जब बातचीत किया तो उन्होंने बताया कि जल्द ही इसका उपाय करेंगे और मधुसुदनपुर में नया पानी टंकी का निर्माण करवाएंगे इसके बाद और विभिन्न प्रकार के मांगों से जनमानस ने जिला अध्यक्ष को रूबरू कराया इसके साथ विनय कुमार चतुरी दास प्रदीप यादव पंकज कुमार फंटूश यादव रविंद्र


 पासवान भूपेंद्र ठाकुर शशी ठाकुर सहित कई लोग कार्यक्रम में थ

निवेदक--चंद्रशेखर यादव जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


केद्रीय मंत्री चौबे ने देश के पहले (बक्सर व कैमूर में) बनने वाले चावल के साइलो गोदाम की कार्य प्रगति पर भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक


एफसीआई दीघा घाट, पटना का किया निरीक्षण


पटना, 11सितंबर 2021


केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा  उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शुक्रवार देर शाम भारतीय खाद्य निगम  मंडल कार्यालय, दीघा घाट का निरीक्षण किया।


श्री चौबे ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के क्रियान्वयन में भारतीय खाद्य निगम बिहार क्षेत्र के काम भी समीक्षा की। उन्होंने देश में पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहली बार पायलट प्रोजेक्ट के तहत बक्सर एवं कैमूर में बन रहे चावल के साइलो गोदाम के कार्य प्रगति से भी अवगत हुए। भारतीय खाद्य निगम, आंचलिक कार्यालय, कोलकाता के कार्यकारी निदेशक (पूर्व) डा. अजीत कुमार सिन्हा तथा महाप्रबंधक बिहार क्षेत्र श्री संजीव कुमार भदानी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में श्री चौबे ने मंडल कार्यालय दीघा घाट में प्रस्तावित विभिन्न भवन निर्माण तथा गोदाम के आघुनिकीकरण पर जोर दिया।


केंद्रीय मंत्री ने एफसीआई, दीघा घाट, पटना कार्यालय के अंतर्गत आने वाले जमीन के संबंध में भी विस्तृत जानकारी ली।  एफसीआई के अधिकारियों ने बताया कि खेसरा संख्या. 4372 एवं 1791 के अनुसार कुल जमीन का आकार कुल भूमि क्षेत्र 30.98 एकड़ है । खेसरा संख्या 4372 का भूमि क्षेत्र है। 25.51 एकड़ है एवं खेसरा संख्या 1791 का भूमि क्षेत्र 5.44 है।


सीमा निर्धारण के बाद एफसीआई खेसरा संख्या 1791 के अंतर्गत 5.47 एकड़ भूमि अपने अधिकार क्षेत्र में लिया । एफसीआई के जोरदार प्रचेष्टा के बाद जिलाधिकारी पटना ने खेसरा संख्या 1791 के अंतर्गत उपरोक्त जमीन से अतिक्रमण हटाया। एफसीआई 5.47 एकड़ जमीन को अपने अधीन लेकर आरसीसी खंबा के साथ बाड़ लगाया। इस 5.47 एकड़ जमीन पर जेपी सेतु गया है एवं इसमें 0.50 भूमि भी गया है। एफसीआई रेलवे को पुल निर्माण के लिए 1.60 एकड़ भूमि क्षेत्र दिया है। बिहार सरकार द्वारा आर ब्लॉक दीघा प्रोजेक्ट के लिए एफसीआई से 2.73 एकड़ जमीन मांग कर रहे थे पर वर्तमान में मात्र 1.13 एकड़ जमीन मांग कर रहे हैं। 2.73 एकड़ जमीन में आर ब्लॉक सड़क क्षेत्र है एवं खाली क्षेत्र है जो एससी के लिए उपयोगी नहीं है पहले यह निर्णय लिया गया था कि जो जमीन आवश्यक नहीं है या अतिरिक्त है वह जमीन बिहार सरकार द्वारा लिया जाएगा। वे इस पर सहमत थे एवं वर्तमान 2016 17 3 एकड़ जमीन को लेने से मना कर रहे हैं एवं मात्र 1.13 एकड़ जमीन की मांग कर रहे हैं। दीघा घाट पर करीब 7 एकड़ जमीन को विकसित किया जाएगा जिसमें भारतीय खाद्य निगम के क्षेत्रीय कार्यालय भवन, मंडल कार्यालय भवन अतिथि गृह एवं अन्य आधारभूत संरचना के लिए भवन निर्माण हेतु प्रस्तावित है भारतीय खाद निगम द्वारा प्रस्तावित निर्माण को शीघ्र प्रारंभ करने हेतु केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने अधिकारियों को निर्देश दिए



    


वेद प्रकाश,मीडिया प्रभारी,

श्री अश्विनी कुमार चौबे,

राज्यमंत्री,

उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय तथा

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय,भारत सरकार

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


फिलमची भोजपुरी पर वर्ल्‍ड टीवी प्रीमियर पर लगेगा शानदार फिल्‍मों का महामेला


भोजपुरी के सबसे लोकप्रिय टीवी चैनल फिलमची भोजपुरी पर 4 सितंबर से 11 सितंबर तक वर्ल्‍ड टीवी प्रीमियर का महामेला चल रहा है, जिसमें एक से बढ़कर एक शानदार फिल्‍मों का प्रसारण हो रहा है । इसी कड़ी में 9 सितंबर को पंगेबाज़, 10 सितंबर को हमार लभ स्‍टोरी और 11 सितंबर को पत्‍थर के सनम फ़िल्म  का प्रीमियर होगा। इन धमाकेदार फिल्‍मों का प्रीमियर 9 सितंबर से 11 सितंबर को  संध्‍या 06:30 बजे होगा। इसकी जानकारी फिलमची भोजपुरी के तरुण तलरेजा ने दी। उन्‍होंने बताया कि हमने पहले ही इस बात की घोषणा की थी कि साल का सितंबर माह फिलमची के दर्शकों के लिए धमाकेदार होगा।


तरुण ने कहा कि फिलमची का म‍कसद लोगों तक सार्थक मनोरंजन को पहुंचाना है। इसी कड़ी में हमने वर्ल्‍ड प्रीमियर के तहत मनोरंजक सिनेमा लेकर आ रहे हैं। हमारे इस प्रयास को दर्शकों का भी साथ मिल रहा है। लोगों की बढ़ती डिमांड हमें उत्‍साहित करती है कि हम और अच्‍छी फिल्‍में वर्ल्‍ड टीवी प्रीमियर में लेकर आएं। उन्‍होंने बताया कि फिलमची टीवी IN10 मीडिया नेटवर्क का प्रीमीयम भोजपुरी फिल्म, चैनल है, जिस पर दर्शक 24X7 भोजपुरी फिल्मन देख सकेंगे। यह चैनल DD फ्री डिश, टाटा स्काय, एयरटेल टीवी, डिश टीवी, जीटीपीएल, दर्श, सिटी मौर्या, सिटी केबल आदि पर उपलब्ध है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


सुपरस्‍टार खेसारीलाल यादव की फिल्‍म ‘राजा की आयेगी बारात’ की डबिंग पूरी, जल्‍द होगी रिलीज


प्रकृति फिल्‍म्‍स के बैनर तले बनी सुपरस्‍टार खेसारीलाल यादव की फिल्‍म ‘राजा की आयेगी बारात’ की डबिंग आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूरी हो चुकी है। यह फिल्‍म जल्‍द ही रिलीज होगी। उससे पहले फिल्‍म का ट्रेलर आएगा। फिल्‍म ‘राजा की आयेगी बारात’ के निर्माता सुरेंद्र प्रसाद और निर्देशक लाल बाबू पंडित हैं। लाल बाबू पंडित, सुरेंद्र प्रसाद और खेसारीलाल यादव की तिकड़ी एक बार फिर से फिल्‍म ‘राजा की आयेगी बारात’ के जरिए भोजपुरी बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचाते नजर आएंगे, जिसकी तैयारी भी जोर शोर से चल रही है। इस फिल्‍म के प्रस्‍तुतकर्ता एसआरके मीडिया इंटरटेंमेंट है।


फिल्‍म की डबिंग पूरी होने के बाद लाल बाबू पंडित ने कहा कि फिल्‍म ‘राजा की आयेगी बारात’ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाली है। हमने फिल्‍म की डबिंग सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। यह जल्‍द ही रिलीज होगी। हमारी फिल्‍म की कहानी दर्शाकों को रोमांचित करने वाली है। फिर सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव का अभिनय भी इस फिल्‍म में खास होने वाला है। हमारी फिल्‍म के गाने भी एक से बढ़ कर एक हैं, जो दर्शकों को मंत्र मुग्‍ध कर देंगे। हम अपनी पिछली फिल्‍मों की तरह इस फिल्‍म में भी फ्रेश इंटरटेंमेंट जारी रखने वाले हैं। इसलिए हमारी दर्शकों से अपील होगी कि जब भी हमारी फिल्‍म आए, आप सिनेमाघरों में जाकर इसे जरूर देखें।


लाल बाबू पंडित ने बताया कि फिल्‍म ‘राजा की आयेगी बारात’ में खेसारीलाल यादव के साथ सुदीक्षा झा, संजुक्ता राय, अनूप अरोरा, पप्‍पू यादव, अमित शुक्ला, दीपक सिन्हा, संजय पांडेय, संजय वर्मा, वीना पांडेय,मनोज सिंह और अविकृत मुख्‍य भूमिका में हैं।  म्यूजिक ओम झा का है जबकि लिरिक्स प्यारे लाल यादव, आज़ाद सिंह एवं श्याम देहाती है। फ़िल्म के लेखक मनोज कुशवाहा हैं। मार्केटिंग विजय यादव कर रहे हैं। एडिटर जीतेंद्र सिंह जीतू, डीओपी एन सरवन, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, एक्‍शन दिलीप यादव और प्रोडक्‍शन मैनेजर विजय प्रसाद का है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


पवन सिंह की 'एक दूजे के लिए 2' का ट्रेलर आउट


भोजपुरिया पावर स्टार अभिनेता पवन सिंह और सहर अफसा की भोजपुरी फिल्म एक दूजे के लिए 2' का ऑफिसियल ट्रेलर यशी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज कर दिया गया है, और इस फिल्म में पवन और सहर के अलावा अभिनेत्री मधु शर्मा भी मुख्य भूमिका में नजर आ रही है। फ़िल्म में आपको पवन सिंह का रोमेंटिक अंदाज देखने को मिलेगा, तो वही मधु शर्मा का परिवारिक रूप देखने को मिलेगा। अगर सहर की बात करे तो उनको फ़िल्म में पवन की प्रेमिका लुक देखने को मिलने वाला है। 


लिंक

https://youtu.be/eDDBDY664AY


वह इस फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो इस फिल्म की कहानी पूरी तरह परिवारिक है जिसमें पवन सिंह और सहर अफसा की लव स्टोरी और उनकी आगे की जीवन की कहानी है। फ़िल्म के ट्रेलर में जहां पवन अपनी प्रेमिका सहर से बेइंतिहा प्यार करते हैं, तो वही उनकी शादी मधु शर्मा से हो जाती है। अब देखना होगा कि फिल्म में पवन कैसे इन दोनों के बीच तालमेल बैठते हैं।


यशी फिल्म्स प्रस्तुत के बैनर तले बनने वाली 'एक दूजे के लिए 2' के निर्माता अभय सिन्हा, प्रशांत जम्मूवाला और समीर आफताब द्वारा किया जा रहा है, जबकि फिल्म का निर्देशन निर्देशित पराग पाटिल ने किया है, वहीं कहानी को राकेश त्रिपाठी ने लिखा है जबकि म्यूजिक छोटे बाबा बसहि जी का है। और लिरिक्स अरविंद तिवारी, प्रकाश बरूद, रितेश सिंह ने दिया है। फिल्म में पवन सिंह, सहर अफसा, मधु शर्मा,माया यादव, दीपक सिन्हा सहित कई कलाकार हैं। 

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


श्री श्री 108 गणेश पूजा समारोह की शुरुआत



श्री श्री 108 गणेश पूजा समारोह जोकि भागलपुर के कई जगहों में गणेश शिव प्रतिमा बड़े ही भव्य तरीके से बैठाई गई है और गणेश चतुर्थी के दिन जो कि 10 सितंबर 2021 दिन शुक्रवार को पूजा अर्चना करके गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित किया गया और कई जगहों गणेश जी का भोग लड्डू कहीं 2 कुंटल कहीं एक कुंटल अन्य जगहों पर लगाया गया और भागलपुर के श्री श्री 1008 गणेश पूजा समारोह सोना पट्टी शर्मा चौक ज्योति दही तोला लेन में 34 वी मेट और बड़े ही भव्य तरीके से मूर्ति की स्थापना किया गया और 2 कुंटल लड्डू का भोग लगाया गया जिनके अध्यक्ष महेंद्र विष्णु शर्मा हैं और कल 11 सितंबर 2021 को भजन कीर्तन का आयोजन भी किया जाएगा और प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया जाएगा.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पंचायत निर्वाचन पूर्व तैयारी, आपदा राहत से संबंधित लंबित कार्यो के निष्पादन की अद्यतन स्थिति आदि बिंदुओं पर की गई विस्तृत समीक्षा,दिए गए उपयुक्त दिशा निदेश*

---------------------------------

भागलपुर,दिनांक:10/09/2021

आज दिनांक:10/09/2021 को जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बाढ़ के दौरान बाढ़ प्रभावितो के सहायतार्थ संचालित राहत कार्यो से संबंधित भुगतान की अद्यतन स्थिति,आपदा के कारण मृतक के आश्रित को अनुग्रह अनुदान भुगतान की अद्यतन स्थिति,भू अर्जन से संबंधित परियोजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति,आसन्न पंचायत निर्वाचन के सुचारू संचालन हेतु की गई तैयारियों आदि बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिए गए।बाढ़ के दौरान प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावितो के सहायतार्थ समेकित रूप से कुल नौ बाढ़ राहत शिविर एवं दो सौ चौवन सामुदायिक रसोई का संचालन किया गया।बैठक में संचालित राहत कार्यों पर हुए व्यय की वर्तमान स्थिति समीक्षा क्रम में संबंधित अंचलो को सामुदायिक रसोई एवं अन्य राहत कार्यो से संबंधित लंबित विपत्रो को नियमानुसार अविलंब निष्पादित करने एवं सभी संबंधित कागजात/अभिलेखों,रोकड़ पंजी के समुचित संधारण का निदेश दिया गया है।बाढ़ के दौरान एक लाख पांच हज़ार नौ सौ अड़तीस परिवारों को  उनके खाता के माध्यम से समेकित रूप से तिरसठ करोड़ छपन लाज अट्ठाइश हज़ार रुपये GR की राशि उपलब्ध कराई गई।बैठक में संबंधित ग्यारह अंचलो यथा:कहलगांव,गोपालपुर, इस्माइलपुर,खरीक,नारायणपुर,नाथनगर, नवगछिया,पीरपैंती,रंगरा चौक,सबौर,सुल्तानगंज को GR संबधित शेष मामलो को दो से तीन दिनों में अनिवार्य रुप से निष्पादित करने का निदेश दिया गया है।बाद के दौरान प्रभावित क्षेत्रों मे  दो सौ तीन नावों का परिचालन किया गया।समीक्षा क्रम में परिचालित नावों के नियमानुसार भुगतान की दिशा में ठोस कारवाई का निदेश दिया गया है।बैठक में आपदा के फलस्वरूप मृतक के आश्रित को अनुग्रह अनुदान भुगतान की अद्यतन स्थिति की अंचलवार समीक्षा क्रम में शेष मामलो को सर्वोच्य प्राथमिकता देते हुए अविलंब निष्पादित करने का निदेश दिया गया है।अनुग्रह अनुदान संबंधित लंबित मामलों के निवारण हेतु अंचलो को एक करोड़ चौसठ लाख का आवंटन उपलब्ध कराया गया है।

                 बैठक में भू अर्जन से संबंधित संचालित परियोजना यथा:मुंगेर मिर्जाचौकी सेक्शन में फोर लेन सड़क निर्माण समीक्षा क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा इसका सतत पर्यवेक्षण किया जा रहा है।अतः परियोजना के क्रियान्वयन में औऱ तेज़ी अपेक्षित है।समीक्षा क्रम में सुल्तानगंज,नाथनगर,गोराडीह, कहलगांव में आवेदन प्राप्ति की गति धीमी है।तदनुसार संबंधित अंचलो को आवेदन प्राप्ति की दिशा में तेज़ी लाने का निदेश दिवा गया है।सेवांत लाभ से संबंधित  मामलों की अद्यतन निष्पादन स्थिति समीक्षा क्रम में  लंबित मामलो को अविलंब निष्पादित करने का निदेश दिया गया है।निदेश अनुपालन में शिथिलता की स्थिति में संबंधित कार्यालय प्रधान उत्तरदायी होंगे एवं तदनुसार उनका वेतन अवरुद्ध कर दिया जायेगा।बैठक में पंचायत निर्वाचन के सुचारू संचालन हेतु की गई तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई।निदेश दिया गया कि संबंधित थानाध्यक्ष एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर ले,सत्यापन क्रम में राज्य निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार AMF(assured minimum facilities) का भी अवलोकन करें।पंचायत निर्वाचन तैयारी समीक्षा क्रम में समाधान पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के अविलंब निवारण एवं संवेदनशील/अतिसंवेदनशील बूथों से संबंधित प्रतिवेदन दो दिनों के भीतर उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया हैं।बैठक के दौरान पंचायत निर्वाचन अंतर्गत नामांकन के निमित सुचारु विधि व्यवस्था के संदर्भ में उपयुक्त दिशा निदेश दिए गए।पंचायत निर्वाचन:2021 अंतर्गत विभिन्न थानों में दिनांक:17/09/2021 तक संचालित शस्त्र सत्यापन कार्य मे तेज़ी लाने का निदेश दिया गया है।मद्य निषेध के तहत निर्धारित कार्यो यथा:शराब विनष्टीकरण कार्य मे तेजी लाने,राज्यशात किए गए वाहनों की नीलामी प्रक्रिया में तेज़ी लाने का निदेश दिया गया है।बैठक में विधि व्यवस्था के सुचारू संधारण के संदर्भ में उपयुक्त दिशा निदेश दिए गए।बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिसअधीक्षक नवगछिया,उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 गणेश चतुर्थी के पावन मौके पर नव सृजन संघर्ष समिति के अध्यक्ष समाजसेवी संजीव सुमन अपनी टीम के साथ भागलपुर शहरी क्षेत्र के सोना पट्टी, नया बाजार, हड़िया पट्टी अन्य कई पूजा पंडालो में जाकर गणपति की आराधना किये! साथ ही सभी जगह पूजा पंडालो की व्यवस्था के लिए संबंधित कमेटी की सराहना भी किया!

कोरोना को देखते हुए सभी पूजा पंडालों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ   जरूरी एहतियात बरतने के लिए कमेटी से आग्रह भी किया तथा महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पंडाल में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए पूजा-पाठ व दर्शन की सलाह दिए!


इस दौरान समाजसेवी संजीव सुमन के साथ उक्त संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुबराज सिंह, दीपक चौधरी, मनीष यादव, सुनील झा, मिथलेश साह पप्पू सहित कई सहयोगी मौजूद थे!

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


लहरी टोला गोभी खेत में आयोजित हुआ गणेश महोत्सव।


                आज गणेश चतुर्थी के दिवस पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लहरी टोला गोभी खेत में गणेश पूजन विधिवत किया गया।

      

            गणपति बप्पा को लड्डुओं का महा भोग लगाया गया।

                मंत्रों के साथ एवं रुद्राभिषेक करते हुए हवन भी किया गया।

   सारा पूजन कार्यक्रम गोभी खेत में हुआ।


      इस अवसर पर गणपति जी की प्रतिमा स्थापित कर उन्हें एवं पूरे मोहल्ले को सजाया गया।


     गणपति जी कोविड19 में जल्द से जल्द मुक्ति के लिए विनती की गई।

   

          पूजन कार्य में मुख्य रूप से पवन शर्मा अमर आहुजा चाँद झुनझुनवाला रवि गुप्ता सुमित तोदि विकास छपरिया मोनू जैन अमित सराफ आदि शामिल रहे।

  यह जानकारी प्रवक्ता चाँद झुनझुनवाला ने दी है

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


किलकारी के बाल पहलवान राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दिखाएंगे अपना दम।


आज दिनांक 10 सितंबर, दिन शुक्रवार  को किलकारी बिहार बाल भवन भागलपुर के कुश्ती विधा के बच्चे दानापुर पटना में आयोजित राज्य स्तरीय रेसलिंग प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए 6 सदस्यीय टीम रवाना हुई। प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक अभिलाषा कुमारी ने बताया कि पिछले डेढ़ वर्षो से किलकारी में रेसलिंग का प्रशिक्षण चल रहा है। बच्चों को प्रशिक्षण देने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के रैफरी और कोच समय-समय पर आते रहे हैं। परिणाम स्वरूप इससे पूर्व भी कई राष्ट्रीय स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिताओं में किलकारी के बच्चे अपना परचम लहरा चुके हैं। इसी कड़ी में बच्चे आज दो दिवसीय दौरे पर पटना रवाना हुए हैं। टीम में बालिका श्रेणी में कोमल कुमारी, लता कुमारी, श्वेता कुमारी, रुचि कुमारी अलग-अलग वजन श्रेणी में प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगी। वहीं बालक वर्ग में हिटलर कुमार प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगे। कोच कुंदन कुमार ने बताया की 11 सितंबर को बच्चों  फाइट का हिस्सा बनना है। बच्चों को रवाना करते हुए सहायक लेखा पदाधिकारी शिखा कुमारी समेत सभी प्रशिक्षकों ने शुभकामनाएं दी। मौके पर नितीश रंजन, मीनाक्षी केसरी, कुमार संभव, विक्रम कुमार, सुरुचि सुमन, मनोज कुमार, साहिल सिंह समेत काफी संख्या में बच्चे कर्मी और अभिभावकगण उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


पंचतत्व में विलीन हूए वरिष्ठ कांग्रेस नेता और बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सदानंद सिंह


दिवंगत कांग्रेस नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सदानंद बाबू को दी गई अंतिम विदाई



दिवंगत कांग्रेस नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पूर्व मंत्री तथा 9 बार के विधायक रहे सदानंद बाबू को आज अंतिम विदाई दी गई कहलगांव के श्मशान घाट पर उनके बेटे पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुभानंद मुकेश के द्वारा मुखाग्नि दी गई उनके अंतिम दर्शन के लिए कार्यकर्ता समेत पूरे कहलगांव की जनता का जनसैलाब श्मशान घाट पर उमड़ पड़ा सदानंद बाबू लोगों के बीच लोकप्रिय नेता के साथ साथ सभी के अभिभावक स्वरूप भी थे आज उनके जाने से राजनीतिक गलियारों में बहुत बड़ी क्षति हुई है, इस दुख की घड़ी में कई दिग्गज नेता श्मशान घाट पर उपस्थित थे जिसमें बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा राष्ट्रीय सचिव विरेंद्र राठौर कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता तथा भागलपुर विधायक अजीत शर्मा केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे जदयू विधायक गोपाल मंडल भाजपा नेता पवन मिश्रा कहलगांव राजद प्रखंड अध्यक्ष बासुकी नाथ यादव कांग्रेस नेता प्रवीण कुशवाहा भाजपा नेता राज कुमार सिंह कांग्रेस भागलपुर जिला अध्यक्ष प्रवेश जमाल कार्यकारी जिलाध्यक्ष बिपिन बिहारी यादव गोराडीह प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार सिन्हा कहलगांव प्रखंड अध्यक्ष शाहबाज आलम मुन्ना समेत कई अन्य गणमान्य नेता मौजूद थे.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


रवि किशन, अरविन्द अकेला कल्लू, नेहाश्री की फिल्म 'राधे' कल होगी सिनेमाघरों में रिलीज, 


रवि किशन ने भोजपुरी फिल्म राधे को लेकर की दर्शकों से ये ख़ास अपील



भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार और गोरखपुर के सांसद रवि किशन, सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू, भोजपूरी लाडली व राजस्थानी क्वीन नेहा श्री और प्रियंका पंडित की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'राधे' गणेश चतुर्थी के अवसर पर 10 सितंबर को  सिनेमाघरों में आल इंडिया रिलीज हो रही है। रितेश ठाकुर के निर्देशन में बनी भव्य भोजपुरी फिल्म 'राधे' की अभिनेत्री एवं निर्मात्री नेहा श्री हैं। इस फ़िल्म को लेकर रवि किशन भी बेहद उत्साहित हैं, क्योंकि इस फ़िल्म में उन्होंने हाथी के साथ भी काम किया है। इस फ़िल्म को लेकर रवि किशन ने अपने फैन्स और दर्शकों से अपील करते हुए बताया "समस्त भोजपुरिया समाज को गोरखपुर सांसद रवि किशन का प्रणाम। मेरी सबसे फेवरेट फ़िल्म थी "हाथी मेरे साथी", जिसमें राजेश खन्ना जी हीरो थे और उसमें हाथी थे। मेरी काफी समय के बाद एक भोजपुरी फ़िल्म "राधे" आ रही है और इस फ़िल्म में भी एक हाथी से मेरी दोस्ती दिखाई गई है। कैसे यह दोस्ती होती है, क्या इमोशंस हैं, यह आपको फ़िल्म देखकर पता चलेगा। इसमें महादेव भी हैं, अरविन्द अकेला कल्लू हैं, नेहाश्री हैं, और भी बहुत से कलाकार हैं। यह मल्टी स्टारर सिनेमा 10 सितंबर को ऑल इंडिया रिलीज हो रही है। कोरोना के नियमों का पालन करते हुए आप लोग सिनेमाघरों में आकर यह फ़िल्म देखें। यह भावनाओं से भरी एक संगीतमय फ़िल्म है। बहुत दिनों बाद आप लोग मुझे बड़े पर्दे पर देख सकेंगे। फ़िल्म राधे थेटर्स में जाकर देखें, यह खूबसूरत सिनेमा है।"

फ़िल्म का ट्रेलर और गाने एसआरके म्यूज़िक के यूट्यब चैनल पर रिलीज किए गए हैं, जो बेहद पॉपुलर हो रहे हैं। 

अरविन्द अकेला कल्लू भी राधे को लेकर बेहद खुश और उत्साहित हैं। रवि किशन के साथ पहली बार काम करने का मौका उन्हें फ़िल्म राधे में मिला। 

इस फ़िल्म में रवि किशन का एक अलग ही अवतार देखने को मिलने वाला है. जिसकी झलक फ़िल्म के ट्रेलर और गाने में नजर आ चुकी है। इस खूबसूरत फ़िल्म में रवि किशन और नेहाश्री के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री है हालांकि पहली बार रवि किशन के साथ नेहा श्री ने स्क्रीन शेयर किया है। फ़िल्म के गाने और ट्रेलर में लंबे बालों में रवि किशन एकदम जुदा रूप में नजर आ रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस नेहाश्री भी काफी खूबसूरत और ग्लैमरस दिख रही हैं.

रितेश ठाकुर ने काफी अच्छा सिनेमा बनाया है, वह अच्छे संगीतकार भी हैं। 

नेहा श्री एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस मूवी राधे में रवि किशन, अरविन्द अकेला कल्लू, नेहा श्री, प्रियंका पंडित, सीमा सिंह, मोहिनी घोष, रीवा कंसारा, झील जोशी, अवतार गिल, पप्पू यादव अहम किरदारों में हैं।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


प्रमोद प्रेमी यादव, गुरु दूबे, मणि भट्टाचार्य स्टारर फ़िल्म “रूप मेरे प्यार का” का धमाकेदार ट्रेलर हुआ लांच


भोजपुरी सिनेमा के यूथ स्टार प्रमोद प्रेमी यादव और नवोदित हीरो गुरु दूबे के मुख्य अभिनय से सजी मेगा बजट फ़िल्म “रूप मेरे प्यार का” का एसआरके म्यूज़िक से धमाकेदार ट्रेलर लांच हो गया है। ट्रेलर देखकर फ़िल्म को लेकर दर्शकों में अभी से उत्सुकता कायम है। हाल ही में इसका फर्स्ट लुक लांच हुआ था जिसे काफी सराहा गया है। 


रेड आई मूवी क्रिएशन के बैनर तले भव्य पैमाने पर निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म रूप मेरे प्यार का धमाकेदार काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म की गोरखपुर के रमणीय लोकेशन पर शूटिंग की गई है। केन्द्रीय भूमिका में प्रमोद प्रेमी यादव, गुरु दूबे, मणि भट्टाचार्य और आकांक्षा दूबे हैं। उनकी केमेस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। 

टैलेंटेड निर्देशक दिलीप जान के निर्देशन में बनी यह स्वस्थ मनोरंजनपूर्ण व संपूर्ण पारिवारिक फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। ताकि पूरे परिवार के लोग एक साथ बैठकर यह फिल्म देख सकें। 


लिंक

https://youtu.be/BnOhka1BatI


फिल्म निर्माता गिरीश्वर दूबे की यह फिल्म बड़े पैमाने पर काफी महंगे बजट के साथ बनाई है। ट्रेलर देखकर फ़िल्म आपको बॉलीवुड की किसी हिंदी फिल्म की तरह लग रही है। इसमे एक से बढ़कर एक गाने और खतरनाक एक्शन भी हैं। प्रमोद प्रेमी और मणि भट्टाचार्य की केमिस्ट्री बवाल मचा रही है वहीं गुरु दूबे की एक्टिंग और उनका एक्शन देखने लायक है। आकांक्षा दूबे एक अलग अंदाज में दिखी हैं। ट्रेलर में ही एक ब्लॉकबस्टर फ़िल्म की झलकियां दर्शकों को देखने को मिल रही हैं।


बता दें कि प्रमोद प्रेमी ने इस फ़िल्म में शादी में फोटोग्राफी करने वाले का रोल निभाया है। फ़िल्म में गुरु दूबे ने भी बेहतरीन अभिनय किया है। इस फ़िल्म के गाने काफी अच्छे हैं। 

भोजपुरी फिल्म रूप मेरे प्यार का के निर्माता गिरीश्वर दूबे, छायाकार व निर्देशक दिलीप जान, सह निर्मात्री दीपिका दूबे हैं। कथा पटकथा व संवाद संजय महतो ने लिखा है। संगीतकार कृष्णा बेदर्दी व अनुज तिवारी, गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, कृष्णा बेदर्दी, शेखर मधुर, विनय निर्मल, विवेक व अशोक अलबेला हैं। फाइट मास्टर हीरा यादव, डीओपी जोगिंदर सिंह हुंडल पाजी हैं। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य कलाकार प्रमोद प्रेमी यादव, गुरु दूबे, मणि भट्टाचार्य, आकांक्षा दूबे, मनोज सिंह टाइगर, अयाज खान, अनूप अरोरा, हीरालाल यादव, माधव राय, मालती चौधरी, ललिता पांडेय, विकास पांडेय, सुयश पांडेय, दिव्या शर्मा, राजन जी, सतीश देहाती, डॉ रमेश, संजय महतो, अनुज लाल भोजपुरिया, दीपक दीवाना, प्रदीप कुमार, रागिनी यादव, नीरज महतो, सागर सिद्दीकी, टी एन पाठक, प्रदीप कुमार भोजपुरिया, मन्नू मलिक, कृष्णा, रवि, योगेन्द्र प्रजापति, धीरज व बाल कलाकार ओजस दूबे, तेजस दूबे हैं।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top