thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने उधवा प्रखंड में राहत वितरण कार्यों का लिया जायज़ा।


 साहिबगंज झारखंड ब्यूरो शैलेंद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट      


साहिबगंज जिले में बाढ़ के प्रकोप से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना है। उपायुक्त राम निवास यादव के निर्देशन में जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री वितरण, पशु चारे का वितरण,पशुओं के लिए दवाई की व्यवस्था, नाव के माध्यम से घर घर जाकर दवाई वितरण एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कैंप लगाकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।

जिला प्रशासन लोगों की मदद के लिए तत्परता से कार्य करता दिख रहा है और जिले के वरीय पदाधिकारी लगातार संबंधित इलाकों में हर संभव मदद पहुंचाने के लिए कटिबद्ध होकर कार्य करते नजर आ रहे हैं। लोगों को राशन संबंधित कोई समस्या ना हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रखंड स्तर पर टीम गठित की गई है जो लोगों को राहत सामग्री वितरित कर रहा है।


बाढ़ ग्रस्त इलाकों में लोगों को राशन सामग्री ससमय उपलब्ध होती रहे इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति के लिए आज उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार उधवा प्रखंड में राहत वितरण कार्यों का जायज़ा लेने उधवा पहुंचे। इस बीच उप विकास आयुक्त श्री बरदियार ने बाढ़ ग्रस्त में पहुंचाये जा रहे खाद्द सामग्रियों का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को ग्रामीणों तक उचित राहत सामग्री ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मौके पर उन्होंने कहा कि पदाधिकारीगण बाढ़ में फंसे लोगों की जानकारी लेते रहे एवं लोगों की मदद हेतु लगातार नजर बनाए रखें।

इसी क्रम में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार द्वारा राजमहल प्रखंड में नाव चालकों के बीच मुआवजा राशि का वितरण भी किया गया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा शिक्षा मंत्री का किया गया पुतला दहन।


 भागलपुर से ब्यूरो रिपोर्ट शैलेंद्र कुमार गुप्ता


भागलपुर : भागलपुर घंटाघर भगत सिंह चौक पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी का पुतला दहन किया गया,वहीं सरकार द्वारा प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक के पद पर नियुक्ति संबंधी केबिनेट के फैसले के विरोध में शिक्षक संघ के प्रदेश  अध्यक्ष पूरण कुमार के नेतृत्व में जिला स्कूल से जुलूस निकालकर भगत सिंह चौक पर समापन किया गया,इसके साथ ही भगत सिंह चौक पर सरकार के खिलाफ विरोधी नारेबाजी कर बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी का पुतला दहन किया गया,इस दौरान संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार ने कहा कि सरकार जो प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक की नया नियमावली  कैबिनेट द्वारा जो पास किया गया है ,उक्त फैसले को सभी शिक्षक विरोध करती है,जबकि सरकार द्वारा ही बनाया गयी नियोजित शिक्षकों की नियमावली को दरकिनार कर दिया है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल द्वारा प्रस्तावित सघन बाढ़ राहत सेवा शिविर के प्रथम चरण में आज सखीचंद घाट, नया बाजार स्थित 50 जलमग्न घरों को सहायता पहुंचाई गई।


क्लब ने चूड़ा, दालमोठ, बिस्कुट, पानी बोतल, मोमबत्ती, माचिस के पैकेट बना कर सभी पीड़ितों में बांटे।


पूर्व जिलापाल लायन अनुपम सिंघानिया ने जल निकासी के बाद फैलने वाली डेंगू जैसी बीमारियों के रोकथाम हेतु चिकित्सा शिविर की भावी योजना के बारे में भी जानकारी दी।


द्वितीय चरण का बहुत जल्द आयोजन साहेबगंज मोहल्ले की ओर किया जाएगा।


इस अवसर पर संयोजक प्रशांत सुचंती, रेवन सर्राफ, विशाल बाजोरिया, ब्रजेश अग्रवाल, अविनाश साह, राजेश जैन, आलोक सिंघानिया, प्रीतम कुमार, सुनील झुनझुनवाला एवं अन्य उपस्थित थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



ऑनर किलिंग पर बेस्ड गुंजन सिंह का दर्दनाक सांग "हमरा प्यार के मार के जार देले बा" हुआ मिलियन क्लब में शामिल




भोजपुरी के सुपर स्टार गुंजन सिंह का सच्ची घटनाओं पर आधारित एक हार्ट टचिंग वीडियो सांग "हमरा प्यार के मार के जार देले बा" बहुत वायरल हो रहा है। यह एक ऐसा दर्दनाक सैड सांग है जिसे देख कर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे। यह गाना गुंजन सिंह एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

यूट्यूब पर मात्र एक दिन में इसे दस लाख से अधिक व्यूज मिल गए हैं और यह तेजी से 2 मिलियन क्लब की ओर बढ़ रहा है। गुंजन सिंह के इस गीत में एक दर्द भरी कहानी को पेश किया गया है। इसके वीडियो को देखकर लगता है कि यह किसी फिल्म का गाना है। दो प्यार करने वालों के बीच मे ज़माना कैसे दुश्मन बन जाता है और इसका अंजाम क्या होता है। गुंजन सिंह का यह गाना इसी दर्द को बता रहा है। गाने के शब्द बेहद भावनात्मक और दिल को छू लेने वाले लिखे गए हैं। गाने की खास बात यह है कि इसमें गुंजन सिंह के साथ भोजपुरी फिल्मों की खूबसूरत अदाकारा गुंजन पंत की जोड़ी काफी आकर्षक लग रही है।


लिंक

https://youtu.be/KwwHmxKQef8


गुंजन सिंह भी इस सांग को लेकर बेहद उत्साहित हैं। सोशल मीडिया पर इस गीत का लिंक शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है "हमरा प्यार के मार के जार देले बा" एक दर्दनाक सैड सांग है जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे। आपलोग देखे और जरूर बतायें कि गाना कैसा लगा।"

गुंजन सिंह ने इस संवेदनशील वीडियो के द्वारा यह सन्देश देने की कोशिश भी की है कि सच्चा प्यार अमर होता है। गुंजन सिंह और गुंजन पंत दोनों ने गाने में गजब की परफॉर्मेंस दी है।

इस गाने को लिखा है हरेराम हंसमुख ने और संगीतकार हैं शिशिर पाण्डेय। इस गाने को गुंजन सिंह ने गाया है जबकि वीडियो में गुंजन सिंह के साथ गुंजन पंत हैं। इसके वीडियो डायरेक्टर आर्यन देव हैं। इसके डिजिटल हेड कमलेश कुमार हैं। परिकल्पना राकेश सिंह मारू की है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


फौजी भाइ के लिए बहन का संदेश देता रितेश पांडे का गाना "राखी के दिन चल अइहs" हो गया रिलीज


फौजी भाइयों के लिए एक बहन का संदेश देता हुआ सुपर स्टार रितेश पांडे का प्यारा सा रक्षाबंधन पर गाना "राखी के दिन चल अइहs" रिलीज हो गया है। रिद्धि म्यूज़िक वर्ल्ड के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज वीडियो सांग को खूब पसन्द किया जा रहा है। गाने को एक थीम और कॉन्सेप्ट के अनुसार फ़िल्माया गया है। दिल छू लेने वाले गाने की विशेषता यह है कि इसमें एक बहन का फौजी भाई देश की रक्षा के लिए बार्डर पर तैनात है और इधर रक्षाबंधन पर उसकी बहन भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए बेचैन है। फौजी भाइयों के लिए समर्पित गीत को रितेश पांडे और प्रियंका सिंह ने गाया है। 


लिंक

https://youtu.be/z-cqsbR4SBo


सुपर स्टार रितेश पांडे की आवाज का जादू इस गीत में  महसूस किया जा सकता है। एक बहन के दर्द को और रक्षाबंधन की अहमियत को दर्शाते इस म्यूज़िक वीडियो को मार्मिक अंदाज में शूट किया गया है।   इस गाने के खूबसूरत शब्दों को लिखा है आर आर पंकज ने जबकि आशीष वर्मा ने इसका संगीत तय्यार किया है। निर्माता राजीव पांडेय, निर्देशक सोनू वर्मा हैं। परिकल्पना छोटन पांडे की है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


अर्धांगिनी फेम सूरज सम्राट ने पूरी की फ़िल्म "हत्यारा" की शूटिंग, 22 अगस्त से सोनभद्र में करेंगे "मोहब्बत रंग लाएगी" की शूटिंग


अर्धांगिनी फेम वर्सटाइल ऎक्टर सूरज सम्राट ने अपनी फ़िल्म हत्यारा की शूटिंग छपरा बिहार में पूरी कर ली है। निर्माता निर्देशक बृजेश पाठक की इस फ़िल्म में सूरज सम्राट के साथ पल्लवी गिरी नजर आएंगी। यह एक्शन फिल्म नवम्बर में छठ पूजा के अवसर पर रिलीज की जाएगी। हत्यारा में सूरज सम्राट अंधे के चैलेंजिंग किरदार में दिखेंगे। 

आपको बता दें कि सूरज सम्राट की फ़िल्म हत्यारा का पहला शेड्यूल फरवरी में।पूरा हुआ था। उसके बाद बिहार के छपरा जिला में इसका पांच दिवसीय सेकंड शेड्यूल कम्प्लीट किया गया। सूरज सम्राट इस फ़िल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि हत्यारा की कहानी दर्शकों को झकझोर कर रख देगी। यह बदला और एक्शन से भरपूर एक एंटरटेनर सिनेमा है जिसमें मेरा रोल भी ऑडिएंस के लिए काफी नया और चौंकाने वाला होगा। हमने फ़िल्म को हंड्रेड पर्सेंट दिया है और उम्मीद है कि ऑडिएंस इसे पसन्द करेगी।"

इंदुचन्द्र फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म हत्यारा के लेखक, निर्देशक और निर्माता बृजेश पाठक, डीओपी एम नागेंद्र व मोहन कुमार, फाइट मास्टर प्रदीप खड़का, डांस मास्टर पवन, संगीतकार दामोदर राव, सूर्यकांत सिंह, गीतकार शैलेश संगम, मनोज द्विवेदी हैं। फ़िल्म के कलाकार हैं सूरज सम्राट, पल्लवी गिरी, बबली नायक, उदय सिंघानिया, चाँदनी चुलबुल, गोपाल राय,मनोज द्विवेदी, तृषा खान, संजय वर्मा, सीमा सरगम, धर्मेंद्र धरम, अशोक कालरा, उदय श्रीवास्तव, राज कपूर शाही, अशुतोष, राहुल श्रीवास्तव।

गौरतलब है कि सूरज सम्राट की इस साल नवंबर दिसम्बर तक कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं जैसे किन्नर, तेरी दुल्हन सजाऊंगी, सूरज द रिवेंजर, हमदर्द, दिल तुझको पुकारे और हत्यारा। वे आगामी 22 अगस्त से सोनभद्र, उत्तर प्रदेश में अपनी नेक्स्ट फ़िल्म "मोहब्बत रंग लाएगी" की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर 


शिमला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव रमणीक शर्मा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशानुसार कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए गठित जिला स्तरीय समिति ने शुक्रवार को ठियोग, ठियोग बजार, जगेरी गांव, फागू, कुफरी, हसनवेली तथा दयोरीघाट टीका केन्द्र आदि का औचक निरीक्षण किया और आम जनता, पर्यटकों, असंगठित क्षेत्र के कामगारों व दुकानदारों को कोविड नियमों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि दयोरीघाट में कोविड टीकाकरण केन्द्र में लोगों को टीकाकरण एवं कोरोना प्रोटोकॉल के बारे में जागरूक किया।


सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला रमणीक शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान आम जनता तथा पर्यटकों को मास्क पहनने और कोविंड प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिशित करने के संबंध में भी जागरूक किया।

इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला ने विभिन्न जगहों पर कोविड जागरूकता शिविर लगाए तथा प्रवासी मजदूरों को भी टीका लगाने बारे जागरूक किया गया।

उन्होंने कहा कि वैकसीन लगाने के बाद भी कोविड  प्रोटोकॉल  का पालन करे, मास्क लगा कर रखे उचित दूरी बनाए रखे तथा भीडभाड़ वाले क्षेत्रों में न जाए। लोगों ने शिविरों में बढ़ चढ़ कर भाग लिया तथा कोविंड प्रोटाकाल के पालन करने का आश्वासन दिया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय राजीव ग़ांधी के जयंती के अवसर पर शिलाई मंडल कांग्रेस में 200 पौधों का रोपण कर उनकी जयंती मनाई उपमंडल की ग्राम पंचायत क्यारी गुंडान्ह में भी राजीव गांधी  जयंती मनाई गई इस अवसर पर पंचायत प्रधान स्नेहलता,उप-प्रधान अशोक चौहान सभी वार्ड सदस्यों के साथ पंचायतवासी भी उपस्तिथ रहे शिलाई मंडल कांग्रेस के सीताराम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि पहले पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय राजीव ग़ांधी के जयंती की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया गया उसके पश्चात पार्टी कार्य कर्ताओं ने 200 पौधों का रोपण करपूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय राजीव ग़ांधी के जयंती को श्रद्धांजलि अर्पित की,इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के रमेश नेगी,रंजीत नेगी,अत्तर सिंह राणा,नेत्र सिंह चौहान,रामभज भंडारी,नेंनसिंह,जगतराम शर्मा,जिला परिषद सदस्य चमेली देवी,गीताराम तोमर,सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे,


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


माननीय उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद,ने इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा, को बाढ आपदाओं पर अच्छे, लगन, मेहनत, से कार्य करने पर सम्मानित किए।

आज दिनांक 20 अगस्त 2021 मायागंज कॉलेज के सभाकक्ष भागलपुर में, इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा एसडीआरएफ भागलपुर टीम के कंपनी कमांडर को माननीय उप मुख्यमंत्री श्री तारकेश्वर प्रसाद जी महोदय ने बाढ़ के दौरान लोगों को, सुरक्षित जगह पर पहुंचाने, बाढ़ में फंसे बच्चे सहित मां को अस्पताल पहुंचाने, और और बाढ़ में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने इस मानवीय कार्य को देखकर ZEE न्यूज़ बिहार झारखंड की पहल पर माननीय उपमुख्यमंत्री ने इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा को मोमेंटो देकर सम्मानित किए तथा कहे कि इसी तरह एसडीआरएफ बिहार का नाम और ऊंचा रखना, उनकी बातें सुनकर के इंस्पेक्टर गणेश जी  ओझा गर्व महसूस किए, और उनकी आपदाओं में काम करने की अपनी एसडीआरएफ टीम के साथ और ऊर्जा और हौसला बुलंद हुई ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


अज्ञात वाहन की ठोकर से दो की मौत।

एक की हालत गंभीर।


सुपौल बिहार।


एंकर:-मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत थाना क्षेत्र के लक्षमनिया स्थित टोल प्लाजा समीप अज्ञात वाहन द्वारा बाइक सवार तीन व्यक्ति को ठोकर मारकर घायल एवं मौत की नींद सुलाने की है।

मिली जानकारी के अनुसार तीन बाइक सवार व्यक्ति भरगामा थाना क्षेत्र से त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पकड़ी आ रहा था।

तभी लक्षमनिया टोल प्लाजा समीप अज्ञात वाहन ने तीनों बाइक सवार व्यक्ति को कुचलते हुए फरार हो गया।

वहीं बाइक सवार तीन व्यक्ति में दो की मौत वाहन के कुचलने के दौरान घटनास्थल पर हीं हो गई।

साथ हीं एक बाइक सवार घायल व्यक्ति को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल इलाज के लिए लाया गया।

जहां प्राथमिक उपचार कर स्थिति गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया।

घायल व्यक्ति 01,दिनेश कुमार, पिता सुगालाल चौपाल, है।

वहीं मृत व्यक्ति 02,सुगालाल चौपाल,पिता स्व0 कुसुम लाल चौपाल, दोनों भरगामा थाना क्षेत्र के जयनगर वार्ड नं0-01-जिला अररिया का रहनेवाला बताया जा रहा है।

वहीं 03,मृत व्यक्ति अजय कुमार, पिता-महेंद्र शर्मा, त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के पकड़ी जिला सुपौल का रहनेवाला बताया जा रहा है।

वहीं मृत दोनों व्यक्ति को सुपौल सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

वहीं त्रिवेणीगंज पुलिस सूचना मिलते हीं घटनास्थल पर पहुँचकर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।


बाईट:-मृतक घायल के परिजन।

बाईट:-पुलिस त्रिवेणीगंज।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


सिरमौर जिला के उपमंडल शिलाई  की ग्राम पंचायत अश्याडी के कस्बा टिम्बी में  टिम्बी क्षेत्रीय संघर्ष समिति ने टिम्बी के नजदीकी गांव बसोग में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया! जिसमें लगभग 2 से ढाई सौ पौधों को रोपा गया! यह वही क्षेत्र है जहां एक माह पहले एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हुई थी उस दुर्घटना क्षेत्र के आसपास समिति ने पौधारोपण किया! जिसमें चीड़, गुरियाल और आंवला और आम जैसे पौधों को रोपा गया!इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:00 बजे हुई! समिति के संस्थापक कपिल शंणक्वान की अध्यक्षता में ये कार्यक्रम शुरू हुआ। जिसमें लगभग 20 सदस्यों ने भाग लिया इसमें विशेष रूप से प्रकाश ठाकुर ,अशोक ठाकुर ,राजेश ठाकुर, टीकाराम ,जगपाल चौहान ,किशोर राणा, बलदेव शर्मा, कपिल ठाकुर ,बलदेव चौहान ,आदि समिति के सदस्यों ने पौधारोपण किया उन्होंने कहा की इस तरह के कार्यक्रम और सामाजिक गतिविधियों से जुड़ी हर समस्या को सुलझाने के लिए  संघर्ष समिति वचनबद्ध है और आगामी दिनों में शीघ्र ही दुर्घटना स्थल क्षेत्र पर एक शांति पाठ भी करवाया जाएगा और आने वाले महीनों में भागवत गीता का भी आयोजन किया जाएगा ! और समाज से जुड़ी अन्य समस्याओं को निपटाने के लिए समिति वचनबद्ध है दर्जनों कार्यकर्ताओं ने इस पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिय. 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


भागलपुर के लोधीपूर मीरनचक में पिछले 30 वर्षों से अपने हक और अधिकार के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे  मरहूम गफूर के वारिसान



भागलपुर

संवाददाता


*बहुत ही अफसोस की बात है जो अपना पैतृक हिस्सा रहते हुए भी मरहूम गफूर अंसारी के पुत्र मरहूम इकबाल अंसारी के वारिसान पुत्र पुत्री अपने तीन फुआ भांजा भांजी को  जो हक अधिकार बनता है वह अब तक देने से इनकार कर रहा*जिसके बाद इंसाफ पाने के लिये येह लोग

ग्राम कचहरी पुरैनी  दक्षिणी प्रखंड जगदीशपुर जिला भागलपुर के पूर्व सरपंच तरन्नुम फिरदौस* के पास अपने अपने पैतृक पिता की संपत्ति के लिए फरियाद ले कर आये के मरहूम गफूर अंसारी पिता स्वर्गीय रहीम अंसारी साकिन मिरनचक थाना लोदीपुर प्रखंड गोराडीह जिला भागलपुर ने 15 वर्षों से अपने इंसाफ के लिए अपने हक हकूक के लिए परेशान हो रही है 

और गफूर अंसारी का पोता रमजानी अंसारी जो मरहूम इकबाल अंसारी का पुत्र है इन लोगों को कई बार मारपीट कर भगा दिया गया है और जान मारने की धमकी देता रहता है और कहता है किसी भी कीमत पर तुम तीनों फरीकैन को एक धुर भी जमीन  नहीं देंगे 

जब के तीनों फरीकैन का हिस्सा लगभग 55 कट्ठा के बराबर होगा सारे जमीन को रमजानी अंसारी के भाई बहन मिलकर हड़प लिया है जब के इस संबंध में हर विभाग को लिखित आवेदन दिया जा चुका है

और इसका जो भी उपज गेहूं चावल दलहन हो रहा है 30 वर्षों से सांड की तरह खा रहा है और बेच रहा है किसी फरीकैन  को नहीं दे रहा है तंग आकर लिखित आवेदन प्रखंड से लेकर जिला पदाधिकारी और जिला पदाधिकारी से लेकर न्यायालय और मुख्यमंत्री तक अपनी समस्या के समाधान के लिए देते आ रही है लेकिन अब तक इनलोगों को इंसाफ नहीं मिला और ना ही इनलोगों पर प्रशासन कोई धीयान दे रहा है इनलोगों की एक ही माँग है की मेरा हक मिले. 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Raj Surani's Musical Series Teaser Launch With Indian Idol Trio Pawandeep Rajan, Arunita Kanjilal & Shanmukha Priya ....



Having signed Pawandeep Rajan – Indian Idol winner and Arunita Kanjilal – Indian Idol’s first runner-up followed by Shanmukha Priya – Netizen’s popular choice among others for a fun-filled musical series, Raj Surani helmed Octopus Entertainment hosted the Live musical teaser launch in Andheri. The fun-filled musical fiesta saw the trio set the stage on fire holding the audience spellbound with stellar performances by Pawandeep, Arunita and Shanmukha Priya! 


Pawandeep Rajan, whose win was announced late on Sunday night, believes that everyone deserved to win. His family was ecstatic to see him win and his mother was seen crying as he lifted his trophy! "I've only seen this on television and I still cannot believe it - I am living a dream," he said. 


Raj Surani, the Creative Producer & Director of the musical series added, “When I shot the video with all key contestants of Indian Idol, I loved Pawandeep, Arunita and Shanmukha Priya's voice and decided to create a musical series with the trio in an interesting avatar. The series will be shot in Kashmir and Himachal Pradesh.”


Pawandeep Rajan, Arunita Kanjial and Shanmukha Priya had already announced the live concert and the subsequent teaser launch on their official verified social media handles which was then re-posted on Raj Surani and Octopus Entertainment’s official pages. It has been trending on the social media-verse ever-since!


Indian Idol runner-up Arunita Kanjilal is elated that this learning experience is living the dream of a lifetime. She averred, “I entered Indian Idol to learn and I have had an amazing time. Raj (Surani) sir, has been very kind and I want to leave an impact with the songs that we're creating."


Added Shanmukha Priya, "It was my childhood wish to be a part of Indian Idol. And during Indian Idol, we got the opportunity to actually work in the Maruti campaign, it was our first campaign, and truly inspirational to face the film camera. We were pampered by Raj (Surani) Sir and team. He encouraged and motivated us! I am truly looking forward to our musical series with Octopus Entertainment."


Averred Raj Surani, “Pawandeep's voice is pure and there is an inherent romantic in him that comes across through his singing. Arunita Kanjilal will soon be one of the most sought-after playback singers. Shankmukha Priya is a rockstar and a true performer.” Interestingly, while signing the trio a month ago, he was not worried about who the winner of Indian Idol was going to be before signing them. “I am going ahead with my music video soon after the season gets over,” he added, “All of them are great performers and all of them have a huge following even before they step into the world of music. I cannot resist but I truly feel the trio are the original Indian Rockstars of today.” 


Set to music by Dixant Shaurya, Pawandeep Rajan and Ashish Kulkarni, the melodious music series produced under the Octopus Entertainment banner by Creative Producer & Director Raj Surani with vocals by Pawandeep Rajan, Arunita Kanjilal and Shanmukha Priya.

Reporter - Shahid Alam 

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top