हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
सिरमौर जिला के उपमंडल शिलाई की ग्राम पंचायत अश्याडी के कस्बा टिम्बी में टिम्बी क्षेत्रीय संघर्ष समिति ने टिम्बी के नजदीकी गांव बसोग में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया! जिसमें लगभग 2 से ढाई सौ पौधों को रोपा गया! यह वही क्षेत्र है जहां एक माह पहले एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हुई थी उस दुर्घटना क्षेत्र के आसपास समिति ने पौधारोपण किया! जिसमें चीड़, गुरियाल और आंवला और आम जैसे पौधों को रोपा गया!इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:00 बजे हुई! समिति के संस्थापक कपिल शंणक्वान की अध्यक्षता में ये कार्यक्रम शुरू हुआ। जिसमें लगभग 20 सदस्यों ने भाग लिया इसमें विशेष रूप से प्रकाश ठाकुर ,अशोक ठाकुर ,राजेश ठाकुर, टीकाराम ,जगपाल चौहान ,किशोर राणा, बलदेव शर्मा, कपिल ठाकुर ,बलदेव चौहान ,आदि समिति के सदस्यों ने पौधारोपण किया उन्होंने कहा की इस तरह के कार्यक्रम और सामाजिक गतिविधियों से जुड़ी हर समस्या को सुलझाने के लिए संघर्ष समिति वचनबद्ध है और आगामी दिनों में शीघ्र ही दुर्घटना स्थल क्षेत्र पर एक शांति पाठ भी करवाया जाएगा और आने वाले महीनों में भागवत गीता का भी आयोजन किया जाएगा ! और समाज से जुड़ी अन्य समस्याओं को निपटाने के लिए समिति वचनबद्ध है दर्जनों कार्यकर्ताओं ने इस पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिय.


0 comments: