प्रियरंजन झा एवं चंदन कुमार के द्वारा नाथनगर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सूखा राशन वितरण किया जा रहा है जहां बाहर की भयावह स्थिति बनी हुई है वहां इन युवाओं एवं उनके सहयोगियों द्वारा बिना जान की परवाह किए पानी मे जाकर घर घर सुखा राशन तक पहुंचा रहे हैं इनके युवाओं की टीम में अभिनंदन डब्लू सूरज विवेक एवं अन्य युवा सम्मिलित हैं यह सब विकट स्थिति मे हमेशा समाज के हित में कार्य करने के लिए तैयार रहते हैं चाहे कोरोना की भयावह त्रासदी हो या बाढ़ की भयावह स्थिति सभी में इन सभी युवाओं जरूरतमंदों की भरपूर सहयोग किया

























