thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


शिमला में राष्ट्र सेविका समिति ने जवानों को  राखीयां बांधी


सीमाओं पर डटे रह कर हमारे देश के असंख्य भाई-बहनों की रक्षा में तत्पर है आईटीबीपी के हमारे सैनिक भाई न केवल बाह्य बल्कि आंतरिक सुरक्षा प्रदान कर देश में शांति का वातावरण बनाए रखने में अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान करते हैं । यह विचार आज राष्ट्र सेविका समिति हिमाचल प्रदेश की  प्रांत संचालिका राज कुमारी सूद ने आई टी बी पी शोघी मैं अधिकारियों एवम् जवानों को रक्षासूत्र बांधने के उपरांत अपने संबोधन में व्यक्त किए।

 उन्होंने कहाआपदा में भी  बचाव व राहत के माध्यम से प्राथमिकता प्रदान करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सेवारत रहते हैं हमारे सैनिक भाई। 

विगत कई दशकों से राष्ट्र सेवा में लीन आईटीबीपी के जवानों ने अन्य सैनिकों के साथ-साथ देश सेवा के लिए अनेकों बलिदान दिए हैं, जिसके कारण आज हमारे देश में एकता, अखण्डता, प्रभुसत्ता व अक्षुणता बनी हुई है। राष्ट्र सेविका समिति की सभी बहनें अपने इन भाईयों को राखी बांधकर अपने आपको गौरवान्वित अनुभव कर रही है। 

 उन्होंने कहा कि मां भारती की सेवा का सच्चा श्रेय देश के सैनिकों को जाता है, जो सभी भावों से भरकर मातृ भूमि की रक्षा के लिए सदैव अग्रसर है। आज हम देश की सीमाओं की स्थिति पर नजर डाले तो लगभग सभी दिशाओं से देश की सीमाओं को खतरा है किंतु आईटीबीपी के साथ-साथ सेनाओं के तीनों अंगों के सैनिकों के दृढ़ निश्चय और भारत भूमि की रक्षा के कृत संकल्प से भारतवासियों मंे सुरक्षा भाव भरा हुआ है। आईटीबीपी के हमारे यह सैनिक भाई रक्षा और सुरक्षा कार्य से इत्तर विकासात्मक गतिविधियों तथा बुनियादी चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए भी व्यापक अभियान छेड़े हुए हैं। इसके अतिरिक्त समाज में सार्वजनिक स्वच्छता, प्रौढ़ शिक्षा और बच्चों को शिक्षा प्रदान करने अथवा स्वास्थ्य सुविधाओं के तहत चिकित्सा जांच शिविरों का आयोजन, लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्धता एवं अन्य सामाजिक समरसता के कार्यों में भी योगदान प्रदान कर सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन इनके द्वारा किया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि आईटीबीपी के जवानों रक्षा सूत्र बांधने के इस पावन अवसर पर सह संचालिका कमलेश शर्मा प्रांत निधि प्रमुख सुरेखा शर्मा सह सेवा प्रमुख डॉक्टर अनुपम ठाकुर तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की  बहने तथा आइटीबीपी के डीआईजी प्रेम सिंह , कमांडेंट केदार सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में सैनिक जवान वअधिकारी उपस्थित रहे. 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


सिरमौर जिला के गिरिपार  शिलाई क्षेत्र में सरकार द्वारा  रक्षाबंधन पर  महिलाओं के लिए निशुल्क बस यात्रा के दावे हवा हवाई रहे जिससे महिलाओं  में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है

हिमाचल प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन के त्यौहार पर  महिलाओं के लिए एचआरटीसी बसों में यात्रा निशुल्क की है। लेकिन शिलाई क्षेत्र में निगम की बसे न चलने से महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा गताधार- नैनीधार मार्ग पर एचआरटीसी की बस पिछले 23 दिनों से बंद पड़ी है। पांवटा- शिलाई मार्ग खुलने के बाद भी शनिवार को इस रूट पर बस सेवा शुरू नहीं की गई  है जिसके चलते रक्षाबंधन पर महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। 

पांवटा-शिलाई, नैनीधार, गताधार रूट पर  मात्र एक ही पथ परिवहन नाहन निगम कि एक ही बस चलती है। महिलाएं बस का इंतजार करती रही लेकिन बस नहीं आई। इधर प्राइवेट बस भी आज इस रूट पर उपलब्ध नहीं रही मात्र एक प्राइवेट बस ही इस रूट पर सुबह के समय चली, जिसके चलते  प्राइवेट बस में भी अत्यधिक भीड़ नजर आई। बस में खड़े होने तक की जगह नहीं मिली, बरसात में महिलाओं को पैदल सफर करना पड़ा, जिससे लेकर स्थानीय महिलाओं में रोष व्याप्त है।क्षेत्र की महिलाओं सुमित्रा देवी,जयंती देवी, सरिता, संगीता, मनीषा देवी, कमला देवी, राजो देवी, अनिता देवी, बबीता देवी, कांता, रूमा देवी, आशा देवी, मस्तो देवी,हीरो देवी, ममता आदि दर्जनों महिलाओं का कहना है कि सरकार ने अतिरिक्त बसें व निशुल्क यात्रा की रक्षा बंधन पर घोषणा की लेकिन मार्ग खुलने के बाद भी नाहन निगम की पांवटा गताधार बस नही चली 

महिलाओं ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया है। महिलाओं का कहना है कि शिलाई क्षेत्र की जनता के साथ सरकार हमेशा ही अनदेखी करती आ रही है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


बिहपुर थाना के लत्तीपुर में घर में घुसकर मारपीट और किया फायरिंग  / बिहपुर , भागलपुर बिहपुर प्रखंड के लत्तीपुर गांव में शुक्रवार की सुबह अशोक सिंह के घर में कुछ लोगों ने मारपीट व फायरिंग की घटना को अंजाम दिया ।इस मारपीट में घायल हुए लोगों का बिहपुर सीएचसी में ईलाज हुआ।वहीं घटना को लेकर अशोक सिंह ने बताया कि गांव का ही रंजीत यादव , संजीत यादव , भैरव यादव , विकास उर्फ भुंडी यादव , सकला यादव , रमोतार यादव , रबिल यादव , भुसखारी उर्फ कुक्कु रजक व आशीष यादव हरवे हथियार से लैश होकर उसके घर में घुस गया और मेरे दिव्यांग पुत्र को बेहरमी से मारते हुए उसका सिर फोड़ दिया ।जब उसे बचाने मेरे घर के अन्य सदस्य व कई ग्रामीण आए आए तो उसके साथ भी मारपीट किया ।इस घटना को अंजाम देने के बाद देसी कट्टा से ह वाई फायरिंग कर वहां से धमकी देते हुए चला गया।अशोक सिंह द्वारा मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाने में आवेदन भी दे दिया गया है।मामले की जानकारी मिलने पर बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे थे ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


बिहपुर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा , नरकटिया - नन्हकार जमींदारी गंगा तटबंध सुरक्षित / बिहपुर , भागलपुर बिहपुर व खरीक प्रखंड के कई गांवों को गंगा के जलप्रलय से बचाने वाले नरकटिया - नन्हकार जमींदारी गंगा तटबंध पर पानी का अत्यधिक दबाव होने के बावजूद फ्लड कंट्रोल विभाग एवं सोनवर्षा समेत अन्य गांवों के ग्रामीणों के मुस्तैदी की वजह से स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।उक्त बातें बिहपुर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि रंजीत चौधरी उर्फ श्रीहरि ने तटबंध की स्थिति का निरीक्षण करने के बाद क ही निरीक्षण के दौरान पूर्व प्रमुख अरविंद चौधरी तटबंध पर पहुंचे थे शुक्रवार प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि बीते दो दिनों से गंगा के जलस्तर में कमी आने से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है , लेकिन इस् के बाबजूद फ्लड कंट्रोल विभाग एवं सोनवर्षा समेत अन्य गांवों के ग्रामीण तटबंध पर बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।उन्होंने कहा कि वे 18 अगस्त को जब लत्तीपुर से राघोपुर होते हुए भागलपुर जा रहे थे , तो का परिस्थिति अगर नरकटिया से नन्हकार बांध पर उत्पन्न होती है तो रास्ते में देखने के लिए मिला कि सड़क किनारे सुरक्षित जगह पाने के सोनवर्षा पंचायत के आमलोग भी अपना आशियाना ढूंढने के बजाय लिए लोगों में होड़ मची हुई है ।पूछने पर पता चला कि राघोपुर बांध में गंगा के कटाव से बांध को ही सुरक्षित करने के लिए तटबंध पर दो - तीन जगह चूहे के बिल से पानी का अत्यधिक रिसाव हो रहा पहुंचकर श्रमदान करने के लिए तत्पर हो जाते है ।इसी वजह से सोनवर्षा है।इसलिए बांध टूटने पर हम लोग अपना आशियाना बनाने के लिए समेत अन्य कई गांवों के लोग वर्ष 2003 / 2016 / 2019 और इस बार जगह को सुरक्षित कर रहे हैं । रंजीत चौधरी ने कहा कि वही इस तरह 2021 में भी गंगा के रौद्र रूप में आने के बावजूद भी सुरक्षित है ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने उधवा प्रखंड में राहत वितरण कार्यों का लिया जायज़ा।


 साहिबगंज झारखंड ब्यूरो शैलेंद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट      


साहिबगंज जिले में बाढ़ के प्रकोप से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना है। उपायुक्त राम निवास यादव के निर्देशन में जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री वितरण, पशु चारे का वितरण,पशुओं के लिए दवाई की व्यवस्था, नाव के माध्यम से घर घर जाकर दवाई वितरण एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कैंप लगाकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।

जिला प्रशासन लोगों की मदद के लिए तत्परता से कार्य करता दिख रहा है और जिले के वरीय पदाधिकारी लगातार संबंधित इलाकों में हर संभव मदद पहुंचाने के लिए कटिबद्ध होकर कार्य करते नजर आ रहे हैं। लोगों को राशन संबंधित कोई समस्या ना हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रखंड स्तर पर टीम गठित की गई है जो लोगों को राहत सामग्री वितरित कर रहा है।


बाढ़ ग्रस्त इलाकों में लोगों को राशन सामग्री ससमय उपलब्ध होती रहे इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति के लिए आज उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार उधवा प्रखंड में राहत वितरण कार्यों का जायज़ा लेने उधवा पहुंचे। इस बीच उप विकास आयुक्त श्री बरदियार ने बाढ़ ग्रस्त में पहुंचाये जा रहे खाद्द सामग्रियों का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को ग्रामीणों तक उचित राहत सामग्री ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मौके पर उन्होंने कहा कि पदाधिकारीगण बाढ़ में फंसे लोगों की जानकारी लेते रहे एवं लोगों की मदद हेतु लगातार नजर बनाए रखें।

इसी क्रम में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार द्वारा राजमहल प्रखंड में नाव चालकों के बीच मुआवजा राशि का वितरण भी किया गया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा शिक्षा मंत्री का किया गया पुतला दहन।


 भागलपुर से ब्यूरो रिपोर्ट शैलेंद्र कुमार गुप्ता


भागलपुर : भागलपुर घंटाघर भगत सिंह चौक पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी का पुतला दहन किया गया,वहीं सरकार द्वारा प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक के पद पर नियुक्ति संबंधी केबिनेट के फैसले के विरोध में शिक्षक संघ के प्रदेश  अध्यक्ष पूरण कुमार के नेतृत्व में जिला स्कूल से जुलूस निकालकर भगत सिंह चौक पर समापन किया गया,इसके साथ ही भगत सिंह चौक पर सरकार के खिलाफ विरोधी नारेबाजी कर बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी का पुतला दहन किया गया,इस दौरान संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार ने कहा कि सरकार जो प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक की नया नियमावली  कैबिनेट द्वारा जो पास किया गया है ,उक्त फैसले को सभी शिक्षक विरोध करती है,जबकि सरकार द्वारा ही बनाया गयी नियोजित शिक्षकों की नियमावली को दरकिनार कर दिया है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल द्वारा प्रस्तावित सघन बाढ़ राहत सेवा शिविर के प्रथम चरण में आज सखीचंद घाट, नया बाजार स्थित 50 जलमग्न घरों को सहायता पहुंचाई गई।


क्लब ने चूड़ा, दालमोठ, बिस्कुट, पानी बोतल, मोमबत्ती, माचिस के पैकेट बना कर सभी पीड़ितों में बांटे।


पूर्व जिलापाल लायन अनुपम सिंघानिया ने जल निकासी के बाद फैलने वाली डेंगू जैसी बीमारियों के रोकथाम हेतु चिकित्सा शिविर की भावी योजना के बारे में भी जानकारी दी।


द्वितीय चरण का बहुत जल्द आयोजन साहेबगंज मोहल्ले की ओर किया जाएगा।


इस अवसर पर संयोजक प्रशांत सुचंती, रेवन सर्राफ, विशाल बाजोरिया, ब्रजेश अग्रवाल, अविनाश साह, राजेश जैन, आलोक सिंघानिया, प्रीतम कुमार, सुनील झुनझुनवाला एवं अन्य उपस्थित थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



ऑनर किलिंग पर बेस्ड गुंजन सिंह का दर्दनाक सांग "हमरा प्यार के मार के जार देले बा" हुआ मिलियन क्लब में शामिल




भोजपुरी के सुपर स्टार गुंजन सिंह का सच्ची घटनाओं पर आधारित एक हार्ट टचिंग वीडियो सांग "हमरा प्यार के मार के जार देले बा" बहुत वायरल हो रहा है। यह एक ऐसा दर्दनाक सैड सांग है जिसे देख कर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे। यह गाना गुंजन सिंह एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

यूट्यूब पर मात्र एक दिन में इसे दस लाख से अधिक व्यूज मिल गए हैं और यह तेजी से 2 मिलियन क्लब की ओर बढ़ रहा है। गुंजन सिंह के इस गीत में एक दर्द भरी कहानी को पेश किया गया है। इसके वीडियो को देखकर लगता है कि यह किसी फिल्म का गाना है। दो प्यार करने वालों के बीच मे ज़माना कैसे दुश्मन बन जाता है और इसका अंजाम क्या होता है। गुंजन सिंह का यह गाना इसी दर्द को बता रहा है। गाने के शब्द बेहद भावनात्मक और दिल को छू लेने वाले लिखे गए हैं। गाने की खास बात यह है कि इसमें गुंजन सिंह के साथ भोजपुरी फिल्मों की खूबसूरत अदाकारा गुंजन पंत की जोड़ी काफी आकर्षक लग रही है।


लिंक

https://youtu.be/KwwHmxKQef8


गुंजन सिंह भी इस सांग को लेकर बेहद उत्साहित हैं। सोशल मीडिया पर इस गीत का लिंक शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है "हमरा प्यार के मार के जार देले बा" एक दर्दनाक सैड सांग है जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे। आपलोग देखे और जरूर बतायें कि गाना कैसा लगा।"

गुंजन सिंह ने इस संवेदनशील वीडियो के द्वारा यह सन्देश देने की कोशिश भी की है कि सच्चा प्यार अमर होता है। गुंजन सिंह और गुंजन पंत दोनों ने गाने में गजब की परफॉर्मेंस दी है।

इस गाने को लिखा है हरेराम हंसमुख ने और संगीतकार हैं शिशिर पाण्डेय। इस गाने को गुंजन सिंह ने गाया है जबकि वीडियो में गुंजन सिंह के साथ गुंजन पंत हैं। इसके वीडियो डायरेक्टर आर्यन देव हैं। इसके डिजिटल हेड कमलेश कुमार हैं। परिकल्पना राकेश सिंह मारू की है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


फौजी भाइ के लिए बहन का संदेश देता रितेश पांडे का गाना "राखी के दिन चल अइहs" हो गया रिलीज


फौजी भाइयों के लिए एक बहन का संदेश देता हुआ सुपर स्टार रितेश पांडे का प्यारा सा रक्षाबंधन पर गाना "राखी के दिन चल अइहs" रिलीज हो गया है। रिद्धि म्यूज़िक वर्ल्ड के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज वीडियो सांग को खूब पसन्द किया जा रहा है। गाने को एक थीम और कॉन्सेप्ट के अनुसार फ़िल्माया गया है। दिल छू लेने वाले गाने की विशेषता यह है कि इसमें एक बहन का फौजी भाई देश की रक्षा के लिए बार्डर पर तैनात है और इधर रक्षाबंधन पर उसकी बहन भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए बेचैन है। फौजी भाइयों के लिए समर्पित गीत को रितेश पांडे और प्रियंका सिंह ने गाया है। 


लिंक

https://youtu.be/z-cqsbR4SBo


सुपर स्टार रितेश पांडे की आवाज का जादू इस गीत में  महसूस किया जा सकता है। एक बहन के दर्द को और रक्षाबंधन की अहमियत को दर्शाते इस म्यूज़िक वीडियो को मार्मिक अंदाज में शूट किया गया है।   इस गाने के खूबसूरत शब्दों को लिखा है आर आर पंकज ने जबकि आशीष वर्मा ने इसका संगीत तय्यार किया है। निर्माता राजीव पांडेय, निर्देशक सोनू वर्मा हैं। परिकल्पना छोटन पांडे की है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


अर्धांगिनी फेम सूरज सम्राट ने पूरी की फ़िल्म "हत्यारा" की शूटिंग, 22 अगस्त से सोनभद्र में करेंगे "मोहब्बत रंग लाएगी" की शूटिंग


अर्धांगिनी फेम वर्सटाइल ऎक्टर सूरज सम्राट ने अपनी फ़िल्म हत्यारा की शूटिंग छपरा बिहार में पूरी कर ली है। निर्माता निर्देशक बृजेश पाठक की इस फ़िल्म में सूरज सम्राट के साथ पल्लवी गिरी नजर आएंगी। यह एक्शन फिल्म नवम्बर में छठ पूजा के अवसर पर रिलीज की जाएगी। हत्यारा में सूरज सम्राट अंधे के चैलेंजिंग किरदार में दिखेंगे। 

आपको बता दें कि सूरज सम्राट की फ़िल्म हत्यारा का पहला शेड्यूल फरवरी में।पूरा हुआ था। उसके बाद बिहार के छपरा जिला में इसका पांच दिवसीय सेकंड शेड्यूल कम्प्लीट किया गया। सूरज सम्राट इस फ़िल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि हत्यारा की कहानी दर्शकों को झकझोर कर रख देगी। यह बदला और एक्शन से भरपूर एक एंटरटेनर सिनेमा है जिसमें मेरा रोल भी ऑडिएंस के लिए काफी नया और चौंकाने वाला होगा। हमने फ़िल्म को हंड्रेड पर्सेंट दिया है और उम्मीद है कि ऑडिएंस इसे पसन्द करेगी।"

इंदुचन्द्र फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म हत्यारा के लेखक, निर्देशक और निर्माता बृजेश पाठक, डीओपी एम नागेंद्र व मोहन कुमार, फाइट मास्टर प्रदीप खड़का, डांस मास्टर पवन, संगीतकार दामोदर राव, सूर्यकांत सिंह, गीतकार शैलेश संगम, मनोज द्विवेदी हैं। फ़िल्म के कलाकार हैं सूरज सम्राट, पल्लवी गिरी, बबली नायक, उदय सिंघानिया, चाँदनी चुलबुल, गोपाल राय,मनोज द्विवेदी, तृषा खान, संजय वर्मा, सीमा सरगम, धर्मेंद्र धरम, अशोक कालरा, उदय श्रीवास्तव, राज कपूर शाही, अशुतोष, राहुल श्रीवास्तव।

गौरतलब है कि सूरज सम्राट की इस साल नवंबर दिसम्बर तक कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं जैसे किन्नर, तेरी दुल्हन सजाऊंगी, सूरज द रिवेंजर, हमदर्द, दिल तुझको पुकारे और हत्यारा। वे आगामी 22 अगस्त से सोनभद्र, उत्तर प्रदेश में अपनी नेक्स्ट फ़िल्म "मोहब्बत रंग लाएगी" की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर 


शिमला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव रमणीक शर्मा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशानुसार कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए गठित जिला स्तरीय समिति ने शुक्रवार को ठियोग, ठियोग बजार, जगेरी गांव, फागू, कुफरी, हसनवेली तथा दयोरीघाट टीका केन्द्र आदि का औचक निरीक्षण किया और आम जनता, पर्यटकों, असंगठित क्षेत्र के कामगारों व दुकानदारों को कोविड नियमों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि दयोरीघाट में कोविड टीकाकरण केन्द्र में लोगों को टीकाकरण एवं कोरोना प्रोटोकॉल के बारे में जागरूक किया।


सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला रमणीक शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान आम जनता तथा पर्यटकों को मास्क पहनने और कोविंड प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिशित करने के संबंध में भी जागरूक किया।

इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला ने विभिन्न जगहों पर कोविड जागरूकता शिविर लगाए तथा प्रवासी मजदूरों को भी टीका लगाने बारे जागरूक किया गया।

उन्होंने कहा कि वैकसीन लगाने के बाद भी कोविड  प्रोटोकॉल  का पालन करे, मास्क लगा कर रखे उचित दूरी बनाए रखे तथा भीडभाड़ वाले क्षेत्रों में न जाए। लोगों ने शिविरों में बढ़ चढ़ कर भाग लिया तथा कोविंड प्रोटाकाल के पालन करने का आश्वासन दिया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय राजीव ग़ांधी के जयंती के अवसर पर शिलाई मंडल कांग्रेस में 200 पौधों का रोपण कर उनकी जयंती मनाई उपमंडल की ग्राम पंचायत क्यारी गुंडान्ह में भी राजीव गांधी  जयंती मनाई गई इस अवसर पर पंचायत प्रधान स्नेहलता,उप-प्रधान अशोक चौहान सभी वार्ड सदस्यों के साथ पंचायतवासी भी उपस्तिथ रहे शिलाई मंडल कांग्रेस के सीताराम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि पहले पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय राजीव ग़ांधी के जयंती की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया गया उसके पश्चात पार्टी कार्य कर्ताओं ने 200 पौधों का रोपण करपूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय राजीव ग़ांधी के जयंती को श्रद्धांजलि अर्पित की,इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के रमेश नेगी,रंजीत नेगी,अत्तर सिंह राणा,नेत्र सिंह चौहान,रामभज भंडारी,नेंनसिंह,जगतराम शर्मा,जिला परिषद सदस्य चमेली देवी,गीताराम तोमर,सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे,


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


माननीय उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद,ने इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा, को बाढ आपदाओं पर अच्छे, लगन, मेहनत, से कार्य करने पर सम्मानित किए।

आज दिनांक 20 अगस्त 2021 मायागंज कॉलेज के सभाकक्ष भागलपुर में, इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा एसडीआरएफ भागलपुर टीम के कंपनी कमांडर को माननीय उप मुख्यमंत्री श्री तारकेश्वर प्रसाद जी महोदय ने बाढ़ के दौरान लोगों को, सुरक्षित जगह पर पहुंचाने, बाढ़ में फंसे बच्चे सहित मां को अस्पताल पहुंचाने, और और बाढ़ में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने इस मानवीय कार्य को देखकर ZEE न्यूज़ बिहार झारखंड की पहल पर माननीय उपमुख्यमंत्री ने इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा को मोमेंटो देकर सम्मानित किए तथा कहे कि इसी तरह एसडीआरएफ बिहार का नाम और ऊंचा रखना, उनकी बातें सुनकर के इंस्पेक्टर गणेश जी  ओझा गर्व महसूस किए, और उनकी आपदाओं में काम करने की अपनी एसडीआरएफ टीम के साथ और ऊर्जा और हौसला बुलंद हुई ।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top