thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित इलाकों के सर्वेक्षण के बाद पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से की बातचीत



पटना, 31 अगस्त 2021:- दरभंगा और मधुबनी के बाढ़ प्रभावित इलाकों का सर्वेक्षण करने के बाद पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री श्री नीतीा कुमार ने कहा कि वे बाढ़ प्रभावित इलाकों का लगातार हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं। इसके साथ ही मौके पर जाकर स्थिति का जायजा भी ले रहे हैं। आज हमलोगों ने दरभंगा और मधुबनी के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया है। कुशेश्वरस्थान पहुॅचकर भी हालात का जायजा लिया है। कुशेश्वरस्थान वर्ष में 6 माह बाढ़ के पानी से घिरा रहता है। हमने बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के साथ ही उस इलाके की पूरी स्थिति की जानकारी ली है। हमलोगों ने राहत केंद्रों में जाकर देखा कि लोगों को जो मदद मिलनी चाहिए वो मिल रही है या नहीं। राहत केंद्रों पर लोगों के रहने और उनके भोजन का इंतजाम किया गया है। बाढ़ प्रभावित परिवारों को प्रति परिवार  6000 रुपये की मदद दी जा रही है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि दरभंगा और मधुबनी जिलों में कई जगहों पर बाढ़ का पानी घटा है लेकिन कुछ जगहों पर अगर पानी एक बार जमा हो जाता है तो जल्दी निकलता नहीं है, इससे लोगों को परेशानी होती है। नदियों पर तटबंधों के निर्माण से लोगों को बाढ़ से राहत मिलेगी, इस पर भी काम चल रहा है। जल संसाधन विभाग के अधिकारी पूरी स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं। 

जातीय जनगणना को लेकर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों ने प्रधानमंत्री से मिलकर अपनी सारी बातें उन्हें बता दी हैं। अब निर्णय उन लोगों को लेना है। इस पर वे क्या निर्णय लेंगे उस बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं है। अभी जनगणना प्रारंभ नहीं हुई है, हमलोग इंतजार कर रहे हैं। हमलोगों की भावना है कि पूरे देश में जातीय जनगणना हो, इसको लेकर हमलोगों ने अपनी बातें रख दी हंै। 

कोरोना काल में बेरोजगारी की समस्या को लेकर पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के कारण पूरी दुनिया की क्या स्थिति हुई है वो सबको मालूम है। राज्य में भी इसका प्रभाव पड़ा है। इसके कारण कई कार्यों को प्रतिबंधित करना पड़ा था। अब हमने बिहार में 25 अगस्त के बाद सब कुछ खोल दिया है। हमने सभी लोगों से कोरोना प्रोटोकल का पालन करने की अपील की है। कोरोना के कारण काफी लोग प्रभावित हुए और कई लोगों की जानें चली र्गइं। उन्होंने कहा कि काम अवरुद्ध होने से कई प्रकार का नुकसान होता है। पिछले डेढ़ वर्षों से कोरोना का दौर चल रहा है, जिसके कारण काफी नुकसान हुआ है। कोरोना के कारण लोगों को कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। लोगों को राहत और रोजगार देने को लेकर काम किया जा रहा है। 

वैशाली के अशोक स्तंभ के जलमग्न होने को लेकर पत्रकारो के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया जा चुका है। जल संसाधन, आपदा प्रबंधन विभाग के साथ ही प्रशासन के लोग एक-एक चीज को देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को अलर्ट रहना है और प्रभावित लोगों की सहायता करनी है। 

पी0एम0 मैटेरियल के संबंध में पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सब फालतू बातें हैं, इसकी चर्चा मत कीजिए। पार्टी की मीटिंग में नेता लोगों को जो मन में आता है, वे बोल देते हैं। हमलोगों की पार्टी की मीटिंग इसके लिए नहीं थी, दूसरे काम के लिए मीटिंग बुलाई गई थी। पार्टी के अध्यक्ष के निवार्चन का अनुमोदन और पार्टी के संविधान में संशोधन के साथ ही जातिगत जनगणना को लेकर मीटिंग में चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि पार्टी के किसी नेता के बोलने का मतलब यह नहीं है कि यह पूरी पार्टी का निर्णय है। इसे लेकर क्षमा कीजिएगा, हम इन सब बातों को नहीं जानते हैं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


मुख्यमंत्री ने वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हर घर नल का जल योजना के अद्यतन प्रगति की जानकारी ली 


मुख्यमंत्री के निर्देा:-

 बचे हुए वार्डों में तेजी से काम पूर्ण करें। गुणवत्ता प्रभावित क्षेत्रों में योजना को पूर्ण करने को लेकर विशेष पहल करें।


योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट का जमीनी मुआयना करें।


हर घर नल का जल योजना को बिहार लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के दायरे में शामिल करें ताकि किसी प्रकार की समस्या होने पर लोगों को एक निश्चित समय सीमा के अंदर उसका समाधान हो सके। 


सभी को स्वच्छ पेयजल हमेशा उपलब्ध हो इसके लिए मेंटेनेंस की व्यवस्था बनाये रखें। 


लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो और खुले में शौच से मुक्ति मिल जाय तो होने वाली लगभग 90 प्रतिशत बीमारियों से छुटकारा मिल जायेगा।


जलापूर्ति योजना की क्रियाशीलता का सतत् अनुश्रवण करें। नई तकनीक का प्रयोग कर सही सूचना का संकलन करें और लोगों की शिकायतों का शीघ्र समाधान करें।


लोगों को इस बात के लिए प्रेरित करें कि पानी का दुरुपयोग नहीं करें, यह पर्यावरण के लिए भी नुकसानदायक है। 



पटना, 31 अगस्त 2021:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की हर घर नल का जल योजना के अद्यतन प्रगति की जानकारी ली। 

समीक्षा के दौरान पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 99.06 प्रतिशत वार्डों में काम पूर्ण हो चुका है, लोगों के घर तक स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बचे हुए वार्डों का काम जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जायेगा। 

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सचिव श्री जीतेन्द्र श्रीवास्तव ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से हर घर नल का जल योजना की प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 97 प्रतिशत वार्डों में काम पूर्ण हो चुका है। गुणवत्ता प्रभावित और गैरगुणवत्ता प्रभावित बचे हुए वार्डों में तेजी से काम चल रहा है। 

नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव श्री आनंद किशोर ने बताया कि 

88.55 प्रतिशत वार्डों में काम पूर्ण हो चुका है और बचे हुए वार्डों में तेजी से कार्य को पूर्ण कर लिया जायेगा। 

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों ने सभी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए हर घर नल का जल योजना चलाई है। लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो और खुले में शौच से मुक्ति मिल जाय तो लगभग 90 प्रतिशत बीमारियों से छुटकारा मिल जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी को स्वच्छ पेयजल हमेशा उपलब्ध रहे इसके लिए मेंटेनेंस की व्यवस्था बनाये रखें। हर हाल में उचित रखरखाव जरुरी है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि बचे हुए वार्डों में तेजी से काम पूर्ण करें। गुणवत्ता प्रभावित क्षेत्रों में योजना को पूर्ण करने को लेकर विशेष पहल करें। उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 में यात्रा के दौरान हमने खगड़िया में स्नान और पानी पीने के क्रम में आर्सेनिक के प्रभाव को देखा था। आर्सेनिक, फ्लोराइड एवं आयरन प्रभावित वार्डों में तेजी से कार्य पूर्ण करें क्योंकि इससे कई प्रकार की बीमारियों होती है। जिन वार्डों में योजना को पूर्ण करने में कुछ समस्यायें आ रही हैं, वहां स्थानीय लोगों का भी सहयोग लें। गया शहर में बचे हुए वार्डों के कार्य को तेजी से पूर्ण करें। वहां गंगा का जल लोगों को शुद्ध पेयजल के रुप में उपलब्ध कराये जाने को लेकर तेजी से कार्य किया जा रहा है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट का जमीनी मुआयना करें। जलापूर्ति योजना की क्रियाशीलता का सतत् अनुश्रवण करें। नई तकनीक का प्रयोग कर सही सूचना का संकलन करें और लोगों की शिकायतों का शीघ्र समाधान करें। उन्होंने कहा कि हर घर नल का जल योजना को बिहार लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के दायरे में शामिल करें ताकि किसी प्रकार की समस्या होने पर लोगों को एक निश्चित समय सीमा के अंदर उसका समाधान हो सके। कोई भी इस योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि लोगों को इस बात के लिए प्रेरित करें कि पानी का दुरुपयोग नहीं करें, यह पर्यावरण के लिए भी नुकसानदायक है। 

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार एवं मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह उपस्थित थे, जबकि वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप मुख्यमंत्री सह नगर विकास एवं आवास मंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री श्री रामप्रीत पासवान, पंचायती राज मंत्री श्री सम्राट चैधरी, मुख्य सचिव श्री त्रिपुरारी शरण, विकास आयुक्त श्री आमिर सुबहानी, अपर मुख्य सचिव पंचायती राज श्री अमृत लाल मीणा, प्रधान सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग श्री आनंद किशोर, सचिव लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण श्री जीतेन्द्र श्रीवास्तव, पंचायती राज विभाग के निदेशक डाॅ0 रंजीत कुमार सिंह जुड़े हुए थे।

’’’’’’

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


शिमला, परमाणु से लेकर पंदराणु तक की प्रत्येक मण्डियां स्वर्गीय नरेन्द्र बरागटा की देन है, जिसकी बदौलत आज क्षेत्र के लोगों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मिल रही है। यह बात शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज टिक्कर में अग्निश्मन केन्द्र के उद्घाटन के उपरांत अपने संबोधन में कही। 

उन्होंने कहा कि स्वर्गीय नरेन्द्र बरागटा के अधुरे सपनों को आवश्यक रूप से पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी तथा प्रदेश सरकार द्वारा क्षेत्र की जनता को अनेकों सौगातें प्रदान की गई है, जिसमें से आज यहां टिक्कर में अग्निश्मन केन्द्र का उद्घाटन किया गया। आग लगने की स्थिति पर अग्निश्मन केन्द्र के होने से कम से कम नुक्सान होगा। 

उन्होंने बताया कि देश तथा प्रदेश आज मजबूत हाथों में है। केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रत्येक किस्त में दो-दो हजार रुपये किसानों को प्रदान किए जा रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि देश में महिलाओं की स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उज्जवला योजना शुरू की गई तथा जो लोग इस योजना से वंचित रहे प्रदेश सरकार द्वारा उन लोगों के लिए गृहिणी सुविधा योजना शुरू कर पात्र परिवारों को लाभान्वित किया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में केन्द्र सरकार द्वारा देश के 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई, जो लोग प्रदेश में इस योजना से वंचित रह रहे थे उनके लिए प्रदेश सरकार द्वारा हिम केयर योजना शुरू कर पात्र लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। 

भाजपा सरकार की सोच व विजन से ही यह सब सम्भव हो सका है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार बागवानों की आर्थिकी को और सुदृढ़ करने के लिए प्रयासरत है। स्वर्गीय नरेन्द्र बरागटा द्वारा वर्ष 1998 में बागवानी मंत्री रहते हुए दिल्ली में कमीशन एजेंटों की धोखाधड़ी को कम किया गया, जिसके उपरांत उनकी दूरदर्शी सोच से ही आज प्रदेश में मंडियों के जाल बिछे हुए है। 

उन्होंने ग्राम पंचायत टिक्कर के सभी महिला मण्डलों को 25-25 हजार तथा स्कूल की दीवार को 2 लाख रुपये देने की घोषणा की तथा 108 एम्बुलेंस की समस्या को दूर करने के लिए संबंधित मंत्री तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बातचीत कर इसका समाधान किया जाएगा। 

उन्होंने लोक निर्माण विभाग को क्षेत्र में सड़कों की स्थिति में सुधार लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत घर की मांग को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार के संबंधित मंत्री से बातचीत कर पूरा करने का आश्वासन दिया तथा अन्य समस्याओं को भी हर संभव सहायता प्रदान करने की बात कही।  

इस अवसर पर भाजपा आईटी सेल संयोजक चेतन बरागटा ने स्वर्गीय नरेन्द्र बरागटा द्वारा किए गए विकास कार्यों को साझा किया तथा उन्होंने बताया कि स्वर्गीय नरेन्द्र बरागटा द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न परियोजनाओं के अंतर्गत 350 करोड़ रुपये की परियोजनाएं स्वीकृत करवाई गई है। 

कार्यक्रम से पूर्व शहरी विकास मंत्री द्वारा तहसील कार्यालय का निरीक्षण भी किया गया। 

इस अवसर पर मण्डलाध्यक्ष गोपाल जबाईक, जिला परिषद सदस्य भारती जनारथा, स्थानीय पंचायत प्रधान सुषमा तेगटा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अरूण फाल्टा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम प्रकाश, मण्डल महामंत्री युवा मोर्चा विरेन्द्र चैहान, बीडीसी उपाध्यक्ष मनोज सुम्टा, जिला महासु महामंत्री मोती लाल, उपमण्डलाधिकारी रोहडू सुरेन्द्र कुमार, कमांडेट होम गार्ड आरपी नेप्टा, कम्पनी कमांडर परमानंद शर्मा, लोकिन्द्र धौटा, तहसीलदार रमेश सिंह राणा, नायब तहसीलदार रणवीर सिंह ठाकुर एवं अन्य पार्टी पदाधिकारीगण व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *जान जोखिम में डालकर चांदन पुल पार करने को विवश हैं आमजन ।*


रिपोर्ट :बाँका



बाँका जिला मुख्यालय को चार प्रखंड के साथ ही दो अंतरराज्यीय सीमा से जोड़ने वाला चांदन पुल विगत एक वर्ष से अपने उद्धार होने के इंतजार में है ।हालांकि विधानसभा चुनाव के दौरान जिला प्रशासन द्वारा तेजी से पहल करते हुए आवागमन के लिए नदी पर डायवर्सन का निर्माण करवाया गया था जो अबकी बरसात में बह गया ।जिसके बाद जिला पहुँचने के लिये लोगों को नियत खर्च और समय से दुगुना व्यय करना पड़ रहा है । डायवर्सन के संवेदक द्वारा इस परेशानी को देखते हुए दुबारा बह गये सम्पर्क पथ को जोड़ने का काम किया गया जो बनते ही अगले दिन तेज पानी के बहाव में बह गया । मजबूरी का आलम ऐसा है कि कामगारों को बाँका में प्रवेश करने के लिए टूटे चांदन पुल पर जुगाड़ के माध्यम से पार होना पड़ता है ।टूटे पुल पर भी पहले निकलने की होड़ में नित्य महाजाम लगता है । पुल के दोनों ओर ऑटो और टोटो की कतार लगी रहती है ताकि पैदल पुल पार करने के बाद लोगों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुँचाया जा सके । आमजन को आवाजाही में हो रहे परेशानी को देखते हुए स्थानीय प्रशाशन को चाहिए कि जल्द ही आवागमन की व्यवस्था को सुगम बनाया जाय जिससे सभी वर्ग के लोग राहत की सांस ले सकें।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाढ ने मचाया तबाही जान माल का नुकसान

बाँका। बिहार के कई जिलों में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है। लाखों लोग उँची बांधों, रेल पटरियों सहित यत्र-तत्र खुले आसमान या पोलीथिन के निचे भूखे-प्यासे अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं। ऐसी बात नहीं है कि उन्हें राहत सामग्री नहीं मिल रही है। सरकार द्वारा या किसी एन जी ओ या फिर कुछ साधन संपन्न लोगों के द्वारा भी सुखा राशन, विस्कीट, दालमोट आदि मुहैया कराए जा रहे हैं। लेकिन वे नाकाफी सावित हो रहा है। खासकर पशुओं के चारा को लेकर भी लोग बेहाल हैं। इन सब खामियों को देखते हुए प्रशासन के बड़े अधिकारियों को कुछ ज्यादा संवेदनशील बनना होगा। 

             भागलपुर जिला के नौगछिया, साहकुंड, सुल्तानगंज आदि कई प्रखंडों में भी लोगों को एंव पशुओं को  बाढ़ की बिभीषीका का दंश झेलना पड़ रहा है।खासकर सुल्तानगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 एंव सुल्तानगंज प्रखंड के नये क्षेत्रों में बाढ़ ने तबाही मचा दी है। 

             पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कुछ देर पूर्व ही  आयुक्त आपदा प्रबंधन, बिहार, प्रत्य अमृत को लिखे पत्र में कहा है कि सुल्तानगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 एंव सुल्तानगंज प्रखंड के नये क्षेत्रों में बाढ़ ने जान माल को कुछ ज्यादा ही तवाह किया है। इसलिए आग्रह है कि इन क्षेत्रों में नये सिरे से जाँच सर्वेक्षण अधीनस्थ अधिकारियों से कराकर राहत एवं मुआवजे की व्यवस्था हेतु निर्देश देकर  लाभार्थियों की मदद पहुँचाई जाय। उन्होंने कहा कि मैंने भागलपुर के जिलाधिकारी को भी पत्र लिखा है। * के पी चौहान, बाँका।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 शिक्षक प्रतिनिधि के चुनाव को लेकर सराफ कॉलेज में दो शिक्षकों ने भरा नामांकन का पर्चा



 नवगछिया (भागलपुर)। स्थानीय बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय की शासी निकाय में शिक्षक प्रतिनिधि पद के चुनाव को लेकर इन दिनों कॉलेज में बढ़ी सरगर्मी के तहत कुल दो शिक्षकों ने अपना अपना नामांकन का पर्चा भरा है। जहां शिक्षक संघ के निवर्तमान सचिव डॉ रामानन्द सिंह ने मंगलवार को अपना नामांकन प्रपत्र निर्वाची पदाधिकारी सह प्रभारी प्राचार्य मो नईमुद्दीन को सौंपा। वहीं निवर्तमान शिक्षक प्रतिनिधि प्रो राजकिशोर सिंह ने भी अपने पद को बरकरार रखने के उद्देश्य से अपना नामांकन प्रपत्र निर्वाची पदाधिकारी सह प्रभारी प्राचार्य मो नईमुद्दीन को सौंपा। जहां मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रो अमरजीत सिंह और प्रो सुबोध कुमार यादव भी मौजूद थे।


सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रोफेसर सुबोध कुमार यादव ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के शिक्षक प्रतिनिधि चुनाव के नामांकन के लिए 31 अगस्त की शाम 3:00 बजे तक नामांकन पत्र जमा करने का अंतिम समय निर्धारित थी। जिसके तहत शिक्षक संघ के निवर्तमान सचिव डॉ रामानन्द सिंह ने पहला नामांकन पत्र जमा किया। जिनके प्रस्तावक प्रो अनिल कुमार यादव और समर्थक प्रो विनोद कुमार हैं। जबकि दूसरा नामांकन पत्र निवर्तमान शिक्षक प्रतिनिधि प्रो राजकिशोर सिंह ने जमा किया है। जिनके प्रस्तावक डॉ अनिल कुमार मंडल और समर्थक मो सकील अहमद हैं। नामांकन वापसी की तिथि 1 सितंबर है और मतदान तथा मतगणना 7 सितंबर को ही होना है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 उपायुक्त राम निवास यादव ने जनता दरबार के माध्यम से सुनी लोगों की समस्याएं।



साहिबगंज  आज उपायुक्त राम निवास यादव ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता की समस्याओं को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए सुना। जिसमें जिले के दूरदराज के गांव से 20 से अधिक लोगों ने आकर अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन के माध्यम से उपायुक्त के समक्ष अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त की।

 इस दौरान उपायुक्त श्री यादव द्वारा वभिन्न प्रखंडों से आए लोगों के शिकायतों को बारी-बारी से सुना गया और संबंधित अधिकारियों को  शिकायतों के निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 

ज्ञात हो कि उपायुक्त साहिबगंज द्वारा प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार और शुक्रवार को जनता की समस्याओं को सुना जाता है, जिसमें जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से लोग अपनी अपनी समस्या लेकर आते हैं तथा उपायुक्त के निर्देशों के अनुसार उन पर अग्रसर कार्रवाई  करते हुए समस्याओं का निष्पादन किया जाता है।

*आज जनता दरबार मे मुख्य रूप से :*

*शिक्षा विभाग से संबंधित- 3*

*विधवा पेंशन से 1,* 

*वृद्धा पेंशन से 1*

*अनुकंपा में नौकरी से संबंधित-1*

*प्रधानमंत्री आवास से संबंधित -1*

*अम्बेडकर आवास से 1*

*भू-अर्जन से संबंधित -1*

*जमीन से संबंधित -3*

*आपूर्ति विभाग से संबंधित-01*

*भू-अर्जन के भुगतान से संबंधित-01*

*अवैध रूप से राशि निकासी से संबंधित*

*पशुपालन से संबंधित योजनाओं का लाभ लेने हेतु*

*मानदेय से संबंधित* समस्या लेकर लोग उपायुक्त रामनिवास यादव से मिले, 

इसके अलावा उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरहेट के प्रबंधन समिति सदस्य भी उपायुक्त से मिले एवं अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि उनके विद्यालय में चारदीवारी की आवश्यकता है,लोगों की समस्याएं सुनते हुए उपायुक्त ने संबंधित विभाग को कार्यवाही करने के लिए निदेशित किया गया।

इस दौरान उपायुक्त श्री यादव ने कहां की जिला प्रशासन जनता दरबार के माध्यम से दूरदराज के इलाकों से आए हुए ऐसे लोग जिन्हें सरकारी योजना से संबंधित किसी प्रकार की समस्या आ रही है, या वह किसी सरकारी लाभ से वंचित रहे हैं उनके समस्याओं के निष्पादन के लिए जिला प्रशासन सदैव तत्पर है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सेवा हमारा परम धर्म है।  इस सिद्धांत पर लायन्स क्लब कार्य करते हैं।  आज लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना के द्वारा स्थानीय काॅलिजियट स्कूल में बाढ पीड़ित लोगों की सेवा के लिए कार्य किया।      आज के सेवा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती प्रीति शेखर और लायंस 322 E के उप जिलापाल द्वितिय लायन विनोद अग्रवाल, जिला 322 E के क्वेस्ट चेयरपर्सन लायन डाॅ.पंकज  टण्डन,श्री गौशाला के मंत्री रोहित बाजोरिया,अन्नपूर्णा भोजन सेवा के प्रबंध न्यासी गोपाल खेत्रीवाल थे । आज लायन्स फेमिना क्लब के द्वारा लगभग 400 बाढ पीड़ितों के बीच चूड़ा, दालमोट, गुड़, साडी, बच्चे और बड़ों के कपड़े बाँटे गये।  उपजिलापाल लायन बिनोद अग्रवाल ने कहा कि बाढ की विभीषिका से पीड़ित  लोगों की सहयता करना हम सब का दायित्व है। आज के कार्यक्रम में फेमिना क्लब की अध्यक्ष लायन बबिता अग्रवाल, सचिव पूनम टिबरेवाल,कोषाध्यक्ष लायन नीलिमा जैन,सारिका खेत्रीवाल,रेखा डोकानिया,स्वेता मित्तल,आशा तुलस्यान,नैनी रानी अग्रवाल, सुचिता अग्रवाल,पल्लवी सिंघानिया,चेतना खेतान,शशि डालूका, संगीता झुनझुनवाला ने अपनी सेवा दी।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहपुर एनएच-31 पर रफ़्तार का दिखा रौद्र रूप, ट्रक व कार की भीषण टक्कर में SBI बैंक कर्मी की मौके पर हुई दर्दनाक मौत

बिहपुर : पुलिस जिला नवगछिया में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. नवगछिया अनुमण्डल क्षेत्र में एक ओर जहाँ बीते दो दिनों से लगातार रफ़्तार का खूनी खेल जांरी है.वही दूसरी ओर ट्रक का बेकाबू रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताज़ा मामला नवगछिया अनुमण्डल अंतर्गत झंडापुर ओपी थानां क्षेत्र के एनएच-31 कुमार डिस्ट्रीब्यूटर पेट्रोल पंप के समीप का है. जहाँ मंगलवार की सुबह करीब 10:00 बजे अनियंत्रित 12 चक्का ट्रक व कार में भीषण टक्कर हो गई.भीषण सड़क हादसे में स्टेट बैंक कर्मी बिहपुर प्रखण्ड के झंडापुर शाखा में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत जितेंद्र कुमार लाल (57 वर्ष) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वही इस भीषण सड़क हादसे में जितेंद्र कुमार लाल स्वयं कार चला रहे थे. उनके अलावा कार में कोई भी सवार नहीं था. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक को छोड़ कर फरार हो गया.


गैस कटर से काटकर शवं को निकाला गया बाहर


वही सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे,जिसके तत्पश्चात स्टेट बैंक झंडापुर शाखा को सूचना दी गई, सूचना मिलने के तुरंत बाद कई बैंक कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. 12 चक्का ट्रक और कार में दुर्घटना इतना भीषण हुआ था कि-टक्कर के बाद कार उल्टा खरीक की तरफ (विपरीत दिशा में) घूम गया। कार चला रहे अकाउंटेंट स्टेयरिंग से कार के अंदर ही दब कर फंस गया.जिससे मौके पर ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कर्मी जितेंद्र कुमार लाल का कार के अंदर ही दर्दनाक मौत हो गयी.जहाँ शवं को सामान्य रूप से नहीं निकाला जा सकता था.जिसके तत्पश्चात गैस कटर सेट कार को काटकर शवं बाहर निकाला गया.


वही शवं को पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया गया.मौके पर पहुँचे झंडापुर स्टेट बैंक कर्मी ने स्वजनों को भीषण सड़क हादसे की जानकारी दी गयी. जहाँ हादसे की खबर सुनते की परिजनों के घर मे कोहराम मच गई.सड़क हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी,जहाँ कुछ देर के लिए जाम की स्तिथि बन गयी थी.जिसे झंडापुर पुलिस ने जाम लोगो को हटाकर एनएच-31 पर वाहनों को सुचारु रूप से शुरू किया.


कुछ दिन पूर्व बांका जिला से हुआ था स्थांतरण


जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पूर्व ही बांका जिला से स्थानांतरित होकर जितेंद्र कुमार लाल स्टेट बैंक, झंडापुर शाखा में योगदान दिए थे। जहाँ मंगलवार की सुबह करीब 10:00 बजे भागलपुर स्थित अपने घर से ड्यूटी के लिए मैरून रंग की आल्टो कार [BR 10 AF 7738] से झंडापुर जा रहे थे। बिहपुर के झंडापुर एनएच 31 पर कुमार डिस्ट्रीब्यूटर्स पेट्रोप पंप के समीप सामने आ रही बेकाबू ट्रक (BR 06D GD 2450) में जोरदार टक्कर हो गयी.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक सितंबर से कोरोना का टीका देने के लिए लगेगा मेगा कैम्प

प्रतिदिन पांच हजार लोगों को वैक्सीन देने का रखा गया है लक्ष्य. 


जमशेदपुर में टीके की रफ्तार बढ़ाने की कवायद तेज तेज कर दी गई है. इसके तहत जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मेगा कैम्प का आयोजन किया जाएगा. धालभूम एसडीओ संदीप कुमार मीणा ने बताया कि एक सितंबर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में मेगा कैम्प का आयोजन किया जाएगा. वहां प्रतिदिन पांच हजार लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. टाटा स्टील की ओर से जेआरडी के हॉल और कमरों की सफाई शुरू कर दी गई है. रजिस्ट्रेशन एवं टीकाकरण के लिए 20 केबिन बनाए जा रहे हैं. जहां लोगों का आसानी से रजिस्ट्रेशन और टीकाकरण हो सके. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि भीड़ को देखते हुए पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्त रहेंगे.


वॉक इन मोड में मिलेगा टीका


एसडीएम ने बताया कि जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में वॉक इन मोड में टीकाकरण किया जाएगा. इसके लिए 18 से 44 और 45 से अधिक आयु वर्ग के लाभुक कैम्प में आकर टीका ले सकेंगे. जेआरडी में सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा. इसलिए लाभुक अपनी सुविधा के अनुसार वहां जाकर टीका ले सकते हैं. मेगा कैम्प आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जिले में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाना और ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण करना है.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सार्थक सिनेमा का निर्माण कर भोजपुरी इंडस्‍ट्री को आगे बढ़ायेंगे डॉ विकास कुमार मोदी


बॉलीवुड व पंजाबी समेत कई फिल्‍म इंडस्‍ट्री में काम कर चुके सेंस एंटरटेनमेंट प्रा. लि. के मालिक डॉ विकास कुमार मोदी जल्‍द ही भोजपुरी सिने उद्योग में अपना कदम रखने वाले हैं। यानी वे अब भोजपुरी में भी फिल्‍मों का निर्माण करने वाले हैं। इसकी जानकारी उन्‍होंने खुद दी और बताया कि वे भोजपुरी में सार्थक सिनेमा का‍ निर्माण कर इंडस्‍ट्री को और आगे बढ़ाना चाहते हैं। इसलिए अब वे भोजपुरी फिल्‍मों के निर्माण में अपना हाथ आजमाने वाले हैं।


डॉ विकास कुमार मोदी ने कहा कि आज भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री किसी पहचान का मोहताज नहीं है। भोजपुरी की ख्‍याति देश से लेकर विदेशों तक है। भोजपुरी की लोकप्रियता आज इतनी बढ़ गई है कि भोजपुरी तो भोजपुरी, अब दूसरे भाषा के लोग भी भोजपुरी में फिल्‍म बनाने को इच्‍छुक हैं और फिल्‍में बना भी रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि मैं इससे पहले बॉलीवुड की फिल्‍मों का भी निर्माण कर चुका हूं और पंजाबी फिल्‍मों का भी। इसके अलावे भी मैंने कई फिल्‍मों को फाइनांस किया है। इसलिए अब मेरी ये इच्‍छा है कि मैं भोजपुरी फिल्‍में भी करूं। भोजपुरी के दर्शकों को अच्‍छी फिल्‍में और गाने दूं। इस नई शुरूआत के लिए मुझे सबों के प्‍यार और आशीर्वाद की जरूरत है।  


उन्‍होंने बताया कि वे अपनी आगामी प्रोजेक्‍ट को लेकर भोजपुरी इंडस्‍ट्री के कई कलाकारों के संपर्क में हैं। उन्‍होंने ये भी कहा कि वे जल्‍द ही अपनी नई फिल्‍म की घोषणा करेंगे। साथ ही कलाकारों को भी इंट्रोड्यूस करेंगे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ईसीआरकेयू शाखा गया की शाखा पार्षदों की मासिक बैठक सम्पन्न


गया। ईसीआरकेयू शाखा गया की शाखा पार्षदों की मासिक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता गया शाखा के नव चयनित अध्यक्ष मधुर लाल मंडल ने किया। बैठक में संगठनात्मक कार्यक्रम पर चर्चा की गई साथ ही एजुकेशनल प्रोग्राम मैं युवा रेल कर्मचारियों को भेजने के लिए विभिन्न कर्मचारियों को नामित किया गया जो पटना में तीन दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेकर यूनियन के क्रियाकलापों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे । इसके साथ ही विजय कुमार शाखा सचिव द्वारा परिवारिक कारणों से त्यागपत्र देने के कारण विगत कुछ माह से रिक्त चली आ रही गया शाखा सचिव का पद के लिए मुकेश सिंह टेक्नीशियन- 1 माइक्रो अधीन एस एस ई सिग्नल एवं टेलीकॉम/ गया को  सर्वसम्मति से शाखा पार्षदों द्वारा नामित किया गया। राजन कुमार सिन्हा संगठन मंत्री को सहायक सचिव का पदभार दिया गया, अजीत कुमार श्रीवास्तव संगठन मंत्री को उपाध्यक्ष का पदभार दिया गया, संतोष कुमार एस एस ई कैरिज एंड वैगन /गया को संगठन मंत्री बनाया गया। इस अवसर पर केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हाजीपुर कॉमरेड मिथलेश कुमार ने नवनिर्वाचित सभी यूनियन पदाधिकारियों को बधाई दी एवं यूनियन के कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन करने की जानकारी विस्तार पूर्वक दी। महामंत्री ईसीआर के यू हाजीपुर के द्वारा 23 सितंबर 2021 को संपूर्ण ईसीआर जोन अंतर्गत सभी मंडलों में इंजीनियरिंग विभाग की कार्य के प्रति उदासीनता खासकर आई ओ डब्ल्यू द्वारा कर्मचारियों के हित के लिए कार्य ना करने के खिलाफ धरना एवं विरोध प्रदर्शन करने हेतु तिथि निर्धारित की गई है जो एक साथ सभी मंडलों में की जाएगी जिस के समर्थन में उपस्थित सभी शाखा पार्षदों एवं यूनियन पदाधिकारियों ने सहमति जताई। इस बैठक में केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कॉमरेड मिथिलेश कुमार की उपस्थिति सराहनीय रही। साथ ही दया शाखा के अध्यक्ष मधुर लाल मंडल नव चयनित शाखा सचिव मुकेश सिंह सहायक संयुक्त सचिव रामप्रवेश प्रसाद सहायक सचिव राजन कुमार सिन्हा नोखा अध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव अरुण कुमार ओझा लक्ष्मण प्रसाद संगठन मंत्री संतोष कुमार बीके जायसवाल बी के चौधरी नसीम अहमद युवा शाखा के अध्यक्ष राजीव रंजन कुमार कार्यकारी अध्यक्ष कुणाल रंजन शाखा पार्षद अनिल कुमार रवि राज महिला शाखा के अध्यक्ष नित्या भारती सचिव मुन्नी कुमारी शाखा पार्षद नाज़नीन बानो उपस्थित रहे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी



मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट



मुज़फ़्फ़रपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड अंतर्गत छितरौली पंचायत के छितरौली गांव में मंदिर के प्रांगण में भागवत गीता कृष्ण आराधना का कार्यक्रम सम्पन हुआ।इस कार्यक्रम में बगल के कई गांव से लोग देखने आये।


इसके व्यवस्था नरेश राय, समाजसेवी भाई राजीव कुमार, समाजसेवी अमित यादव, अर्जुन राय, कपिल देव राय, धर्मेंद्र यादव, सुनील कुमार यादव संत जी एवं समस्त ग्रामवासी इसमें सम्मिलित हुये।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top