*जान जोखिम में डालकर चांदन पुल पार करने को विवश हैं आमजन ।*
रिपोर्ट :बाँका
बाँका जिला मुख्यालय को चार प्रखंड के साथ ही दो अंतरराज्यीय सीमा से जोड़ने वाला चांदन पुल विगत एक वर्ष से अपने उद्धार होने के इंतजार में है ।हालांकि विधानसभा चुनाव के दौरान जिला प्रशासन द्वारा तेजी से पहल करते हुए आवागमन के लिए नदी पर डायवर्सन का निर्माण करवाया गया था जो अबकी बरसात में बह गया ।जिसके बाद जिला पहुँचने के लिये लोगों को नियत खर्च और समय से दुगुना व्यय करना पड़ रहा है । डायवर्सन के संवेदक द्वारा इस परेशानी को देखते हुए दुबारा बह गये सम्पर्क पथ को जोड़ने का काम किया गया जो बनते ही अगले दिन तेज पानी के बहाव में बह गया । मजबूरी का आलम ऐसा है कि कामगारों को बाँका में प्रवेश करने के लिए टूटे चांदन पुल पर जुगाड़ के माध्यम से पार होना पड़ता है ।टूटे पुल पर भी पहले निकलने की होड़ में नित्य महाजाम लगता है । पुल के दोनों ओर ऑटो और टोटो की कतार लगी रहती है ताकि पैदल पुल पार करने के बाद लोगों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुँचाया जा सके । आमजन को आवाजाही में हो रहे परेशानी को देखते हुए स्थानीय प्रशाशन को चाहिए कि जल्द ही आवागमन की व्यवस्था को सुगम बनाया जाय जिससे सभी वर्ग के लोग राहत की सांस ले सकें।


0 comments: